Bhai Shayari In Hindi : भाई का प्यार वास्तव में सबसे अलग और अनमोल होता है। बचपन से ही वे हमारी जिंदगी में एक खास जगह बना लेते हैं। छोटी-छोटी बातों पर हमें छेड़ना, हर बात में टोकना, और फिर सही वक्त पर हमारे साथ चट्टान की तरह खड़े रहना, यह सब भाई के प्यार का ही तो एक हिस्सा है। भाई के साथ हम उनसे हर छोटी-बड़ी बात साझा कर सकते हैं। उनका साथ हमें एक अलग ही हिम्मत और आत्मविश्वास देता है।
भाई का यह रिश्ता इतना मजबूत होता है कि उसे सबसे अच्छे दोस्त का दर्जा दिया जाता है। जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन भाई हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं। उनकी यही विशेषता उन्हें और भी खास बना देती है। उनके बिना हमारा जीवन अधूरा सा लगता है।
इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाने और अपने भाई के प्यार को और भी मजबूत बनाने के लिए कुछ खास शायरियां और कोट्स हैं। ये शायरियां और कोट्स विशेष रूप से आपके भाई के लिए लिखे गए हैं, जिन्हे आप अपने भाई को भेज कर उनके प्रति प्यार को व्यक्त कर सकते हैं।
ये शायरियों केवल शायरियों नहीं, बल्कि आपके और आपके भाई के बीच की अटूट बॉन्डिंग का प्रतीक हैं। इनको पढ़कर आपका भाई न केवल खुश होंगे , बल्कि उसे यह भी एहसास होगा कि उसका प्यार और सपोर्ट आपके लिए कितना मायने रखता है। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं Bhai Shayari In Hindi जिसे आप अपने स्टेटस या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह Bhai Shayari In Hindi अच्छा लगे तो अपने दोस्त या प्रियजन के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
BEST BHAI SHAYARI IN HINDI | BHAI SHAYARI | BROTHER SHAYARI | BROTHER SHAYARI IN HINDI | BROTHER SHAYARI IN HINDI | BHAI BEHAN SHAYARI IN HINDI | BHAI KE BIRTHDAY PAR SHAYARI | BHAI STATUS | BHAI KE LIYE STATUS IN HINDI | BIG BROTHER SHAYARI
लखन को जैसे राम मिले बलराम को कृष्ण भाई
मुझकों ऐसे ही इस जहाँ में मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं.
भाई आप मेरी जान हो,
आप ही मेरा मान-सम्मान हो,
इतनी तरक्की करो आप,
पूरी दुनिया में आपकी पहचान हो
मेरी दुआओं में हर दम तुम्हारा नाम होगा,
ज़िन्दगी के हर पल में तुम्हारा साथ होगा।
चाहे कितनी भी आए मुश्किलें,
मेरा भाई सदा खुशहाल होगा।
तेरी मुस्कान हमेशा बनी रहे,
हर गम से तू अनजान रहे,
जिस भी राह पर तू चले,
वो राह हमेशा खुशियों से भरी रहे।
मेरी भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करूँ तेरी पूजा.!!!
वो हर जिम्मेदारी निभाता है,
भाई है पर पिता बन जाता है,
मेरी हर जरूरत को पूरा करता है,
गुस्सा आने पर डांट भी लगा देता है
वो बचपन की शरारतें, वो खेलों में मस्ती,
वो मां की डांट, और पापा की फटकार।
खुशियों में साथ, और दुख में प्यार,
याद आते हैं वो भाई-बहन के रिश्ते हर बार।
महकती हुई फिजा, तेरे मेरे वादों का सिलसिला,
इस जन्मदिन पर, तू खुश रहे, यही है मेरी दुआ।
खुशियों के हर रंग से, तेरा दामन भर दूं,
तेरी हर सुबह में सूरज की तरह चमक दूं।
मेरा भाई मेरा सबसे अच्छा दोस्त है.,
कोई भी उसकी जगह नहीं ले सकता..!!
तेरे जैसा भाई पाने की ख्वाहिश थी,
खुदा ने तुझे मुझसे ज्यादा दिया है।
तू हर संघर्ष में मेरा साथ देता है,
मेरे भाई तू ही तो मेरा आशियाना है।
हर मुश्किल को आसान बना देता है,
भाई तो अपने प्यार से ही जीत दिला देता है।
उसका साथ हो तो डरने की क्या बात है,
हर मोड़ पर वो हमारा सच्चा साथ है।
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी ने में अलग कर दिया
कभी एक ही थाली में खाना खाते थे हम दोनों भाई
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.
