Yaad Shayari In Hindi : दोस्तों जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं और वह अचानक कहीं चला जाता है, तो उसकी यादें आपके दिल को बहुत पीड़ा देती हैं। ऐसा महसूस होता है कि आप उसे बहुत याद कर रहे हैं और उसकी कमी को हर पल महसूस कर रहे हैं। इस स्थिति में, अपनी भावनाओं को व्यक्त करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन शायरी इन सब चीज़ों के लिए अच्छा काम करती हैं।
हमने आपके लिए कुछ खास “याद शायरी” तैयार की है, जो इस तरह की भावनाओं को शब्दों में ढाल कर आपकी मदद करेगी। इन शायरी के माध्यम से आप अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर सकते हैं और बता सकते हैं कि आप उसे कितनी याद कर रहे हैं।
आज के इस पोस्ट में आपको याद शायरी मिलेगी, जिसे आप अपनी पसंदीदा व्यक्ति को भेज सकते हैं। हमें उम्मीद है कि ये शायरी आपको पसंद आएगी और आपकी भावनाओं को सही तरीके से व्यक्त करने में मदद करेगी।
तो दोस्तों देर किस बात का Yaad Shayari In Hindi के एक और सफर पर चलते हैं।
Yaad Shayari In Hindi | I Miss You Shayari In Hindi For Girlfriend | Miss U Shayari | Best Yaad Shayari In Hindi | Missing Someone Shayari | Teri Yaad Shayari In Hindi | Yaad Shayari Hindi | Yaadon Ki Shayari | Yaadein Shayari In Hindi | Miss You Shayari Status | Miss You Shayari Status
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा।
अजनबी शहर के अजनबी रास्ते,
मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे…
मैं बहुत दूर तक युही चलता रहा,
तुम बहुत देर तक याद आते रहे…
दिल न जाने क्यों तुमको याद कर रहा है
फिर से चाहत की फ़रियाद कर रहा है
जख्म अबतक नहीं भरे हैं किसी बहाने से
हालत तो पूंछो आकर अपने दीवाने से ।
आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे अपने आप मिल जाते है,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते है जो उड़ जाते है।
ये नहीं कि आपकी याद आती नहीं,
कहना सिर्फ इतना है कि हम बताते नहीं,
अनमोल है आपसे दिल का रिश्ता हमारा,
आप जानते हैं इसलिए हम बताते नहीं..!!
“यादें साथ लेकर जियें जरूर,
मगर उन्हीं यादों में अपनी पूरी ज़िंदगी कभी ना बिताएं।”
महफ़िल में चल रही थी
हमारे क़त्ल की तैयारी,
हम पहुचें, तो बोले बड़ी
लम्बी उम्र है तुमारी..!!
हमारी बे-खुदी का हाल वो पूछे अगर,
तो कहना होश बस इतना है कि तुमको याद करते हैं।
यादों का सिलसिला भी कितना अजीब होता हैं,
वो जब दूर है, यादों की वजह से दिल के करीब होता हैं।
बहाने बहाने से आपकी बात करते है,
हर पल आपको महसूस करते है,
इतनी बार तो आप साँस भी नही लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते है…
किसी बहाने से दिल में आते तो सही
इन धडकनों को फिर सुलझाते तो सही
तुम्हारे याद की महफ़िल फिर से सजी है
फिर से रंग जमता तुम आते तो सही ।।
इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो
इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं
हम चाहे जहाँ भी हैं पर अभी भी तुम्हारी यादों में हैं,
जो बीत रही है तनहा उन तमाम रातों में हैं,
यहाँ वहाँ मुड़कर ना ढूंढो हमें,
बनकर नशा अभी भी हम तुम्हारी आँखों में हैं..!!
“आपका वक्त चाहें कितना भी बुरा चल रहा हो,
आप अपनी यादों के सहारे उस बुरे वक्त को आसानी से झेल जाएंगे।”
इतना मत तरसा की तुझे
अपने फैसले पर अफसोस हो,
कल तु हमसे बात करना चाहे
और हम खामोश हो..!!
