Bad boy Shayari in Hindi : दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ खास तरह की Bad Boy Shayari लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप स्टेटस पर बड़ी ही आसानी से लगा सकते हैं।
Bad Boy Shayari एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने बिंदास और निडर व्यक्तित्व को दिखा सकते हैं। ये शायरियां उन लोगों के लिए हैं जो दुनिया की परवाह किए बिना अपने जीवन को अपने अंदाज में जीते हैं। हमने आपके लिए खासतौर पर ऐसी शायरी का संग्रह तैयार किया है जो न सिर्फ आपके स्टेटस को बेहतरीन बनाएगी, बल्कि आपके दोस्तों के बीच भी आपकी एक अलग पहचान बनाएगी। आप इन शायरियों को न सिर्फ अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं, बल्कि इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी इस मस्ती भरे अंदाज से रूबरू करा सकते हैं।
आपकी पसंद को ध्यान में रखते हुए हमने ये शायरियां चुनी हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगी।
New Bad Boy Shayari In Hindi | Bad Boy Shayari For Instagram | Best New Bad Boy Shayari | Bad Boy Shayari Status | Bad Boy Shayari | Bad Boy Shayari | Bad Boy Shayari For Facebook | Bad Boy Quotes In Hindi
जो लड़कियां मुझे BAD BOY कहती है,
शायद उन्हें ऐ नहीं पता की,
शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते..!
हमें Shaadi का कोई शौक नहीं है कसम से
ये तो आने वाले बच्चों की ज़िद है कि Mummy चाहिए
नाम बनाने के लिए कभी-कभी
अपना नाम बदनाम भी करना पड़ता है।
खून में उबाल आज भी खानदानी है ….
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है
वक्त वक्त की बात है पगली !!
आज ना सही कल तो भी मेरे नाम की दीवानी होगी !!
सीधे साधे रहते है, अब रोल बदल देंगे,
शटका मत अपनी, महोल बदल देंगे |
हम से मुकाबला करना हैं तो अपनी सोच को Update
और औकात को Upgrade करो
हम attitude भी दिखाना जानते हैं
और तेवर भी पर मुसीबत आने
पर भाईगिरी भी दिखाना जानते हैं।
आज जो नजर अंदाज कर रहे है कल उनकी
औकात भी नही होगी हमसे नजर मिलाने की।
किसी का दिमाग चलता है किसी का सिक्का चलता है
हमारा तो ऐटिटूड चलता है।
आप तो हमे भूल ही गए
बिल्कुल अपनी औकात की तरह
जो लड़कियां मुझे Bad Boy कहती है,
शायद उन्हें ऐ नहीं पता की
शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते
हमारे दुश्मन सिर्फ आग से ही नहीं जलते,
कुछ तो हमारे ऐटिटूड के अंदाज से जल जाते है।
बुराई ही कर सकते हो बेटा है
बराबरी तो तुम्हारे बाप दादा भी नही कर सकते.
देख मेरी जान दूसरों से जलने वाले हम नहीं
और हम पर मरने वाले कम नहीं…!!!!
अपनी है कुछ ऐसी यारी,
हात मे बन्दुक और बुलेट की सवारी |
बोला था ना की एंट्री भले ही लेट होगी, लेकिन सबसे ग्रेट होगी
जिंन्दगी जीते हे हम शान से, तभी तो दुश्मन जलते हे हमारे नाम से
बेटा तू चुगली करना छोड़ दे
हम उँगली करना छोड़ देंगे..
न ही तो गाडी है न ही तो बुलेट और न ही कोई हथियार है,
सीने में मेरा जिगरा और दुसरे मेरे जिगरी यार है
हम वो है जो बातो से जात,
और हरकतों से औकात नाप लेते है…!
खून में उबाल आज भी खानदानी है !!
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है !!
समझा दो उन समझदारों को
कि कातिलों की गली में भी दहशत हमारे ही नाम की ही है
मेरी खोपड़ी की झोपड़ी हिलाया न….
तो तेरी हस्ती की बस्ती जला दूंगा….
उन्होंने मेरे पंख तोड़ दिये,
वो भूल गये की मेरे पास पंजे भी है।
बहुत कर लिया शेरों ने राज़,
अब आई है मेरी बारी,अब मैं करूँगा आज शिकार..!!
उन्होंने मेरे पंख तोड़ दिये,
वो भूल गये की मेरे पास पंजे भी है
माना की मैं अपने व्यवहार में जरा मीठापन रखता हूँ.
पर मैं DEVIL की खूबियां भी बाखूबी से जानता हूं
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !
वही करो जो आपका मन कहे,
जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नही.
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो सर्कस में शेर नाचते हैं।
जो लड़किया मुझे BAD BOY कहती है
उन्हे बता दू
शाहजादे कभी सुधरे हुवे नहीं होते |
मैने भी बदल दिए अपनी ज़िन्दगी के उसूल
अब जो याद करेगा वही याद रहेगा
टूटा हूँ मगर हारा नही हूँ..