सबके सामने प्यार नहीं जताता, हर मुसीबत में वो साथ है निभाता,
मेरा बड़ा भाई मुझे हर पल खुशियां का है एहसास दिलाता।
बहन की मुस्कान में, बसती है खुशी,
भाई के साए में, मिलती है जिंदगी।
दूरी चाहे हो कितनी भी, ये प्यार नहीं होता कम,
क्योंकि भाई-बहन का रिश्ता है, सबसे महान।
ज़िन्दगी की राहों में हर कदम साथ पाया है,
मुश्किलों में हमेशा हौंसला बढ़ाया है।
हर खुशी में तुम्हारा ही तो नाम लिया है,
बड़े भाई, तुमने दिल को सुकून दिलाया है
कदम-कदम पर साथ निभाते हो तुम,
हर पल को खास बनाते हो तुम।
बड़े भाई हो तुम हमारे,
जीवन में खुशियों के फूल खिलाते हो तुम।
मेरी मुसीबतों को जो अपना समझ,
हर वक्त आगे आकर अपना सर लेता है,
यार वो कोई और नहीं भाई होता है !
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से
प्यारा है.
किस्मत वालों को मिलता है ऐसा भाई,
जो करता है मुझपर खर्च अपनी कमाई,
उसे जीवन में मिले हर किसी का साथ
न हो उसके जीवन में कभी तन्हाई।
कभी बातों में बंध जाएंगे हम,
कभी रास्तों में खो जाएंगे हम।
पर हर बाधा को तू दूर कर देगा,
मेरे भाई तू ही तो मेरा सहारा है।
तुम्हारी दुआओं का असर है भाई,
हर मुश्किल से मैं निकल जाता हूँ।
तेरी हिफाजत में सुकून पाता हूँ,
बड़े भाई, तुझसे ही तो मैं सब कुछ पाता हूँ।
रिश्तों की डोर में सबसे प्यारा है,
भाई का रिश्ता सबसे न्यारा है।
सुख-दुख में जो हमेशा साथ खड़ा है,
बड़े भाई, तेरा प्यार सबसे प्यारा है।
तन्हा वह नही रहता है,
जिसके सिर पर बड़े भाई का हाथ होता है,
खुश वही रहता है,
जिसका दोस्त जैसा बड़ा भाई होता है।
भाई मुझे सताता बहुत हैं,
मुसीबत में अपनापन भी जताता बहुत हैं.
मेरे हर काम पर भरोसा करता है,
सफलता मिलेगी ऐसा यकीन रखता है,
कहने को तो है बड़ा भाई मेरा
पर हरदम दोस्त बनकर रहता है।
भाई हैं हमारे अनमोल रत्न,
बंधन हैं हमारे प्यार का।
जब भी मुसीबत आए तेरे दरवाज़े पर,
मेरे भाई तू ही तो मेरा सहारा है।
बड़े भाई का साथ, सबसे बड़ा है साथ,
जीवन की राहों में, मिलता सच्चा विश्वास।
जो बांध कर कलाई पर धागा,
मौत को रोक देती है,
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है !
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.
मेरे कामयाबी का सहारा है,
पूरी दुनिया में भाई मेरा सबसे प्यारा है।
बंधन के रंगों में बांधे हैं हम,
खुशियों के पहरों में सजे हैं हम।
तेरा दर्द मेरा दर्द है, तेरी खुशी मेरी खुशी है,
मेरे भाई तू ही तो मेरा प्यार है।
आपके होने से है मेरी दुनिया रोशन,
बड़े भाई, आप हो मेरे दिल के बहुत करीब।
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं …
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।।
खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता.
भाई मुझसे बहुत प्यार करता है,
मेरे लिए घर वालों से भी लड़ता है,
यही वजह है भाई की तारीफ के लिए
शब्दों का भंडार भी मुझे कम लगता है।
भाई हैं हम बड़े दिल वाले,
सबके लिए हमारे पास प्यार भरे पल हैं।
संघर्षों में सहारा हैं वो,
खुशियों में साथी और गमों में सहेली हैं।
बड़े भाई की छांव में सुकून मिलता है,
उनकी दुआओं से हर मुश्किल हल होती है।
भाईं से ज्यादा ना कोईं उलझ़ता है,
ना भाईं से ज्यादा कोईं समझ़ता हैं…!!!
भाई मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
वो अपना मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
खुशी से बीते हर दिन, हर रात सुहानी हो,
जिस तरफ आपके कदम पडे, वह फूलों की बरसात हो…!!!!
मेरा भाई है मेरी शान,
मैं करता हूं आप पर अभिमान,
बस यही कहना चाहता हूं
मैं करता हूं दिल से आपका सम्मान।
सपनों की ऊँचाइयों पर ले जाता है वो,
हमारी हर कठिनाईयों को चुराता हैं वो।
मुस्कराहट उसकी हमारे दिल को छु जाती हैं,
भाई के साथ गुजारे हर पल की याद दिलाती हैं खुशियों से भरी वो।
मेरे हर सुख-दुख में, आप रहे पास,
बड़े भाई, आप हो मेरे जीवन का खास।
मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था
तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।
हमारे भी attitude की चर्चा
जब हर किन्ही की जुबान पे होगी
जों अब हमें देखकर मजाक उड़ाते हे
कल वों भी हमारे गुलाम होंगे
छोटी-छोटी लड़ाई से प्यार जताना,
एक दूसरे को दिनभर खूब सताना,
दूर होने पर चाहिए होता है
एक दूसरे से मिलने का बहना।
संगीत की तरह हमारे दिल में बजता है नाम उसका,
भाई हैं वो मेरे दिल का सबसे प्यारा सपना।
हर रिश्ते से बढ़कर हैं वो,
मेरे जीवन का सबसे अनमोल हिस्सा हैं वो।
तेरे साथ हर पल बिताने का यह एहसास हैं,
मेरे भाई, तू ही मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं।
तू हैं वो मेरा साथी, जिस पर हैं मुझे गर्व,
तेरे बिना यह जीवन बेकार हैं, तू ही हैं मेरी अच्छाई का अर्थ।
“भाई का प्यार, एक अनमोल रत्न है,
बड़े भाई, आप हो मेरे जीवन का सुनहरा सपन है।”
भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नहीं,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नहीं।
भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं.
भाई है पर दोस्त की तरह रहते हैं,
इसलिए लोग भाई हो तो ऐसा कहते हैं।
जुबां नहीं रूकती भाई की तारीफ करते,
पर एक दूसरे से हम कभी-कभी हैं लड़ते,
लड़ाई झगडा कितना भी क्यों न हो
हम हमेशा एक दूसरे की परवाह हैं करते।
भाई है वो अपना जिगर, दोस्त नहीं,
मगर अच्छे दिलदार।
जब भी होती है कोई मुसीबत यार,
वो साथ देता है हमेशा अपार।
भाई के प्यार में जो मिठास है,
वो दुनिया की हर खुशी से खास है।
हर मुश्किल में साथ रहता है जो,
वो बड़ा भाई मेरे दिल के पास है।
जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं.
बचपन से आज तक वो मुझसे करता है लड़ाई,
पर पीठ पीछे करता है लोगों से मेरी बड़ाई,
तू घर में न हो, तो मुझे महसूस होती है तन्हाई,
अब जल्दी से वापस आजा घर मेरे भाई।
सुना है खुशियों की राहों में,
वो छू लेता है तारों का आसमान।
बेटे की तरह प्यार से भाले,
बच्चों के लिए है वो मेरा भाई महान।
बड़ा भाई एक साया है,
हर मुसीबत से बचाया है।
जब भी गिरने को था मैं,
उसने मुझे संभाला है।
प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं.
हर पल खुश रहो भाई,
हो हर जुबां से आपकी बढ़ाई,
कभी न सता सके आपको तन्हाई,
ऐसी दुआ मांगी है रब से आपके लिए भाई।
सब पर पहला हक उनका होता है,
तभी तो वह जिम्मेदारियां ढोता है,
बड़े भाई होते हैं जिम्मेदार
तभी तो छोटा सुकून से सोता है।
आसमान के तारों में चमकता है एक तारा,
वो है मेरा भाई, वो है मेरा सहारा।
हमेशा साथ रहे, खुशियों की बौछार में,
जीवन के हर मोड़ पर हो सदा प्यारा।
बड़ा भाई है मेरा रक्षक,
हर कदम पर मेरा मार्गदर्शक।
उसकी ममता और प्यार की छांव में,
मिलता है मुझे सुकून का अहसास।
भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.