याद करते हैं तुम्हें तन्हाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूढ़ना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में।
वक़्त के दायरे से हम गुज़र न जाये,
अरमानो के सिलसिले कही बिखर न जाये,
इसलिए आपको बेवकत याद करते है,
कही आपके दिल से हम निकल न जाये…
इस दिल की हालत तुझको सुनाऊंगा
तेरे आईने में बस मै ही नजर आऊंगा
यादों की बारात फिर सजने लगी है
दिल में शहनाईया सी बजने लगी हैं ।
यादों की कीमत वो क्या जाने
जो ख़ुद यादों को मिटा दिए करते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं।
सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है.
एक तन्हा रात में तुम्हारी याद आ गयी,
याद भुलाने के लिए हमने एक शमां जला दी,
क्या कायनात दिखा दी उस शमां ने हमको,
उसके उठते धुएं ने तुम्हारी तस्वीर ही बना दी..!!
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया..!!
“आप के जीवन में रोमांच अगर बरकरार है,
तो आप अच्छी यादें बना रहे है II”
मत पूछो कि मैं अल्फाज कहाँ से लाता हूँ,
ये उसकी यादों का खजाना है बस लुटाये जा रहा हूँ।
हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
यार जिंदगी तो बीत जायेगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना।
एक तनहा रात में आपकी याद आयी,
याद भुलाने के लिए हमने १ मोमबत्ती जलाई,
उफ़ वो मोमबत्ती क्या क़यामत लायी,
उठते धुए ने भी आपकी तस्वीर बनायीं..
एक कतरा ही सही आँख में पानी तो रहे,
ऐ मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे,
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह,
इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे..!!
दूर है तुमसे कोई गम नहीं,
दूर रहकर भुला दे वैसे हम नहीं,
मुलाकात नहीं हुआ तो क्या हुआ तुम से,
तेरी याद कोई मुलाकात से कम नहीं..!!
ना जाने कौन सी साजिशो का
हम शिकार हो गए
जितना दिल साफ रखा
उतने ही दागदार हो गए..!!
चाँदनी रात में और भी शिद्दत से आएगी याद उसकी,
बेहतर था हम सो जाते शाम होने से पहले।
बहुत उदास हैं कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आ जा किसी बहाने से,
तू लाख खफ़ा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
भूलते नहीं आपको कभी ये कैसे बताये,
आपकी यारी की अहमियत क्या है ये कैसे समझाए,
आसमा से ऊँची हे यारी अपनी,
इस छोटे से SMS में आपको कैसे बताये…
न जाने दिल आज क्यूं भरने लगा है
किसी की चाहत में फिर उतरने लगा है
डूब जाने का डर फिर सता रहा है
दिल किसी को फिर याद करने लगा है।।
सुबह शाम तुझे याद करते है
हम और क्या बताएं कि तुमसे
कितना प्यार करते हैं!
हँसना और हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या ना करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी..!!
“हर एक इंसान दूसरे के लिए याद मात्र ही होता है,
चाहे वह अच्छा हो या बुरा II”
शाम से आज साँस भारी है,
बेकरारी ही बेकरारी है,
आपके बाद हर घड़ी हमने,
आपकी याद के साथ गुजारी है।
आँखे बंद हो या खुली तेरा ही चेहरा नजर आता हैं,
तेरी यादों में सनम मेरा सारा वक्त गुजर जाता हैं।
खामोश पलकों से बह कर जब आँसू आते है,
आप क्या जाने आप हमे कितने याद आते है,
आज भी उस मोड पे खडे है,
जहाँ आपने कहा था ठहरो हम अभी आते है…
तुमसे दूर रहकर दिल को आराम नहीं है
इक चाहत के सिवा कोई काम नहीं है
हर घड़ी मुझको तेरी याद सताती है
तेरे संग जो गुजरे वो सुबह शाम नहीं है ।।
वो फिर मुझे याद आने लगे हैं,
जिन्हे भूलने में जमाने लगे हैं!
ज़रा भी नहीं आती याद उन्हें
वो जो कहते थे तुम्हारे बिना मर जायेंगे
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गई वो लम्हा याद रहा,
जाने क्या बात थी वो दोस्ती में,
सारी महफ़िल भूल गए वो दोस्ताना याद रहा..!!
यादें साथ लिए जीने में कोई बुराई नहीं है।
बस मानसिक ख्याली पुलाव से बचें II
जिन्दगी में हमें वही लोग रुलाते है
जिनकी ख़ुशी के लिए हम अपनी हंसी
तक भूल जाते है..!!
आज फिर ढल गया दिन और रात आ गयी,
फिर तन्हाई में बैठने की बात आ गयी,
अभी तक तारों की पनाहों में बैठे ही थे,
कि चाँद को देखा और तेरी याद आ गयी।
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता हैं,
रात होती हैं तो आँखों में उतर आता हैं,
मैं उसके ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पर नजर आता हैं।
जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है…
छा रही है खुमारी तेरे प्यार की
घडी कटती नहीं है इन्तजार की
कबसे भौंरे तलाशते गुलों में खुशबू
मस्ती भर गयी गई फिर बहार की ।।
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों,
का कारोबार मुनाफा कम ही सही,
मगर गुजारा हो ही जाता है !
दिन में बिछड़ गए अब रात आएगी
मेरे बाद उन्हें मेरी याद आएगी
अच्छे किरदार और अच्छी सोच वाले लोग हमेशा याद रहते है,
दिलों में भी, लफ्जों में भी, और दुआओं में भी..!!
आपकी यादें चाहें अच्छी हो या बुरी,
दोनों हिस्से तो आपके अपने जीवन के ही है II”
दुनिया को हकीकत मेरी पता कुछ भी नही
इल्जाम हजारो है और खता कुछ भी नही
मेरे दिल में क्या है ये पढ़ ना सकोगे
सारे पन्ने भरे है और लिखा कुछ भी नही..!!
यूँ रूठ जाना तो हुस्न की अलामत है,
दिल तो शीशा है उसे टूट जाने की आदत है,
दिलाऊं रोज सुबह शाम अपनी याद उनको,
वो क्या करें उन्हें भूल जाने की आदत है।
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक्त आपको ही तो याद करती हैं,
जब तक देख न लें चेहरा आपका,
हर घड़ी आपका ही इन्तजार करती हैं।
तेरी बेवफाई पे भी मुस्कुराते हैं हम,
मुस्कुरा के अपना गम छुपाते हैं हम,
जब कभी अकेले में बात करने का मन करता है तुझसे,
तो तन्हाइयों में बैठकर तेरी यादों को पास बुलाते हैं हम…
दिल फिर तुझसे मुलाकात चाहता है
अक्सर तन्हाई में तेरा साथ चाहता है
तुझसे सुरु हुई हैं ख़्वाबों की कहानी
जो ख्वाबों से भर गई है वो रात चाहता है।।
जिसके आने की खुशी हर पल रहे
इस दिल में उसकी यादों का महल रहे
खुली आखों से दीदार हो जाए उनका
चाहत की महफ़िल सजे कोई गजल कहे ।।
एक दर्द सा उठा दिल में
पलकों में आँसू आ गए हैं
गुजरे हुए लम्हों की कसम
उसकी याद बादल फिर छ गए ।
दूर है तुमसे कोई गम नहीं,
दूर रहकर भुला दे वैसे हम नहीं,
मुलाकात नहीं हुआ तो क्या हुआ तुम से,
तेरी याद कोई मुलाकात से कम नहीं।
तुम्हारी याद मुझे बेचैन कर जाती हैं,
हर जगह मुझे बस तुम्हारी ही सूरत नज़र आती है,
जाने कैसा कर दिया है मुझे तुम्हारी मोहब्बत ने,
अगर कभी नींद आती है तो आँखें रूठ जाती हैं..!!
जीवन के इस सफ़र में
हम उसी दिन बड़े हो जाते है
जब अपने आंसू खुद ही पोछकर
फिर खड़े हो जाते है..!!
काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम,
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती।
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
दूर हूँ तुमसे तो कोई ग़म नहीं,
दूर होकर भूलने वालों में हम नहीं,
मिल ना सके तो कोई बात नहीं,
तुम्हारी याद किसी मुलाक़ात से कम नहीं..!!
कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई।
काश इंसान भी
नोटों की तरह होते
रौशनी की तरह करके देख लेते
असली है या नकली..!!
बड़ी अजीब होती है ये मोहब्बत…
वरना अभी उम्र ही क्या थी शायरी करने की।
तुझसे सुबह और तुझसे ही शाम होता हैं,
जब-जब तुझे याद करूँ वो लम्हा ख़ास होता हैं।
दुनिया में यादे बड़ी खास होती है,
जो दूर हो उनके दिल के पास होती है,
याद करने के लिए वजह जरुरी नहीं,
यादे तो रिश्तो के बीच का एहसास होती है…
मुझे इश्क की जंजीर से कब आजाद करोगे
मेरी चाहत अपने दिल में कब आबाद करोगे
तेरे ही चर्चे हर दम मेरी महफ़िल में हैं
अय जाने दिल तुम मुझे कब याद करोगे ।।
तेरी यादें भी किसी क़हर से कम नहीं,
रोज़ आती हैं इक नई तबाही लेकर…
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से
मैं भूल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर..!!
छोड़ दिया साथ तो कोई गम नहीं,
भूल जाएंगे आप हमें भुलाने वाले हम नहीं,
आपसे मुलाकात ना हुए तो कोई बात नहीं,
आपकी याद मुलाकात से कम नहीं..!!
विश्वास एक स्टीकर जैसा होता है
जो दूसरी बार पहले जैसा नही चिपकता..
जाने कैसे जीते हैं लोग यादों के सहारे,
मैं तो कई बार मरता हूँ इक याद आने पे।
महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता हैं,
गम छुपाकर मुस्कुराना पड़ता हैं,
कभी उनके भी हम मोहब्बत थे,
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं।
चाँद ने चाँदनी को याद किया,
प्यार ने प्यार को याद किया,
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार,
इसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया…
इस दिल का हाल तुमको सुनना चाहता हूँ
तुम्हारे साथ फिर शाम कोई बिताना चाहता हूँ
आज अपने ख्वाबों में मुझको याद करलो
दिल की चाहत है तुमको याद आना चाहता हूँ।।
Yaad Shayari In Hindi | I Miss You Shayari In Hindi For Girlfriend | Miss U Shayari | Best Yaad Shayari In Hindi | Missing Someone Shayari | Teri Yaad Shayari In Hindi | Yaad Shayari Hindi | Yaadon Ki Shayari | Yaadein Shayari In Hindi | Miss You Shayari Status | Miss You Shayari Status
इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं
मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है !
मसला ये नहीं है कि वो चली गई है,
मसला ये है कि उसकी यादें रह गई हैं..!!
जीवन में अक्सर सबको माँ-बाप
की नसीयत बुरी लगती है…
लेकिन माँ-बाप की वसीयत
सबको अच्छी लगती है..!!
जब रात की तन्हाई दिल बन के धड़कती है,
यादों के झरोंखों में चिलमन सी सरकती है,
लोबान में चिंगारी जैसे कोई रख जाए,
यूं याद तेरी शब भर सीने में सुलगती है।
इतना याद न आया कर
कि रात भर न सो सकें हम,
सुबह को सुर्ख आँखों का
सबब पूछते हैं लोग।
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में,
मगर हमको एक चेहरा ही नजर आता हैं,
दुनिया को हम क्या देखें,
उसकी याद में सारा वक्त गुजर जाता हैं।
जादु है तेरी हर एक बात मे,
याद बहुत आते हो दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने सपना रात मे,
तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ मे…
शाम तेरी याद की ख्वाबों की रात है
कहना तुमसे फिर जो दिल की बात है
आना कभी जो तुम ठहरो एक दो दिन
पूरी नहीं होती है, जो है मुलाक़ात है।।
जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम लें दिल
का,वहां से अजनबी बन कर गुज़र जाना ही अच्छा है.
याद करते हैं तुमको बहुत ज्यादा,
तुम्हारे बिना जिंदगी है हमारे बिल्कुल आधा..!!
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी..!!
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है,
हमें हर पल उनकी याद आती है,
दिल पूछता है बार-बार हमसे कि
जितना हम याद करते हैं उन्हें,
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है..!!
चेहरे की चमक और मकान की
ऊंचाई पर मत जाना,
घर के बुजुर्ग हँसते हुए मिले तो समझ
लेना की ये घर अमीरों का है..!!
मै क्या था, मुझे बताने मत आना,
मेरे हाल पे तरस खाने मत आना,
सुलझा लूँगा खुद ही उलझने अपनी,
मेरे जख्म पर मरहम लगाने मत आना..!!
किसने कहा आपकी याद नहीं आती,
बिना याद किये कोई रात नहीं जाती,
वक्त बदल जाता हैं, आदत नहीं जाती,
आप खास हो, ये बात हर बार तो कही नहीं जाती।
सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है,
दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है,
वैसे ही आप पास हो ना हो,
आपकी यादे हमेशा पास रहती है…
तेरे इश्क़ में इस दिल को कैसे तड़पाऊ,
तुझसे इश्क़ है, ये तुझी से कैसे झुपाऊ।
सुकून अपने दिल का मैने खो दिया,
खुद को तनहाई के समुंदर मे डुबो दिया,
जो था मेरे कभी मुस्कुराने की वजह,
आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भिगो दिया…
ख्याल तेरा दिल से मिटाया नहीं जाता
भूले से कभी तुझको भुलाया नहीं जाता
ये इश्क है या कोई खुमार है छा गया है
इक तेरी याद आई कोई दर्द आ गया है ।।
सिलसिला चाहत का आज भी जारी है,
तेरी यादों से आज भी यारी है,
ख्वाबों में तुम आते रहना क्योंकि
तुम्हारी मुस्कान बहुत प्यारी है..!
प्यार और दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी..!!
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है..!!
जज्बातों में ढल के यूँ, दिल में उतर गया,
बन के मेरी वो आदत, अब खुद को बदल गया..!!
वो इस तरह मजाक पे मजाक करते है
खाक से उठाते है फिर खाक करते है..!!
तुझे याद करना भी अब तो
दिल की धड़कन सा बन गया हैं,
पता ही नहीं ज़िन्दगी साँसों से चल रही हैं
या तेरी यादों से।
जब भी आइने को निहार के देखता हूँ
खुद के साथ तुझको हर बार देखता हूँ
ये इश्क नहीं तो फिर और क्या है
मेरे ख़्वाबों में बस तेरा ही चेहरा है ।।
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं..!!
ज़िन्दा सभी पुरानी यादें
बंद है दिल में तुम्हारी यादें
आसान तो है बनानी मगर
बहुत है मुश्किल मिटानी यादें
न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे हैं उनकी यादों में खोए हुए,
न उन्होंने याद किया और न हम भुला सके..!!
याद करूँ, तुमसे कहूँ, अब प्यार भी जताऊ क्या
तुम हो मेरी जिन्दगी, ये बार बार बताऊँ क्या..!!
कुछ बीते हुए लम्हों से मुलाक़ात हुई,
कुछ टूटे हुए सपनों से बात हुई,
याद जो करने बैठे उन तमाम यादों को
तो आपकी ही यादों से शुरुआत हुई।
इस जमी से फलक तक तेरा साथ चाहता हूँ
जिन्दगी के सफ़र है हाथों में हाथ चाहता हूँ
तुम मुस्कुरा के मेरे दिल के महल में आ जाओ
जो तेरे संग गुजरे बस वही रात चाहता हूं।।
सांस को बहुत देर लगती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !
ज़मीन का टुकड़ा फलक को प्यारा
मर रहा एक झलक को प्यारा
सांसें लेना याद नहीं पर
हमको उसपर मरना प्यारा
कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की,
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए,
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को,
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए..!!
हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है..!!
मै क्यों ना बदलूं, तुम वही हो क्या,
चलो मानते है, मै गलत हूँ
मगर तुम सही को क्या..!!
तन्हा ही था पर तेरी याद साथ थी
उन घडी लम्हों की बारात साथ थी
बस कमी थी तो तेरे हसीन बाहों की
एक ख्वाब था और सूनी सी रात थी।।
हँसना और हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या ना करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
सोचा तो यही था की याद नहीं करेंगे
पर ये दिल कहाँ किसी की सुनता है
तुम्हें क्या पता किस दौर से गुज़र रहा हूँ मैं,
तन्हा तेरी याद में पल पल मर रहा हूँ मैं..!!
इतनी यादें तेरी पर तू ही मेरे पास नहीं
इतनी बातें है पर करने को तू ही साथ नहीं
मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर
बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती
तोड़ कर यकीन मेरा वो किनारे हो गए
कल जो बनते थे हमारे वो आज तुम्हारे हो गए
ये खुदगर्ज मतलबी लोग है साहब
जहाँ खुदगर्जी दिखी ये उसी के प्यारे हो गए..!!
कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े तो बेहिसाब आते हैं।
काश मेरी आह में कुछ तो असर हो जाता
मेरी तड़प का उसको भी खबर हो जाता
उसके ख्वाब मुझको रातों भर जगाते
तारें गिन-गिन कर शाम से सहर हो जाता।।
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है
वो रिश्ता कोई खास नही था
उसे मेरे दर्द का अहसास नही था
इत्तेफाक से मिले थे हम उस मोड़ पर
वो कभी मेरी तलाश में नही था..!!