अकेला हूँ मगर बेसहारा नही हूँ…
जो लड़कियां मुझे BAD BOY कहती है,
शायद उन्हें ऐ नहीं पता की,
शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते..!
अपने ख्वाब कुछ बड़े है साहब,
उड़ान भरने से पहले बजट नही देखते…!
ऐटिटूड दिखाना तो बच्चो का काम है
हम तो सीधा लोगो को उनकी औकात दिखाते है
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं
अपना उसूल सीधा है,
प्यार के बदले प्यार मिलेगा,
और औकात से बाहर गए,
तो मार मिलेगा..
तुमने हमें जरा सी तकलीफ तो दी
लेकिन दर्द क्या होता है तुम्हे हम बताएंगे.
गूलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का,
वरना तेरी औकात दिखाने का हूनर मैं भी रखता हूँ।
एक बात याद रखना 100 कुत्ते साथ मिलकर भी
एक शेर का कुछ नही उखाड़ सकते।
ज़माना कुछ भी कहे उसका एहतेराम ना कर
जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर
बाप की दौलत पर घमंड कर के क्या मजा,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और फक्र बाप करे !
जुबान खराब नही विचार कड़क है
रंगो में नही जनाब संस्कारों में फर्क है
शांत बैठे है हम,
कमजोर समझने कीगलती मत करना !!
यदि सहने की हिम्मत रखता हूं
तो तबाह करने का हौसला भी रखता हूं.|
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं
मिलने वाला मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हजारो मस्तानी छोड़ देंगे !
भूल मत तू एक शेर है,
कुछ और नही,
बस मेंरे दहाड़ने की देर है।
खौफ तो कुत्ते बनाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की ही होती है….
यू तो अकेला भी अक्सर गिर के संभल सकता हु मैं…
क्योंकि अगर लोग उठाएंगे तो बाद में एहसान जताएंगे
शरीफ रहोगे तोदुनिया बदनाम करेगी
और बदनाम रहोगे तोदुनिया सलाम करेगी।
समझा दो उन समझदारों को
कि कातिलों की गली में भी दहशत हमारे ही नाम की ही है
सीधे साधे रहते है, अब रोल बदल देंगे
शटका मत अपनी, माहौल बदल देंगे
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समजा
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही
वो जिगर ही नहीं जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है,
तो हम भी सरीफ नहीं !
जो खोटे सिक्कें नही चलते बाजार में,
वो कमिया निकाल रहे है हमारे किरदार में.
स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना जमाने के लिए मेरी नशीली आँखों के इशारे ही काफी है.
वही करो जो आपका मन कहे,
जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नही
हमारे कद के बराबर ना आ सके जो लोग
हमारे पाव के नीचे खुदाई करने लगे
मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में !
ये मत समझ तेरे काबिल नहीं है हम
तड़प रहे हैं वो जिन्हे हासिल नहीं है हम |
अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ तोकोई रिश्ता मत निकाल लेना..!!
इंसान को थोड़ा मस्तीखोर रहना चाहिए !!
सीरियस लोग तो हॉस्पिटल में मिलते है !!
New Bad Boy Shayari In Hindi | Bad Boy Shayari For Instagram | Best New Bad Boy Shayari | Bad Boy Shayari Status | Bad Boy Shayari | Bad Boy Shayari | Bad Boy Shayari For Facebook | Bad Boy Quotes In Hindi
कुछ लोग हम से जल रहे है
क्यों की आज कल हम ही चल रहें है
सिर्फ इज़्ज़त करना नही
इज्जत उखाड़ना भी आता हैं मुझकों…
शेर अपना शिकार करते हैं,
और हम अपने Attitude से वार करते हैं !
भोंकने वालो की परवाह नही करता में
मुझे पता है मेरे ही पालतू कुत्ते है।
तुम जलन बरकरार रखना,
हम अपने जलवे बरकरार रखेंगे।
मिलावट का जमाना है साहिब !!
कभी हमारी हाँ में भी हाँ मिला दिया करो !
हमें कौन डराएगा मौत के मंजरसे
साला हम तो पिछवाड़ा भी “खुजाते” हैं खंजर से
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है !
मेरी गलतियों को नजरअंदाज किया करो
उखाडते तुम वैसे भी कुछ नहीं सकते |
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं
हमारे रिश्ते पर भी जरा गौर फरमाइएगा हजूर
हम जो रूठ गए तो ख्वाबों में भी ना आएगें
जो चली गई थी वो लौट आई है,
स्वागत करो बेटा,
दरवाजे पर तेरी मौत आई है !
कल से एक ही काम होगा हमारा ही नाम होगा,
और दुश्मनों का काम तमाम होगा !
सीधे साधे रहते है, अब रोल बदल देंगे,
शटका मत अपनी, माहौल बदल देंगे |
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर !!
अक्सर बाज़ी घुमा देते है !!
घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे,क्यूंकि मनाना
मुझे आता नहीं और भाव में किसी को देता नही
जमाना क्या लुटेगा हमारी खुशियां
हम तो खुद अपनी खुशियां दूसरों पर लुटाकर जीते है
जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं !
बुरा नहीं हूँ मैं, अलबत्ता अलग हूँ,
अपनी बातों में मस्ती, अपने अंदाज़ में जवान हूँ।
बदमाशी का आलम है मेरा,
समझ में नहीं आएगा तुझको ये दुनिया का बेरा।
मिलावट का जमाना है साहिब !!
कभी हमारी हाँ में भी हाँ मिला दिया करो !!
बेमतलब की दुनिया का किस्सा ही खतम,
अब जिस तरह की दुनिया, उस तरह के हम।
जो इज्जत देगा उसे इज़्ज़त मिलेगी,
हम हैसियत देख कर सिर नही झुकाते.
मेरे स्टेटस को मेरी लाइफ से जोड़ने की कोशिश मत करो
ये तो मुझे अच्छा लगता है इसलिए में लगा देता हूँ
क्योंकि मेरा जीवन इतना सरल नही जो 30 सेकंड में बयां हो जाये
मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं !
कागजो पर तो अदालते चलती है,
हम तो रॉयल छोरे है,
फैसला On The Spot करते हैं !
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर !!
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है !!
हमारे कद के बराबर ना आ सके जो लोग
हमारे पाव के नीचे खुदाई करने लगे !!
सिकंदर तो हम अपनी मर्जी से है,
पर हम दुनिया नहीं दिल जितने आये हे।
दोस्त कहते है ..भाई तेरे जैसा कमीना देखा नहीं कभी
मैंने बोला भाई कभी देखोगे भी नहीं सिर्फ एक ही बचा हु
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !
इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर
‘ऐ बेखबर’ शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।।।
कुछ लोग खुद को शेर समझते हैं,
मगर हम वो इंसान हैं जोशेरो को भी कुत्ते जैसे घुमाते हैं।
हमारे रिश्ते पर भी जरा गौर फरमाइएगा हजूर
हम जो रूठ गए तो ख्वाबों में भी ना आएगें
हमको किसी के DIL के साथ रिश्ता बनाने का शौक नहीं
हमको तो हड्डिया तोड़कर GANGA में बहाने का शोक है
Fans तो सेलिब्रिटी के होते हैं,
मेरे तो चाहने वाले हैं !
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान !!
जब जब ये टूटा है, तूफ़ान ही आया है !!
फैसला हो जो भी मंजूर होना चाहिए
जंग हो या इश्क भरपूर होना चाहिए
चालाकि के लिये तो मेरा ठेंगा भी ना मिले
सुन, हमसे कायदे में रहोंगे, तो फायदे में रहोगे
ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती !
अपनी सक्शियत भी सर्दियो जैसी है,
लोग गरम कम ठिठुरते ज्यादा है हमे देखकर ||
होशियार लोग बहस नही करते हैं..,
वो बस आग लगा कर साइड हो जातें हैं ||
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर !!
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !!
खून में उबाल आज भी खानदानी है ….
दुनिया हमारे शौक की नहीं ATTITUDE की दीवानी है
ऐटिटूड दिखाना तो बच्चो का काम है
हम तो सीधा लोगो को उनकी औकात दिखाते है
जब तक शांत हू शोर कर लो,
क्यू की जब मेरी बारी आयेगी
आवाज़ भी नही निकाल पाओगे।
अपनी मौज मे भटकना और हर लडकियो के !!
दिल मे धडकना बचपन से आदत है हमारी !!
सीधे साधे रहते है, अब रोल बदल देंगे !!
शटका मत अपनी, महोल बदल देंगे !!
भाई डिग्री तुझे किसी भी कॉलेज में मिलेगी पर !!
नॉलेज तो तुझे मेरे स्टेटस से ही मिलेगा !!
शेर को जगाना और हमे सुलाना
किसी के बस की बात नहीं,
हम वहां खड़े होते हैं
जहा मैटर बड़े होते हैं।
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,
तरीका बदलो इरादा नहीं !
मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो !!
हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने का सौक हो !!
कोई माल में खुश है कोई सिर्फ दाल में खुश है
खुशनसीब है वो लोग जो हर हाल में खुश है
हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं
ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती !
इज्जत देगा तो इज्जत मिलेगा !!
अकड़ दिखाएगा तो मेरा कुछ उखाड़ नहीं पाएगा !!
घमंडी नही हु पर आपका व्यवहार बताएगा
आपसे कितनी बात करनी है
कुछ लोग ऐसे होते है,
जिनकी खुजली दुसरो को मिटानी पड़ती है…!
घमंडी नही हु पर आपका व्यवहार बताएगा
आपसे कितनी बात करनी है|
कल से बस एक ही काम होगा
मेरा नाम और दुश्मनों का काम तमाम
अदा तो अपनी फुल कातिल है
और attitude में तो डिग्री हासिल है.
हमें कौन डराएगा मौत के मंजरसे
साला हम तो पिछवाड़ा भी “खुजाते” हैं खंजर से
मत छेड़ मुझे तेरा वजूद तक बिखर जाएगा,
मैं हाथ लगाऊंगा तुझे और तू मर जाएगा।