Farewell Quotes In Hindi : जब हम स्कूल में सीनियर्स के साथ या काम की जगह पर सहकर्मियों और बॉस के साथ समय बिताते हैं, तो उनके साथ हमारी कई यादें बन जाती हैं। ये यादें खट्टी-मीठी होती हैं, और इन्हीं यादों के कारण हम उनके साथ एक गहरा जुड़ाव महसूस करने लगते हैं। लेकिन, जब ये लोग हमसे अलग होते हैं या अपनी राह बदलते हैं, तो वो पल बहुत भावुक और मुश्किल हो जाता है।
अगर आप भी ऐसे किसी खास व्यक्ति से अलग हो रहे हैं और उसे विदाई देना चाहते हैं, और आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए Farewell Quotes ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह आये हैं। विदाई के इस अवसर पर अगर आप कुछ खास और दिल से जुड़ी बातें कहना चाहते हैं, तो फेयरवेल शायरी और कोट्स एक बेहतरीन तरीका हो सकते हैं। ये शब्द आपके दिल की भावनाओं को सीधे उनके दिल तक पहुंचाने में मदद करेंगे।
इस लेख में हमने 300 से भी ज्यादा फेयरवेल शायरी और कोट्स का संग्रह लाया हूँ जो आपके लिए मददगार हो सकते हैं। ये शायरी और कोट्स न केवल आपके मन की बात को व्यक्त करेंगे, बल्कि वो आपकी यादों को भी समेट कर रखेंगे। तो दोस्तों जब भी आपको अपने किसी प्रिय को विदाई देनी हो, तो इन खूबसूरत Farewell Quotes का सहारा लें और अपनी भावनाओं को उनके साथ बांटें।
Farewell Quotes In Hindi | Farewell Quotes | Farewell Shayari In Hindi | New Farewell Shayari | New Farewell Shayari In Hindi | Farewell Shayari In Hindi For Teachers | Farewell Shayari In Hindi For Students | Farewell Shayari In English
लोग आते हैं-जाते हैं,
हर जगह नई यादें बनाते हैं,
आज आप भी हमें यादों के संग छोड़ जाएंगे
यही शुभकामनाएं हैं हमारी,
न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी !
जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं, क्या करें,
तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं,
इसलिए, तेरा मुझसे दूर जाना ही बेहतर है।
उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं
बिछड़ने का दर्द छुपाने को, हंसते हैं लेकिन आँसू बहाते हैं,
कहीं न कहीं दिल के कोने में, ये ख्याल भी रूठे-रूठे रहते हैं।
दस्तूर है जमाने का यह पुराना,
लगा रहता है यहां आना और जाना,
रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना,
हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना।
आपकी सोच को आवाज हम देंगे,
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
आपके इरादों को परवाज हम देंगे !
Happy Farewell
साथ रहते थे तो रोने की वजह बनते थे,
दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें आप।
अब तो जाते हैं बुत-कदे से ‘मीर’
फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया
अब नये सफ़र की राहों में, यादें हमें साथ लेकर जायेंगी,
वादा है, फिर मिलने का, एहसासों को नया रूप देकर आयेंगी।
आपकी सोच को आवाज हम देंगे,
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
आपके इरादों को परवाज हम देंगे।
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिसाल बनो !
खुश हूं, फिर भी ये आंखे नम है
न जाने क्यों, तुमसे दूर जाने का गम है।
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा
अलविदा कहते हैं जब दिल से,
कुछ कहना चाहते हैं फिर भी दिल को हो ना सके।
यादों के जुगनू ले जा रहे हैं साथ,
अब अकेले हम जीने की राह पर हो ना सके।
कांटों की राह को आपने,
गुलों का बिछौना कर दिया,
बड़ा था पहाड़ मुश्किलों का,
आपने उसे बौना कर दिया।
आज यहां से विदा हो कर चले
जाओगे,पर आशा है कि
जहां भी जाओगे, खुशियां ही
खुशियां पाओगे !
Happy Farewell !
आपकी विदाई की इस बेला में
कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात !
Happy Farewell !
न कहा न सुना, बस चुपके से चल दिए
मुहब्बत के आपने ने सारे मायने बदल दिए,
अब तो तन्हा बीतेगी गलियों में हर शाम,
मर भी गए तो लेंगे, बस उनका नाम
जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई
विदाई का वक्त आया है,
खुदा हफ़िज़ कहते हैं जब हम दिल से।
नये सफ़र में खुशियों की बहार खिले,
यही चाहते हैं, यही प्रार्थना करते हैं हम खुदा से।
भले ही आप जा रहे हैं यहां से, पर शान हम बनाएंगे,
हमेशा ही विजेता रहने की, यही पहचान हम बनाएंगे,
गम न करो कि आपके जाने के बाद यहां क्या होगा,
कंपनी को ऊंचाई तक पहुंचाने की उड़ान हम बनाएंगे।
आप का साथ धूप में छांव है
आप का साथ समंदर में नाव है
आप का साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे हैं आज आप को विदा
पर दिल में आपका ही नाम है !
Happy Farewell !
समझन वाले तो खामोशी भी समझ लेते हैं,
ना समझों के लिए लफ्जों की कोई कीमत नहीं।
अलविदा
उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला
आपकी मेहनत ने सिखाया हमें,
जीवन के सफ़र में कैसे अड़ाएं।
अब अलविदा कहने का समय आया है,
गुरु के बिना कैसे आगे बढ़े।
बहुत सीखा आपसे और नए-नए काम मिले,
आपने हमेशा यही चाहा कि हमें नई पहचान मिले,
सच कहूं, तो कुछ नहीं था मैं आपसे मिलने से पहले,
निकले थे सफर पर एक ही और तज़ुर्बे तमाम मिले।
बेफिक्र था मैं
सर पर जो आपका हाथ था,
बे हिसाब था मैं
आपके हाथों में जो हिसाब था,
विदा तो कर दूंगा आज आपको,
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।
Happy Farewell !
इस दिल की जिद हो तुम वर्ना,
इन आंखों ने बहुत से खूबसूरत चेहरे देखे हैं।
जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना
विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिन
लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो,
महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो।
Happy Farewell !
किस हक से मांगू अपने हिस्से का वक्त आपसे
क्योंकि, न तो वक्त हमारा है, न ही आप!
तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा
मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा
शिक्षक हैं आप नई राहें दिखाने वाले,
हमें जीवन के हर पहलू में साथ चलाने वाले।
आपके बिना हमसे ना हो पाएगा सफ़र,
आपकी यादों से भर जाएंगे हर कदम।
एक काम का अंत और एक की शुरुआत है,
खुश रहो आप सदा अब गम की क्या बात है,
सीखा दिया है जीने की सलीका जाते जाते,
आप में ही बसती हमारी पूरी कायनात है।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे !
Happy Farewell !
तुमने तो कहा था
हर शाम हाल पूछेंगे तुम्हारा
तुम बदल गए हो या तुम्हारे शहर में शाम नहीं होती!
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा
शिक्षक के प्यार में हम बड़े हुए,
संग चलते चलते हम बड़े बन गए।
आपकी शिक्षा ने हमें सजग बनाया,
अब आपके बिना हम अधूरे रह जाएंगे।
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,
लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर।
मिट्टी से सोना बना दिया
भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया
विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से
पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया !
Happy Farewell !
जख्म देने की आदत नहीं हमको साहब,
हम तो वो अहसास रखते हैं
बदले-बदले से तो आप हैं, जो हमारे अलावा सबको याद रखते हैं।
छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तक
लौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे
कितना खूबसूरत है, उनसे हमारा रिश्ता
न उन्होंने कभी बांधा, न हमने कभी छोड़ा।
अब तुम कभी न आओगे यानी कभी कभी
रुख़्सत करो मुझे कोई वादा किए बग़ैर
सफलता की चाबी दिलाई बॉस आपने,
हुक़ूमत नहीं कामयाबी दिखाई आपने,
आपने चाहा तभी कुछ बन पाए हम सभी,
अपने साथ हमारी भी पहचान बनाई आपने।
विदाई की घड़ी है
हर आंख नम पड़ी है
हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है !
Happy Farewell !
समेट लो इन खूबसूरत पलों को,
न जाने कल इन पलों में हम हों न हों
हो ये लम्हें भी क्या मालूम
उन लम्हों में हम हों, न हों!
रेल देखी है कभी सीने पे चलने वाली
याद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हम
शिक्षक हैं आप हमारे, जिनका है सम्मान अत्यंत,
आपके बिना ये जीवन है अधूरा बिना संवेदना।
आपके साथ बिताए ये साल थे अनमोल,
अब आपकी यादों में होगा बसे हर दम।
आप जैसा बॉस देखा ही नहीं कहीं,
आप जैसा व्यवहार किसी में भी नहीं,
आपको विदा आज कर तो दें मगर,
आप जैसा किरदार जहां में कहीं नहीं।
कांटों की राह को आपने
आसान बना दिया,
बड़ा था पहाड़ मुश्किलों का,
आपने उसे बौना बना दिया।
तुम सुनो या न सुनो हाथ बढ़ाओ न बढ़ाओ
डूबते डूबते इक बार पुकारेंगे तुम्हें
छोड़ दिया हमें स्कूल के दरवाज़े ख़ुलते हुए,
ये वक्त हमें हमेशा के लिए अलविदा कहते हुए।
स्कूल के सफ़र में हमने बहुत कुछ सीखा,
अब नयी दुनिया के रास्तों पर अपना जीवन व्यतीत करने का वक्त आया है।
मुश्किलों की डगर में सहारा बने आप,
दुनियां के समंदर में किनारा बने आप,
जा रहे हो हमको एक रोशनी दिखाकर,
रहो जहां भी एक मिसाल बनें आप।
मुश्किलों के सफर में सहारा बने आप,
दुनिया के समंदर में किनारा बने आप,
जा रहे हो हमें एक रोशनी दिखाकर,
जहां रहो, सदा अपने ज्ञान की रोशनी बिखेरो आप।
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा
आखिरी मुलाकात का वक्त आया है,
साथ जो बिताया है वो पल आया है।
छोड़कर स्कूल के मस्ती भरे दिनों को,
अब नए सफ़र की राह पर निकलना वक्त आया है।
हाथों को थाम कर मंजिल की ओर ले चले,
कामयाबी और तरक्की की एक सौगात दे चले,
आज यहां से विदा होकर चले जाओगे,
फिर भी हम सब को खुशियाें का भंडार दे चले।
ये मुलाकातें कितनी जल्दी गुजर जाती हैं,
अच्छी हो यादें, तो बहुत याद आती हैं,
बोलने को जब न हो कुछ खास,
तो बस यह पास रह जाती हैं
ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हम
यहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैं
स्कूल के दिनों में हमने बड़े सपने सजाए,
अब उन्हें पूरा करने की राह में चल पड़े।
आज अलविदा कहते हैं, स्कूल की यादों के साथ,
नए सपनों की खोज में, हम निकल पड़े हैं आज।
मानो आप ही थे मेरा परिवार,
और आप ही थे मेरे यार,
नहीं कोई था सीनियर आप-सा,
संभाला था आपने मुझे हर बार।
मिलकर बिछड़ना तो दुनिया की रीत है
पर, दिलों रहना ही दोस्ती की जीत है,
यही दुआ है तुम्हारे लिए, जहां भी जाओ एक नया मुकाम बनाओ,
ऐ दोस्त, तुम्हारी जीत में हमारी भी जीत है।
उस से मिले ज़माना हुआ लेकिन आज भी
दिल से दुआ निकलती है ख़ुश हो जहाँ भी हो
स्कूल के मेले, स्कूल के दोस्त,
अब जाना है ये सब छोड़ कर नई जगह के होस्ट।
अलविदा कहते हैं हम सभी, लेकिन यादों में बस जाएंगे,
स्कूल के वो पल, जो हमें हमेशा हंसाएंगे।
देने को मेरे पास नहीं है कुछ खास,
सोच कर मेरा मन बहुत है उदास,
चले हो हमको बीच राह मे छोड़कर,
पर रहोगे हमेशा हमारे दिल के पास।
Farewell Quotes In Hindi | Farewell Quotes | Farewell Shayari In Hindi | New Farewell Shayari | New Farewell Shayari In Hindi | Farewell Shayari In Hindi For Teachers | Farewell Shayari In Hindi For Students | Farewell Shayari In English
खुदा करे, तुम्हारी खूबियां तुम्हारे काम आएं,
हर आने वाले दिन के साथ वे तुम्हें और बेहतर बनाएं,
बस इतना ही कहूंगी और आगे,
तुम्हारी हर तरक्की में मेरी भी दुआ शामिल हो जाए।
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ
कहते थे कि पूछ लेना अगर कोई सवाल होगा,
शेयर जरूर करना अगर कोई ख्याल होगा,
कौन पूछेगा यह सब यहां से आपके जाने बाद,
यही सोच-सोच कर आएगी आपकी बहुत याद।
बिछड़ तो रहे हैं हम, मगर मिलने की तुम कोशिश जरूर करना
सुना है, कोशिशें अक्सर पूरी हो जाया करती हैं।
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं
यूं तो कई लोग आते हैं और चले जाते हैं,
मगर कुछ ही यादों में जगह बना पाते हैं,
गुरु, दोस्त और सीनियर आप थे यहां,
न जाने क्यों अच्छे लोग बिछड़ जाते हैं।
तलाश करें, तो दोस्त बहुत मिल जाएंगे
मगर आपका ख्याल आएगा बहुत,
चले तो जाएंगे आपको छोड़कर पर,
आपकी यादें हमें सताएंगी बहुत।
कलेजा रह गया उस वक़्त फट कर
कहा जब अलविदा उस ने पलट कर
आज की सुबह एक खबर लाई है,
जिसे सुनकर हर जगह शांती छाई है,
हम फेयरवेल दें, तो कैसे दें आपको,
बिछड़ने के गम में हर आंख भर आई है।
तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना
लौट कर हम ज़रूर आएँगे
आपके हम पर अनगिनत एहसान हैं,
इस बात से फिर भी आप अनजान हैं,
भाग्य से ऐसे सीनियर मिले थे हम सबको,
जहां में कहीं नहीं आप जैसा इंसान है।
अब के जाते हुए इस तरह किया उस ने सलाम
डूबने वाला कोई हाथ उठाए जैसे
आप जैसे सीनियर किस्मत से मिलते हैं,
जैसे पतझड़ में मानो फूल खिलते हैं,
चले जाओगे हमको अकेला छोड़कर,
हमेशा आप खुश रहो यही शब्द निकलते हैं।
दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया
अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम
हम ने माना इक न इक दिन लौट के तू आ जाएगा
लेकिन तुझ बिन उम्र जो गुज़री कौन उसे लौटाएगा
चले जा रहे हो हमको अकेला छोड़कर,
लेकिन नहीं जाना हमसे मुंह मोड़कर,
सीखा है आपसे जीने की कला को,
रखेंगे दिल में आपकी यादोंं को जाेड़कर।
एक दिन कहना ही था इक दूसरे को अलविदा’अ
आख़िरश ‘सालिम’ जुदा इक बार तो होना ही था
मिलकर बिछड़ना दुनियां की रीत है,
फिर भी दिलों रहना दोस्ती की जीत है,
जहां भी जाओ एक नया मुकाम बनाओ,
दोस्त, तुम्हारी जीत में हमारी भी जीत है।
जादा जादा छोड़ जाओ अपनी यादों के नुक़ूश
आने वाले कारवाँ के रहनुमा बन कर चलो
घर तुम्हारा रोशनी से जगमगाए,
जो तुमने पढ़ा है वो भविष्य बनाए,
जा रहे हो एक संस्थान छोड़कर तुम,
खुदा करे तुम्हारा अपना एक संस्थान हो जाए।
आई होगी तो मौत आएगी
तुम तो जाओ मिरा ख़ुदा हाफ़िज़
तुम्हारी खूबियां तुम्हारे काम आए,
वो तुम्हारा बेहतर कल बनाएं,
तुम्हारे फेयरवेल में बस इतना ही कहूंगा,
तरक्की के साथ भविष्य भी बेहतर हो जाए।
जाते जाते उन का रुकना और मुड़ कर देखना
