Zindagi Shayari In Hindi : दोस्तों जिंदगी एक अनमोल तोहफा है जो हमें ईश्वर ने दिया है। इसे जीना और इसे सुंदर बनाना हमारे हाथ में है। हर व्यक्ति की जिंदगी में खुशियों के साथ-साथ कठिनाइयाँ भी आती हैं। लेकिन, अगर हम सही दृष्टिकोण से देखें तो हर कठिनाई हमें कुछ नया सिखाती है और हमें मजबूत बनाती है।
जिंदगी का असली मतलब सिर्फ सांस लेना नहीं है, बल्कि हर पल को जीना है। हमें हर दिन एक नई शुरुआत करने का मौका मिलता है। अगर हम अपने आज को पूरी तरह से जीते हैं, तो हमारा कल अपने आप अच्छा हो जाएगा।
कई बार ऐसा होता है कि हमें लगता है कि हमारी जिंदगी में सब कुछ गलत हो रहा है। हमें निराशा घेर लेती है और हम हार मान लेते हैं। लेकिन, याद रखें कि हर अंधेरी रात के बाद एक नया सवेरा होता है। मुश्किलें हमें सिखाती हैं कि हम कितना मजबूत हैं और हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। अगर हम हर समस्या का डटकर सामना करें और उससे सीखें, तो कोई भी हमें रोक नहीं सकता।
तो आज के इस पोस्ट में Zindagi Shayari In Hindi जिंदगी को बेहतर समझने का मौका देती है। हमें पूरा विश्वास है कि Zindagi Shayari In Hindi जरूर पसंद आएगी। अगर आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताइयेगा।
Zindagi Shayari | Shayari on Zindagi | Zindagi Shayari in Hindi | Shayari on Life | Truth of Life Shayari | Motivational Shayari on Life | Beautiful Life Shayari | Ghazal on Life |
दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए,
जिंदगी मिली है तो इसे जीने का हुनर आना चाहिए!
दर्दों से भरी है परेशान जिंदगी,
हर कदम पे राहें मुश्किल मिलती हैं।
ज़िंदगी शायद इसी का नाम है
दूरियाँ मजबूरियाँ तन्हाइयाँ
यादों से जिंदगी खुबसूरत रहेगी,
निगाहों में हर पल ये सूरत रहेगी,
कोई ना ले सकेगा कभी आपकी जगह,
इस दोस्त को हमेशा आपकी जरूरत रहेगी।
बड़े ही अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें मगर बिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं!
खुशी में भी आंखो से आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।
जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो,
अपनों के बिना सूनी ही लगती है।
कभी जो जिंदगी में थक जाओ,
तो किसी को कानो कान खबर भी ना होने देना,
क्योकि, लोग टूटी हुए इमारतों की ईंटो तक उठा कर ले जाते है!
बीती रातों में छुपा है ग़म का सिलसिला,
हर सुबह नया दर्द, नए राज खोलती हैं।
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजिये फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
ये जिंदगी भी बहुत खूबसूरत है,
यह हर रोज नए नए रंग दिखाती है।
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है..!!!
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा!
परेशानियां भी परेशान है मेरे परेशान होने से,
एक वही खुश है जिसकी वजह से परेशान हूँ ।
मैं सोचता हूँ बहुत ज़िंदगी के बारे में
ये ज़िंदगी भी मुझे सोच कर न रह जाए
जिंदगी में हरदम हसते रहो,
हसना जिंदगी की जरूरत है,
जिंदगी को इस अंदाज में जियो के,
आपको देखकर लोग कहे, वाह जिंदगी कितनी खूबसूरत है।
एक ख्वाहिश थी के जिंदगी तेरे साथ गुजरे,
एक ख्वाहिश है कि तुमसे अब उम्र भर सामना ना हो..!!!
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ़ सिमटी हुई यादो का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता लें,
जाने जिंदगी का कल क्या फैसला होगा!
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं या जिंदगी हमारे मजे ले रही है!
ख्वाबों में भी है अब चैन की बात नहीं,
दिल टूटा है, सपने भी बर्बाद नहीं होते।
कितनी खूबसूरत होती है जिंदगी,
जब इश्क और मोहब्बत एक ही इंसान में मिल जाए।
उजड़ी हुई दुनियां को तू आबाद ना कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर,
एक कैद परिंदे ने कहा हमसे,
मैं भूल चुका हु उड़ान तू मुझे आजाद ना कर..!!!
हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो,
और दूसरा पसंद है उसे हासिल करना सीख लो!
जिंदगी की राहों में, मुश्किलें हैं बहुत,
पर चेहरे पे मुस्कान रखना, है जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती।
जिंदगी से प्यार करो, तो खूबसूरत हो जाती है,
खुशियों का इंतजार करो, तो बदसूरत हो जाती है।
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए..!!!
में तबा हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है!
जिसको जो कहना है कहने दो
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो।
उसका झूठा प्यार मेरी जिंदगी में परेशानियों का सैलाब लाया,
इस झूठे रिश्ते में सबकुछ खोया मैंने और कुछ भी नहीं पाया।
जब हमारा वक्त खराब होता है
जब कोई ना कोई मजाक बना ही देता है।
थका हुआ हु थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है..!!!
मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है..!!!
जिंदगी तो सभी के लिए एक जैसी है,
फर्क इतना है कि कोई दिल से जी रहा है,
तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है..!!!
चंद ख्वाहिशों ने बर्बाद कर रखी है जिंदगी मेरी,
सहूलियतें तो मिलती हैं मगर सुकून नहीं मिलता।
दोस्ती ज़िन्दगी का एक खुबसूरत लम्हा है,
यह सब रिश्तों से आलबेला है,
जिसे मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश है,
और जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है।
कितना बेबस हो जाता है इंसान जब।
जब उसे अपने ही धोखा दे देते है
मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है.!!!
इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है!
हर रोज़ नए दर्द मिलते हैं, जीना है मुश्किल,
पर खुदा से ये गुजारिश है, हौसला मुजबिल कर दे।
ना जाने किसकी, मेरी खूबसूरत जिंदगी पर नजर लग गई,
जो लोग मुझसे पल – पल में बात करते थे,
वो तो आज मुझे देख कर इग्नोर भी नहीं करते।
ज़िन्दगी है चार दिन, बस प्यार कर,
इस जिंदगी में तू मजे कर
किसी का इन्तजार मत कर।
मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है..!!!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!
वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं!
अपने हों या पराये सब जख्म दिए जा रहे हैं मुझे,
जिंदगी से परेशान होने का सबब दिए जा रहे हैं मुझे।
काश मेरी जिंदगी में भी वो खूबसूरत पल आ जाये,
की मेरी शायरी पढ़ते पढ़ते किसी को, मुझसे प्यार हो जाये।
दिल तुम्हे दिया
यह हमारी जिंदगी की सब से बड़ी गलती थी।
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए,
बस जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए.!!!
चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है..!!!
ज़िंदगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो,
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो,
वो दिन भी जरुर आएगा जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं,
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो!
किस्सा सबकी जिन्दगी का बस इतना सा है कि,
जिंदगी बनाने के चक्कर में जीना भूल गए हैं।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जब तुम्हें देखा यकीन मुझको हो गया।
कोई सुलह करा दे जिंदगी की उलझनों से
मेरी इस जिंदगी में उलझने बहुत सारी है।
ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो,
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो..!!!
जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा!
ऐ जिंदगी अब इतनी भी परेशानियाँ ना दे,
कि तुझसे नफरत हो जाये,
गुनाह किसी और का भी हो,
तो ये दिल तुझ पर हीं इल्जाम लगाए।
जिंदगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो।
सब कहते हैं मैं बदल गया हूं।
हां मैं अब बदल गया हूं।
बचपन कितना खूबसूरत था,
तब खिलोने जिंदगी थे,
आज जिंदगी खिलौना है.!!!
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!
मेरी जिंदगी परेशानियों का दूसरा रूप बन गई है,
याद भी नहीं, कि खुशियाँ कब आई थी, और कब गई हैं।
ऐसा लगता है कि जिंदगी किसी बात का बदला ले रही है मुझसे,
सारे जमाने के हिस्से की परेशानियाँ दे रही है सिर्फ मुझे।
ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर,
खुशी हमेशा पागल बनकर ही मिलती है.!!!
मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर!
खेलने की उम्र में मैंने काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया!
रूठा-रूठा फिर रहा हूँ जिंदगी की परेशानियों से परेशान होकर
ना जाने कब खुशियाँ मिलेंगी, ना जाने क्या-क्या खोकर।
ज़िंदगी तभी खूबसूरत होती है,
जब ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो।
जिन्दगी ने भी बडा खूब आजमाया मुझको
कभी उठाया कभी गिराया मुझको।
ज़िन्दगी हर लम्हा ढलती है
इस लिए तो कहते है जिलों जिंदगी जी भर के।
खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है.!!!
मुझे किसी बेहतर पार्टनर की तलाश नही है,
बस कोई ऐसा हो जो मेरी खामोशियो को समझ सके!
ऐ जिंदगी तेरी परेशानियों को हराकर फिर जीत जाऊंगा मैं,
बुरे दौर को खत्म कर फिर अपनी काबिलियत साबित कर जाऊंगा मैं।
मेरे जख्मो को थोड़ा सा मलहम दे दो,
अपनी खूबसूरत जिंदगी का कुछ पल दे दो।
मैं हर किसी से दिल की बातें शेयर नहीं करता
क्योंकी यह बाते ही है जो किसी को बताई नही जाती।
ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा.!!!
किसी की मज़बूरी का मजाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौक़ा देती है तो वही जिंदगी धोखा भी देती है.
परेशान हूँ मैं और दर्द का है नाम जिंदगी,
अच्छा या बुरा मैं हूँ पर बदनाम जिंदगी,
स्याह रातें, मायूसी, आंसू, लाचारी, तन्हाई,
मोहब्बत दे या कर मौत का इंतज़ाम जिंदगी।
जिंदगी का हर एक लम्हां खूबसूरत बन सकता था,
मुश्किलें हट सकती थी, रास्ता बन सकता था,
आज बेशक़ छूट जाये, मेरी दुनिया मेरे हाथों से,
तुम अगर साथ देते तो, कारवां बन सकता था।
उम्र जैसे जैसे मेरी बढ़ती गई
जिम्मेदारियां वैसे ही बढ़ती गई
सता ले ए-जिंदगी जितना सताना है,
मुझे कौन सा मुझे कौन सा इस दुनिया में दोबारा आना है.!!!
चुभ जाती हैं बातें कभी तो कभी लहजे मार जाते हैं,
यह जिंदगी है जनाब यहां हम गैरों से ज्यादा,
अपनो से हार जाते हैं!
खूबसूरत है जिंदगी एक ख्वाब की तरह,
जाने कब टूट जाए कांच की तरह,
मुझे ना भूलना किसी बात की तरह,
अपने दिल में रखना खूबसूरत याद की तरह।
जिंदगी में इतना खुश रहो कि,
दुःख भी आप को दुखी नहीं कर पाए।
जानता हु वो बेवफा भी नही,
कुछ दिनों से मगर मिला भी नही..!!!
छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाए तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत है!
जिंदगी कितनी खूबसूरत होती,
अगर तेरी चाहत अधूरी ना होती,
कुछ उलझने कुछ मजबूरियां होती बेशक,
मगर प्यार में इतनी दूरियां ना होती।
यह आज की दुनिया है जहा
हर किसी की अपनी अलग दुनिया है।
सुकून ढूंढना है तो खुद में ढूंढो,
लोगों में ढूंढोगे तो बेचैन रहोगे..!!!
अगर आसुओं की कीमत होती,
तो कल रात वाला तकिया अरबों का होता.!!!
सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो लेकिन धूल हो ही जाती है,
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो भूल हो ही जाती है!
हर ख़ुशी से खूबसूरत तेरी शाम करू,
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू,
मिल जाए अगर दोबारा ये ज़िंदगी,
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू।
जिंदगी एक किराए का घर है
जिस का मालिक कोई और होता है।
तुम तो डरते थे मुझे खोने से,
फिर तुम्हारा ये डर किसने दूर किया..!!!
ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी!
जिंदगी बहुत खूबसूरत है,
बिलकुल तुम्हारी ही तरह,
कभी हँसाती है तों कभी रुलाती है,
बिलकुल तुम्हारी ही तरह।
वो भी क्या जिद थी,
जो हम खुद से कर बैठे थे।
उस के प्यार के लिए हम खुद से लड़ बैठे थे।
किसी को इतना भी करीब ना ला, ओय जिंदगी…
की वह तुझे ही बर्बाद कर के चला जाए।
किस्मत की लकीरों पर ऐतबार करना छोड़ दिया,
जब इंसान बदल सकते हैं तो किस्मत क्यों नहीं..!!!