Raksha Bandhan Quotes : रक्षा बंधन भारत के प्रमुख और पवित्र पर्वों में से एक है, जो भाई-बहन के अटूट प्रेम और बंधन का प्रतीक है। यह पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है, जो हिन्दू पंचांग के अनुसार जुलाई या अगस्त महीने में आता है। रक्षा बंधन के दिन, भाई और बहन एक-दूसरे के प्रति अपनी जिम्मेदारियों और प्यार को विशेष रूप से व्यक्त करते हैं।
रक्षा बंधन के दिन की शुरुआत बहन द्वारा अपने भाई की आरती उतारने से होती है। इसके बाद वह अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। राखी एक धागे की तरह होती है, जो प्रतीक होती है उस वचन का जो भाई अपनी बहन की सुरक्षा के लिए देता है। राखी बांधने के बाद, भाई अपनी बहन को उपहार देता है और उसकी रक्षा करने का संकल्प लेता है। इस पूरे प्रक्रिया के दौरान, बहन अपने भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती है।
दोस्तों रक्षा बंधन का यह पर्व केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है। कई बार, जो लोग अपने परिवार से दूर होते हैं, वे भी इस पर्व को मनाने के लिए अपने रिश्तेदारों और मित्रों के पास जाते हैं। यह पर्व एकता, प्रेम, और आपसी सहयोग का प्रतीक है, जो समाज में भाईचारे और मेल-मिलाप की भावना को बढ़ावा देता है।
रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाइयों के लिए विशेष प्रकार की मिठाइयाँ बनाती हैं भाइयों के लिए यह दिन खास होता है और इसी खास दिन को और खास बनाने के लिए Raksha Bandhan Quotes आपके खुशियों पर चार चाँद लगा देंगे। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं Raksha Bandhan Quotes जिसे आप अपने स्टेटस या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह Raksha Bandhan Quotes अच्छा लगे तो प्यारी बहन के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
Raksha Bandhan Quotes | Raksha Bandhan Quotes in Hindi | Raksha Bandhan Wishes in Hindi | Heart Touching Raksha Bandhan Quotes | Raksha Bandhan Shayari | Raksha Bandhan Shayari In Hindi | Raksha Bandhan | Raksha Bandhan Quotes for Sister in Hindi
भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भइया मेरे प्यारी बहना को ना भुलाना
Happy Raksha Bandhan
रिश्तों की डोर को बंधकर, आता है यह त्योहार,
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं, हमारी ओर से हज़ार।
खुदा करे हर खुशी मिले तुमको
ये राखी का पर्व मे दुवा है हमारी
Happy Raksha Bandhan
प्यारे भाई, तुम सिर्फ़ मेरे भाई-बहन ही नहीं हो,
बल्कि मेरे ध्रुव तारे भी हो, जो हमेशा मुझे सही राह पर ले जाते हो।
तुम्हें खुशियों और सफलता से भरा रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ!
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार।
रक्षा बंधन का यह पर्व, बढ़ाए भाई-बहन का प्यार,
शायरी के रूप में साझा करें इसका आभार।
कठिन उतार-चढ़ाव के बावजूद,
आप मेरे साथ खड़े रहे और यह साबित किया कि
रक्षा बंधन सिर्फ एक परंपरा नहीं है,
बल्कि हमारे बंधन का एक प्रमाण है।
सबसे अच्छे बड़े भाई को,
तुम अपनी मौजूदगी से मेरी ज़िंदगी को
और भी रोशन कर देते हो।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ!
सबसे अलग है भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।
रक्षाबंधन की बधाई
“मेरा भाई दुनिया का सबसे अच्छा भाई है”
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
“ज़िंदगी की हर कदम पे साथ है भाई बहन का प्यार,
रक्षाबंधन का त्यौहार है, जहां दिल से जुदा हर बार।”
भाई, तुम हमेशा से मेरे हीरो और विश्वासपात्र रहे हो।
मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया।
याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना, झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई – बहन का प्यार
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार।
फूलो का तारो का सबका कहना है
एक हज़ारो मे मेरे भइया है
सारी उमर तुमको खुश रहना है
ऐसी वचन तेरी बहना का है
Happy Raksha Bandhan
रक्षा बंधन की डोरी, एक बंधन है दिल से,
भाई बहन का प्यार, जो है सच्चे रिश्ते का रील से।
बंधन है प्यारा, रिश्ता अदभुत सारा,
बहन तेरी रक्षा में, भाई हमेशा तुम्हारा।
जैसे-जैसे हम बड़े होते गए, हमारा रिश्ता और भी मज़बूत होता गया।
इस रक्षा बंधन पर, मैं तुम्हें सबसे अच्छा भाई होने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूँ।
मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूँ!
सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आप सदा खुश रहो।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
मेरे भइया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मे जमाने की कोई चीज़ नही
Happy Raksha Bandhan
छोटी बहन की छाव मे, बड़ा भाई को प्यार,
रक्षा बंधन का ये त्यौहार, लाता रिश्तों का इज़हार।
तुम्हारे जैसा बड़ा भाई होना वाकई एक वरदान है,
मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं चाह सकता।
तुमने मुझे हर मुसीबत से बचाया है और बिना किसी शर्त के मुझसे प्यार किया है।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ!
दुवा है मेरी रब से मेरी बहना तेरे लिए
हर जहा की खुशी मिले इस रक्षा बंधन तुम्हे
Happy Raksha Bandhan
हम हर मुश्किल में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं।
इस राखी पर, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहने का वादा करता हूँ।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ, प्यारे भाई!”
भाई मेरी सांस है तू मेरे सपनो का साकार है तू
तेरे बिन जीवन कुछ भी नही
मेरी ताक़त और मेरा अभिमान है तू
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएं भइया!
मेरी हर इच्छा को पूरा करता है भाई,
राखी से सजाती हूं मैं उसकी कलाई,
जो आता है लेकर खूब सारी मिठाई,
मैं दे रही हूं उस भाई को रक्षाबंधन की बधाई।
इन्हे समझो ना रेशम का तार भइया
मेरी राखी का मतलब आशिर्वाद भइया”
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएं!
दिलो का ताना बाना, प्रेम का ये तराना,
राखी की डोर से बंधे, भाई-बहन का रिश्ता पुराना।
“प्यारे भाई, तुम मेरे मार्गदर्शक और रक्षक रहे हो।
इस रक्षा बंधन पर, मैं हमारे शाश्वत बंधन के प्रतीक के रूप में यह पवित्र धागा बांधती हूँ।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ!”
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ।
रक्षाबंधन की बधाई
तोड़े से भी ना टूटे, यह ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है।
हैप्पी रक्षा बंधन
भाई, तुम मेरे छिपे हुए सुपरहीरो हो।
इस राखी के साथ, मैं तुम्हें अपना प्यार और आशीर्वाद भेजती हूँ
ताकि तुम्हारा जीवन समृद्ध हो।
मेरे प्रभु मेरे हर जन्म मे मुझे ऐसा भाई देना
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएं!
रक्षा का ये त्यौहार, प्यार से रंग लीजिये,
बहन की राखी के बदले मे, कुछ तो तोहफ़ा बड़ा दीजिये।
राखी की शुभकामनाएँ।
मेरे भाई को, जिसने हमेशा मुझे अटूट शक्ति से बचाया है।
इस रक्षा बंधन पर, मैं अपने प्यार और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में यह धागा बांधती हूँ।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ!
राखी भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का एक अटूट पर्व है”
आप सभी को राखी की ढेर सारी शुभकामनाएं
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है
लड़ती भी है झगड़ती भी है, और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना, यही है ज़िन्दगी का इरादा।
प्यारे भाई, तुमने मुझे जीवन के उतार-चढ़ाव से गुज़रने का रास्ता दिखाया।
इस खास दिन पर, मैं तुम्हें धन्यवाद देती हूँ और तुम्हें रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ देती हूँ!
भाई – बहन का प्यार है राखी का त्योहार
मुबारक हो आपको ये राखी का दिन खास
फूलों का तारों का सबका कहना है,एक हजारों में मेरी बहना है.
सारी उमर हमें संग रहना है,रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
मेरे छोटे साथी-अपराधी को, मैं इस राखी को प्यार से बाँधती हूँ।
हमारा बंधन हर गुज़रते दिन के साथ और भी मज़बूत हो।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ!
रिश्तो का ये डोर कभी ना टूटे चाहे जमाना रूठे
मेरे भईया तुम सदा ही खुश रहो उसके बदले चाहे मेरी जिंदगी रूठे
Happy Rakhi Bhai
सजाई थी कलाई पर मधुर वो स्नेह की राखी.
घड़ी वो प्यार की देखो मुझे पल पल रुलाती है.
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
रक्षा बंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है,
हर पल हंसती, खिलखिलाती रहे बहन मेरी।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
“प्यारे छोटे भाई, तुम मेरी खुशियों की किरण हो।
तुम्हें हँसी और खुशी से भरा रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ।
चाँद से चाँद तक और वापस प्यार!”
न लाना आँख में आंसू यहाँ मै टूट जाऊंगा.