जाग उट्ठा आह मेरा दर्द-ए-तन्हाई बहुत
अब जाने पर उदास क्या होना,
अब बिछड़ने पर बदहवास क्या होना,
यही तो दस्तूर है इस दुनिया का कि,
एक बार मिलना और मिलकर जुदा होना।
गुजरा हुआ वक्त इस दिल की ही बात सुनाएगा,
कभी साथ थे हम यारों के हर पल ये याद आयेगा,
जिंदगी के पन्नों को गौर से पलटना मेरे दोस्त,
हमारा भी नाम इनमें कभी तो जरूर आएगा।
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा
तालाश करूं तो मिल जाएंगे बहुत,
पर ख्याल आपका ही आएगा बहुत,
आपके साथ सब कुछ कितना हसीन था,
जाने के बाद आपके मौसम सताएगा बहुत।
छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तक
लौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे
विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिन
लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो,
महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो।
हैप्पी फेयरवेल!
न हम होंगे कल और ना ही कोई गिला होगा,
सिमटी हुई यादों का सिर्फ एक सिलसिला होगा,
हंस कर बिता लें जो लम्हें आज मिले हैं चलो,
कल जिंदगी का जाने का क्या फैसला होगा।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे !
Happy Farewell !
आप सा कोई जहां में, हमराह कहां मिलेगा,
दिल को जो जीत ले कहां ऐसा दिलदार मिलेगा,
दिल में यहीं सोच कि कैसे विदा कर दें आपको,
दुनियां में आपके दिल जैसा प्यारा कहां मिलेगा।
आपके साथ कुछ लम्हे कई यादें बतौर ईनाम मिले,
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।
फेयरवेल की शुभकामनाएं!
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिसाल बनो !
हैप्पी फेयरवेल डियर!
गुलदस्ता मेरे हाथ में
चेहरे पर मुस्कान
ऐ जाने वाले
रखना अपना ध्यान ..
आपकी छांव में हर काम हम कर सके,
हर बुलंदियों को हासिल हम कर सके,
मिला मार्गदर्शन हर कदम पर आपका,
मुश्किलों को भी आसनी से हल कर सके।
आप का साथ धूप में छांव है
आप का साथ समंदर में नाव है
आप का साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे हैं आज आप को विदा
पर दिल में आपका ही नाम है !
हैप्पी फेयरवेल डियर!
रिश्तों की एहमियत बताते हैं फासले
मगर थोड़ा तड़पाते भी हैं फासले
दिलों में हों ना दूरियां यह दुआ करना
चाहे बीच में हों मीलों के फासले..
कली थे हम हमें फूल बनाया आपने,
जीने का सही तरीका सिखाया आपने,
आपके जाने पर भर आया है दिल सभी का,
छोटे से छोटे को भी गले लगाया आपने।
अनमोल हीरे और उनमें एक कोहिनूर
बस कुछ दिन के लिए जा रहे हैं आपसे दूर ..
किसी को अलविदा कहना आसान नहीं है,
इस दुनिया में आपके जैसा इंसान नहीं है,
सीखा के मुझ को चल दिए आराम करने,
फिर भी हमें आपसे कोई शिकवा नहीं है।
सीखा दिया सबको जीतने का तराना,
छोड़ कर हमें अब आपको है जाना,
क्या पता अब आपका यहां कब हो आना,
रे पंछी चल उड़ जा कि ये देश हुआ बेगाना।
अलविदा कहना आसान होता है,
लेकिन भूल जाना मुश्किल।
जब तक यादें हैं,
अलविदा कहने की ज़रूरत नहीं होती।
अलविदा कहने से पहले भूल जाना,
शायद फिर कभी नहीं याद आए।