Friendship Shayari In Hindi : दोस्ती, जीवन का एक ऐसा रिश्ता है जो हमारे जीवन को रंगीन और खुशहाल बनाता है। यह एक ऐसा संबंध है जिसमें न कोई बंधन होता है, न कोई शर्तें। यह एक ऐसा अनमोल तौफा है जिसे हम स्वयं चुनते हैं और जिसे हम दिल की गहराइयों से अपनाते हैं और यही भावना “Friendship Shayari” के माध्यम से भी झलकती है।
दोस्ती में सच्चे भावनाओं का आदान-प्रदान होता है। दोस्त वो होते हैं जो हमारे सुख-दुःख के साथी बनते हैं। उनके साथ बिताए हर पल की यादें हमें हँसाती हैं, रुलाती हैं, और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। दोस्ती का यह रिश्ता बिना किसी स्वार्थ के होता है। यही कारण है कि इस पर आधारित शायरी हमारे दिल को छू जाती है।
Friendship Shayari, दोस्तों के प्रति हमारी भावनाओं को व्यक्त करने का एक सुंदर माध्यम है। यह शायरी, दोस्ती की महत्ता को उजागर करती है और हमें अपने दोस्तों के प्रति कृतज्ञता और प्रेम व्यक्त करने का अवसर देती है। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं Friendship Shayari In Hindi जिसे आप अपने स्टेटस या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह Friendship Shayari In Hindi अच्छा लगे तो अपने दोस्त या प्रियजन के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
Friendship Shayari | Friendship Shayari In Hindi | Friendship Sad Shayari In Hindi | Happy Friendship Day Shayari In Hindi | Friendship Shayari Images | Heart Touching Best Friend Shayari | Friend Attitude Shayari |
हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है!
तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूँगा
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूँगा..!
भगवान एक ही दोस्त दे, लेकिन ऐसा दे
जो हमसे ज्यादा हमारी खामोशी को समझें।
दोस्ती में दोस्त
दोस्त का खुदा होता है,
मेहसूस तब होता है जब वो जुदा होता है..!!!
काटो के बदले फूल क्या दोगे,
आँसू के बदले खुशी क्या दोगे,
हम चाहते है आप से उमर भर की दोस्ती,
हमारे इस शायरी का जवाब क्या दोगे……..!!!
दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे, वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे,
दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी, वरना याद बन के आपको सताते रहेंगे!
किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है..!
आंखे जो आपको समझ सके वहीं दोस्त है
वरना खूबसूरत चेहरे तो दुश्मनों के भी होते हैं।
कभी कभी शब्द नही होते तकलीफ बताने को,
बस दिल करता है दोस्त, तू समझ ले, संभाल ले, गले से लगा ले.!!!
बनाए रखना दोस्ती का वादा,
हमेशा मुस्कान बनी रहे तेरा चेहरा।
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में, दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है!
सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है
वैसे ही आप पास हो ना हो आपकी यादे हमेशा पास रहती है..!
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती एक राज है सदा मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नही होती,
दोस्ती एक वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
तू परेशान मत हो दोस्त, मैं करता हु कुछ,
ऐसे दोस्त का जिंदगी में होना बहुत जरूरी है..!!!
तेरी हंसी मेरी जिंदगी की रौशनी,
तू है मेरी दोस्ती की सबसे खास कहानी।
ना किसी लड़की की चाहत ना ही पढ़ाई का जज्बा था,
बस चार कमीने दोस्त थे और लास्ट बेंच पे कब्जा था!
ये खुदा मुझपे एक एहसान कर दे, मेरे दोस्त के किस्मत में मुस्कान लिख दे
न मिले कभी जीवन में उसे दर्द तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे..!
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं
और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं।
पैसा जरूरतें पूरी कर सकता है,
पर एक दोस्त की कमी नही..!!!
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे कभी,
बनी रहे रिश्तों की ये प्यारी निशानी।
दावे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना!
सफर दोस्ती का युही चलता रहे, सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे
ना ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह चाहे हर रिश्ता बदलता रहे..!
दोस्ती का रिश्ता गहरा होता है जब भी दिल का हाल पूछता है
तभी पता चलता है कि, दोस्त कितना सच्चा होता है।
फर्क सिर्फ सोचने का है दोस्त,
वरना दोस्ती भी मोहब्ब्त से कम नहीं होती..!!!
दिल से दिल मिला, हम बने एक दूजे के लिए,
बिना कहे सब कुछ कहा, हम बने सच्चे यारों के लिए।
रंग लाए ये दोस्ती की राहों में,
हमेशा मिले खुशियाँ और मुसीबतों में।
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले..!!!
लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो,
के दोस्त दिल पर सवार हो जाए,
में कहता हूँ दोस्ती इतनी करो के,
दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए….!!!
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है!
इश्क़ और दोस्ती दोनों ज़िंदगी के दो जहाँ है इश्क़ मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क़ पे कर दूँ फिदा अपनी सारी ज़िंदगी लेकिन दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है..!
बचपन के दोस्त अब अनजाने हो गए,
लगता है अब वो दोस्त बेगाने हो गए,
काश फिर से दोस्तों की महफ़िले सजती,
दोस्तों से बिछड़े कई जमाने हो गए।
तुम याद करोगे एक दिन, इस दोस्ती के ज़माने को,
हम चले जायेंगे एक दिन कभी ना वापस आने को.!!!
बादशाह तो में कहीं का भी बन सकता हूँ,
पर तेरे दिल की नगरी में हुकूमत करने
का मज़ा ही कुछ अलग है…..!!!
अजनबी थे आप हमारे लिए यूं दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा
बेसक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती; तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा..!
दिल की ख्वाहिशे बताई नहीं जाती दोस्तों की यादे भुलाई नहीं जाती
जो भुला दे अपने दोस्तों को ऐसी दोस्ती हमसे निभाई नहीं जाती।
दावे दोस्ती के मुझे आते ही नही यारो,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना..!!!
तू जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना,
याद करेगी दुनियां, तेरा मेरा अफसाना।
जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती!
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते न..!
किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है।
दोस्तो की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता..!!!
लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे ना दे, मेरा दोस्त तो साथ है..!!!
दोस्ती का इजहार खुशियों की बहार है,
सच्चे दोस्त हमेशा पास होते हैं, यार हैं।
हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,
हम तो है एक दम खरा सोना,
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना!
दोस्तो की बज़्म बड़ी सुहानी लगे; चोट जैसे कोइ हमे पुरानी लगे
फरमाइश करते है गज़ल कोइ सुनाऊ कोइ कलाम लिखते हुए ज़िन्दगानी लगे..!
दोस्ती निभाने के लिए, कोई तरीका नहीं होता है
बस एक जज़्बा होना चाहिए और इस जज़्बा को निभाना चाहिए।
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना लहू बनके मेरी नस-नस में बहना दोस्ती होती है
रिश्तों का अनमोल गहना इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना..!
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है।
जिंदगी के उदास लम्हों में,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं..!!!
मुसीबतें आयें या हंसी हो बीते सारे पल,
तू हमेशा मेरे दिल के करीब है, मेरा सच्चा यार।
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है ऐ मेरे दोस्तों,
मज़ा तो तब आता है जब वक़्त बदल जाये पर यार ना बदले!
दोस्ती में अनजान से रिश्ते भी बेहद करीब हो जाते है
बिन कुछ कहे हमारे सारे दर्द हमसे चुरा ले जाते है..!
दोस्तो की बज़्म बड़ी सुहानी लगे; चोट जैसे कोइ हमे पुरानी लगे
फरमाइश करते है गज़ल कोई सुनाऊ कोई कलाम लिखते हुए ज़िन्दगानी लगे।
मुस्कुराते चेहरों की पहचान हो तुम,
ज़िन्दगी में मस्तियो का शैलाब हो तुम
लोग कहते है दोस्त सच्चे नहीं होते
उन लोगों के सवालो का जवाब हो तुम।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जब तू कबूल है, तो तेरा सब कुछ कबूल है..!!!
हम तो बस एक दूजे के लिए बने हैं,
दोस्ती की ये मिठास हमारे दिल में बसी है।
यादें दो दिलों के फैसले को काम करती है,
जिंदगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं,
मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूंकि,
दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं!
आंखे जो आपको समझ सके वहीं दोस्त है
वरना खूबसूरत चेहरे तो दुश्मनों के भी होते हैं..!
