King Shayari In Hindi : दोस्तों, इस लेख में हम आपके लिए शानदार किंग शायरी (King Shayari) का संग्रह लेकर आए हैं, जो हिंदी भाषा में तैयार किया गया है। भारत के इतिहास में राजा-महाराजाओं का एक अहम स्थान रहा है और आज भी उनके वंशज देश के विभिन्न हिस्सों में रहते हैं। उनका जीवनशैली आज भी उतनी ही शाही और रॉयल होती है, जितनी उनके पूर्वजों की हुआ करती थी। उनकी सोच, व्यक्तित्व और उनका रहन-सहन उनके उच्च परिवारिक स्तर को दर्शाता है।
हालांकि आज के समय में राजा और बादशाह सिर्फ नाम के रह गए हैं, क्योंकि भारत अब एक लोकतांत्रिक देश है। यहां हर व्यक्ति को समान अधिकार प्राप्त हैं और हर कोई अपने जीवन का मालिक है। इस विचारधारा के साथ कहा जा सकता है कि यहां का हर नागरिक अपनी सोच से राजा या बादशाह बन सकता है। अगर आपकी सोच ऊँची और सकारात्मक है, तो वही आपको असली राजा और किंग बनाती है। इसलिए, अपनी सोच को ऊँचा रखें और अपने व्यक्तित्व को शाही बनाएं। इस पोस्ट में हम आपको उसी शाही अंदाज में ढली हुई शायरी से रूबरू कराएंगे, जिससे आपकी सोच और आत्मविश्वास और भी मजबूत होगा। तो चलिए King Shayari In Hindi के एक और नए सफर पर चलते हैं। हमें उम्मीद हैं की आपको ये शायरी जरूर पसंद आएगी।
King Shayari In Hindi | King Shayari | King Shayari For Instagram | King Shayari Status | King Shayari Attitude | King Shayari Status | Lion King Shayari | King Shayari Photo | Facebook Shayari King | King Status In Hindi | One Line King Status For Whatsapp In Hindi
खुलेआम दहाड़ कर जंग का आगाज करते है
शेर अपनी ताकत से जंगल पर राज करते है
जो बड़ी अकड़ में रहते है,
वो हमारी पकड़ में रहते हैं.
खुलेआम दहाड़ कर
जंग का आगाज करते है
शेर अपनी ताकत से
जंगल पर राज करते है..
इतना Attitude मत दिखा पगली,
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा Hot है.
देख मेरे जूते भी
तेरी नियत से ज्यादा साफ़ है
Status ऐसा हो कि आग लग जाये Status World में.!!
हमारी छोड़ो हम तो खुद ही आग हैं दुनिया में.!!
जलने लगा है जमाना सारा
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा.
बहुत कुछ सिखा जाती है जिंदगी,
हंसा के रुला जाती है जिंदगी,
जी सको जितना उतना जी लो दोस्तों,
क्योंकि बहुर कुछ बाकी रहता है और ख़त्म हो जाती है जिंदगी !!
किरदार जो भी हो,
कहानी हसीन होनी चाहिए !
पैसों से हैसियत बढ़ सकती है..
कलेजे का साइज नहीं..!
हर कहानी का एक किंग होता हैं
और हर किंग की एक कहानी होती हैं
ऐसा कभी सोचा न था कि ये अंजाम होगा,
एक वक्त का बादशाह आज गुलाम होगा.
हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो,
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं!
हरकत बदल लें बेटा
वरना मैं हालात बदल दूँगा
माना की तू लूडो की किंग हैं पर.!!
हम भी अब स्टेटस King के बादशाह हैं.!!
क्या कहाँ मेरा खौफ नहीं
नशे में हो या जीने का शौक नहीं.
अपनी तकदीर ख़ुद ही लिखनी होगी,
ये कोई चिठ्ठी नहीं… जो दूसरो से लिखवा लोगे.
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं !
तू जिसके नाम पे अकड़ता है
वो हमारे पैर पकड़ता है
आदत हमारी खराब नहीं.!!
