BIRTHDAY SHAYARI in Hindi : जन्मदिन का दिन हर किसी के जीवन में खास होता है। यह खुशी और उत्सव का भी प्रतीक होता है। जन्मदिन पर लोग अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों के साथ मिलकर खास पल बिताते हैं। इस खुशी के मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएँ देने और खुशियों को बाँटने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग करते हैं। उनमें से एक खास तरीका है BIRTHDAY SHAYARI
शायरी एक ऐसा माध्यम है जिसमें भावनाओं को सुंदर शब्दों में व्यक्त किया जाता है। जन्मदिन पर शायरी लिखना या सुनना इस अवसर को और भी खास बना देता है। शायरी के माध्यम से आप अपने जज्बात और शुभकामनाएँ खूबसूरत और यादगार तरीके से व्यक्त कर सकते हैं। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं BIRTHDAY SHAYARI in Hindi जिसे आप अपने स्टेटस या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह BIRTHDAY SHAYARI in Hindi अच्छा लगे तो अपने दोस्त या प्रियजन के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
BIRTHDAY SHAYARI | BIRTHDAY SHAYARI MESSAGE | BIRTHDAY SHAYARI IMAGES | BIRTHDAY SHAYARI STATUS | MOST MEMORABLE BIRTHDAY SHAYARI MESSAGE | AMAZING BIRTHDAY SHAYARI | BIRTHDAY SHAYARI IN HINDI | BEST 2 LINE BIRTHDAY SHAYARI
यही दुआ करते हैं खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जन्मदिन पर मिले हजार खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम ना हो…!!!
मेरी प्यारी बहन, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी हो।
आज जितनी खुशियां हैं इस जमाने में,
सब तेरे दिल में हम शिफ्ट कर देंगे।
हम तेरे बर्थडे पर तो जाने मन,
अपनी जान तक भी गिफ्ट कर देंगे।।
तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाएं
जिससे मेरा हर दिन है,
आज उसका जन्मदिन है..!!!
ये फूल ये तोहफे ये खास दिन मुबारक हो,
मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो…!!!
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से।
सब ख्वाहिशें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से।।
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को
तेरे फूलो भरे आंगन में चाहे हम ना आए,
हजार खुशियां मिले तुझे, मगर कभी गम ना आए…!!!
सारे जहाँ की खुशिया मिले दुआ हमारी हैं,
रहे सलामत इस दुनिया में जो अपनी यारी है,
जन्म दिन मुबारक हो मेरे दोस्त तुमको
हर गम दूर रहे अब है खुशियों की बारी है ।।
तेरे जन्मदिन पर खुदा से एक फरियाद रक्खु,
मैं भूलकर भी ये दिन हमेशा याद रक्खू…!!!
जो आज गुज़र जाए उस पल का क्या होगा,
थोड़ी खुशी मनाने दो जाने कल का क्या होगा…!!!
जरूर आपको किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने कभी तुमको निहारा होगा।
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
ईश्वर ने तुमको जब जमीन पर उतारा होगा।।
!! जन्मदिन मुबारक हो !!
आज ही के दिन…
एक चांद उतर के आया था…
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो
ऐसा दिन जीवन में हजार बार आये,
गम रहे दूर खुशियों की बहार आये,
हम लोंगो की दुआ कबूल करे खुदा
अपनी दोस्ती पर और भी प्यार आये।।
टेबल पर रख्खो केक,
चाकू उठाने में मत होना लेट,
कोई अच्छी सी बनाओ सेप,
वरना चेहरे पर लगा देंगे लेप…!!!
बहुत दूर है मुझसे मगर बिलकुल पास लगता है,
इसी लिए तो वो शख्स इतना खास लगता है…!!!
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा।
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट कभी न जाए।।
!! जन्मदिन मुबारक हो !!
कुछ सोचने बैठता हु तो
तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलना चाहता हु तो
तेरा ही नाम आ जाता हैं
कब तक छुपाऊ
अपने मन की बातो को
तेरी हर बात पर मुझे
प्यार आ जाता है
आज फिर वो दिन मस्ताना आया है,
तुमसे मिलने का बहाना आया है,
घर के आँगन में चाँद सा निकाना है
हैप्पी बर्थडे वाला साल सुहाना आया है।
मैं नहीं चाहता के तुझे Wish करू,
अगर इजाजत हो तो आकर सीधा Kiss करू…!!!
एक लम्हा भी गवा नही सकते,
तुझे चाह कर भी भुला नहीं सकते,
सौ बार तुझे जन्मदिन मुबारक हो दोस्त,
माफ करना हम आज आ नही सकते…!!!
आपके जीवन में यह हसीन पल,
बार बार आयें और हम हर बार ऐसे ही,
आपका जन्मदिन मनाये !
खुशियों का ऐसा मंजर हर साल मिलता रहे,
हमारी दुआओं में असर हर साल मिलता रहे।
तुम हजारों साल तक ऐसे मुस्कराते रहो,
तुम्हारे खुशियों का चमन ऐसे ही खिलाता रहे।।
बहुत दूर है मुझसे मगर बिलकुल पास लगता है,
इसी लिए तो वो शख्स इतना खास लगता है…!!!
ये दिन अलग था, ये रात अलग है,
यार आपके जन्मदिन की बात अलग है..!!!
एक बार नहीं सौ सौ बार आ जाए,
आपके जीवन में खुशियों की बाहर आ जाए..!!!
आ तेरी उम्र लिख दूँ चाँद-सितारों से,
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों और बहारों से।
हर एक खूबसूरती, दुनिया से मैं ले आऊं,
सजाऊ मैं ये महेफिल हर हसिन नजारों से।।
!! जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें !!
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
नसीबों से हमको ऐसा यार मिला है,
तेरे संग खुशोयों का संसार मिला है,
रहे सलामत तू दुआ है हमारी
तुझसे ही दोस्ती और प्यार मिला है।
एक लम्हा भी गवा नही सकते,
तुझे चाह कर भी भुला नहीं सकते,
सौ बार तुझे जन्मदिन मुबारक हो दोस्त,
माफ करना हम आज आ नही सकते…!!!
चाँद तारों से भेजा है पैगाम ले लेना,
मेरे दोस्त, इस दोस्त का सलाम ले लेना
मुबारक हो तुमको जनम दिन तुम्हारा,
अपने इस्तेदारों में मेरा भी नाम ले लेना।
ये दिन अलग था, ये रात अलग है,
यार आपके जन्मदिन की बात अलग है..!!!
ऐतबार नही होता, इख्तेयार नही होता,
हमसे आपके जन्मदिन का इंतजार नही होता..!!!
आज ही के दिन,
एक चाँद उतर के आया है।
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से,
मेरे प्यार को बनाया है।।
*Happy Birthday*
एक बार नहीं सौ सौ बार आ जाए,
आपके जीवन में खुशियों की बाहर आ जाए..!!!
जो हमेशा चमकता रहे, ऐसा moon मिले,
आपको जीवन में हद से ज्यादा सुकून मिले..!!!
फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
हर खुशियाँ चूमें कदम तुम्हारें।
बस यही है तमन्ना हमारी।।
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा…
!! HAPPY BIRTHDAY !!
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
प्यार ही प्यार मिले तुमको जिंदगानी में,
खुशियाँ हजार मिले तुमको जिंदगानी में,
तुम्हारे जन्म दिन पर आशीष है हमारा,
सितारों का संसार मिले तुमको जिंदगानी में।।
ऐतबार नही होता, इख्तेयार नही होता,
हमसे आपके जन्मदिन का इंतजार नही होता..!!!
साल में सिर्फ एक बार आती है,
बड़ी मुस्किल से ये बाहार आती है,
दुनिया की हर खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये।
चेहरे पर दुःख का कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।।
भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो, और
बहुत सारी Surprises पाओ,
Happy Birthday to You!!
आज का दिन बहुत ही सुहाना है
दोस्त के जन्मदिन का बहाना है
मेरी उमर भी लग जाए उसको
हजार साल ये दिन मनाना है ।।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
हमसे क्या पूछते हो, दिल से पूछो,
तुम कितने खास हो, महफिल से पूछो..!!!
एक दुआ है, कोई गिला नहीं हो,
ऐसा प्यार का फूल, जो आज तक खिला ना हो।
आज मिले वो सब आपको,
जो आज तक कभी किसी को मिला ना हो।।
तमाम उम्र तुम्हे ज़िन्दगी का प्यार मिले,
खुदा करे ये ख़ुशी तुमको बार बार मिले,
तुम्हे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
आसमान से ऊपर आपका मुकाम हो
सारी दुनिया में आपका ही नाम हो,
हम तेरे ख़ुशी में ही खुश रह लेंगे
ख़ुशी भरा दिन और ऐसी ही शाम हों,
साल में सिर्फ एक बार आती है,
बड़ी मुस्किल से ये बाहार आती है,
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा।
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चेहरा प्यारा प्यारा।।
!! जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें !!