बहन तेरी दुआ ही तो नया जज़्बा जगाती है.
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी।
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी।
Happy Raksha Bandhan
तुममें, मुझे जीवन भर के लिए एक दोस्त,
शरारत में एक साथी और सहारा पाने के लिए एक कंधा मिला।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ, प्यारे भाई!”
हर खुशी मिले तुमको हर जहा मे हो घर हो तेरा
खुदा से विनती यही है बहना इस राखी बहुत खुश हो मन तेरा
मुबारक हो रक्षाबंधन का दिन
बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार.
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है।
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं।
Happy Raksha Bandhan
भाई, तुम हमेशा के लिए मेरे साथी हो।
आइए इस रक्षा बंधन को अंतहीन मौज-मस्ती और उत्सव का दिन बनाएँ!
लड़ाई भी किया करती तनिक सी बात पर जब तूँ.
ठिठोली वो मुझे तेरी नही अब भूल पाती है.
हे भगवान, मेरी प्रार्थनाओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
Happy Raksha Bandhan
तुम्हारे जैसा छोटा भाई होने से जीवन और भी रोमांचक हो जाता है।
तुम्हें आश्चर्य और खुशी से भरा रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ!
चांद की चांदनी अपनो का प्यार मुबारक हो आपको ये राखी का त्योहार
रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं
आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार.
चंदन का टीका औ रेशम का धागा,
सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार!!
मेरे साहसिक साथी के लिए,
आइए रक्षाबंधन को हंसी
और अविस्मरणीय यादों से भरा दिन बनाएं।
हैप्पी राखी!”
कुचल सर दुश्मनो के मै मिलूंगा फिर तुम्हे जल्दी.
सपथ उस डोर की तेरी नही मुझको भुलाती है.
रक्षा बंधन का त्योहार मनाओ मिलके सब आज
लो वचन बहन की रक्षा का और भर दो प्यार का तार”
मुबारा हो आपको ये खुशियो का त्योहार
तुम्हारे स्नेह की राखी बहन अब याद आती है.
अभी घर आ नही सकता मुझे सीमा बुलाती हे.
“रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर,
मैं दुनिया का सबसे अच्छा भाई होने के लिए आपको तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं!
ब्रह्मांड की सबसे अच्छी बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ!!”
मेरी बहना के जैसी कोई बहना नही
बिना तेरे झगडे के मुझे रहना नही”
Happy Raksha Bandhan Sister
फूलों का तारों का सबका कहना है,एक हजारों में मेरी बहना है.
सारी उमर हमें संग रहना है,रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है
पर बहन न होने का दर्द उससे पूछो.
जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है.
लगाये घात बैठे हैं दरिंदे आज सरहद पर.
वतन की आबरू की ही फिकर हरदम सताती है.
इस रिश्ते की डोर सभाल के रखना,
भैया अपने बहना को भूल न जाना
तुम ही तो दुनिया हो हमारी
हमसे कभी रूठ न जाना ।
बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है अच्छे दोस्त मिलेंगे और बिछड़ जायेंगे,
लेकिन एक बहन हमेशा सच्चे दोस्त की तरह साथ देती है
माथे पर चन्दन तिलक
कलाई पर रेशम का प्यार।
रहे सलामत मेरा भैया
ये है मेरा संसार ।
Raksha Bandhan Quotes | Raksha Bandhan Quotes in Hindi | Raksha Bandhan Wishes in Hindi | Heart Touching Raksha Bandhan Quotes | Raksha Bandhan Shayari | Raksha Bandhan Shayari In Hindi | Raksha Bandhan | Raksha Bandhan Quotes for Sister in Hindi
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
ये कच्चा धागा नहीं दिल का अहसास है
ये रिश्ता दुनिया के हर रिश्ते में ख़ास है
मुझे डरने और घबराने की जरूरत क्या
जब मेरा प्यारा राजा भैया मेरे पास है ।।
तोड़े से भी ना टूटे जो ऐसा ये मन – बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन हैं!!
