Love Status in Hindi : नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं आज के इस पोस्ट में , आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन और नए Love Status in Hindi with Images। दोस्तों हम सभी को पता हैं की प्यार एक ऐसा अनुभव है जिसे हर कोई जीना चाहता है। प्यार के बिना ज़िंदगी अधूरी सी लगती है। लेकिन सच तो यह है कि कुछ लोगों को प्यार मिल जाता है और कुछ का प्यार अधूरा रह जाता है। जब हमें किसी से प्यार होता है तो सारी दुनिया ही बदल सी जाती है। हर चीज़ खूबसूरत लगने लगती है। अपने प्यार को पाने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।
लेकिन जब बात प्यार के इज़हार की आती है तो अच्छे-अच्छों को पसीने छूट जाते हैं। डर लगता है कि कहीं कुछ गलत न हो जाए। इसी डर को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Love Status in Hindi . अगर आप अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं और सही शब्द नहीं मिल रहे हैं तो ये Love Status in Hindi with Images आपकी मदद करेंगे। तो आज के इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा Love Status in Hindi with Images को अपने दोस्तों या अपने पार्टनर के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।
Love Status in Hindi | Best Love Status in Hindi | Love Status in Hindi with images | Romantic Love Status In Hindi | Sad Love Status In Hindi | Whatsapp Status In Hindi Love | Attitude Status In Hindi Love | Facebook Status In Hindi Love | Online Love Status In Hindi
तुमसे मिलकर बात करके जो खुशी होती है
वह खुशी आज तक किसी से
मुझे नसीब नहीं हुई..!!
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर.
बेपनाह मोहब्बत की थी तभी तो लुटा दी जिंदगी तुझपे,
जिस्म से प्यार होता तो तुझसे भी हसीन चेहरे बिकते हैं बाजार में…!
दो सपने जो बिलकुल नहीं देखना चाहते हम,
तुमसे जुदा होने का और तुम्हे खोने का!
तुझे छुना तो दूर की बात है
तुझे कोई देखे यह भी बर्दाश्त नहीं मुझे..!!
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं
सीने से लगाकर तुमको बस यही कहना है,
मैं बस तुम्हारा हु, और तुम्हारा ही रहना है…!
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..
तेरी आवाज मेरी जरूरत,
तेरी मोहब्बत मेरी आदत,
तेरी खामोशी मेरी सजा,
तेरी खुशी मेरी जिंदगी…!
मै नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूँ,
लेकिन जब तक हूँ सिर्फ आपका हूँ!
खूबसूरत चेहरे दुनिया में एक से बढ़कर एक हैं
लेकिन बात जब खूबसूरत दिल की आती है
तो इंसान दिल जीत लेता है..!!
तेरी मेरी बनती भी नहीं
तेरे सिवा किसी और से जमती भी नहीं
वाइफ की तरह ख्याल रखने वाला
हमेशा टाइम पास वालो से हार जाता है..!!
कितना आसान ये सफर होगा
जब तू मेरा हमसफर होगा।
तुझे चोट लगे तो दर्द मुझे होता है,
दुखी होते हो तुम तो आंसू मेरा बहता है।
तुम जिसे दोस्ती कहती हो,
ज़माना उसे इश्क़ कहता हैं।
मोहब्बत थी इसलिए जाने दिया
जिद होती तो पलंग पर होती
और पलंग चू चू कर रही होती..!!
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर निशानी,
चाहे वह दिल का दर्द हो या आंखों का पानी…!
अपनी तबियत से खिलवाड़ कर गए हम,
हकीम से भी ठीक न हो पाये हम।
जाओ कोई उनको बुलाकर लाओ,
जिनके इश्क़ मे बीमार पड़ गए हम।
पास नहीं तुम फिर भी इंतजार है
कैसे बताऊं तुमसे कितना प्यार है..!!
तुम्हारे सब चाहने वाले मिलकर भी इतना ना चाह पाएंगे तुम्हें,
जितनी मोहब्बत में अकेला करता हूं तुमसे…!
बहुत खास इंसान है वो,
जिसने मेरा हर दिन खास बना दिया।
तुम किसी के भी बनकर रहो पर
मेरे लिए तुम हमेशा मेरे ही रहोगे..!!
नजर तो गई कइयों पर,
जिससे कभी ना हटी वह सिर्फ तुम हो…!
कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके,
कोई नहीं जिसे मै चाह सकू तेरी तरह!
उनकी बातों में कुछ यूं खो जाते है हम,
उनकी नज़रो से ही घायल हो जाते है हम।
मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूं
लेकिन जब तक हूं सिर्फ आपका हूं..!!
मजाक का सहारा लेकर,
लोग दिल की बात बोल जाते हैं…!
आँखें बंद करके भी जो एक चेहरा,
दिखाई दे, वो चेहरा हो तुम!
जब जब तुम्हारा दीदार हुआ है,
तब तब मेरे पतझड़ से जीवन मे सावन हुआ है।
हम तुम्हे चाहते है खुदा से भी ज्यादा
छोड़कर मत जाना कभी ये करो वादा..!!
आदत इस दिल की आज भी नहीं बदली, तेरी गली,
से गुजर कर हम आज भी अपना सब्र आजमाते हैं…!
रख लो मुझे कहीं तुम अपनी बाहों में छुपा कर,
नहीं लगता मेरा दिल अब एक पल भी कही तुमसे दूर जाकर!
अधूरे से हम तब पुरे हो जायेंगे,
मै और तुम मिलकर जब हम हो जायेंगे।
जीने में सुकून सिर्फ तेरे होने से आया है
तेरी मोहब्बत ने मुझपे कुछ रंग ऐसा चढ़ाया है..!!
अपनी प्रेम कहानी को मशहूर बनाना हैं,
तेरे साथ अपना नाम ज़िन्दगी के साथ मौत मे भी लिखवाना है।
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूं…!
सच्चे प्यार की यही पहचान है,
लड़ते हैं, झगड़ते हैं फिर भी
एक दूसरे की जान होते हैं।
इश्क़ मे बहुत सी जोड़िया मशहूर हैं,
हीर – राँझा,लैला – मजनू के किस्सों मे यह दुनिया मगरूर है।
अजीब सी बेताबी रहती है तेरे बिन,
मतलब रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता…!
तुम्हे जीतनी दफा देखूं कम लगता है,
दिल बार बार बस तुमको देखता रहता है!
तलब है कि तुम मिल जाओ
हसरत ये कि जिंदगी भर के लिए।
कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके,
कोई नहीं जिसे मैं चाह सकू तेरी तरह…!
चूप रहा हूँ इश्क अभी सबसे,
पर एक दिन सरे आम तुम्हे लेने आउंगा!
थाम लेना कुछ देर कभी यूं भी,
गर्म हथेलियां भी कई मर्ज की दवा है..!!
फिर छोड़ दी मैंने भी जिद,
जिंदगी भर हाथ थामने की,
लेकिन यार ख्वाहिश अधूरी ही रह गई,
तेरे पैरों में पायल बांधने की…!
लोगों ने रोज ही कुछ नया मांगा खुदा से ,
एक हम ही तेरे ख्याल से आगे नहीं जा सके।
आग बुझाने के लिए पानी जरूरी है,
तू मेरी सांसो से भी ज्यादा मेरे लिये ज़रूरी है।
आखिर कितना नशा करना होता है,
किसी का नशा उतारने के लिए…!
तेरी याद तेरी बाते बस तेरे ही फ़साने है,
हाँ हम कुबूल करते है हम तेरे ही दीवाने!
चलो मर जाते हैं तुम पर,
बताओ दफनाओगे अपने सीने में।
अधूरी थी ज़िन्दगी मेरी,
तेरे आने से वो पूरी हो गयी।
शरीर के लिये रूह है ज़रूरी,
पर तू मेरी रूह से भी ज्यादा ज़रूरी हो गयी।
यादों में तेरी यादें थी,
क्या यादें थी कुछ याद नहीं,
यादों में सब कुछ भूल गए,
क्या भूल गए कुछ याद नहीं,
याद हो तुम बस एक याद हो तुम,
क्यों याद हो तुम कुछ याद नहीं…!
काश तुम कभी जोर से गले लगाकर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ!
कोई अजनबी खास हो रहा है,
लगता है मोहब्बत का अहसास हो रहा है।
तू बेशक दूर है मुझसे,
पर फिर भी पास नज़र आता है।
मेरे रुठने पर तेरा यूं खफा होना,
यह अंदाज़ पसन्द आता है।
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करते रहे!
जिसे सोच कर ही चेहरे पर खुशी आ जाए
वो खूबसूरत सा अहसास हो तुम!
जबसे तुमसे हम मिले,
दूर जो गए सब शिकवे गिले।
यही है तमन्ना मेरी अब,
तेरा मेरा रिश्ता फूलो सा खिले।
प्रेम का अर्थ तुमने समझाया है,
तन्हाई मे सिर्फ तुमने साथ निभाया है।
उजड़ी हुई थी ज़िन्दगी मेरी,
इसको फिर से तुमने बसाया है।
मैं दाग हूं,
तुम चांद हो,
लाख चाह कर भी,
हम अलग नहीं हो पाएंगे…!
प्यार भी कितना अजीब होता है,
वो चाहे कितनी भी तकलीफ दे पर
सुकून भी उसी के पास मिलता है!
कैसे कह दूं, इश्क नहीं है तुमसे
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो!
जीने का जरिया है तू,
मुझमे मुझसे भी ज्यादा रहता है तू।
मेरी कहानी का अहम हिस्सा है तू,
कभी न भूलना चाहू मैं,
ऐसा हसीन किस्सा है तू।
इश्क़ मे शर्ते नही वफ़ा होती है,
किसको और किस समय,
इश्क़ से रूबरू करना है,
यह इश्क़ की रज़ा होती है।
तुम साथ हो तो कितना अच्छा लगता है,
एक रोज ये हाथ छोड़ दोगे तुम और कितने अकेले हो जाएंगे हम…!
तेरी यादो में सुकून है तेरी बातों में सुकून है,
इश्क किया तुमसे जो जाना की इश्क में कितना सुकून है!
वो नहीं देखती वक्त और हालात कभी भी
उसने कह दिया अभी आओ, तो बस जाना पड़ेगा।
इश्क़ की काफिर थी जो,
उसे इश्क़ से वाकिफ कराया है।
बेजान हो गयी थी जो,
तेरे इश्क़ ने उसे फिर से जीना सिखाया है।
प्यार इतना करो कि भगवान खुद भी कहे
ले लो, हक है तुम्हारा उस पर
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक जिंदगी चाहिए!
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते है,
जो हमसे मोहब्बत करते है!
हमें हजारों से प्यार करने की ख्वाइश नहीं
बल्कि हम तो हजार तरीकों से तुम्हीं को प्यार करना चाहते हैं।
ऐसी एक मुलाकात हो,
दुनिया को छोड़ सिर्फ खुद से ही बात हो।
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कन नहीं आता!
तुम्हारी मुस्कान ही हमारी जान है
तुम मुस्कुराते हो तो जी लेते हैं हम।
तलब ऐसी की सांसों में समालूं तुझे,
किस्मत ऐसी की देखने को मोहताज हूं…!
दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है!
काश तुम पूछो, हम तुम्हारे क्या लगते हैं?
और हम तुम्हें गले लगा कर कहें,
सब कुछ…
बिलकुल चाय जैसी हो तुम,
मीठी भी और प्यारी भी।
मिलना न मिलाना कल की बात है,
जब तक साथ हो तब तक तो प्यार करो,
हमें कुछ नहीं चाहिए तुम्हारे साथ के सिवा…!
इश्क की अधूरी रही हुई डोर चाहे कितनी भी तोड़ने की
कोशिश करे वो टूटती ही नहीं!
मैं उम्र में छोटा , वो मुझसे बड़ी थी
यार वो मेरे लिए उसके घर वालों से भी लड़ी थी।
अगर पता होता की इतना तड़पाती है मोहब्बत तो,
दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते!
दिल है अब सहमा हुआ ख्याल गम से चूर है,
चेहरा है उतरा हुआ और आँखे भी बेनूर है!
छोड़ जाने के लिए हजारों ही कमियां हैं मुझमें
मगर वो शख्स मेरी एक अच्छाई ढूंढ कर,मेरा हाथ थामे रखा है।
तेरे दूर होते हुए भी,
अहसास होता हैं तेरा।
इस जन्म से नही बल्कि,
सात जन्म से हैं रिश्ता तेरा और मेरा।