जब भाई-भाई में प्रेम की नीव पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है.
संग रहता हैं जो हर पल
दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं
वों यार सिर्फ दोस्त नही
परन्तु एक भाई होता हैं।
भाई ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है,
बड़ा होने का फर्ज बखूबी निभाया है,
हर दिन की तरह ही आज भी
दिल में आपके लिए प्यार आया है,
जिसे मैंने मैसेज के माध्यम से जताया है।
भाई है मेरा सबसे अनमोल रत्न,
हमेशा बना रहे उसका मेरा यारी का संबंध।
कर दे हर ग़म को छोटा सा टुकड़ा,
वो है मेरा भाई, मेरी जान का अनमोल खज़ाना।
बड़ा भाई वो अनमोल हीरा है,
उसकी जगह न कोई और ले सका।
हर पल मेरे साथ रहता है,
उसके बिना ये दिल अधूरा है।
बड़ा भाई है मेरे जीवन का साथी,
हर मुश्किल में वो बनता है मेरी ढाल।
उसकी मुस्कान से रोशन है जीवन,
उसकी हर खुशी में मेरी खुशी का हाल।
तुम हो मेरी गहराइयों का सागर,
सच्चाई का रास्ता, दीवार बना गए।
जीवन के हर पल में, हो तुम मेरे साथ,
बड़े भाई हो तुम, ये मेरी प्रार्थना है साथ।
अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,
किस्मत वालों को ही मिलते हैं।
मुझे याद आते हैं बचपन के दिन,
जो कभी नहीं बिताते थे हम एक दूजे के बिन,
हम बड़े क्या हुए भाई,
मिलने के लिए गिनने पड़ रहे हैं दिन।
BEST BHAI SHAYARI IN HINDI | BHAI SHAYARI | BROTHER SHAYARI | BROTHER SHAYARI IN HINDI | BROTHER SHAYARI IN HINDI | BHAI BEHAN SHAYARI IN HINDI | BHAI KE BIRTHDAY PAR SHAYARI | BHAI STATUS | BHAI KE LIYE STATUS IN HINDI | BIG BROTHER SHAYARI
मेरा छोटा भाई बहुत प्यारा है,
घर में सबका दुलारा है,
मेरे भी आंखों का तारा है।
मेरा भाई जब साथ होता है, वो हर लम्हा खास होता है,
फिर किसी और के साथ का मुझे एहसास नहीं होता है।
भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.
धन्यवाद हैं उन ईश्वर को
जों हमें ऐसी किस्मत प्रदान की
भगवान के समान माता-पिता
एवं फरिस्ते जैसे भाई हे.
अलग उनकी पहचान है, राजाओं जैसी शान है,
भाई मुझे आप पर बहुत ज्यादा अभिमान है।
मेरे भाई के लिए लिखी है यह शायरी,
वो है मेरी ज़िन्दगी की असली कहानी।
हमेशा बना रहे उसका साथ मेरे पास,
वो है मेरा भाई, मेरा अनमोल नाता ये अनोखी।
बड़े भाई की ममता का संसार है अनोखा,
उनके बिना है अधूरा मेरा जीवन जो सजीव।
मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
एक मैं Cute…
एक मेरा भाई Cute…
बाकी पूरी दुनिया डरावनी भूत…!!!
कभी नहीं की मेरी पिटाई,
खिलाई अपने हिस्से की भी मिठाई,
दिल से उन सभी चीजों के लिए
शुक्रिया मेरे बड़े भाई।
भाई है एक अनमोल रिश्ता,
जिंदगी का हर लम्हा खुशियों का मिस्ताना।
मेरे भाई के बिना कुछ अधूरी सी लगे,
जब भी होती हैं मुश्किलें, वही साथ देता सहारा।
जब भी गिरा, उन्होंने उठाया मुझे,
हर मुश्किल में साथ निभाया मुझे।
संग रहता हैं जो हर पल
दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं,
वों यार सिर्फ दोस्त नही,
परन्तु एक भाई होता हैं।
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं…!!!
Love u mere bhai
आपके मुझपर कई सारे उपकार हैं,
भाई आपके लिए मेरा ये जीवन निशार है।
तू है मेरी रक्षा कवच, मेरी खुशियों का संगी,
मेरी जिंदगी की चाहत, मेरे मन की मंजिल की राही।
तेरा साथ हर गम को दूर कर देता हैं,
भाई हैं तू मेरा खुदा, मेरी दुआ का आसरा।
भाई के जैसा प्यार ना हम किसी से कर सकते हैं,
न कोई हमें कर सकता है,
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच…!!!!
मेरे सारे गम ले लेता है,
हमेशा खुश रहना भाई कहता है,
हर मुसीबत में साथ मेरे खड़े रहता है।
बचपन की यादें तू दिलाता हैं ख़ुशी,
तेरे संग गुजरे हर पल हो बेख़बरी।
जब भी मेरे चेहरे पर होती हैं मुस्कान,
तेरे साथ होता हैं खुदाई का एहसास।
बड़े भाई का प्यार है सबसे खास,
उनके बिना लगता है जीवन उदास।
रास्तों में रोशनी की तरह,
बड़े भाई होते हैं सबसे प्यारे।
बड़े भाई का हाथ पकड़कर चलना,
हर मुश्किल को आसान कर देता है।
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं … ।।
भाई की तस्वीर खीच के अपनी
दूकान में लगा देना..
कभी अच्छा लगे तो दोनों में से
एक भगवान चुन लेना.
पापा के बाद जिन्होंने घर की
कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,
तेज इरादों से भरा हैं जों
ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं
बड़े भाई का साया है सिर पर,
हर मुसीबत से लड़ने का हौसला है दिल में।
उनकी दुआओं से ही हैं हम मजबूत,
वरना ये दुनिया तो कब की हमें निगल चुकी होती।
भाई बहन की शान होती हैं
और बहन भाई की जान होती हैं !
दिल में होता है प्यार बहुत
चाहे ज़ुबॉ पर कङवे बोल होते हैं,
दुख-सुख में साथ देने वाले भाई
अनमोल होते है
भाई होने के बाद भी दोस्तों की तरह रहते हैं हम,
कभी भी एक दूसरे की आंखों को नहीं होने देते हैं नम।
तू हैं मेरे जीवन की शान,
हर रोज़ तेरे साथ बिताना हैं अपना वक़्त।
तू ही हैं मेरा आशीर्वाद, मेरा सम्मान,
मेरे भाई, मैं तुझ पर गर्व करता हूँ हर पल।
बड़े भाई का प्यार है सबसे खास,
उनके बिना अधूरी है हमारी हर आस।
जब भी जिंदगी में कोई मुश्किल आई,
भाई ने थाम लिया हमारा हाथ।
बड़े भाई के जैसा न कोई और दोस्त,
उनके बिना अधूरा है हमारा हर एक रास्ता।
उनकी हंसी में ही है सारा जहाँ,
भाई के बिना नहीं कोई अपना सा।
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर खुशियों का पहरा है,
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।
मॉ देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है
लेकिन खुल कर कैसे है जीना भाई हमें बताता है
भाई का प्यार, जैसे कोई फरिश्ता,
उनके बिना जिंदगी में कोई नशा नहीं।
उनकी बातों में है सच्चाई का असर,
भाई के बिना कोई रिश्ता सच्चा नहीं।
दुआ है रब से वह शाम कभी ना आए
जब भाई दूर मुझसे हो जाए !
भाई ने जीने का सलीका सिखाया,
कामयाबी का रास्ता भी दिखाया,
मैंने भी भाई पर शायरी कर
अपना प्यार है जताया।
भाई-बहन का रिश्ता है अनमोल,
भाई का साथ हो तो जिंदगी में कोई नहीं बेमोल।
उनके साथ हैं तो हर दिन खास,
भाई के बिना जिंदगी का सफर अधूरा और उदास।
देखकर हमें सारी
दुनिया हम पर जले..
हम दोनों भाई जब
साथ मिलकर चले..
हम एक दूसरे के बारे में बुरा बोल सकते हैं,
पर कोई दूसरा बुरा बोले तो लड़ लेते हैं,
जरूरत पड़ने पर हम दोनों भाई,
एक दूसरे के लिए जान भी सकते हैं।
बड़े भाई का साया है सिर पर,
हर मुसीबत से लड़ने का हौसला है दिल में।
उनकी दुआओं से ही हैं हम मजबूत,
वरना ये दुनिया तो कब की हमें निगल चुकी होती।