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
गीले शिकवे सभी दिल से निकाले रखिए,
दोस्ती कीमती होती है संभाले रखिए..!!!
जब से मिला हूँ तुझसे, जीवन रंगीन हो गया,
तू है मेरा सच्चा दोस्त, दिल से ये कहूँ तुझसे।
न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना,
खुशियाँ बांटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना!
सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है,
दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है
वैसे ही आप पास हो ना हो आपकी यादे हमेशा पास रहती है।
इस शहर में हस्ती हमारी आम ना होगी,
मर जायेंगे यारी मगर बदना ना होगी…!!!
जंगल मे जब शेर चैन की निन्द सोता है,
तो कुतो को गलतफहमी हो जाती है,
के इस जंगल मे अपना राज है…..!!!
सबने कहा दोस्ती एक दर्द है हमने कहा क़ुबूल है,
सबने कहा इस दर्द क साथ जी नहीं पाओगे,
हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना भी क़ुबूल है!
बचपन के दोस्त अब अनजाने हो गए, लगता है अब वो दोस्त बेगाने हो गए
काश फिर से दोस्तों की महफ़िले सजती दोस्तों से बिछड़े कई जमाने हो गए..!
ये बात और है कोई भी दावा नही करते,
हम उनसे दोस्ती करते है दिखावा नहीं करते..!!!
वो जिदंगी को खूबसूरत बना जाते है,
जो दोस्त बाहर रहकर सालो बाद घर आते है..!!!
दोस्ती का रिश्ता है प्यार का इज़हार,
हमारी ये दोस्ती है सच्ची और प्यारी।
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलना ही भूल गये!
Friendship Shayari | Friendship Shayari In Hindi | Friendship Sad Shayari In Hindi | Happy Friendship Day Shayari In Hindi | Friendship Shayari Images | Heart Touching Best Friend Shayari | Friend Attitude Shayari |
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है..!
बेशक थोड़ा इंतेजार मिला हमको लेकिन
दुनिया का सबसे हसीन यार मिला हमको
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की हमे,
तेरी दोस्ती में ही सच्चा प्यार मिला हमको।
प्यार मोहब्बत तो हम भी करते है,
लेकिन अपने जिगरी यार से..!!!
रोक कर बैठे हैं कई समंदर आँखों में,
दगाबाज़ हो सावन तो क्या,
हम खुद ही बरस लेंगे…!!!
कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो!
बिछड़ के तो खत भी न लिखे यारों ने
कभी कभी की अधूरी सी बात से भी गए..!
हम अपने आप पे कभी गुरुर नही करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नही करते,
हम एक बार जिसे दिल से दोस्त बना ले
उसे मरते दम तक दिल से दूर नही करते।
नाम छोटा है मगर दिल बड़ा रखता हु,
पैसे से इतना अमीर नही,
मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हु..!!!
चाहे जो भी हो, हम रहेंगे एक साथ,
ये दोस्ती हमारी कभी नहीं होगी फासला।
बेशक थोड़ा इंतेजार मिला हमको लेकिन दुनिया का सबसे हसीन यार मिला हमको
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की हमे तेरी दोस्ती में ही सच्चा प्यार मिला हमको..!
अजनबी थे आप हमारे लिए यूँ दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा
बेशक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा।
आधी रात को उठकर तेरा ख्याल आया दोस्त,
अभी तो आधी रात और कटनी है मुझे..!!!
कभी रास्ते में मिल जाएं यारों की मुसीबतें,
हम हमेशा तैयार हैं सहेलियों की मित्रता के लिए।
उन फूलों से दोस्ती क्या करोगे, जो एक दिन मुरझा जायेंगे,
करना है दोस्ती तो हम जैसे काँटों से करो,
जो एक बार चुभे तो बार-बार याद आएंगे!
अजनबी थे आप हमारे लिए, यू दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा बेसक सागर से गहरी है
आपकी दोस्ती तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा..!
जो पलभर में भूल जाए, वो सच्चा दोस्त नहीं होता
जो नाराज होने के बाद भी लौट आये,
सभी के पास ऐसा दोस्त नहीं होता।
मुझे पढ़ने वाले कही मेरी राह ही ना चुन ले दोस्त,
आखिरी पन्ने पर लिख देना, हम इश्क हार गए थे..!!!
