Mood Off Shayari in Hindi : दोस्तों हम सभी के लिए इंटरनेट के कोने-कोने से सबसे बेहतरीन और ताज़ा Mood Off Shayari In Hindi का कलेक्शन तैयार किया है। दोस्तों जब हमारा मूड खराब होता है, तब कुछ भी अच्छा नहीं लगता। न किसी से बात करने का मन करता है, न कहीं जाने का। बस, अपने आप में ही खोए रहते हैं। ऐसे वक्त में, यह Mood Off Shayari आपके दुःख और गम को कम करने में मदद करेगी। शब्दों की ताकत से आप अपने दर्द को साझा कर सकते हैं और अपने मन को हल्का कर सकते हैं।
Mood Off Shayari In Hindi का यह कलेक्शन आपके मूड को बेहतर बनाने के लिए है। हमें यकीन है कि आपको हमारी यह कोशिश जरूर पसंद आएगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ जरूर शेयर कीजिये। और आप Mood Off Shayari का आनंद लें और अपना दिन शुभ बनाएं।
Mood Off Shayari in Hindi | Mood Off Status In Hindi | Mood Off Status | Mood Off Shayari | Mood Off Shayari in English | 2 Line Mood Off Shayari | Heart Touching Mood Off Shayari | Best Mood Off Shayari in Hindi | Best Mood Off Shayari with Images in Hindi
उनके हाथो की लकीरे बनने
को तरसती रह गयी
मैं वो ख्वाब हूं जो उनका होकर भी
किसी ओर की आंखों
का ख्वाब बन गयी.!!
कल से फिर नई शुरुआत करेंगे,
जो बात रह गयी अधूरी ,
कल वही बात करेंगे।
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम हो तो जीने की वजह मिल जाए!
साथ छोड़ गया कुछ इस कदर मेरा
रेत फिसलती है जैसे बंद मुट्ठी से
आजकल मूड इतना खराब रहता है मेरा
दिल करता है कि कही दूर चला जाऊं.!!
ये बात से हम खुद अनजान है,
हम किसी के नही और न ही कोई हमारा।
कुछ समय से हम बेजान है,
कुछ कहने का मन नही हमारा।
बहुत अंदर तक तबाही मचाते है
वो आंसूं जो आँख से बह नहीं पाते है!
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की
अब दिल नही लगता है इधर उधर
तू बस गया है मेरी रूह में इस कदर !
बहुत कुछ कहना चाहता है दिल,
पर कुछ बातें अधूरी रह ही जाती है,
सिर्फ तुम्हारी बाते करता है यह दिल,
पर दिल की बातें ये जुबां तुमसे कह न पाती है।
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो!
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते
कोई अपना हो कर भी अपना
सा नही लगता कोई पराया
होकर भी अपना सा लगता है !
अपने जज़्बात अल्फाज़ो मे बयां करेंगे,
इसके अलावा हम कुछ न कहेंगे।
दुनिया में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा!
सुबह होते ही शाम का इंतज़ार करता हूँ
जिसने मुझे दर्द दिया उसी को याद करता हूँ
तुम्हे एहसास हुआ है इश्क का
हमे रुलाने के बाद
हमें दर्द हुआ है तुम्हें हंसाने के बाद
मेरा चाँद आजकल मुझसे ख़फ़ा है,
मुझे छोड़कर सबके साथ करता वफ़ा है ।
दर्द भी वही देते है,
जिन्हें हम अपना दर्द बता देते है!
कभी टूट के बिखरे तो मेरे पास आ जाना
मुझे मेरे जैसे लोग बेहब पसन्द है
मोहब्बत में करने लगा हूं
उलझनो में जीने लगा हूं दीवाना
तो मैं था नहीं लेकिन
तेरा दीवाना अब होने लगा हूं !
किस वजह से यूं उदास हो गए हो???
दुसरो को खुश रखते हो,
तो क्यों खुद को खुश रखना भूल गए हो?
मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है,
पता नहीं जिंदगी में क्या चल रहा है!
