290+ Shiv Status In Hindi | महादेव शायरी हिंदी Attitude | Shiva Quotes | शिव स्टेटस फोटो

Shiv Status In Hindi : भगवान् शिव, जिन्हें महादेव, नीलकंठ, भोलेनाथ आदि नामों से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक हैं। वे त्रिदेवों में से एक हैं और उनके बारे में अनेक शायरी, भजन, और कविताएँ लिखी गई हैं जो उनके भक्तों के दिलों को छूती हैं।

शिव की महिमा अपरंपार है, उनकी महाकाल रूप की कोई तुलना नहीं। जब हम उनकी शायरी को पढ़ते हैं, तो यह ऐसा लगता है मानो उनके चरणों में बैठकर उनके दिव्य स्वरूप का अनुभव कर रहे हों। शिव की शायरी हमारे दिल को छू जाती है और हमें एक आनंद की अनुभूति कराती है।

भगवान् शिव की शायरी में उनके शाश्वत प्रेम, उनकी करुणा और उनकी असीमित शक्तियों का वर्णन होता है। ये शायरी न केवल धार्मिक भावनाओं को जागृत करती है, बल्कि जीवन के हर संघर्ष में साहस और प्रेरणा का स्रोत बनती है। शिव की शायरी सुनकर और पढ़कर हमें यह महसूस होता है कि जैसे भगवान् शिव स्वयं हमारे साथ हैं, हमें हर संकट से बचा रहे हैं और हमारी हर प्रार्थना सुन रहे हैं।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं शिव स्टेटस इन हिंदी । जिसे आप अपने स्टेटस या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह शिव स्टेटस इन हिंदी अच्छा लगे तो अपने दोस्त या प्रियजन के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।

Shiv Status In Hindi | Lord Shiva Quotes | Mahadev Status in Hindi | Shiva Shayari | Shiv Bhakti Status | Bholenath Status | Shiva Inspirational Quotes | Shiv Mantra Status | Shiva Devotional Status | Shiv Mahima Quotes

शिव स्टेटस फोटो

भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
महादेव की महिमा से, हर तकदीर सँवर जाती है।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान ….
मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ….
हर हर महादेव

भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं
जय श्री महाकाल

मैं बचपन से भोले का पुजारी डमरू का मुझे जोग लगा
रोया नहीं कभी शिव भक्ति मे शिव चरणों का मुझे रोग लगा

ना किसी के अभाव में जीते है,ना किसी के प्रभाव में जीते है,
हम भक्त है महादेव के,सिर्फ उनके नाम से ही जीते है।
जय महाकाल

किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं

मेरे हँसते हुए चेहरे पर मुझे नाज़ है,
भोले से मेरा कल और मेरा आज है |

पुत्र है तेरे गणेश और कार्तिकेय
सारे लोग जग मे तेरी पूजा करे

कोई दौलत का दीवाना
कोई शोहरत का दीवाना
शीशे सा दिल हैं मेरा
में तो सिर्फ महाकाल का दीवाना
हर हर महादेव

मैं और मेरे भोलेनाथ दोनों ही भुलक्कड़ है,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है और मैं उनकी मेहरबानियाँ  ||

शिव स्टेटस फोटो

उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया
हर हर महादेव

भटक भटक के मैं जग हारा, संकट में दिया ना कोई साथ ।
सुलझ गई हर एक समस्या, महादेव ने जब पकड़ा हाथ ।।

कोई कहे शिवशंभू और
शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भुतनाथ
मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।

दुनिया की हर मोहब्बत
मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं
प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं
जय भोले

मेरी हैसियत  से ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा  है,
तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है 

लोगो से तो मैं सारी तकलीफें छुपता हूँ
एक महादेव ही हैं जिन्हे सब कुछ बताता हूँ

कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है
जय महाकाल

मौत भी खड़ी रहे जाये देखकर जिसको, जिस पे चंद्रमा जड़ा है
शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे वो स्मशान में खड़ा है ||

कह दो ज़माने से जो
महादेव से प्रेम करते है
वो जिंदगी से मोह नहीं रखते।

आग लगे उस जवानी कों
ज़िसमे महाकाल नाम की दिवानगी न हो
जय महाकाल

जो बंधन में है वो जीव है
जो बंधन मुक्त है वो शीव है

शिव स्टेटस फोटो

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ।

ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया
हमारे तो सीने में भी आग है

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा

धन दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है।
हर हर महादेव

जीवन के सारे पापों से
मुक्ति का मार्ग अपना ले,
केदार मद्महेश्वर में मंदिर
के दर्शन का मन अपना बना ले।

शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है !

हालात के साथ वो बदलते है,
जो कमजोर होते है,
हम तो महाकाल के लाडले है,
हालात ही बदल कर रख देते है।
हर हर महादेव

नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही
उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नही
जहाँ बरस रहा है. मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही

ज़िंदगी का हर एक पल मस्ती से गुज़ारा है हमने,
कण कण में महादेव हैं बसते, जब से ये स्वीकारा है हमने..!!

कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव,
मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है

महादेव शायरी हिंदी Attitude

तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महांकाल से करो
इन बेवफाओ में क्या रखा है

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं..!!

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है
हम तो भोले के भक्त है
इसीलिए रुद्राक्ष पहनते है

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे..!!

ज्वाला जलती है डमरू सुबह सुबह बजते हैं,
बडे अद्भुत श्रृंगार से महाकाल सजते हैं।
जय श्री महाकाल

सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है

आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं..!!

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,,,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का

चिलम के धुंये में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश होते चले
गये जाने क्या बात है, महादेव के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये

धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने मे,
तीन लोक बसती मे बसा कर, आप रहे बीराने मे..!!

आपके नाम से ही मेरे ज़िन्दगी का सफर जारी है,
ग़लत राह पीकर ना जाउ मेरे भोलेनाथ ये आप की जिम्मेदारी है।

महादेव शायरी हिंदी Attitude

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये ये जग सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।

जिनके रोम रोम में शिव है,
वो ही विष पिया करते है,
जमाना उन्हें क्या जलायेगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से करते है।
हर हर महादेव !!

मृत्यु का खौफ़ उनको लगता हैं, जिनके कर्मों में दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त हैं, अपने तो खून में ही आग हैं।

राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।

चल रहा हूं धूप में तो महाकाल तेरी छाया है,
शरण तेरी सच्ची है, बाकी सब मोह माया हैं।

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया 

Scroll to Top