BEST ATTITUDE SHAYARI : आज हम बात करेंगे BEST ATTITUDE SHAYARI पर, जो हमारी जिंदगी को दिशा देता है और हमें अलग पहचान दिलाता है – ऐटिट्यूड शायरी। ऐटिट्यूड शायरी सिर्फ शब्दों का खेल नहीं है, बल्कि यह हमारी सोच, हमारे जज़्बात और हमारी पहचान का प्रतीक होती है। यह वह शक्ति है जो हमें हमारे सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है।
घमंड और एटीट्यूड के बीच का फर्क समझना ज़रूरी है। “मैं कर सकता हूँ” यह ऐटिटूड है, जबकि “सिर्फ मैं ही कर सकता हूँ” यह घमंड। ऐटिटूड वह जज़्बा है जो हमें हमारे काम के प्रति संकल्पित और समर्पित बनाता है। यहाँ आपको मिलेगी ढेर सारी यूनिक और दमदार एटीट्यूड शायरी, जो आपके व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम, और फेसबुक पर चार चाँद लगा देगी। ये खास एटीट्यूड शायरी आपके व्यक्तित्व को और भी शानदार बनाएंगी। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
ATTITUDE SHAYARI IN HINDI | ATTITUDE SHAYARI STATUS | CAREFREE ATTITUDE SHAYARI | ATTITUDE SHAYARI GIRL | ATTITUDE SHAYARI INSTAGRAM STATUS
“दुनिया की सोच छोड़ो, अपने तरीके से जीओ,
क्योंकि सही वही है जो दिल से हो।”
“मेरे बारे में अपनी राय खुद बना लो,
क्योंकि मुझे परवाह नहीं दुनिया क्या सोचती है।”
“हमेशा खुद पर विश्वास रखो,
क्योंकि यही वो ऐटिटूड है जो आपको सबसे अलग बनाता है।”
मशहूर होने का शौक नहीं है मेरा
कुछ शब्द लिखे हैं
जो लोगों को पसंद आ जाते हैं
मेरे भाई शेर को जगाना
और हमे सुलाना मित्र
किसी के बस की बात नही है
और हम वहाँ खड़े होते हैं
जहाँ पर मैटर बड़े होते हैं
जो शौक सब पालते है वो हम नहीं पालते,
और जो शौक हम पालते है, वो सबके बस की बात नहीं!
फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से।
बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते
मैंने भी बदल दिए अपने जिंदगी के उसूल,
अब जो याद करेगा वो याद रहेगा!
परख ना सकोगे ऐसी शख्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूं जो जाने कद्र मेरी…!!
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।
मेरे पास जुनून है तभी तो
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है
मरना तो सबको है मेरी जान,
पर हम अपना नाम बनाकर मरेंगे!
ना पेशी होगी ना गवाह होगा,
जोभी हमसे उलझेगा सीधा तबाह होगा..!!!
ATTITUDE SHAYARI IN ENGLISH
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए !
सीधा सादा समझ कर तरस मत खा,
मैं वो हूँ जो लोगो को तरसा देता है।
उपर वाले ने दौलत भले ही ,
कम दी हो लेकिन दोस्त सारे दिल दार दिए है।
रूठे हुओ को मनाना
और गैरो को हसाना हमे पसंद नही
शरीफ समझने की गलती मत करना मेरे भाई,
हंसते-हंसते मिटा देंगे हस्ती तुम्हारी !
किसकी मजाल जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में घेर लेते है गीदड़ शेर को…!!!
सब्र कोई कमजोरी नहीं होती
ये वो ताकत है जो सब में नहीं होती।
अपने चेहरे की बनावट से भी डर गया,
वो मुझ से टकराया और बिखर गया।
लड़का हूँ कोई पेंसिल नहीं
जो सभी पे लाइन मारूँगा
मैं सिर्फ दो लोगों से प्यार करता हूँ
एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया है
और दूसरी वो पगली
जिसने मेरे लिए जन्म लिया है.
ज़रा सा वक़्त क्या बदला नज़र मिलाने लगे
जिनकी औक़ात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे
मौका मुझे भी मिलेगा मेरे भाई,
और याद रखना घायल तू भी होगा !
मोहब्बत भी छोड़ देंगे,
जो बात मेरे भाई पे आ गई तो…!!!
NEW ATTITUDE SHAYARI STATUS 2 LINE IN HINDI
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा…!!
मुझसे नफरत करने वाले लोग मेरी कामयाबी से जलते हैं,
ऐसे लोगो के आगे, हम सीना तान के चलते हैं।
संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं।
फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में
तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से
अरे पगली अब तू जल्दी से मान जा,
अब रोज-रोज शरीफ रहने की एक्टिंग नहीं होती!
जब भी मैं मुसीबत में पड़ जाता हु,
पीछे से आवाज आती है, रुक जा भाई मैं आता हूं…!
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा…!
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।
अपना कोई क्या बिगाड़ सकता है
अपनी तो क़िस्मत उसने लिखी है
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
आदते बुरी नहीं शोक ऊँचे है,
वरना किसी ख़्वाब की इतनी औकात नहीं,
की हम देखे और पूरा ना हो!
अगर अंत में मुलाकात मौत से ही है तो,
यकीन मानो तबाही भी यादगार होगी..!!!
तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के,
आवेदन, निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन..!!
जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है,
मैं तो अलग खड़ा हूँ तुमको टोका किसने है।
कहते हैं हर बात ज़ुबान से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पे चलने वाले ज़मीन से गुजरा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,
वक़्त का हर फैसला हम गवाया नहीं करते।
जिन्हे हम जहर लगते हैं
वो कौनसा हमे शहद लगते हैं
मैंने कुछ लोग लगा रखे है, पीठ पीछे बात करने के लिए,
पगार कुछ नहीं है उनकी पर काम बड़ी इमानदारी से करते है!
लाइफ में भाईचारा भी बना लेना,
हर जगह पापा की पारी काम नहीं आती..!!!
जितनी इज़्ज़त दे सकता हूँ
उतनी इज़्ज़त उतार भी सकता हूँ
सुना है बदला लेने की परमपरा है आपके यहां,
तो फिर भिड़ो हमसे आपको और अपनी परमपरा को खत्म करते है।
पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।
ATTITUDE SHAYARI 2 LINE
रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो
हम तो वो खिलाडी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती !
सुन लो दुनिया वालो, मुझसे पंगा ज़रा सोच समझकर लेना,
क्योंकि मै Cute हूँ पर Mute नहीं!
बीच में से फाड़ देंगे बेटे,
कभी चार बालको में बैठ कर चौड़ा हो रहा हो…!!!
फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में
तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से
जो प्यार से रहे उसे प्यार देते हैं,
ज्यादा उछल कूद करे तो सुधार देते हैं।
ATTITUDE SHAYARI WHATSAAP STATUS
हम वो है जो बातो से जात,
और हरकतों से औकात नाप लेते हैं।
चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो ,
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता।
हम बुरे है इसमें कोई शक नहीं
पर कोई बुराई करे
इतना किसी को हक़ नहीं
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लम्बे है!
जो मन करेगा वही करेंगे,
समय से पहले मौत नही आने वाली..!!!
हमे जमाना मिटा सकें इस जवाने में दम नहीं…
हमसे जमाना हैं जवाने से हम नहीं….
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,
हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं।
न ही मुक़दमा चलेगा न ही गवाही होगी
अगर कोई हमसे उलझेगा
तो बस तबाही होगी..!!
मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते
मुझे लगता है तेरी बहुत ऊँची शान है,
मगर अफसोस तू अभी हमसे अनजान है!
ATTITUDE SHAYARI IMAGES
कई बार बदला तुरंत नहीं लिया जाता,
वो जितना पुराना होगा उतना खतरनाक होगा..!!
दूसरों को पसंद आना जरुरी नहीं समझता मैं
खुद को पसंद हूँ मेरे लिए बस ये काफी है।
मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में।
कमाल का दरख़्त है मेरे उसूलों का भी,
सब पत्ते झड गए मगर अकड़ में खड़ा है।
ज़िंदगी अपनी अंदाज़ में जीनी चाहिए
दूसरों के कहने पर तो
शेर भी सर्कस में नाचते हैं |
ओये सुन! तू मेरे साथ नहीं तो कोई बात नहीं,
शहजादी रोये तेरे लिए तेरी इतनी औकात नहीं!
शुरुवात हो चुकी है लाला,
अब हमारा नाम फिरसे शोर मचाएगा..!!!
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिए हूं,
मैं खुद को नही देखता औरों की नजर से…!!
ज्यादा Smart बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल तेरे औकात से लंबे है।
जो इज़्ज़त से बात करेगा उसके लिए राम-राम
और किसी ने बदतमीजी करने की
कोशिश की तो उसका काम तमाम..!!
अगर मेरा स्वभाव चुप रहने का न होता,
शायद तुम्हारी हिम्मत बोलने की न होती!
तेरी बर्बादी बनकर फिर तेरे शहर आएंगे,
खरोच और घाव में क्या फर्क होता है, ये तुझे हम बताएंगे..!!!
खुद में काबिलियत लाओगे
तो खुद को वंचित नहीं चर्चित पाओगे..!
घमंड करने वालो से बस एक बात पूछना,
कभी शमशान की राख देखी है।
कोई जान भी ले ले हराकर मुझको तो मंज़ूर है,
धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देता।
आप होशियार है अच्छी बात है
पर हमें मुर्ख न समझे यह उससे भी अच्छी बात हैं
लोग दूसरो को बुरा तो ऐसे कहते है जैसे,
खुद गंगाजल से धुले हो!
ये story story मत खेल बेटा,
जिस दिन हाथ लग गया पूरी Film बना दूंगा..!!!
इतनी सी खुवाईश है के एक शहर बनाऊं,
और तूझे उस शहर की रानी…!
एक इसी उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं।
मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं
वही करो जो आपको अच्छे लगे क्योंकि,
जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नहीं!
ATTITUDE SHAYARI BOY
बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने,
वरना मुझ जैसे शख्स में इतनी खामोशी कहा थी..!!!
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!
मैं जब भी शिकार करता हूं,
पीठ पीछे से नही सामने से वार करता हूं।
माना कि मैं बहुत कड़वा हु
तुम मीठे पैदा हो गए तो
इसमें मेरा क्या कसूर
लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है
जिनके खुद के खाते ख़राब हैवो मेरा हिसाब लिए फिरते है
इज्जत ना हो जहां वो रिश्ता तोड़ दूँ मै,
जिद पर आ जाऊं तो इश्क क्या बादशाही तक छोड़ दूँ!
भाड़ में जाए लोग और लोगो की बाते,
हम वैसे ही जियेंगे, जैसे हम है चाहते!
ये मौत का डर उसे दिखाना,
जिसे जिंदगी से अपनी प्यार हो…!