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है!!
खुशियों की बहारें हो चमन खिलता रहे,
इस जन्मदिन पर सबका प्यार मिलता रहे,
रहो सलामत हजारों साल दुआ है हमारी,
हम दोस्तों का दोस्ताना ऐसे ही चलता रहे ।
आज का दिन बहुत ही ख़ास है
आप इस दिन इस दुनिया में आये,
सदा सलामत रहो देता हूँ दुआए
हमारी तरफ से आपको
इस जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाए।।
मेरी आंखो का आसू मेरा सुकून हो तुम,
मैं जिसे पाना चाहता हु वही जुनून हो तुम..!!!
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम।
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।।
खुशियों से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो।
जिस तरफ पड़े आपके नाजुक कदम,
वहाँ पर फूलों कि बरसात हो।।
Wish you a very very Happy Birthday
हमसे क्या पूछते हो, दिल से पूछो,
तुम कितने खास हो, महफिल से पूछो..!!!
ज्यादा संभालने से खिलोने टूट जाते है,
रिश्ते याद ना रखो तो साथ छूट जाते है…!!!
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो।
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो!
जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले छोटों से,
ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से,
यही दुआ है मेरी रब से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम आन-बान शान हो हमारी
तुमसे ही है पहचान हमारी
नजर न लगे हमारे दोस्ती को
सदियों तक चलेगी अपनी यारी ।।
सरफ रोशन रहे तेरा, मेरे हिस्से में चाहे धूल हो,
फिर भी यही दुआ करूंगा तेरी हर दुआ कबूल हो..!!!
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह।
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में कभी न रहें आज की तरह।
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।
!! Happy Birthday !!
जन्मदिन पर आपको मिले ढेर सारा प्यार
आज के जैसे आपके जीवन में
आते रहे हमेशा खुशियों के उपहार..!!
तेरी मुस्कान के पतझड़ में चमन खिलता है,
धरती पर ही हमको गगन मिलता है,
आँखों से एक पल कभी ओझल न होना,
तुम्हे देखकर दिल को सुकून मिलता है ।।
मेरी आंखो का आसू मेरा सुकून हो तुम,
मैं जिसे पाना चाहता हु वही जुनून हो तुम..!!!
ये जन्मदिन मुझे यादगार रहे,
तेरे हिस्से की खुशी बरकरार रहे..!!!
ऐ खुदा ये मन्नत है हमारी, मेरी जान जन्नत है हमारी।
चाहे हम हो ना हो साथ उनके,
पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी प्यारी।।
!! Happy Birthday Jaan !!
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे
बस इसे ही स्वीकार कर लेना
लाखों लाखों प्यार तुम्हे
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!!
बहुत ही खूबसूरत नजारा है इस रात का,
मौसम भी है दुआओं के बरसात का,
आपके हर डगर में फूल बिछते रहें,
हमारी तरफ से जन्म दिन मुबारक हो आपका ।।
ज्यादा संभालने से खिलोने टूट जाते है,
रिश्ते याद ना रखो तो साथ छूट जाते है…!!!
ये दिन उसके लिए बहुत खास होता था,
वो हर जन्मदिन पर मेरे पास होता था…!!!
दुनिया कि सारी खुशियाँ मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको।
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
दुआ है, उम्र के साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान।।
खुशियां तुम्हारे दर पर आए
गमों को घर से दूर भगाएं
इसी कामना के साथ
आओ दोस्त तुम्हारा जन्मदिन मनाएं..!!
तुझसे सुनहरे रिश्तों की भोर सुहानी लगती रहे
तेरी मुस्कराहट से ये शाम दीवानी लगती रहे
आज सा मुबारक दिन आये फिरसे जीवन में तेरे
दिल से बधाईयाँ है तुझे बस तेरी मेहरबानी लगती रहे
हैप्पी बर्थडे ।
सरफ रोशन रहे तेरा, मेरे हिस्से में चाहे धूल हो,
फिर भी यही दुआ करूंगा तेरी हर दुआ कबूल हो..!!!
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको।
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।।
!! Happy Birthday !!
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है!!
तारों सा चमकता रहे संसार तुम्हारा
फूलों सा महकता रहे घरबार तुम्हारा
मुबारक हो ये दिन है मुबारक वाला
सभी को मिलता रहे ये प्यार तुम्हारा।।
ये जन्मदिन मुझे यादगार रहे,
तेरे हिस्से की खुशी बरकरार रहे..!!!
ये सुबहा मुबारक हो ये शाम मुबारक हो,
इस Birthday पर आपको नए जाम मुबारक हो..!!!
चाँद की तरह तू जगमगाए,
पंछियों की तरह तू गुनगुनाये,
तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं,
तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये।।
!! Happy Birthday !!
दुआ मिले बन्दों से, खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से, रहमत मिले रब से!
ज़िन्दगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे!!
दिल से निकली दुआ को कबूल कर लेना
मुझको भी याद करने की भूल कर लेना
मै भी शामिल रहूंगा खुशियों में तुम्हारे
मेरे इस छोटे से तोहफे को कबूल कर लेना
जन्म दिन मुबारक हो।
ये दिन उसके लिए बहुत खास होता था,
वो हर जन्मदिन पर मेरे पास होता था…!!!
ये सुबहा मुबारक हो ये शाम मुबारक हो,
इस Birthday पर आपको नए जाम मुबारक हो..!!!
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनांऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से।
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
कि सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से।।
!! Happy Birthday to You !!
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।
कभी भी तुमको गम का अहसास न हो
कोई भी दुःख तुम्हारे आस-पास न हो
रहो सदा तुम यूं ही मुस्कराते हुए
तुम्हारा चेहरा कभी भी उदास न हो ।
Happy Birthday My Dear
देने वाला आपको खुशियां मेरे हिस्से की भी दे,
हमारी तरफ से आपको happy birthday..!!!
आज तुम्हारे जन्मदिन पर भेजा है प्यार,
जीवन में आगे बढ़ते रहो, मिलती रही बाहर..!!!
खुशी रहे जीवन में सदा, गम ना कोई आए,
इसी दुआ के साथ, जन्मदिन की शुभकामनाएं..!!!
जब तलक ये ज़मीं आसमां रहे,
ऊपर वाला तेरी ज़िन्दगी सलामत रखे।
Happy Birthday to You!!
इस जन्मदिन आप अपने सपने बताओ
नहीं बल्कि सबको दिखाओ। – हैप्पी बर्थडे”
मेरी राह के कांटे चुनकर फूल वो सजाती है,
कोई भी उलझन हो मेरी याद वो ही आती है,
खुद के सपने भूले वो सबके ख्वाब जगाती है,
मेरी बड़ी बहन मेरे सुख दुख की साथी है।
जन्मदिन मुबारक हो बड़ी बहन
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो।
नए नए साल का नया नया दिन मुबारक हो,
मेरे प्यारे प्यारे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो..!!!
माना आप बड़ी दीदी हो हुक्म फिर भी चलाया ना करो,
माना जन्मदिन है मैडम का पर इतना इतराया ना करो,
मैं बताना चाहता नहीं पर चलो तुम एक अच्छी बहना हो,
माफ करना शैतानी मेरी या कह दो जो कुछ कहना हो।
जन्मदिन मुबारक हो बड़ी बहन
खुशियां आपके ज़िंदगी में बेहिसाब हो,
आज का हर एक पल ख़ास हो।
Happy Birthday
हर साल ये दिन आए और हम गाते रहे,
इन्ही खुशियों के साथ जन्मदिन मनाते रहे..!!!
Happy birthday आपको भेजा है पैगाम,
जशन मानो आज तुम, खुशी भरी हो शाम..!!!
तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाएं
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
जिंदगी, जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना,
कि चाँद भी रोशनी मांगे आपसे…
Happy Birthday
तुम जरूर आसमान से आए हो,
जमीन पर इतना खूबसूरत कोई नही..!!!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को
मैं लिख दू आपकी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन आपका फूल और हारो से,
ऐसी खुशिया दुनिया से लेकर आऊ मैं,
की सारी महफ़िल सज जाए जबरदस्त नजारो से
मेरे अज़ीज़ तुझे खास दिन मुबारक हो,
चांद से चेहरे तुझे जन्मदीन मुबारक हो..!!!
आज ही के दिन…
एक चांद उतर के आया था…
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो
तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हजार,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !
बनी रही इस महफिल की रौनक और बाहर,
तुझे जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे प्यारे यार..!!!
आपके जीवन में यह हसीन पल,
बार बार आयें और हम हर बार ऐसे ही,
आपका जन्मदिन मनाये !
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़ें, वहां पर फूलों की बरसात हो।
हैप्पी बर्थडे टू यू
जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले छोटों से,
ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से, यही दुआ है मेरी रब से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे,सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें!
-जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
बार बार दिन ये आए, बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल, यही है मेरी आरजू।
जन्मदिन की शुभकामनाये।