BEST BREAKUP SHAYARI IN HINDI : दोस्तों, हम आज आपके लिए लेकर आए हैं ब्रेकअप शायरी का एक खास संग्रह। ब्रेकअप शायरी वह शायरी है जो टूटे हुए दिल और एक रोमांटिक रिश्ते के अंत से उत्पन्न होने वाले दर्द और पीड़ा को बयां करती है। यह शायरी उन क्षणों को बयां करती है जब दिल टूट जाता है और उम्मीदें बिखर जाती हैं। ब्रेकअप शायरी आपको अपने भीतर के दुख को शब्दों में पिरोने और अपने जख्मों को आवाज देने का अवसर देती है।
इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसी ही ब्रेकअप शायरी लेकर आए हैं यह उन लोगों के लिए है जो प्यार को समझ नहीं पाए। इन शायरियों के माध्यम से आप अपने टूटे हुए दिल के एहसास को शेयर कर सकते हैं, चाहे वह व्हाट्सएप स्टेटस हो, इंस्टाग्राम स्टोरी हो, या फिर फेसबुक पोस्ट।
ब्रेकअप शायरी के पोस्ट में दिल को छू लेने वाले मैसेज और इमेजेज शामिल हैं, जो आपके दिल के दर्द को बयां करने में मदद करेंगे। इन शायरियों में वह ताकत है जो आपके दिल की गहराइयों को छू जाएगी और आपके दुख को बयां करेगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इसे जरूर शेयर करें, ताकि और भी लोग आपके एहसासों को समझ सकें और शायद उन्हें भी अपने दिल की बात कहने का हौसला मिल सके। हमें उम्मीद है कि हमारी यह ब्रेकअप शायरी का पोस्ट आपके दिल को राहत और सांत्वना देगी और आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
BREAKUP SHAYARI | BREAKUP SHAYARI MESSAGE | BREAKUP SHAYARI IMAGES | BREAKUP SHAYARI STATUS | NEW BREAKUP SHAYARI IN HINDI STATUS |
मोहब्बत कितनी भी सच्ची करलो,
लोगों को सच्ची मोहब्बत वाले नहीं,
अच्छे फेस वाले ही पसंद आते हैं.
तेरी आदत थी मुस्करा के बात करने की
हमने इश्क समझ लिया ये मेरी भूल थी
तूने न इकरार किया था न इनकार किया
मेरी ही हसरत थी जो बेफजूल थी।
याद आएगी हर रोज मगर तुझे आवाज न दूंगा,
लिखूंगा तेरे ही लिए हर लब्ज मगर तेरा नाम न लूंगा!
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो !!
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर
मुबारक हो यार तुम्हारी लाइफ में जो सबसे बड़ा दुख था मैं
वह आज हमेशा के लिए खत्म हो गया है.
मेरे सिवा और भी थे क्या तेरे निशाने में
हम ही क्यों घायल हुए तेरे अशिकाने में;
वजह थी तो बस तुझसे दिल लगाने की
वरना दिल क्यों टूटता तुझसे दिल लगाने में।
कैसे करे बयाँ वो टूटे अलफ़ाज़ जो दिल में है,
टूटा ही सही पर दिल तो हमारा उनके पास ही रह गया है!
मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया !!
कल क्या खूब इश्क़ से इन्तकाम लिया मैंने
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे जला दिया
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया.
आज भी तेरी याद दिल से जाती नही है
जख्म हैं गहरे कोई दवा काम आती नही है,
मोहब्बत के तीर दिल के आर-पार हुए हैं
फिर दिल लगाने की हरसत जाती नहीं है।
गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया की वो बिछड़ने वाला है!
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है !
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने,
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
एक तेरा सहारा था दिल को पर,
तू भी मुझे ना पहचान सका.
मै जिस रिश्ते को सँभालने चला था
वो पल-पल टूट के बिखरता जा रहा है
अब दिले नादाँ को समझाएं तो कैसे
ये पागल इश्क फिर भी करता जा रहा है ।।
Breakup shayari in english Hindi
ऐ जिंदगी मुझे अब और न रुलाया कर,
मै हर जगह से हार चुका हूँ!
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !
वो ज़हर देता तो दुनिया की नजरों में आ जाता
सो उसने यूँ किया कि वक़्त पे दवा न दी
अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है,
एक बात करने के लिए तड़पता है,
और दुसरा सुकून की नींद सोता है.