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते हैं.!!
हर कहानी का एक किंग होता हैं.!!
ओर हर किंग की एक कहानी.!!
कुछ इस तरह बुनूँगा अपनी तकदीर के धागे.!!
की अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे.!!
खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं.
ऊपर वाला भी हमारा आशिक है
तभी तो किसी और का होनें नहीं देता मुझे.
हालात के कदमों पर सिकंदर नहीं झुकता,
टूटे भी तर तो ज़मीन पर नहीं गिरता,
गिरती है बड़े शौक से समंदर में नदियां,
कभी किसी नदी में समंदर नहीं गिरता !!
हर कहानी का एक किंग होता है,
और हर किंग की एक कहानी..
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं
बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं,
रोक सके शेर को उतनी तुम कुत्तो में ताकत नहीं.
बादशाह तो वक़्त होता हैं
इंसान तो यूँ ही गुरुर करता हैं !!
गधे हुक्म का इंतज़ार करते हैं.!!
शेर सिचुएशन के हिसाब से काम करता हैं.!!
अखरी बार अपनी सफाई देता हूं
मैं वो नही जो दिखाई देता हूं.
किसी से जलना हमारी आदत नहीं
हम खुद की काबिलियत से लोगो को जलाते है.
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से हो जाती है हर मुश्किल आसान,
क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नहीं जाता !!
दुनिया ख़ामोशी भी सुनती है
लेकिन पहले दहशत मचानी पड़ती है !
पैसों पर लड़कियां ही नहीं
पूरी दुनियां मरती हैं..!
औकात नहीं हैं, आँख से आँख मिलाने की
और बात करते हैं हमारा नाम मिटाने की
फौलाद का जिगर रखते है,
मुश्किलों की फिकर नहीं करते है.
अगर शेर बनना है तो
शेरों की संगत में रहो,
भेड़ की संगत में नहीं
हमसे बात करना ध्यान से
वरना जाओगे तुम जान से
हम तो तुम्हारी शक्ल देख कर
तुम्हारी औकात बता सकते हैं
अकेला रहता हूँ नवाब की तरह.!!
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं.!!
इरादा स्टेटस लिखकर उसको समझाना था.!!
लेकिन जमाने ने हमें स्टेटस किंग बोल दिया.!!
समन्दर में तैरने वाले कुओं और तालाबों में
डुबकियाँ नहीं लगाया करते.
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते है,
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,
तो रास्ते के पत्थर भी अपनी जगह छोड़ देते है !!
हम ज़ख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो ।
वक्त आने दे मेरे दोस्त साजिश
नहीं शिकार करेंगे..
बादशाह तो वक़्त होता हैं
इंसान तो यूँ ही गुरुर करता हैं
नवाब की तरह जिंदगी जीता हूँ,
सुबह शाम गम हँसकर पीता हूँ.
शेर को सवा शेर कही ना कही
ज़रूर मिलता है
और रही बात हमारी तो हम तो
बचपन से ही शिकारी है !!
नफरत मेरी इतनी भी सस्ती नहीं
जो तुम पर Waste करूँ
मेरी औकात देखने के लिए
तेरी भी औकात होनी जरूरी है
ना पूछ मूझसे मेरी नवाबी का आलम.!!
हमारा तो कफन भी साला “अरमानी” का होगा.!!
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए.!!
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं.!!
प्रार्थना ऐसी करनी चाहिए जैसा की,
सब कुछ ईश्वर पर ही निर्भर है,
और काम ऐसे करने चाहिए जैसे,
की सब कुछ हम पर निर्भर है !!
सिर्फ़ जंगल छोड़ा था
शेर तो हम आज भी हैं ।
मैं सबको यूँ जलाने आया हूँ
तू सिर्फ मेरी हैं ये बताने आया हूँ
हर वक़्त हर जगह हैं चर्चे मेरे नाम के,
उससे क्या कहूं जो नही समझते किसी काम के।
जमाना कहता है बादशाह बनो
जिंदगी की सारी बाजिया आपकी होगी..!
