Love Shayari in Hindi : दोस्तों, आपके लिए लेकर आए हैं सबसे बेहतरीन लव शायरी, जो आपके प्यार को आपके और करीब लाने में मदद करेगी। यह हिंदी लव शायरी आपके दिल की गहराइयों को छू लेगी और आपके प्यार को और भी खास बना देगी। जब हम अपने साथी को प्रभावित करना चाहते हैं, तो हम कई नए-नए तरीके ढूंढते हैं। उनमें से एक सबसे प्रभावी तरीका है लव शायरी, जो आपके एहसासों को सुंदर शब्दों में पिरोकर पेश करती है।
हमने आपके लिए जो ये Best Love Shayari तैयार की हैं, वो खासतौर पर गहरी भावनाओं और अनुभवों को ध्यान में रखते हुए लिखी गई हैं। यह शायरी आपके रिश्ते को मजबूती और मिठास से भर देगी। प्यार के इन खूबसूरत शब्दों के जरिए आप अपने साथी के दिल में एक खास जगह बना सकते हैं। आप इन शायरियों को अपने सोशल मीडिया पर भी डाल सकते हैं, क्योंकि हमने इन्हें खूबसूरत तस्वीरों के साथ प्रस्तुत किया है।
तो आइए, दिल की बात कहने के लिए और प्यार को नए रंग देने के लिए शुरुआत करते हैं लव शायरियों के सफर की। आपकी मोहब्बत को और भी खास बनाने के लिए तैयार हैं ये बेहतरीन लव शायरी, जो आपके दिल की हर बात को नजदीकी से बयां करेंगी और आपके रिश्ते को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगी। और आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
Love Shayari Collection Hindi | Love Shayari | Love Shayari In Hindi | Love Shayari whatsAap status | Love Shayari Instagram status | Love Shayari image | Love Shayari Status
हिम्मत तो नही मुझमें की तुझे तेरे परिवार से छीन लू ,
तुझे मेरे दिल से कोई निकाल दे इतना हक तो मैने खुद को भी नही दिया।
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
तेरी मुस्कान में छुपी है मेरी खुशियों की वजह,
तू ही है मेरी जिंदगी की प्यारी सजा।
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही…!!!
उसको पाने की ज़िद मत कर ए दिल,
वो तो रोज नया बहाना ढूंढता है तुझ छोड़ के जाने का।
ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।
तेरी आँखों की गहराई में खो जाता हूँ,
तेरे बिना जीना अधूरा सा महसूस होता है मुझे।
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
उनका कोई जवाब ना आए तो क्या करे,
दिल बार बार उनको ही चाहे तो क्या करें।
तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।
love shayari????
दिल की धड़कन बताती है,
तेरी यादों का जादू छाती है।
तेरी बातों में खो जाऊं,
ये ज़िन्दगी, तेरे साथ ही बिताऊं।
मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का,
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले।
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है…!
जहाँ भी ज़िक्र हुआ सुकून का,
वहीँ तेरी बाहोँ की तलब लग जाती हैं..!
चलो माना की हमे प्यार का इजहार करना नही आता,
जज़्बात ना समझ सको इतने नादान तो तुम भी नही।
कुछ अलग ही प्रेम था उनके और मेरे बीच,
उनकी तरफ से अंत हो गया, मेरी तरफ से अनंत हो गया।
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।
तेरी मुस्कान की मिठास से,
दिल को राहत मिलती है बस।
तेरे बिना ये दिन कैसे गुजरे,
तू ही मेरी ज़िन्दगी का आधार है, बस।
क्या करोगे हमसे
जवाब ए इश्क़ लेकर,
कह तो दिया है
तेरे थे और तेरे ही रहेंगे।
टॉप लव शायरी
हिम्मत तो नही मुझमें की तुझे तेरे परिवार से छीन लू ,
तुझे मेरे दिल से कोई निकाल दे इतना हक तो मैने खुद को भी नही दिया…!
हालातों से भी हार जाते है कुछ रिश्ते
हर रिश्ते में बेवफाई नहीं होती…!!
मुझको मारा है हर एक दर्द-ओ-दवा से पहले,
दी सजा इश्क़ ने है जूर्म-ओ-खाता से पहले।
हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।
तेरी आँखों में खो जाऊं,
मैं तेरे प्यार में डूब जाऊं।
तेरे साथ चलना मेरा इरादा है,
तू मेरी ज़िन्दगी का अहम साथ है।
बहुत खूबसूरत है तेरे साथ
ज़िंदगी का सफर,
तुम वहां से याद करते हो तो
हम यहां से मुस्कुराते हैं..!
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए…!
इश्क़ उम्र नही देखता क्योकि…!!
सुकून हर उम्र में जरूरी होता है…!!
तेरे सिवा किसी और के कैसे हो सकते है,
तुम खुद ही सोचो तुम्हारे जैसा कोई है क्या।
तेरी चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।
तेरी बातों में खो जाऊं,
तेरी आँखों में डूब जाऊं।
तेरी मोहब्बत में खो जाऊं,
तेरी चाहत में बसा जाऊं।
सुना हैं हर चीज मिल जाती हैं दुआँ से,
इक रोज तुम्हें मांग के देखेंगे ख़ुदा से..!
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा…!
Love Shayari in Hindi
खींच लेती है, मुझे उसकी ? मोहब्बत।
वरना हम बहुत बार मिले है, आखरी बार उनसे
मर तो जाना ही है एक दिन,
तुम मिल जाओ तो थोड़ा और जी लेंगे।
नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम।
तेरी खूबसूरती की कहानी,
दिल में बसी है हर पल यहाँ।
तेरे साथ बिताया हर लम्हा,
ख्वाबों का जहाँ, मेरा अपना वहाँ।
रूठी जो ज़िन्दगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं से भी मुस्कुरा लेंगे हम।
लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम…!
आवाज़ लगाने पर तो जमाना सुन लेता है
जो खामोशी सुने उसे मोहब्बत कहते है..!!!!
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए।
बहुत देर कर दी तुमने मेरे दिल की धड़कन महसूस करने में,
वो दिल नीलाम हो गया जिस पर कभी हुकूमत तुम्हारी थी।
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।
सितारों की चमक से सजा है आसमान,
तेरी यादों में खो जाता है हर एक पल।
तेरी बातों की मीठी गुनगुनाहट से,
दिल को मिलती है राहत, चैन की तलाश।
बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या
उम्र नही थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे…!!!
तुम्हे देख कर ही ऐसा महसूस होता है
कि कोई है जो सिर्फ मेरा है.!
कितनी गोर से देखा होगा मेरी आंखो ने,
के तुम्हारे बाद कोई चेहरा अच्छा ही नहीं लगता।
दिल में प्यार होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं।
Love shayari 2 Line
तेरी मुस्कान में छुपा है जादू,
तेरी बातों में बसा है प्यार।
तू है मेरी ज़िंदगी की राहत,
तेरे बिना हर दिन है बेकार।
तुझे देखने से मेरा चेहरा
कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे
सबकुछ मिल जाता है.!!
मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए…!!!
हर बात में तेरा जिक्र है हर फिजा में तेरा प्यार है,
एक तरफ ही सही लेकिन तुझसे आज भी प्यार है।
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।
तेरे प्यार में खोने का अहसास है,
हर एक नजर में तेरा ही अभिमान है।
तेरे होने से ही सजती है ये दुनिया,
तू मेरी ज़िन्दगी की रूह, मेरी जान है।
ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मनसूब है तुमसे
बात हो तुम से तो दिल को सुकून रहता है
तुम जिंदगी की वो कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी…!!!
चांद जैसी है वो इंतजार बहुत कराती है,
पर उसके आते ही मेरे आसमान की रौनक बढ़ जाती है।
कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते.!
तेरी आँखों की शरारतों में छुपा है जादू,
जैसे खेत की खुशबू में है मिठास।
देसी अंदाज में है हमारा प्यार,
गाँव के रास्तों पर चलते हैं हम साथ।
मैंने खुदा से एक दुआ मांगी दुआ में अपनी मौत मांगी,
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँ मैं,
पर उसे क्या कहूँ जिसने तेरी लंबी उमर मांगी
अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी…!!!
Love Shayari in English
हम गमों को छापने का कारोबार करते है,
कसूर बस इतना है की हम गम देने वाले से ही प्यार करते है।
तुम्हारा होना ही मेरे लिए सबसे खूबसूरत एहसास है,
तुम पास होते हो तो ऐसा लगता है की सारी दुनिया मेरे पास है।
माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और
प्यार दिल से करते है।
वो मोहब्बत झुटी कैसे हो सकती है,
जो शुरू ही दूरियो से हुई हो…!!!
वक्त कम मिला था साथ निभाने के लिए,
एक बार फिर जन्म लेंगे, अधूरा इश्क पूरा करने के लिए।
जी भर के देखना है तुम्हें,
ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो
ऐसी मुलाकात करनी है..
तेरी बेवफाई का इतना असर हो गया,
कि मेरे दिल को खुदा भी नहीं बचा सका।
प्यार में हमने खुद को खो दिया,
तेरे बिना जीना तो मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन हो गया।
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
वो एक पल ही सही, जिस पल में वो सिर्फ मेरा हो,
उस एक पल से ज्यादा तो जिंदगी की ख्वाहिश भी नहीं।
मत चाहो किसी को इतना की बाद में रोना पड़े,
ये दुनिया चाहत से नही जरूरत से प्यार करती है।
गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं..!
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!
तेरी यादें मेरे दिल को छू जाती हैं,
हर वक्त मेरे दिल को बहुत रुलाती हैं।
जब भी तुझसे मिलने की आस लगती है,
दिल धड़कता है और सपने सजाती हैं।
कहना ही पड़ा उसे ये खत पढ़ कर हमारा,
कमबख्त की हर बात मोहब्बत से भरी है।
प्रेम में डूबा हुआ ह्रदय उतना ही पवित्र है,
जितना गंगा जल में डूबा हुआ कलश…!!!
ऐसा नहीं के तेरे बाद कोई नजर नहीं आता,
सच तो ये है की तेरे बाद किसी को देखने की तमन्ना ही नहीं है।
प्रेम में बराबरी सिर्फ प्रेम ही होना चाहिए,
ना की उसमे रंग, रूप, और ओहदे की बात आए।
मेरी ख्वाहिश है
ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई
सुकून चाहता है…
Love Shayari Status
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!!
मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं…!
अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी।
यूं पलके बिछाकर तेरा इंतज़ार करते हैं,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं,
जलाकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतजार करते हैं।