True Love Shayari : सच्चा प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यह दिल की गहराइयों से जुड़ा होता है और जीवन को खूबसूरत बना देता है। सच्चा प्यार शायरी उन भावनाओं को व्यक्त करने का एक मधुर माध्यम है जो दिल के करीब होती हैं। सरल शब्दों में कही गई ये शायरी दिल को छू जाती है और सच्चे प्यार की मिठास को महसूस कराती है। शायरी के माध्यम से अपने प्यार को जताने का यह तरीका सदियों से लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है, क्योंकि इसमें दिल की बात सीधे दिल तक पहुंचती है। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में ऐसी ही सच्चे प्यार के ऊपर शायरी बताने वाले हैं अगर आपको True Love Shayari पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ True Love Shayari जरूर शेयर कीजियेगा।
True Love Shayari | True Love Love Shayari | Boyfriend True Love Love Shayari | True Love Miss You Shayari | Romantic True Love Love Shayari | True Love Breakup Shayari | Shayari love in hindi | Love shayari 2 line | Pyar bhari shayri for boyfriend
तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले,
हम वो हैं जो चहरे से दिल का हाल समझ ले!
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा…!
तुझसे दिल लगा के आशिकाना हो गया है
दिल की न पूछो ये दीवाना हो गया है
जबसे तुझको नजरे भरके देखा है
ये मौसम और भी मस्ताना हो गया है।
मेरी जिंदगी शुरू तो नहीं हुई तुम्हारे साथ
मगर ख्वाइश है कि
खत्म तुम्हारे साथ हो।
रिश्ता वहीं कायम रहता है जिसमें,
दोनों एक-दूसरे को खोने से डरते हो।
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है!
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।
आप जब सामने से गुजर जाते हैं अरमान दिल के उभर जाते है,
देख कर आपकी प्यारी सूरत सहमे हुए फूल भी निखार जाते हैं!
इश्क़ हो रहा है उनसे क्या किया जाए.
रोके अपने आपको या होने दिया जाए !
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना!
मोहब्बत की राहों में मै भी चल पड़ा हूँ
सच्चे इश्क की तलाश में निकल पड़ा हूँ
कोई मुझसे भी पूछले हाले दिल हमारा
कबसे इंतज़ार में उनके राहों में खड़ा हूँ।।
महबूब को बच्चे की तरह पालना पड़ता है,
हर ज़िद पूरी नहीं करते, कुछ को टालना पड़ता है,
तुम कहते हो कि मिलने का वक्त नहीं मिलता,
वक्त कैसे मिलेगा, वक्त निकालना पड़ता है…
बस करीब इतना रहना है की,
बात न हो तो भी दूरी न लगे.!
तुमसे नजर मिली तो जाना इश्क क्या है
चाहत हुई तो दिल ने माना इश्क क्या है
तेरी ही याद में सुबह शाम गुजारती हूँ
तुमसे दूर रहके पहचाना इश्क क्या है ।।
इसी कशमकश का नाम मोहब्बत है,
आँखों में समंदर हो फिर भी प्यास रहती हैं।
तेरी यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन,
वरना मुझे नहीं आता कैसे रहा जाता है तुम बिन!
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नहीं,
वो मुझे चाहे या मिल जाये जरूरी तो नहीं,
ये क्या कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही।
छु कर मेरे दिल के अरमानो को
उसने फिर से अहसास ला दिया है
कब से तन्हा था अकेला रातों को
मेरी धडकनों को फिर पास ला दिया है ।।
बादलों की आड़ से कब निकलेगा आज चांद,
इसी फिराक में कई निगाहें आसमान पर होगी…
हर कोई आपको नही समझेगा,
यही जिंदगी है..!
मेरे खामोश लवों की कहानी हो तुम
मेरी चाहत की मेहरबानी हो तुम
तुमसे जुदा होकर मै कैसे जियूंगी
मेरी हसरत मेरी जिंदगानी हो तुम।।
बचाओ लाख दिल को मगर
मोहब्बत हो ही जाती है,
नजर आखिर नजर है,
ये शरारत कर ही जाती है।
वो मेरी चाहत तो बन गए है,
ना जाने हमसफर कब बनेंगे!
बस एक तुम्हें ही मांगा हैं,
पूरी दुनियां का मैं क्या करूंगा
चाहत में डूब जाने को दिल करता है
उसे गले से लगाने को दिल करता है
उसकी आखें हैं या कोई दरिया हैं
इनमे डूब जाने को दिल करता है ।
छोटी सी तो ज़िद है,
कहां बड़े ख्वाब मेरे…
एक चुटकी सिंदूर और तेरे साथ लेने है सात फेरे!!
मोहब्बत का पता नही बस लगाव सा हैं,
जो भी कह लो बेहिसाब सा हैं..!
तुम्हे देखकर दिल को ख्याल आता है
नजरों में बस तुमको ही बसाना है
इश्क होता क्या है ये मालूम न था
जबसे मिले तबसे हमने इश्क जाना है ।।
जो गहरी नींद सोते हैं
वो मोहब्बत कर नहीं सकते,
सुकून इतना कहाँ हासिल
मोहब्बत करने वालों को।
बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,
ले जाती हैं मोहब्बत उन राहो पे,
जहाँ दिया नही दिल जलाए जाते हैं!
कभी सोचना मत मे तुम्हे भूल जाऊँगा ये दिल
तुम्हारा था तुम्हारा है ओर तुम्हारा रहेगा..!
इश्क इक बार हो गया है फिरसे
ये दिल बेकरार हो गया है फिरसे
चाहत की कोई लहर फिर उठी है
संदर को भी खुमार हो गया है फिरसे।
तुम लड़कियां समझती ही नहीं, लेकिन सच तो ये है,
मर्द अपनी पसंददीदा औरत को छूने वाली हवा का भी दुश्मन होता है.!
हर किसी के बस में नही होता,
किसी एक के लिए वफादार होना।
मेरी खाबों भरी राते और भी सुहानी करदो
मै टूट के तुमको चाहों मुझे दीवानी करदो
तेरे इश्क की किताब में मै लिखी जाऊं
जमाना मुझे ढूढे ऐसी कहानी करदो ।।
मैं दिन को कहूँ रात तो इकरार करे,
बस हसरत यही है कि कोई हमें यूँ ही प्यार करे।
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है!
बड़ा मीठा नशा हैं तुम्हारी यादों का,
वक़्त गुजरता गया और हम आदी होते गए.!
लवों पर बस तुम्हारे ही तराने हैं
गुनगुनाते हर सुबह-शाम गुजरती है
आशिकी का इस तरह असर हो गया है
हर घडी-लम्हा बस तेरे नाम गुजरती है ।।
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,
उन्हें ही मां – बाप कहते हैं..!!
तकलीफ हमेशा उन्हें बताओ
जो समझने के काबिल हो |
इस दीवाने दिल को राहत मिल गयी है
इश्क में मुझे जबसे तेरी चाहत मिल गयी है
मै ख्वाब सजाने लगी हूँ तन्हा रातों को
जबसे दिल में आने तेरी आहट मिल गयीं है ।।
गुजरा है मोहब्बत में कुछ ऐसा भी ज़माना,
रूठा हूँ अगर मैं तो मनाया था किसी ने।
सच्चे प्यार की ये पहचान है कितना भी लड़ झगड़ ले,
एक दसरे से लड़ जाए फिर भी एक दसरे की जान होते हैं!
जरुरी नहीं कि हर ताल्लुक का मतलब मोहब्बत हो,
कुछ रिश्तें मोहब्बत से ऊंचा मुकाम रखते हैं.!
दिल क्या जाँ भी निसार करता हूँ
आशिकी मै तुमसे बेसुमार करता हूँ
मेरी चाहत यूं ही नहीं बदनाम है
हद से गुजर के तुझसे प्यार करता हूँ ।
तुम मेरी वो मुस्कान हो
जिसे देखकर मेरी मां
मुझ पर शक करती हैं…!
शिकायते तो बहोत हैं तुझसे
लेकीन छोडो प्यार से ज्यादा नहीं।
तेरे इश्क मुझे बदनाम हो जाने दे
ये कहानी अब सरे आम हो जाने दे
मै तुझे जी भरके चाहूं मेरे सनम
चाहत में जो भी हो अंजाम हो जाने दे।।
अब तो शायद ही मुझ से मोहब्बत करे कोई,
मेरी आँखों में तुम साफ-साफ नजर आते हो।
हसना है हमें अपनी खुशी तुम्हें बना के,
चाहत है हमें अपनी ख्वाहिश तुम्हें बना के,
हम नहीं जी सकते बिन तुम्हारे एक पल भी
हमें जीना है तो अपनी जिंदगी तुम्हें बना के!
मेरी कब्र की मचान पर आईना लगा देना,
उसे देखने की आखरी उम्मीद बाकी हैं
क्या नाम दूं इस दिल दीवाने को
आशिकी में डूबे इस अशिकाने को
मोहब्बत को नजर न लगे किसी की
अब तो खबर हो गयी है जमाने को।
वैसे तो एक आम सी लड़की हूं
लेकिन एक शहजादे ने शहजादी बना रखा है
इश्क के सफ़र में तेरा सहारा मिल गया है
ऐसा लग रहा है जहाँन सारा मिल गया है
अब रात तन्हाईयों का डर नहीं हमको
चांदनी रातों का कोई सितारा मिल गया है ।।
मेरी हर ख़ुशी मेरे हर पल में शामिल हो
मेरी चाहत के सुनहरे कल में शामिल हो
मुझे और भी जीने की तमन्ना हो गयी है
मेरी तन्हाई में और महफ़िल में शामिल हो।।
मैं आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जाउंगा,
बन कर खुशबू हवा में बिखर जाउंगा,
भुलाना चाहो तो साँसों को रोक लेना,
साँस लोगे तो मैं दिल में उतर जाउंगा।
कुर्बान है तुझ पर हर खुशी हमारी,
ख़्वाइशें हमारी या तमना हमारी,
हमें कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा
क्योंकि तुम ही हो जीने की वजह हमारी!
होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं..
बस तुम ही हो मेरी जिंदगानी में
मेरी हसरतों से भरी कहानी में
कई राज अपने दिल में छुपा के
हमने भूल करदी है नादानी में ।
तुम्हारा गुरुर लाजमी है,
तुम पसंद उसकी हो जिसे कोई पसंद नहीं आता
हर परेशानी में सबसे पहले,
तुमसे बात करने को दिल करता है |
तुमसे मिल के लगा जिन्दगी मिल गयी है
बरसों से खोई हुई ख़ुशी मिल गयी है
छोड़ के न जाना हमें दुनिया के भीड़ में
तुमसे आसमा और ये जमी मिल गयी है।।
वो एक पल ही सही, जिस पल में वो सिर्फ मेरा हो,
उस एक पल से ज्यादा तो जिंदगी की ख्वाहिश भी नहीं।
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा!
बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है.!
मेरी चाहत का भी असर हो जाएगा
याद में मेरी सुबह से सहर हो जाएगा
इस तरह से मोहब्बत करूंगा तुमको
हमारा दिल ही तुम्हारा घर हो जाएगा ।।
प्रेमी ने छुपा लिया प्रेम,
नहीं छुपा सका ‘फिक्र’!
मेरे ख्वाब तुम सजा दो आके तन्हा रातों को
कुछ तो अहसास हो दिल के जज्बातों को
हर पर तुम्हारे ख्याल में खाती जा रही हूँ
सुनलो कभी कर इस दिल की बातों को ।।
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है!
कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो,
मगर यू रूठा न करो हमसे..
रब से और ज्यादा कुछ नही चाहता हूँ
तुम पर मिट जाने की रजा चाहता हूँ
बेदर्द सी दुनिया इश्क के काबिल नहीं है
बस आपसे मोहब्बत में वफ़ा चाहता हूँ।।
सुबह उठने पर मेरा पहला ख्याल हो तुम,
सोने से पहले की थकान का इलाज हो तुम।
मेरे हर पल में तेरी ही यादें मौजूद रहती है
मुझमे अब मैं कम और तू ज्यादा रहती है..!!
जबसे तुम्हे देखा है नजरो को इंतज़ार है
इश्क हो ही जायेगा दिल को ऐतबार है
तुम्हे अपने धडकनों में छुपा के रख लूंगी
बाहों में तेरे मचलने को दिल बेकरार है।।
शोर न कर धड़कन जरा, थम जा कुछ पल के लिए,
बड़ी मुश्किल से मेरी आँखों में उनका ख्वाब आया है।
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं!
सुकून देता हैं तेरा मुझे ख़ैरियत से देखना,
क्या फ़र्क पड़ता है तुम अपने हो या पराये!
दिल इस कदर किसी पर मरने लगा है
खुद से ज्यादा उसको प्यार करने लगा है
बेखबर हो गया है नशे में चूर हो गया है
उसकी आँखों के समन्दर में उतरने लगा है।
ठहर जाता है इश्क जवानी में सभी का,
मुझे तो बुढ़ापे में भी साथ चाहिए सिर्फ उसी का।
जरा सा इश्क जताना भी सिख लो,
अगर इश्क है तो बताना भी सिख लो !
ख्वाहिसों को आसमान मिल गया है
चाहतो को सारा जहाँ मिल गया है
तुम मिले जबसे जिन्दगी बदल गयी है
जीने को जीने का सामान मिल गया है ।।
माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम जान दे देंगे आपको पाने के लिये!
सुनो तुम अपना ख्याल रखा करो,
क्योंकि मेरे पास तुम जैसा और कोई नही
कसम खुदा की तुमको इस कदर चाहना है
सांस में सांस रही तो उम्र भर चाहना है,
इस तरह से मोहब्बत का ऐलान करूंगा
बस चाहना है तुझमे उतर कर चाहना है।
प्रेम कहानी में स्त्री सुंदर नहीं होती है…!
स्त्री को सुंदर बना देती हैं… प्रेमी की आंखें..!
तुमको देखा तो लव मुस्कुराने लगे हैं
जज्बात दिल के होंटो पर आने लगे हैं
कैसे कह दू आज हाल मेरे दिल का
धडकनों के तार फिर झनझनाने लगे हैं।।
दिल तो आपने कब का लुट लिया
अब तो अपनी जान आपके नाम करुँगी!
तू मिले या न मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है,
सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर।
मेरे दिल का चैन और करार हो गए हो
मेरी चाहत और ऐतबार हो गए हो
बहुत ही खूबसूरत हो गयी हैं मेरी दुनिया
जबसे तुम हमारे प्यार हो गए हो ।।
जहां इंतजार ना हो, वहां प्रेम व्यर्थ है
सती प्रेम है, तो शिव प्रेम का अर्थ है।
ढेर सारी तस्वीरें तो नहीं तेरे साथ पर,
मैंने हर ख्वाब में तुझे ही देखा हैं |
चाहतों के महल में महमान बनके आये हो
सांस थम रही थी तुम जान बनके आये हो
मै जामाने की भीड़ में कबके खो चुकी थी
हसरतें जगीं है जबसे पहचान बनके आये हो।।