तुम भी इस कच्चे धागे का मान जरा-सा रख लेना,
कम से कम राखी के दिन बहाना का रस्ता तक लेना
रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ
आज दिन बहुत खास आया है
बहन का प्यार भाई के पास आया है
बाँध कर राखी कलाई पर,
रिश्ते का एक अलग अहसास आया है।
मेरी दुआ है तुम जियो हजारों बरस,
आसमान की बुलंदियों में छ जाओ,
रहो दुनिया के किसी भी जगह,
राखी के दिन बहन खातिर आ जाओ ।
कभी बहनें हमसे लड़ती हैं, कभी हमसे झगड़ती हैं
लेकिन बहनें ही हमारे सबसे करीब होती हैं
तभी तो बिना कहे, बहन हमारी सारी बातें समझती है
ऐसे ही प्यार के नाम रक्षाबंधन की शुभकामनाएं…
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे और प्यार से भरा।
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में…
न धन दौलत न व्यापार चाहिए,
बस तुमसे इज्जत बेसुमार चाहिए
आश रहेगी जिन्दगी भर के लिए
बस बहन को भाई का प्यार चाहिए।
याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा, यही हर बार मांगा है
रक्षाबंधन की पावन शुभकामनाएं…
कलाई पर जो रेशम का धागा है
तेरी बहना ने प्यार से बाँधा है
ये धागा कभी ये छूटे न
तेरी बहना तुझसे रूठे न।।
मै कबसे तेरा इतजार कर रही ,
लेकर राखी चन्दन की थाल
बहना के इस प्यार के खातिर ,
अपने जेब से कुछ तो निकाल।
बंधन ये प्यार का, जो तूने मेरे हाथों पर बांधा है
मरते दम तक अपना फर्ज निभाऊंगा
तुमसे मेरा ये वादा है
रक्षाबंधन की बधाई…
तू मेरी ख़ुशी तू मेरा संसार है
तू है तो ये सारा घरबार है
तुम हो तो खुशियाँ बरस रही हैं
तुम्हारे बिन कैसा त्यौहार है ।
राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो
Happy Raksha Bandhan
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है…
हैप्पी राखी
ये रस्मो रिवाजों का चलन तुमसे
भैया मेरा खिलता चमन तुमसे है
बहना की दुनिया जहान हो तुम
ये धरती और ये गगन तुमसे है ।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Raksha Bandhan
फ्री में राखी बांधेगी तब जानेंगे
प्रेम है भाई से कितना हम मानेंगे,
राखी से पहले हिसाब लगा कर आती हो
खाली हाथ आकर झोला भर ले जाती हो।
मेरे प्यारे भाईया ये भाई-बहन का प्यार है
कुछ है प्रेम जुड़ा कुछ मिलने का आसार है
कुछ खर्च करो तुम बहना के खातिर भईया
आज फिर आया देखो राखी का त्यौहार है ।
आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
Happy Raksha Bandhan
हल्दी है तो चन्दन है
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है
Happy Raksha Bandhan
खुशिया का सारा संसार आया है
बरस बाद फिर से त्यौहार आया है
आज बहना भाई की कलाई रच दी
कच्चे धागे में रिश्तों का सार आया है ।
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …
बहन वो होती है
जो माँ और दोस्त
दोनों बन कर भाई
से रिश्ता निभाती है।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
10 की राखी 20 की मिठाई
1000 का हिसाब लगाती हो
मिले अगर न इच्छा भर तुमको,
गुस्से से भर जाती हो ।
फूलों का तारों का सब का कहना है। .
एक हज़ारों में मेरे भईया हैं
लव यू अलॉट Happy Raksha Bandhan
आज खुशिया की बहार आई है
सावन की रिमझिम फुहार आई है,
स्वागत करों हमारी बहना का,
राखी के संग-2 प्यार लायी है।
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
हर तरफ ख़ुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में,
भाई बहन का प्यार है ।
शुभ रक्षाबंधन 2024
किसी के तोड़ने से न टूटेगा,
ऐसा है भाई-बहन का बंधन
दिल करता है हर दिन आये
त्यौहार ये प्यारा रक्षा बंधन ।
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो
उसका हुसन गया कलेजा चीर ,
नयनों से छूटा एक तीर ,
वो मुस्कराई , नज़दीक आई , और
बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर “
वो मस्ती वो तकरार, रूठना मनाना,
था बहना का प्यार अब हमने जाना,
गुजरे जामने फिर न मिलेंगे
दिन वो सुहाने फिर न मिलेंगे ।।
दो किलो प्याज,
एक किलो टमाटर,
एक लीटर पेट्रोल और
शगुन का एक डॉलर…
हैप्पी रक्षा बंधन
आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं time ही ऐसा है
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है
चहंकती चिड़िया सी चंचल सी बोली
मीठी सी बातें सूरत वो भोली
हमारे घर की थी वो गुडिया रानी,
बाते वो करती थी बड़ी शयानी।
लड़ना झगना फिर से मनाना
राखी के दिन प्यारा भैया बुलाना
बहुत याद आता है गुजरा जमाना
उन दिनों का रक्षाबंधन पुराना ।