लोग अपना रवैया छुपाते हैं
और तुम Attitude कहकर दिखाते हो
मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ.!!
और दुनिया कहती हैं तेरा कोई जवाब नहीं.!!
ज़िन्दगी अगर एक जंग है
तो अपना Attitude भी दबंग है.
रख हौंसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समंदर भी आएगा,
थक कर न बैठ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा !!
तूने जो दी वो तो एक खरोंच थी
अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना ।
एक सच्चे King की कहानी तब तक
खत्म नहीं होती, जब तक king जीत नहीं जाता
जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता,
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता.
हमें तो अपनों ने लुटा
गैरों में कहाँ दम था
अरे हमने तो उसकी भी अकड़ तोड़
दी थी जिसका नाम यम था !!
बेटा शराफत से रहना सीख
वर्ना आफत में रहेगा
मैं कभी किसी से होता नहीं हूँ नाराज़.!!
बस सिर्फ उसे कर देता हूँ नजर अंदाज.!!
स्टेटस तो हर कोई लिख लेता हैं हम तो.!!
बादशाह हैं attitude से भरा डायलॉग लिखते हैं.!!
जिन लड़कियों के कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं है
वो सब मेरी फेवरेट हे सबको मेरा प्यार.
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी है,
मुस्कुरा के ग़म भुलाना ज़िंदगी है,
मिल कर खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले रिश्ते निभाना ज़िंदगी है !!
हम वहां से खुद चल बसते हैं,
जहां हमारे वजूद की कीमत ना की जाए ।
King Shayari In Hindi | King Shayari | King Shayari For Instagram | King Shayari Status | King Shayari Attitude | King Shayari Status | Lion King Shayari | King Shayari Photo | Facebook Shayari King | King Status In Hindi | One Line King Status For Whatsapp In Hindi
बादशाह बनो अपनी झोपड़ी
के लेकिन किसी महल के
गुलाम मत बनना.!!
शेर को सवा शेर कही ना कही ज़रूर मिलता है
और रही बात हमारी तो हम तो बचपन से ही शिकारी है
जहाँ हम न हो लोग याद करते हैं,
पहुँचने वाले हो तो लोग इंतजार करते हैं.
अगर तेरे पास cuteness वाली smile हैं,
तो हमारे पास King वाली style हैं।
हम थोड़े से चुप क्या हो गए
बच्चे शोर मचाने लग गए
रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे.!!
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे.!!
नया नया है तू बेटे मैंने खेल पुराने खेले है
जिन लोगों के दम पर उछलता है तू
मेरे पुराने वो चेले है.
काम करो ऐसा की पहचान बन जाये,
हर कदम चलो ऐसे की निशान बन जाये,
यह जिंदगी तो सब काट लेते है,
जिंदगी ऐसे जियो की मिसाल बन जाये !!
जो इज्ज़त देगा उसी को इज्ज़त मिलेगी,
हम हैसियत देखकर सर नही झुकाते ।
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो जमीं,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।
बादशाह तो वक़्त होता हैं,
इंसान तो यूँ ही गुरुर करता हैं।
हम निकलते हैं जब शान से
बादशाह भी बन जाते हैं गुलाम से
नवाब की जिन्दगी जीने के लिए नसीब लगता हैं.!!
वरना हीरो की जिन्दगी तो कोई भी जीता हैं.!!
पसंद आया तो Dil में रखता हूँ
नहीं तो दिमाग में भी नहीं.
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
होती है हांसिल मंज़िल उन्हे,
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते !!
दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है
हम वहां खड़े रहना पसंद करते हैं !
हर कहानी का एक किंग होता हैं,
और हर किंग की एक कहानी होती हैं.
रियासत चाहे किसी की भी हो लेकिन,
बादशाही करना तो लोग आज भी हमसे ही सीखते हैं.
तुम मेरे लिए बहुत अहम हो
तो अभी भी तुम वहम में हो
तू इतना भी बेहतरीन नही
जिस के लिऐ मै खुद को गिरा दूं
अभी तो अच्छ लोगोँ का राज में दुनिया मेँ.!!
जब कमीनो की बारी, आयेगी तो बादशाह हम होंगे.!!
अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को.!!
जो था वो मैं रहा नहीं, जो हूँ वो किसी को पता नहीं.!!
मैं बात नही करता ऐसे वैसो से
खरीद लूंगा सालो को पैसों से.
हर कामयाबी पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
तो देखना एक दिन वक़्त भी आपका ग़ुलाम होगा !!
दो बातें कभी मत भूलना
अपनी औकात और हमारी हैसियत !
इतना तो इश्क़ भी ना था
तुमसे कभी जितनी नफ़रत
हो गयी है अभी..
जलने लगा हैं जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा हैं नाम हमारा।
बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं होती,
रोक सके एक शेर को उतनी तुम कुत्तो में Power नहीं होती.
ठहर सके जो लबों पे हमारे
हँसी के सिवा है मजाल किसकी
शेर को सवा शेर कहीं ना कहीं ज़रूर मिलता हैं.!!
और रही बात हमारी तो हम तो बचपन से ही शिकारी हैं.!!
हर वक़्त हर जगह हैं चर्चे मेरे नाम के.!!
उससे क्या कहूं जो नही समझते किसी काम के.!!
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले.
मुझे हाथ की रेखाओं पर इसलिए विश्वास नहीं हैं.!!
कैद ये मेरी मुठ्ठी में हैं, क्या खोलेगी किस्मत मेरी.!!
जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हम
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे !
औकात नहीं हैं, आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते हैं हमारा नाम मिटाने की।
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है!!
काटने की औकात न हो तो
भोंका भी मत करो
हमें हारने का नहीं जीतने का हैं शौक.!!
हमें हराने की सोचने वाले पहुंच गए परलोक.!!
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं.!!
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं.!!
धन भी रखते है, गन भी रखते है
और सुन बेटा, थोड़ा हटके रहना
वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं.
अपने ग़मों की तू नुमाईश न कर,
अपने नसीब की यूँ आज़माईश न कर,
जो तेरा है वो खुद तेरे दर पर चल कर आएगा,
रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश न कर !!
अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में
तुम सिर्फ़ उतना ही जानते हो
जितना हमने बता रखा है.!
क्या मज़ा जीने में जब तक
आग ना लगे दुश्मन के सीने में..
कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकड़ों पर बिके हुए लोग ,
करते है बरगद की बातें
ये गमले में उगे गए लोग.
हो सके तो दिलों में रहना सीखो
गुरुर में तो हर कोई रहता है
हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है!!
जब मुझे ठोकर लगती हैं तब भी लोग मुझसे जलते हैं.!!
कहते हैं ये शख्स तो तज़ुर्बे में भी आगे निकल गया.!!
हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो.!!
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं.!!
आवाज़ की बात मत कर मेरे सामने,
लोग हमारे ख़ामोशी से ही डर जाते है.
खोजोगे तो हर मंजिल की राह मिल जाती है,
सोचोगे तो हर बात की वजह मिल जाती है,
जिंदगी इतनी भी मजबूर नहीं अए दोस्त,
जिगर से जियो तो मौत भी जीने की अदा बन जाती है !!
ना पेशी होगी, न गवाह होगा
अब जो भी हमसे उलझेगा
बस सीधा तबाह होगा..
अच्छे-अच्छे झुक जाते है वक्त के आगे,
हम रॉयल लोग नहीं झुकते किसी के आगे.
शौंक से नहीं किया कोई गुनाह
लोग हर बार औंकात पुछ रहे थे..!!!
ऐसा कभी सोचा न था कि ये अंजाम होगा.!!
एक वक्त का बादशाह आज गुलाम होगा.!!
अभी उड़ने दो इन कबूतरों को जब हम आएंगे
पूरा आसमान अपने आप खाली हो जायेगा.
बहुत मुश्किल है मुझे गिराना दोस्त
मैंने चलना ही ठोकरों से सीखा है !