बिना बात के ही समझ लेता है तू मेरी बातें,
ये दोस्ती है सच्ची, है अपनापन से भरी।
कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है!
कुछ ख़ूबसूरत साथ कभी छुटा नहीं करते वक्त के साथ लम्हे रूठा नहीं करते मिलते हैं
कुछ दोस्त ऐसी जिंदगी में जिनसे नाते कभी टूटा नहीं करते..!
ये खुदा मुझपे एक एहसान कर दे, मेरे दोस्त के किस्मत में मुस्कान लिख दे
न मिले कभी जीवन में उसे दर्द तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।
वो को ऊपर बैठकर मेरी कहानी लिख रहा है ना,
उससे कहो बस खतम कर दे अब.!!!
अंदाज़ हमे भी आते है नजर अंदाज करने के दोस्त,
मगर तू भी तकलीफ से गुजरे हमे मंजूर नहीं..!!!
तेरी मुस्कान मेरे दिल को भाती है,
तू है मेरा सच्चा दोस्त, जिन्दगी की सबसे खुशियाँ भरती है।
दम नहीं किसी में की मिटा सके हमारी दोस्ती को,
जंग तलवारों को लगता है जिगरी यार को नहीं!
तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी
खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती..!
कुछ ख़ूबसूरत साथ कभी छूटा नहीं करते वक्त के साथ लम्हे रूठा नहीं करते
मिलते हैं कुछ दोस्त ऐसी जिंदगी में जिनसे नाते कभी टूटा नहीं करते।
तेरी याद ऐसी है मेरे दोस्त,
मैं भीड़ में भी अकेला महसूस करता हु..!!!
दोस्ती का ये सिलसिला रहे हमेशा बना,
तू मेरा सच्चा दोस्त, हमारी ये दोस्ती ना हो कभी बना।
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है तेरी खुशी मेरी ही जान है,
कुछ भी नहीं मेरी ज़िन्दगी में बस इतना समझ ले की,
तेरा दोस्त होना मेरी शान है!
दोस्तों से मिले जमाना हो गया, लगता है अब वो दोस्त बेगाना हो गया
काश फिर से दोस्तों की महफ़िल सजती, दोस्तों से बिछड़े जमाना हो गया..!
तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे के हम ये ज़माना ही भूल गये
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये।
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी सुनी सी लगती है
तुम जहां हो वो जगह अब तन्हा सी लगती है।
अगर मुझे कोई दुनिया में सबसे अजीज है,
बस वही दोस्त है जो मेरे दिल के करीब है..!!!
ऐसा लगता है सिर्फ नाम के है,
ये इश्क मोहब्बत किस काम के है,
किसी दिलबर की जरूरत ही नही,
मेरे सब दोस्त मेरे काम के है..!!!
एक ताबीज़ हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए,
जरा सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं!
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
ये दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो, किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है..!
आप जैसे दोस्त पाने के लिए, मैंने बहुत मेहनत की है
लेकिन खुदा ने मुझे आपको दिया है
और मैं शुक्रगुजार हूं उसके इस तोफे के लिए।
दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का….!!!
भगवान एक ही दोस्त दे, लेकिन ऐसा दे
जो हमसे ज्यादा हमारी खामोशी को समझें..!
सफर दोस्ती का यु ही चलता रहे, सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे
ना ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह चाहे हर रिश्ता बदलता रहे।
ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे,
आँसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे,
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया,
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे………!!!
कमजोरिया मत खोज मुझ में मेरे दोस्त,
एक तु भी शामेल है मेरी कमजोरियों में!
दोस्ती का रिश्ता गहरा होता है जब भी दिल का हाल पूछता है
तबी पता चलता है कि, दोस्त कितना सच्चा होता है..!
अगर मिलती एक दिन की भी बादशाही मुझें
तो ए मेरे दोस्त इस बादशाही में हमारे सिक्के ही चलते।
दोस्त ने दोस्त को, दोस्त के लिए रुला दिया,
क्या हुआ जो किसी के लिए उसने हूमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे अच्छा हुआ जो उसने हमे एहसास तो दिला दिया…..!!!
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है वहाँ मेरा ही नाम है!
तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी
खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती।