Happy Birthday wishes in hindi : जन्मदिन, जीवन का एक विशेष दिन होता है जिसे हर व्यक्ति एक खास तरीके से मनाता है। यह दिन न केवल हमारे जन्म का वार्षिक उत्सव होता है, बल्कि यह एक अवसर भी होता है जब हम अपने प्रियजनों के साथ अपने जीवन की खुशियों और उपलब्धियों को शेयर करते हैं।
जन्मदिन की खुशी, प्यार और महत्व को याद रखने के लिए शायरी एक बेहतरीन तरीका है। यह उन लोगों के लिए एक खास तोहफा है जो अपने जन्मदिन को और भी यादगार बनाना चाहते हैं।
हमने इस पोस्ट में आपके लिए ढेर सारी जन्मदिन की शायरी, जन्मदिन के संदेश, शायरी इमेजेज और स्टेटस इकट्ठा किए हैं, जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं। आप इन्हें अपने प्यारे दोस्तों और जानने वालों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
BIRTHDAY SHAYARI | BIRTHDAY SHAYARI MESSAGE | BIRTHDAY SHAYARI IMAGES | BIRTHDAY SHAYARI STATUS | MOST MEMORABLE BIRTHDAY SHAYARI MESSAGE | AMAZING BIRTHDAY SHAYARI
तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम, तू ख़ुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से,
जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से!
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी.
आज जितनी खुशियां हैं इस जमाने में,
सब तेरे दिल में हम शिफ्ट कर देंगे।
हम तेरे बर्थडे पर तो जाने मन,
अपनी जान तक भी गिफ्ट कर देंगे।।
यही दुआ करते हैं खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जन्मदिन पर मिले हजार खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम ना हो…!!!
“तुमने हमारे जीवन में कदम बढ़ाया,
घर-आंगन को खुशियों से महकाया।
गूंजी फूल से बचपन की किलकारी,
खुश रहे सदा बिटिया हमारी।”
यह शुभ दिन आये आपके जीवन में हज़ार बार,
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार!
तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र तुम्हारी।
जन्मदिन मुबारक हो
तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाएं
नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे,सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें!
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से।
सब ख्वाहिशें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से।।
“पूरी उम्र तुम्हें बेपनाह प्यार दूं,
मेरी राजकुमारी को इतना दुलार दूं,
सारी खुशियों तुम्हारे कदमों में डाल दूं,
तुम्हारा हर जन्मदिन ऐसे संवार दूं।”
दीपक में नूर ना होता, तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता,
हम आपको बर्थडे पर खुद विश करने करने आते,
अगर आपका आशियाना इतना दूर ना होता!
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है!
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!
तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाएं
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा जिंदगी मे इतना हँसाए आप को!
जरूर आपको किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने कभी तुमको निहारा होगा।
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
ईश्वर ने तुमको जब जमीन पर उतारा होगा।।
जिससे मेरा हर दिन है,
आज उसका जन्मदिन है..!!!
“अरमानों के फूल सी तू है,
सपनों की तामीर तू है,
तू है हमारे दिल का टुकड़ा,
हम सभी की जान तू है।”
आज ही के दिन एक चांद उतर के आया था,
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से आज एक नूर बनाया था!
जन्मदिन मुबारक हो!
तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर खुदा से बस,
यही दुआ है हमारी Happy Birthday
आज ही के दिन…
एक चांद उतर के आया था…
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा।
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट कभी न जाए।।
ये फूल ये तोहफे ये खास दिन मुबारक हो,
मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो…!!!
“जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।”
दुआ करता हूं मैं रब से तेरे होठों की मुस्कान कभी न जाए,
तुम्हें देर से बर्थडे की बधाई समय पर हम न आ पाए!
खिलते फूलों की रिदा हो जाए,
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए
जन्म दिन मुबारक हो
आपके जीवन में यह हसीन पल,
बार बार आयें और हम हर बार ऐसे ही,
आपका जन्मदिन मनाये !
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
आ तेरी उम्र लिख दूँ चाँद-सितारों से,
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों और बहारों से।
हर एक खूबसूरती, दुनिया से मैं ले आऊं,
सजाऊ मैं ये महेफिल हर हसिन नजारों से।।
जो आज गुज़र जाए उस पल का क्या होगा,
थोड़ी खुशी मनाने दो जाने कल का क्या होगा…!!!
“तुम्हारा जन्मदिन यादगार बन जाए,
कामयाबी की नई मिसाल बन जाए,
हर जन्मदिन पर मिले खुशियां इतनी,
गम की न बात हो न कभी पास आ पाए।”
ना गिला करते हैं ना शिकवा करते है,
आप सलामत रहें बस यही दुआ करते है,
और आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देतें है,
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हज़ार खुशियां दे आपको
भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो, और
बहुत सारी Surprises पाओ,
Happy Birthday to You!!
ना मैसेज से ना जुबान से ना गिफ्ट से ना पैगाम से,
आपको जन्मदिन मुबारक हो सीधे दिल और जान से!
आज ही के दिन,
एक चाँद उतर के आया है।
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से,
मेरे प्यार को बनाया है।।
तेरे फूलो भरे आंगन में चाहे हम ना आए,
हजार खुशियां मिले तुझे, मगर कभी गम ना आए…!!!
“दर्द और गम से तुम अंजान रहे,
खुशियों से तुम्हारी पहचान रहे,
हमारे तो दिल की सिर्फ इतनी सी दुआ है,
तुम्हारे चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रहे।”
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ खुदा जिंदगी मे इतना हँसाए आप को!
जन्मदिन पर आपको मिले ढेर सारा प्यार
आज के जैसे आपके जीवन में
आते रहे हमेशा खुशियों के उपहार
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो।
तमाम उम्र तुम्हे ज़िन्दगी का प्यार मिले,
खुदा करे ये ख़ुशी तुमको बार बार मिले,
तुम्हे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है!!
फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
हर खुशियाँ चूमें कदम तुम्हारें।
बस यही है तमन्ना हमारी।।
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा…
“जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ,
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे,
बस यही दुआ है”
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार!
तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हजार,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये
जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले छोटों से,
ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से,
यही दुआ है मेरी रब से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
हर ख़ुशी पर हक हो आपका, खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका!
दुनिया की हर खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये।
चेहरे पर दुःख का कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।।
मैं नहीं चाहता के तुझे Wish करू,
अगर इजाजत हो तो आकर सीधा Kiss करू…!!!
“सूरज की किरणें तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको”
तेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे,
तेरे जन्मदिन पर हजार खुशियां मिलती रहे!
जन्मदिन पर आपको मिले ढेर सारा प्यार
आज के जैसे आपके जीवन में
आते रहे हमेशा खुशियों के उपहार..!!
चारों दिशाओं में नाम हो तुम्हारा,
तरक्की हो इतनी हर जगह पर काम हो तुम्हारा,
इसी कामना के साथ मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन तुम्हारा!
एक दुआ है, कोई गिला नहीं हो,
ऐसा प्यार का फूल, जो आज तक खिला ना हो।
आज मिले वो सब आपको,
जो आज तक कभी किसी को मिला ना हो।।
बहुत दूर है मुझसे मगर बिलकुल पास लगता है,
इसी लिए तो वो शख्स इतना खास लगता है…!!!
“तुम्हारी राहें सदा गुलजार रहें,
चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे,
तुमको दिल देता है बारम्बार यही दुआ,
तुम जहां रहो वहां खुशियों की बहार रहे।”
फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हारी बहुत सारा प्यार!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे
बस इसे ही स्वीकार कर लेना
लाखों लाखों प्यार तुम्हे
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!!
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा।
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चेहरा प्यारा प्यारा।।
एक लम्हा भी गवा नही सकते,
तुझे चाह कर भी भुला नहीं सकते,
सौ बार तुझे जन्मदिन मुबारक हो दोस्त,
माफ करना हम आज आ नही सकते…!!!
“तेरी खुशियों को थोड़ा विस्तार दे सकूं
सबसे ज़्यादा तुझे प्यार दे सकें
है ख्वाहिश मेरी तेरे जन्मदिन पर बिटिया
जैसा तू चाहे तुझे वैसा संसार दे सकें!”
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन, तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है!
खुशियां तुम्हारे दर पर आए
गमों को घर से दूर भगाएं
इसी कामना के साथ
आओ दोस्त तुम्हारा जन्मदिन मनाएं..!!
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा!
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम।
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।।
ये दिन अलग था, ये रात अलग है,
यार आपके जन्मदिन की बात अलग है..!!!
“गुड़ियाँ, तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराएँ,
आसमा के पंछियों की तरह हमेशा चहचाये,
आज के दिन तुम जो भी दिल से मांगो…
भगवान करे वो तुम्हे बिना मांगे मिल जाये।”
घरती से आसमान तक नाम हो आपका
खुशियों का हर चमन हो आपका
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में
ईश्वर करे सारा जहा हो आपका।
जन्मदिन की शुशकामनाए
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है!!
खुशियों से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो।
जिस तरफ पड़े आपके नाजुक कदम,
वहाँ पर फूलों कि बरसात हो।।
एक बार नहीं सौ सौ बार आ जाए,
आपके जीवन में खुशियों की बाहर आ जाए..!!!
“बस यही मांगते रहते है भगवान से,
तुम हमेशा खुश रहो पूरे ईमान से,
सारे सपने पूरे हो तुम्हारे,
और तुम मुस्कुराती रहो पूरे दिलों जान से।”
आपका परिवार हमेशा आपके साथ रहे,
यही ऊपर वाले से दुआ है आपके होठों की कभी ख़ुशी कम न हो!
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार
और वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको।