150+ Good Morning Shayari [Updated] | सुबह की शायरी हिन्दी में | गुड मॉर्निंग शायरी दो लाइन

Good Morning Shayari

Good Morning Shayari in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी और प्रेरणादायक कोट्स। सुबह की यह ताजगी भरी शायरी आपको और आपके करीबियों को एक नई ऊर्जा और सकारात्मकता का अहसास कराएगी।

सुबह की शुरुआत इतनी खास होती है कि इसे एक खूबसूरत विचार के साथ शुरू करना चाहिए, ताकि आपका पूरा दिन तरो-ताजा और खुशहाल रहे। हर नए दिन की शुरुआत एक नई उम्मीद और ऊर्जा के साथ होती है। जैसे सूरज की किरणें हमें ताजगी और शक्ति प्रदान करती हैं, वैसे ही सकारात्मक और प्रेरणादायक विचार हमारे दिन को उज्जवल और सफल बनाते हैं। हमारे पूर्वजों ने सही कहा है कि दिन की अच्छी शुरुआत से पूरा दिन अच्छा गुजरता है। इसलिए, हमें अपने विचारों को हमेशा सकारात्मक और प्रेरणादायक बनाये रखना चाहिए।

दिन की शुरुआत में जब हम सकारात्मक सोच के साथ उठते हैं, तो वह न केवल हमारे जीवन को बल्कि हमारे आसपास के लोगों को भी प्रभावित करता है। हमारी सोच का असर हमारे पूरे दिनचर्या पर पड़ता है, और इसी तरह हमारे विचार हमारे जीवन को दिशा देते हैं।

नीचे दिए गए शायरी और स्टेटस आपके दिन को खास बनाने में मदद करेंगे। इन्हें आप अपने फेसबुक, व्हाट्सएप्प स्टेटस पर लगा सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Good Morning Shayari in Hindi | Good Morning Shayari | Good morning love shayari | Morning shayari | Good morning romantic shayari | Whatsapp good morning shayari | Facebook good morning shayari | Khubsurat good morning shayari | Good morning images hindi shayari

सुबह की किरने बोल रही हैं,
नए रंग लाई हैं ख्वाबों की बातें।
खुशियों का सफर शुरू हो गया है,
आपके लिए लाया है नया सवेरा साथ।

सुबह की किरणों ने पैगाम भेजा।
फिर हमने आपको पैगाम भेजा।
मेरे दिलों में बसने वाले।
हम अपने दिल से पैगाम भेजा।
सुप्रभात।

मंजिल मिले न मिले ये तो मुक्कदर की बात है,
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है!

मनपसंद व्यक्ति के साथ चंद बातचीत से,
पूरा दिन खुश रहने के लिए काफी है..!!!

वक़्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,इं
सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे।।

Good Morning Shayari

मंजिल मिले न मिले,
ये तो मुक्कदर की बात हैं,
हम कोशिश भी न करें,
ये तो गलत बात है।Good Morning  

नई खुशियां नई खुशियों का बसेरा हो।
खुशियों की संसार में चिड़ियों का बसेरा हो।
आपका ये खिलता हुआ चेहरा हो ।
मुबारक हो तुम्हें यह नई सवेरा हो।

जहां सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है!

किसी एक से ऐसे बंधो की,
सबसे आजाद हो जाओ..!!!

ये सुबह तब हसीन होगी,जब एक हाथ में
चाय का कप,और दूसरे हाथ में तेरा हाथ होगा।।

हर सुबह एक नया अवसर है,
एक नया आरंभ करने का,
और एक नया मिशन पूरा करने का।

हर पल तू महफूज रहे
कभी मुश्किलों से ना हो तेरा सामना
ज़िन्दगी तेरी खुशहाल रहे
बस खुदा से है ये इल्तिजा
Good Morning

ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो……….
“सुप्रभात”

सुबह के किरणों की समान।
आपके दिल मैं प्यार मेरा हो।
ये दुआ है मेरी रब से।
दिल से सुप्रभात।

बचा ले जो हर तुफान से उसे आस कहते है,
बड़ा मजबूत है ये धागा जिसे विश्वाश कहते है!

दुनिया में सभी बीमारियों की दवा मिल जाती है,
पर किसी के लिए दुआ मांगनी हो ,तो
आँखे उपर वाले की तरफ झुकाने पड़ते है |

जीत से भरी हो ज़िन्दगी आपकी
फूलो की तरह खिलती रहे ज़िन्दगी आपकी
हर दिन आप युही मंजिल पाते रहे
मुस्कराहट से भरी हो ज़िन्दगी आपकी
Good morning

जब आप फिक्र में होते हैं
तो आप जलते हैं,
जब आप बेफिक्र होते हैं
तो दुनिया जलती है। सुप्रभात

मेरी आँखों की रौशनी हो तुम।
मेरे दिल में बसने वाली हो तुम?
कौन कहता है तुम्हें याद नहीं करते?
सुबह होते ही तुम याद आती हो।
स्वीट सी गुड मॉर्निंग।

Good Morning Shayari

ऐ सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना, खुशियों का दिन
हंसी की शाम देना, जो भी पढ़े मेरे इस प्यारे से पैगाम को
उसके चहरे पैर मीठी सी मुस्कान देना!

इरादे दोनो के पक्के हो तो,
ऊपर वाला मिलवाने को मजबूर हो ही जाता है..!!!

ओस की बूंदे फूलो को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं,
आइये और हो जाइये आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।

निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात
हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत
हर दिन होती हैं हमारी मुलाकात
फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत

आपके अंदर एक सुबह है
जो फूटकर प्रकाश में आने का
इंतजार कर रही है।
सुप्रभात

तेरी यादों को दिल में बसाया है?
तेरे सपनों को दिल में सजाया है।
अब इतना भी न तड़पाओ हमें।
तेरी यादों में हम बह जाएंगे।

कुछ रिश्ते ऊपर बनते है, कुछ रिश्ते लोग बनाते है,
वो लोग बहुत खास होते है जो बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते है!

आप जिससे प्रेम करते हो,
आपको पूरी ताकत लगा देनी चाहिए उसे पाने के लिए..!!!

हर सुबह एक नये दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से दोस्तों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं।

खुबसूरत होते है वो पल जब पलको में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहे पर अपने तो अपने होते है!

कुछ खास तो नही किया मैने आपके लिए,
पर सच में प्यार बहुत करते है आपसे..!!!

मत ढूंढ मेरे जैसे इस दुनिया की भीड़ में,
वफादार हमेशा अकेले ही मिलते है..!!!

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

Good Morning Shayari in hindi

पलके झुका कर सलाम करते हैं
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं

जरूरत है तो बस शुरुआत करने की,
हर दिन एक शुभ दिन बन जाता है।
सुप्रभात। आपका दिन शुभ हो।

हर रोज़ सागर की किनारों पर बैठा करो।
किसी न किसी दिन लहर जरूर आएगी।
हम दुआ करते हैं आप की कामना का।
किसी ना किसी दिन दुआ काम आयेगी।

हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी, सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या ना करे हर किसी को याद करना आदत है मेरी!

खुद को थोड़ा बदल रहा हु,
तेरे इश्क के साए में चल रहा हु..!!!

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।

सुबह-सुबह सूरज का हो साथ
चहचहाते पक्षियों की हो आवाज
हाथों में चाय का कप और यादों में हो कोई ख़ास
रब से दुआ है यही मेरी की
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद बस हो आप

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…..!!!

हर सुबह आप को जगाना अच्छा नहीं लगता।
मगर आपको नींदों से जगाना अच्छा नहीं लगता।
आपको याद किए बिना भी अच्छा नहीं लगता।
मेरी तरफ से प्यार भरे गुड मॉर्निंग सुप्रभात।

दुनिया का सबसे सुन्दर गिफ्ट किसी को दिल से
याद करना और उसे एहसास दिलाना की आप हमारे लिए स्पेशल हो!

दिन निकलते ही याद आ जाती हो,
ऐसा क्या जादू किया है मुझपर मेरी जान तुमने..!!!

उठकर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा।

किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज
सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा
मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना

Good Morning Shayari

समस्या चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो,
चट्टान जैसे इरादों के सामने वो घुटने टेक ही देती है।

मेरी साँसों की धड़कन हो, तुम
मेरी आदतों से नाराज मत होना।
मेरे प्यार की अनमोल गहना हो तुम।
तुम्हारा चाहनेवाला।गुड मॉर्निंग।

कमी की कोई निश्चित परिभाषा नहीं होती है,
अनुभव, रिश्ते, मान सन्मान और अच्छे मित्र
सभी कमी का रूप होते है!

तुमने तो कहा था हर शाम हाल पूछेंगे तुम्हारा,
तुम बदल गए हो या तुम्हारे शहर में शाम नहीं होती!

सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।

मोर्निंग हो गयी गुड मोर्निंग हो गयी
जल्दी उठ जाओ जरा
अँधेरे के बाद फिर रौशनी हो गयी
Good morning

कल चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया।
आपको नई सुबह की शुभकामनाएं।

तेरी ये जिस्म की खुश हो।
मेरी लहू में बसी हैं।
प्यार होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना।
मेरे हम सफर गुड मॉर्निंग।

आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
दुखो की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाए,
दे जाए इतनी खुशियाँ यह नया दिन,
की ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए!

तुम्हारा तो पता नही,
पर मेरा दिल बहुत तराशता है तुमसे बात करने के लिए..!!!

सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं
उससे भी अधिक आने वाले कल हो

सुबह की सैर पूरे दिन के लिए वरदान है।
Good Morning. आपका दिन शुभ रहे।

Good Morning Shayari

सुबह की हर किरणें उम्मीद जगाती है।
हर घड़ी एक इंतज़ार सी लगी रहती है।
अब रहा नहीं जाता मुझसे अकेले।
पास आके कभी गुड मॉर्निंग भी कहाँ करो।

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलको में बस खुशियों की झलक हो!

पता नही कितना प्यार हो गया है तुमसे,
नाराज हो जाऊं फिर भी तुम्हारी याद आती है..!!!

ऐ सुबह तुम जब भी आना, सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना, हर आँगन में फूल खिलाना।

हर रात आपसे बात होती हैं
सुबह फिर आपकी याद होती हैं
ऐसा लगता कभी सुबह हो ही नहीं
पर न जाने क्योकि सुबह हर बार होती हैं
Good morning

संतान को पालना किसी
साधना से कम नहीं है,
इसलिए माता पिता की सेवा
किसी आराधना से कम नही हैं।

हर सुबह आपकी जिंदगी सुहानी हो।
गमों की हर एक बात पुरानी हो।
आपकी हँसी भी आप की दीवानी हो जाए।
यही कामना है हमारी।
शुभ प्रभात।

न जिद है न कोई गुरुर है हमें,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमें,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमें!

तुम वो भी महसूस कर लिया करो ना,
जो हम तुमसे कह नही पाते मेरी जान..!!!

सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है!
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!!

सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!
Good Morning

सुबह की शांति बहुत सारी उम्मीदें लाती है जो
रात की शांति की तुलना में अधिक आशापूर्ण होती है।

आपका हार दिन खुशियों से भर जाए।
कल की सुबह किसने देखी है?
फिर आज का दिन क्यों उदास रहे?
मेरी दुआ बस यही हंसते रहे।
सुप्रभात।

बस इतनी सी दुआ है रब से,
तेरा हर दर्द मेरा हो जाए और
मेरी हर ख़ुशी तेरी हो जाए!

चाहकर ना बना पाओगे तुम दूरियां हमसे,
मैं सिर्फ नजरो से दूर हु तेरे ख्यालों से नही..!!!

तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे

Good Morning Shayari

आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,
आप हर शाम गुनगुनाते रहो,
हम तो खुदा से यही दुआ करते है,
जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।

अँधेरा गया उजाला आया
चमकता खिलता दिन लाया
चलो बनाये यादगार इसे
क्योकि कोई न जाने कल की माया

हर सूर्यास्त हमारे जीवन से
एक दिन कम कर देता है
लेकिन हर सूर्योदय हमें
आशा भरा एक और दिन दे देता है।

दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तुम्हे देखा और ये जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये इश्क है या दीवानगी मेरी,
हर सुबह मुझे तेरी याद सताने लगी!

रातों की नींद तबाह आज भी है,
मोहब्बत तुमसे बेपनाह आज भी है..!!!

ना जाने किसके लिए तराशते है,
ये बदल यूं ही थोड़ी बरसते है..!!!

सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी भी अपने सफर पर उड़ गये,
सूरज के आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।

हर दिन नयी सुबह से शुरूआत होती है
अगर हो जाए किसी अपने से बात तो बहुत ख़ास होती है
कोई अगर मुस्कुराहट के साथ गुड मॉर्निंग बोल दे
तो पूरा दिन खुशियों की बरसात होती है

ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है,
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं,
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं……!!!

सुबह की किरणे हमेशा आपके साथ हो,
जिंदगी का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो,
रूह से दुआ निकलती है आपके लिए,
संसार की हर खुशियाँ आपके पास हो!

गुस्सा तो अपने पर ही होते है ना पागल,
और तुम तो मेरी इकलौती जान हो..!!!

सुबह मे कोई मेरा SMS आए तो,
यू ना समझना मेने आपको परेशान किया,
इसका मतलब है आप वो खास है,
जिसे मेने अपनी आँखे खुलते ही याद किया।

बिन सावन बरसात नहीं होती
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नहीं होती
Good Morning

ज्यादातर लोग इसलिए
सफल नही हो पाते,
क्योंकि वो दूसरों की बातों में
ज्यादा ध्यान देते हैं।

इन सुनी पलको का आराम भी तू,
मेरी सुबह भी तू मेरी शाम भी तू!

तुम्हे मुझसे लड़ने का हक तो है,
मगर छोड़ के जाने का नहीं..!!!

सुबह सुबह हो खुशियों का मेला,
ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला,
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत,
मुबारक हो आपका ये प्यारा सा सवेरा।

सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो

Good Morning Shayari

आज से बेहतर कुछ नहीं
क्योंकि कल कभी आता नहीं
और आज कभी जाता नहीं।

प्रेम की धरा बहती है जिस सिल में,
चर्चा उसकी होती है हर महफ़िल में!

तुम हो तो सब अच्छा लगता है,
नही तो तुम्हारे बिना जीना भी मुस्किल लगता है..!!!

कोन कहता है झगड़ा करने से रिश्ते खत्म होते है,
मुझे तो हर झगड़ा उसके और करीब ले जाता है..!!!

किसी ने थोड़ा सा वक्त दिया था मुझे,
मैने आज तक उसे संभाल कर रक्खा है..!!!

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।

Scroll to Top