आज की इस पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, अगर आप किसी से दिल से प्यार करते हैं लेकिन उनके सामने अपने दिल की बात कहने में हिचकिचाते हैं, तो ये पोस्ट खास आपके लिए है। अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त करना हमेशा आसान नहीं होता, खासकर जब वो व्यक्ति आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो। लेकिन चिंता न करें, क्योंकि शायरी के माध्यम से आप अपने दिल की बात को खूबसूरती से और प्रभावी तरीके से कह सकते हैं।
शायरी, अपने आप में एक कला है, जो दिल के गहरे एहसासों को कुछ शब्दों में पिरो देती है। अगर आप भी अपने प्यार का इज़हार शायरी के जरिए करना चाहते हैं और इंटरनेट पर बेहतरीन परपोज़ शायरी की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
हमारी इस साइट पर आपको HD Quality में बेहतरीन परपोज़ शायरी की इमेजेज मिलेंगी, जो एकदम नई और अनोखी हैं। तो देर किस बात की? आइए, इन Girl propose shayari, Propose shayari for GF को पढ़ें और इन्हें अपने प्यार के साथ साझा करें।
Girlfriend Propose Shayari | Girlfriend Propose Shayari image | Propose Shayari | Propose Shayari in hindi | Propose shayari for GF
तेरे नाम से रोशन है मेरी हर सुबह,
तेरी यादों में खोजती है मेरी रात।
तेरे प्यार में है बस मेरी हर ख़ुशी,
तेरी यादों में है सिमट मेरी हर सांस।
अपने मतलब के लिए कभी किसी से प्यार मत करना
क्या पता वह आपको बिना मतलब के प्यार करता हो..!!
आंखो जैसे कमल और होठों पर लगी लाली है,
सच कहूं तो जिसे मां ढूंढ रही है वही ये घरवाली है।
हाथों में रोज लेकर कहता हूं तुमसे
तुम्हारे बिना जिया नहीं अब हमसे..!!
तेरी बातों में छुपी है मेरे दिल की बात,
तेरे साथ बिताना चाहता हूँ हर पल साथ।
इश्क की अदा बड़ी निराली है
नैनो में बसकर कब दिल में
उतर जाए पता नही चलता..!!
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी हैं,
उन से कह नही पाना हमारी मजबूरी हैं,
वो क्यूँ नही समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी है।
तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो
तेरी मुस्कुराती आंखे कभी नम न हो
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो!
लोग बनते होंगे हम दर्द
मैं तो तुम्हारा सर दर्द बनूंगी..!!
कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जबानी कह देंगे।
हर घड़ी तेरा दीदार किया करते हैं
हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं
दीवाने हैं तेरे हम यह इक़रार करते हैं
जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं!
ना गिफ्ट की तमन्ना ना ही ROSE चाहिए
मैं तो बस तेरा दीवाना हूं
एक KISS हर रोज चाहिए..!!
प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं,
बस तू ही तू है इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं!
तेरी हर मुस्कुराहट से है भारी मेरी दुनिया,
तेरे बिना अधूरी है मेरी जिंदगी।
तू मेरी हकीकत तू ही मेरा सपना
I Love You Jaan ध्यान रखना अपना..!!
उन्हें चाहना हमारी एक कमजोरी हैं
उनसे कह नहीं पाना हमारी मज़बूरी हैं
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना इतना जरुरी हैं ?
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो छुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो ख़ामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफ़ा ये जुबान इजहार कर बैठा।
मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी कमी हो
तुम सिर्फ मेरा प्यार नहीं मेरी जिंदगी हो
बस तुम मिल जाओ तो ये कमी पूरी हो
भले थोड़ी बुरी हो, पर तुम्हारे साथ ज़िन्दगी हो
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
ना तुम्हें देखा ना तुम्हारा दीदार हुआ
दिल से दिल जुड़े और प्यार बेशुमार हुआ..!!
दीवाना हूँ तेरा, मुझे इन्कार नही
कैसे कह दूँ कि मुझे तुमसे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी
मैं अकेला ही तो इसका गुनहगार नही।
देखा तुमको जब से है,
ये बात इस दिल में तब से है,
मिल जाये मुझको प्यार तेरा,
फिर माँगना कुछ ना रब से हैं।
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
ब्लड को हिंदी में कहते हैं लहू
क्या तुम बनना चाहोगी मेरी मां की बहू..!!
सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ मैं,
जान अपनी तुम पर निसार करता हूँ मैं,
तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल इसलिए,
अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हूँ मैं।
BLACK को हिंदी में कहते हैं काला
अगर तुम कहो तो
तुम्हारे भाई को बना लूं अपना साला..!!
गम में हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता
कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे.
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ,
तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत हैं तेरी,
ये लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूँ।
कुर्सी को ENGLISH में कहते हैं CHAIR
बन जाओ मेरी गर्लफ्रेंड करूंगा
जिंदगी भर तुम्हारी CARE..!!
याद रुकती नहीं रोक पाने से।
दिल मानता नहीं किसी क समझाने से।
रुक जाति हैं धड़कने आपको भुल जाने से।
इसलिए आपको याद करते हैं जीने के बहाने से
गम में हँसने वाले को रूलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
क्या बताऊं बहुत बोरिंग सी हो गई है LIFE
अब और मत तड़पाओ तुम
बन जाओ ना जल्दी से मेरी WIFE..!!
यह तो मुझ पर एतबार हो गया
मजाक मजाक में ही
मुझे तुमसे प्यार हो गया..!!
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूं…
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए।
चलो शुरू करते हैं हम भी एक नहीं प्रेम कहानी
मैं बनता हूं राजा क्या तुम बनोगी मेरी रानी..!!
आपसे मिलकर आपके ख्यालों में खो गया हूं
पागल तो पहले भी था अब
EXTRA पागल हो गया हूं..!!
मैंने दबी आवाज में पूछा मोहब्बत करने लगी हो,
तो वो नजरें झुका कर बोली बहुत ज्यादा |
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता,
तुम्हारे चेहरे को कमल कौन कहता,
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का,
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता
हाथों में हाथ बालों में गुलाब का फूल
बोल मेरी पगली क्या है
तुझे यह पागल कबूल..!!
तेरी मासूम निगाहों से प्यार करते हैं हम
तेरी खामोश साँसों को महसूस करते हैं हम
पर तुम कहते कुछ नहीं मुझसे
इसलिए आज प्यार का इज़हार करते हैं हम
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयाँ करे हम आपको ये दिल-ए-हाल,
की तुम ही हो जिसके बैगेर हम रह नहीं सकते।
वक्त पूछूं या हाल पूछूं तुमसे बात करनी है
ऐसा क्या सवाल पूछूं..!!
आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुशाफिर समंदर नहीं देखा,
पत्थर कहता है मुझे मेरा चाहने वाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छु कर नहीं देखा।
प्यार के दो लब्ज़ क्या कहेंगे हाल-ए-दिल
जब दिल का हर एक तार तेरा ही नाम गुनगुनाता हैं
लेकिन आज किसी ने कहा हैं कि मुहूर्त अच्छा हैं
इसलिए ये पैगाम आज मेरी मोहब्बत का इज़हार करता हैं
जवानी से बुढ़ापे तक का साथ चाहिए
खाली है मेरे हाथ इनमें तेरा हाथ चाहिए..!!
दूर है चांद पास है पानी मैं तो बिल्कुल
ठीक हूं तुम अपना बताओ रानी..!!
यह साल मेरे लिए कुछ इस तरह खास बन जाए
अपनी मम्मी को बोलो ना यार
वो मेरी सास बन जाए..!!
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं |
गम में हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता