301+ 15 August Shayari In Hindi [New] | 15 अगस्त पर शायरी फोटो | स्वतंत्रता दिवस पर शायरी

15 August Shayari In Hindi : स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन है।हर साल, जब यह दिन आता है, तो हमारे दिलों में गर्व और देशप्रेम की भावना उमड़ पड़ती है। इस भावना को व्यक्त करने के लिए शायरी एक शानदार माध्यम है। स्वतंत्रता दिवस की शायरी न केवल हमारे देश के प्रति प्रेम और सम्मान को प्रकट करती है, बल्कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को भी श्रद्धांजलि देती है।

15 August Shayari In Hindi का संग्रह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चार चाँद लगा देते हैं और हमें याद दिलाते हैं कि हमारे नायकों ने कितनी कुर्बानियां दीं ताकि हम आज़ाद भारत में सांस ले सकें। जब हम ये शायरी पढ़ते हैं या सुनते हैं, तो हमारे दिलों में गर्व की भावना जाग उठती है और हमें अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होता है। इस तरह की शायरी हमें हमारे राष्ट्र की महानता का अनुभव कराती है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोस्तों, परिवार, और जान-पहचान के लोगों के बीच ये शायरी एक दूसरे को बधाई देने का एक खास तरीका बन गई है। शायरी के माध्यम से हम अपने दिल की गहराइयों से निकली भावनाओं को शब्दों में पिरोकर दूसरों तक पहुंचाते हैं। ये शायरी हमारे दिलों में देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल बनाती है और हमें हमारे नायकों के बलिदानों की याद दिलाती है।

15 August Shayari In Hindi के माध्यम से हम अपने स्वतंत्रता दिवस समारोह को और भी खास बना सकते हैं। चाहे वह स्कूल का समारोह हो, किसी सामाजिक संगठन का कार्यक्रम हो या फिर घर पर ही परिवार के साथ मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस हो, शायरी हर जगह अपनी खास छाप छोड़ती है जिससे हर कोई इस दिन को और भी खास महसूस करते है।

स्वतंत्रता दिवस की शायरी केवल शब्द नहीं होती, यह हमारे देश के प्रति हमारी सच्ची भावना का प्रतीक होती है। जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई। यह हमारे दिलों में उन वीर जवानों के प्रति सम्मान और गर्व की भावना को जाग्रत करती है जो आज भी हमारे देश की रक्षा में तत्पर रहते हैं।

तो इस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए हम सब मिलकर इन दिल छू लेने वाली शायरी के माध्यम से अपने देश के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट करें।

15 August Shayari In Hindi | 15 August Shayari | Happy Independence Day Shayari | Independence Day Shayari | Shayari On Independence Day | Independence Day Shayari in Hindi | 15 August Shayari In English | Happy independence day Quotes | Desh bhakati shayari kavita | 15 August Shayari 2 Line

15 अगस्त पर शायरी फोटो

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जब “इश्क और क्रांति” का अंजाम एक ही है,
तो राँझा बनने से अच्छा है भगतसिंह बन जाओ।

वतन पर जो फिदा होगा
अमर वो नौजवां होगा।
रहेगी जब तक दुनिया ये
अफसाना उसका बयां होगा..!

पन्द्रह अगस्त शुभ दिन आज है
दुष्टों का रहा नहीं अब राज है
उन वीर सपूतों पर हमें नाज हैं
जिसने बचाई भारत की लाज है।।
Happy 15 August

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आंचल निलाम नही होंगे देंगे

15 अगस्त पर शायरी फोटो

मैं भारत का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ..!

भारत माँ के इस वीर पुत्र का
जाने हमपर कितना अहसान है
हमारे दिल में नेता जी का
मत पूछो कितना सम्मान है
अंग्रेजों की नींद उड़ी थी
इस चीते की दहाड़ से
हिटलर भी जिसे नमन करे
वो बोस मेरा महान है ।।

न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं।

छोडो कल की बातें,
कल की बात पुरानी नए दौर में लिखेंगे,
मिल कर नयी कहानी हम हिन्दुस्तान लिखेंगे..!

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

15 अगस्त पर शायरी फोटो

कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएं,
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएं,
जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएं

आन देश की शान देश की देश
की हम संतान हैं तीन रंगों से रंगा
तिरंगा अपनी ये पहचान है..!

नैतिक विचारों का पतन हो रहा
भाव में कुभावों का जतन हो रहा
उसकी तो खड़ी है हवेली यहाँ
तेरी झोपड़ी से पीछे वतन हो रहा ।।

जहा इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है
वही मेरा देश हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

ना जियो धर्मं के नाम पर,
ना मरो धर्मं के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्मं वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।

इस देश के गौरव के खातिर,
चल कुछ ऐसा काम करें,
दुनिया देखे इसकी शान,
और दुनिया वाले सलाम करें।
15 अगस्त यानी आज़ादी की
शुभ कामनाएँ..!

आजाद हूँ मैं मुझे आजादी पसन्द है
सरहद के दुश्मनों की बर्बादी पसन्द है
शेर-ए-मुल्क हूँ मैं पँजों से नोच लूँगा
छोड़ मेरी वादी मुझे ये वादी पसन्द है ।

दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे
आजाद हैं आजाद ही रहेंगे !
Happy Independence Day 2024 !

विकसित होता राष्ट्र हमारा रंग
लाती हर कुर्बानी है फक्र से अपना
परिचय देते हम सारे हिन्दोस्तानी है ।

वीर भगत आज़ाद राजगुरु
जैसे नायक हुए भारत देश में
इनके जज़्बों के चर्चे अबतक
होते रहते हैं देश विदेश में
अंग्रेजों की होश उड़ी थी
देखकर ऐसे इन वीर को
जो जज्बातों से खंड खंड
कर देते थे हर जंजीर को ।।

क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई,
आओ मिलकर आजादी का पर्व मनाएं,
क्योंकि, हम सब हैं भाई-भाई।
स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खायी,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!

दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान हैं,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये। जय हिंद..!

सूरज पर प्रतिबंध लगा सकते हो क्या
मेरे अंदर लगी है आग बुझा सकते हो क्या
अरे छोड़ो मेरी अंतराग्नि मैं निपट ही लुँगा
पर जला रहे वो देश बचा सकते हो क्या…??

मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला!
Happy Independence Day !

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की
शान का हैं हम लहरायेंगे हर जगह
ये तिरंगा नशा ये हिन्दुस्तान की शान
का हैं !! भारत माता की जय…

प्यार इतना बरक़रार रखो कि
मज़हब बीच में ना आये कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

न पूछो जमाने को
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं !

जिसका ताज हिमालय है, जहां
बहती है गंगा, जहां अनेकता में
एकता है, सत्यमेव जयते जहाँ
नारा है, वह भारत देश हमारा है..

चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में है,
इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में है,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में है,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।

वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में…
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में…

मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा..!

15 अगस्त पर शायरी फोटो

गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
15 अगस्त शुभ हो

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर।

चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,
शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है…

जिसका ताज हिमालय है, जहां
बहती है गंगा, जहां अनेकता में
एकता है, सत्यमेव जयते जहाँ
नारा है, वह भारत देश हमारा है..

वतन हमारा ऐसा कि कोई छोड़ पाएं ना,
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई तोड़ पाएं ना,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान है
हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान है.
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं,
दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।

आओ झुक कर सलाम करे उन्हें,
जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,
जिनका लहू भारत देश के काम आया है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें।

सरे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान
हमारा, हम बुलबुले हैं
इसके, ये गुलिस्तान हमारा…
वन्देमातरम !! जय हिन्द !!

ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू…
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में, याद रहे तू…
सपरिवार स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तिरंगा देश की शान है, हर भारतीय का स्वाभिमान है।
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द का ज्ञान है।
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है।

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत

ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है, मुझे तो एक
छोटी सी बात का गौख है, मै हिन्दुस्तान
का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है…!

15 अगस्त पर शायरी फोटो

उस धरती पर मैने जन्म लिया,
ये सोच के मैं इतराता हूँ,
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ.
15 अगस्त की शुभकामनाएं

काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए। काश मेरा भी नाम आए।

फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती..!

दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए,
हर करम हम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती हैं वफा-ए-जमीं,
देश के मर मिटना काबुल है हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जुनून हैं हमें…

अपनी आजादी को हम
हरगिज मिटा सकते नही !
सर कटा सकते हैं लेकिन
सर झुका सकते नही!!

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी

तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गर्व हमें तिरंगे की आन का है,
गर्व हमें मातृभूमि की शान का
है हम लहरायेंगे हर जगह तिरंगा..!

इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !

15 अगस्त पर शायरी फोटो

चड़ गये जो हंसकर सूली खाई
जिन्होने सीने पर गोली हम उनको
प्रणाम करते हैं जो मिट गये देश
पर हम सब उनको सलाम करते हैं..!

आन देश की शान देश की,
देश के संतान है हम तीन
रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये
पहचान है..! जय भारत

नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ां से है
मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्तां से है

कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहां दफ़न होने के लिए।

जज्बातों को पिघलाकर रगों
में लोहा भरना पड़ता है तब
जाकर मां का एक लाल
भारत का फौजी बनता है..!

ख़ूं शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा
आज ये जन्नत-निशां हिन्दोस्तां आज़ाद है

15 August Shayari In Hindi | 15 August Shayari | Happy Independence Day Shayari | Independence Day Shayari | Shayari On Independence Day | Independence Day Shayari in Hindi | 15 August Shayari In English | Happy independence day Quotes | Desh bhakati shayari kavita | 15 August Shayari 2 Line

मै क्यों करूँ अभद्रता जब !
मेरे सिर पर तिरंगा और सीने में भगवा है

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है !!

गूंज रहा है दुनिया में भारत का
नगाड़ा चमक रहा आसमान
में देश का तिरंगा..!

ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।

उनकी याद आये तो क्या, मलाल किया जाए !
क्यों ना क़लम को कुमकुम से, लाल किया जाए !!

सच्ची है देश भगति और मैं
वतन पर ईमान रखता हूँ…
तिरंगे की शान की खातिर
हथेली पे जान रखता हूँ…

15 अगस्त पर शायरी फोटो

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!

क्यों करते हो दंगो और धमाको की ये जिद्द,
खण्डित नही होगा,, अखण्ड है ये हिन्द !!

हल्की सी धूप बरसात के बाद,
थोरी सी खुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
जशन-ए-आज़ादी 1 दिन के बाद…

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम

चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले।

नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी चीज कोई नही,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज़ दी,
वतन से बड़ी चीज कोई नही।

न इंतिज़ार करो इनका ऐ अज़ा-दारो
शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते
Happy Independence Day

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो….

क्या मोल लग रहा है शहीदों के ख़ून का
मरते थे जिन पे हम वो सज़ा-याब क्या हुए
Happy Independence Day

दोस्ताना इतना बरक़रार रखो कि
मज़हब बीच में ना आये कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,
वो तुम मस्जिद छोड़ आये कभी !!

15 अगस्त पर शायरी फोटो

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
Happy Independence Day

जब आँख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो धरती हिंदुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो।

बुझा है जिस आंगन का चिराग
उस घर की दिवारे भी रोयी हाेंगी,
खोया है जिन मांओ ने लाल अपना
न जाने वो माये कैसे सोयी होंगी
Happy Independence Day

खूब बहती है अमन की गंगा, बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा, रहने दो
लाल हरे रंग में ना बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।

इस देश के लाल हैं हम,
दुश्मन के लिए कल हैं हम,
मौत से हम कभी डरते नहीं,
क्योंकि इस वतन के रखवाले हैं।

गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा!
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें,
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो….

कांटों में भी फूल खिलाए,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ सबको गले लगाए,
हम स्वतंत्रता दिवस मनाएं।

जब आँख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो धरती हिंदुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;
मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो।

इस तिरंगे के हिफाजत में,
गुजर जाएंगी सारी जिंदगानी मेरी,
यही तिरंगा बनेगा आखिरी निशानी मेरी,
और इसी से शुरुआत है,
और इसी में लिपटकर खत्म होगी कहानी मेरी।

लहू मेरे जिगर का कुछ काम तो आया
शहीदों में सही लवों पर नाम तो आया।
जाँ से प्यार वतन इस की शान के खातिर
जब मर तो इस दिल को आराम तो आया।।

कतरा- कतरा बहे खून का
अब आखिर हिसाब देगा कौन
क्यों ना भड़के मेरे सीने में भी आग
आखिर कब तक कोई रहेगा मौन
Happy Independence Day

15 अगस्त पर शायरी फोटो

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है.!

न झुकने देना कभी इसके मान को,
न मिटने देना कभी इसकी शान को।
चाहे कुर्बान करनी पड़े जान को।।
अपने सीने से इसको लगाए रखना
ये तिरंगा यूं ही उठाये रखना।

छलनी किया जिन दहशतगर्दो ने सीन
अब उन्हें उनकी औकात दिखानी होगी
भूलना नहीं कर्ज ए देश जवानों का
बात ये उनके घर मे घुसकर सीखनी होगी।
Happy Independence Day

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।

इन रंगों में बलिदानों का रंग तुम्हे मिल जायेगा,
ओढ़ तिरंगा निकलोगे तो अहसास तुम्हे हो जाएगा।
कितनो ने इसके खातिर खुद को सूली चढ़ा दिया,
इतिहास के पन्नो में पढने को मिल जायेगा ।।

मैं वो हवा हूं जो तूफान साथ लेकर चलता हूं,
अपने मुल्क के खातिर कफन साथ लेकर चलता हूं,
मुझे क्या डराओगे मेरे दुश्मन,
मैं दिल में बसा के हिंदुस्तान चलता हूं।
Happy Independence Day

मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा हूं, स मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।

काश मरने के बाद भी वतन के काम आता
शहीदों के दुनिया में अपना भी नाम आता
हंस के लुटा देते जान इस वतन के लिए
कोई फिक्र नहीं होती गर ऐसा मुकाम आता।।

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने

इस वतन के रखवाले हैं हम,
शेर ए जिगर वाले है हम,
मौत से हम नही डरते,
मौत को बाँहों में पाले है हम |
वन्दे मातरम

अब है तुम्हारा फर्ज इसे आगे लेकर जाना है,
इस झंडे को दुश्मन की छाती पर फहराना है।।
राज तिलक और भगत गुरु ने लहू से अपने सींचा है,
तब जाके हरा-भरा अपना आज बगीचा है ।।

कुछ तो खास है इस मिट्टी में,
एक अलग ही एहसास है इस मिट्टी में,
यूं ही हंसते हुए मौत के मुंह में नहीं जाते,
देशभक्ति की प्यास है इस मिट्टी में।
Happy Independence Day

कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं!
Happy Independence Day

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है!!

इसकी शान निराली है
इसकी पहचान निराली है
इसपर जाँ जो मिट जाए
ऐसी जाँ फिर किस्मत वाली है।।

वतन हमारा ऐसा के कोई छोड़ पाये ना,
रिश्ता हमारा ऐसा के कोई तोड़ पाये ना,
दिल हमारा ऐक है ऐक हमारी जान है
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।

झुकने न देंगे तेरे स्वाभिमान को
चाहे दावं पर लगानी पड़े जान को
हम मिट गए तो कुछ गम नहीं
मिटने न देंगे तेरी पहचान को ।।

मैं इसका हनुमान हूँ ये देश
मेरा राम है,
चीर के देख लो सीना मेरा
इसमें हिंदुस्तान है!!

दिल हमारे एक है एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते है मेरा भारत महान ।

मर मिटेंगे हम अपने वतन के लिए ,
जान कुर्बान है प्यारे चमन के लिए
हमसे हमारी अब हसरत न पूछो
बाँध रखा सर पे तिरंगा कफ़न के लिए ।।

ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी धुप्पटा उत्तार देंगी तेरे कफ़न के लिए,
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!

न पूछो ज़माने को के क्या मेरी कहानी है,
हमारी पहचान तोह बस इतनी है,
कि हम हिंदुस्तानी है!!

ये जोश कभी कम नहीं होगा,
वीरों के बलिदानों से आया है।
कितनो ने लहू बहाया है,
तब जा के तिरंगा पाया है ।।

15 अगस्त पर शायरी फोटो

भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको हम सब सम्मान

Scroll to Top