आजकल मूड इतना खराब रहता है मेरा
दिल करता है कि कही दूर चला जाऊं.!!
ख्वाब टूट कर बिखरे तो
हकीकत समझो कोई अपना
रूठे तो मोहब्बत समझो !
खबर हर किसी की रखनी पड़ती है,
ज़िन्दगी मे खुशहाली लाने के लिये खुशिया ही
दांव पर लगानी पड़ती है।
आने वाला कल अच्छा होगा
बस इसी सोच में आज बीत जाता है!
अब दिल नही लगता है इधर उधर
तू बस गया है मेरी रूह में इस कदर !
कौन सा जख्म था जो ताजा न था
इतना गम मिलेगा इश्क
में हमें अंदाजा ना था !
अगर गायब हो जाये कोई,
तो खबर लेनी चाहिये।
अगर फिर भी न वापस आये,
तो उसे जाने देना चाहिये।
नहीं है मेरी फितरत में ये आदत वरना,
तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है!
कोई अपना हो कर भी अपना
सा नही लगता कोई पराया
होकर भी अपना सा लगता है !
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है
हर एक आँसू समंदर नज़र आता हैं
कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं !
यूं खुद को नापसन्द करना अच्छी बात नही,
यूं बात बात पर रूठ जाना अच्छी बात नही
दर्द अपनो को समझ आता है वो थोड़ी मेरी अपनी थी,
जो उन्हें मेरे दर्द का एहसास होगा!
एक बात याद रखना जिंदगी में तुम्हे मेरे
जैसे बहुत मिलेंगे लेकिन उनमे तुम्हे हम नहीं मिलेंगे!
तुम्हे एहसास हुआ है इश्क का
हमे रुलाने के बाद
हमें दर्द हुआ है तुम्हें हंसाने के बाद
न वो आ सके न हम कभी जा सके
न दर्द दिल का किसी को सुना सके
बस खामोश बैठे है उसकी यादों में
न उसने याद किया न हम उसे भुला सके !!
इस भीड़ मे हर किसी के दिल नेक नही होते,
सबके चेहरे पर भोलापन और शातिर दिमाग है होते।
Mood off Shayari in English
Mood off Shayari in Urdu
मूड ऑफ शायरी फोटो
Mood Off Shayari Love in Hindi
आज मूड ऑफ है
मूड ऑफ photo
Mood off Shayari 2 line Hindi
न ख़ुशी खरीद पाता हूँ, न गम बेच पाता हूँ,
फिर भी न जाने क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ!
तुम्हे एहसास हुआ है इश्क का
हमे रुलाने के बाद
हमें दर्द हुआ है तुम्हें हंसाने के बाद
पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए !!
उसको खुद से दूर करके,
मैंने उसको नही खुद को सज़ा दी है।
उसकी ख़ुशी के लिये,
मैने अपनी खुशिया दांव पर लगा दी है।
अपनी ख़ुशी बेच कर और समय बेच कर,
भी जरुरत से ज्यादा नहीं कमा पाता!
मोहब्बत में करने लगा हूं
उलझनो में जीने लगा हूं दीवाना
तो मैं था नहीं लेकिन
तेरा दीवाना अब होने लगा हूं !
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दुगा
तू सिर्फ किमत बता मुस्कुराने कि !!
चाँद आसमानों मे अच्छा लगता है,
जमी पर नही।
आप ख्यालो मे हमारे हो सकते है,
हकीकत मे नही।
कदर हमेशा उसकी करनी चाहिए,
जिसे फर्क पड़े तुम्हारे होने न होने से!
ख्वाब टूट कर बिखरे तो
हकीकत समझो कोई अपना
रूठे तो मोहब्बत समझो !
कहीं न कहीं रंग बदलते देखे है इंसानों के
अरे अपना काम निकालने के लिए
हद से ज्यादा ढंग बदलते देखे है
मैंने इंसानों के !!
जब प्यार था हमसे,
तो उनकी हम ही दुनिया हम ही जान बन गए
अब प्यार खत्म,
तो उनके लिये हम ही बेअदब, बेशर्म बेहया बन गए।
बहुत अकेले होते है वो लोग जो
खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते है!
कौन सा जख्म था जो ताजा न था
इतना गम मिलेगा इश्क
में हमें अंदाजा ना था !
अफसोस होता हैं उस पल का
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता हैं
ख्वाब हम देखते रहते हैं
और हकीकत कोई और बना लेता हैं !!
अगर रिश्ते उलझ गए ,
तो मिलकर सुलझा लेना।
अगर वो अकेला हो जाये,
तो तुम हमेशा उसका साथ देना।
मिलने को तो हजार मिल जाए
पर तू साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए !!
मेरा जिक्र तुम्हारी कहानी से बाहर था क्या,
वो जो प्यार प्यार था, सच में मजाक था क्या?
कहीं न कहीं रंग बदलते देखे है इंसानों के
अरे अपना काम निकालने के लिए
हद से ज्यादा ढंग बदलते देखे है
मैंने इंसानों के !!
बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है !!
कभी टूट कर बिखरो तो मेरे
पास आ जाना
मुझे अपने जैसा लोग बहुत पसंद है !!
इतना आसान नही होता हमउम्र मिलना,
कभी बातें मिल जाती है,
तो विचार नही मिलते।
कभी विचार मिल जाते है,
तो समाज की रीत रिवाज राह मे आ जाती है।
हमें मालुम था सदमे मिलेंगे,
मगर सोचा ना था इतने मिलेंगे!
मुझे फ़िक्र होती है तेरी,
पर किसी और के लिये नम होती है आंखे तेरी।
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो!
अफसोस होता हैं उस पल का
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता हैं
ख्वाब हम देखते रहते हैं
और हकीकत कोई और बना लेता हैं !!
सच्ची मोहब्बत भी हम करते है
वफ़ा भी हम करते है भरोसा भी
हम करते है और आखिर में तन्हा
जीने की सजा भी हमे ही मिलती है !!
जो बात बात अपना यार बदले,
वो यार कहलाने के लायक तो नही।
पानी चाहे समन्दर में हो या आँखों में,
राज और गहराई दोनों में होती है!
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम हो तो जीने की वजह मिल जाए!
बहुत अंदर तक तबाही मचाते है
वो आंसूं जो आँख से बह नहीं पाते है!
हर बार इल्जाम हम पर ही
लगाना ठीक नहीं
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा
हम पर होते हो !!
कौन कहता है वक्त जल्दी बदलता है,
वक्त से पहले तो इंसान रंग बदलता है।
खुद ही दर्द देकर,
मरहम लगाने की बात करते हो।
खुद ने ही पहले हमे मरीज़ बना दिया,
अब खुद ही हमारे ठीक होने की दुआ करते हो।
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो!
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ !!
वो तेरे ख़त तेरी तस्वीर और सूखे फुल,
उदास करती है मुझ को निशानियाँ तेरी!
दुनिया में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा!
अरे ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या
मजा है जीने में
बड़े बड़े तूफान रुक जाते है जब
आग लगी हो सीने में !!
जो नसीब में नहीं होता वो रोने से
भी नहीं मिलता
कभी कभी दिल चाहता हैं कि दिल
अब कुछ भी ना चाहे !!
जो नसीब में नहीं होता वो रोने से भी नहीं मिलता,
कभी कभी दिल चाहता है की दिल अब कुछ भी ना चाहे!
मुझे देखकर उसने नजर फेर ली,
बेरुखी की हद इससे ज्यादा क्या होगी!
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और
सूखे फूल उदास करती हैं मुझ को
निशानियाँ तेरी !!
जो सच न हो सके ऐसे ख्वाब ना देखा करो,
गर ख्वाब टूटे तो काफी दर्द तकलीफ होगी।
मुझे देखकर उसने नजर फेर ली,
बेरुखी की हद इससे ज्यादा क्या होगी!
उनकी नजरो में फर्क अब भी नहीं है,
पहले मूड के देखते थे, और अब देख के मूड जाते है!