खुद पर ही सितम करने लगा हूँ
पलकों को नम करने लगा हूँ
उसने भी मुझको यूं भुला डाला है
मै भी उसकी बाते कम करने लगा हूँ ।
वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया,
दिल था भर गया, इन्सान था बदल गया!
मोहब्बत कितनी भी सच्ची करलो,
लोगों को सच्ची मोहब्बत वाले नहीं,
अच्छे फेस वाले ही पसंद आते हैं !
ये मेरी मोहब्बत और उसकी नफरत का मामला है
ऐ मेरे नसीब तू बीच में दखल-अंदाज़ी मत कर
मेरी बर्बादी पर तो कोई मलाल न करना,
भूल जाना मेरा ख्याल न करना,
हम तेरी खुशी के लिए कफ़न आढ़ लेंगे,
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना.
मेरी वफा मुकम्मल नही हुई,
तो क्या हुआ…
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई.
उसके फिर से न मिलने का मलाल रहता है
मेरे टूटे हुए दिल में उसका ख्याल रहता है,
उसने न जाने क्यों मुझपर इतना वार किया
आज भी मेरे दिल इस बात का सवाल रहता है
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया!
टूट कर बिखरा था मै, रूठकर चली गयी थी वो,
कई सालों का रिश्ता, पलभर में तोड़ गयी थी वो!
बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है !
इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है
तुम बिछड गए हम बिख़र गए
तुम मिले नहीं और
हम किसी और के हुए नही
खास हुआ करते थे कभी,
अब खाक हुए फिरते हैं.
ब्रेकअप शायरी 2 line boy
लव पर उसके नाम का तराना रह गया है
उस से दिल लगाने का बहाना रह गया है
मुझपर सितम कर के वो गैरों के साथ है,
उसकी गली मेरा बस आना-जाना रह गया है।
बात इतनी भी बिगड़ी नही थी, बात बस इतनी सी थी
की तुम बात ही नहीं करना चाहते थे!
जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं !
बिखर जाते हैं सर से पाँव तक, वो लोग
जो किसी बेपरवाह से बे-पनाह इश्क करते है
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,
दोलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं.
मेरे टूट कर बिखर जाने का इन्तजार कर
मुझे दर्द में मुस्कराने का इन्तजार कर
तेरी नई दुनिया अबसे मुबारक हो तुझे
मुझे कोई बस्ती बसाने का इन्तजार कर ।।
अगर मेरी जगह तुम होते ना,
तो तुमने मुझे कबका छोड़ दिया होता!
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम !
ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे और
मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है
जिंदगी ने एक बात तो सिखा दी है,
इंसान साथ तभी देता है,
जब वह खुद अकेला होता है.
इन्तजार के सहारे जिए जा रहा हूँ
ये कैसी दिल्लगी मै किये जा रहा हूँ ।।
मुझको तेरे इन्तजार सिला मिल गया है,
एक तरफ़ा प्यार का सिला मिल गया है।
मरने का शौक किसी को नहीं होता साहब,
ये परेशानियां साँस ही नहीं लेने देती!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,
दिलो को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !
अकेले ही काटना है मुझे ऐ जिन्दगी का सफर
यूँ पल-दो-पल साथ चलकर मेरी आदत खराब न करो
मैंने तो दिल को तुमसे बिछड़ना,
नागवार हो रहा था,
और अब दिल को तुम्हें भूलना,
नागवार हो रहा है.
कभी नजरो से ओझल नहीं होने दूंगा।
जमाने के भीड़ में नहीं खोने दूंगा ।।
ये इश्क का सफर है जरा साथ चलना,
जुदा तुझको खुद मै नहीं होने दूंगा ।।
मुझे सिर्फ इतना बता दो, इंतज़ार करू
या बदल जाऊं तुम्हारी तरह!
मेरी वफा मुकम्मल नही हुई,
तो क्या हुआ,
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई !
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह
उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना.
ज़माने में मुझको बदनाम करके ,
मिला क्या तुझको ये काम करके ।
फिर न दिल लगाने की कोई चाह होगी,
तुझ से जुदा अब मेरी राह होगी ।
मुझे पता है तुम खुश हो मेरी जुदाई से,
अब बस ख्याल रखना तुम्हे मेरे जैसा नहि मिलेगा!
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम!
बस तेरी यादों से ही है तारीफ ,
वर्ना ये सारा जहान तो मुझे,
अजनबी सा लगता है !
इश्क की नासमझी में हम सब कुछ गवां बैठे
जरुरत थी उन्हें खिलौने की हम अपना दिल थमा बैठे
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा.
जाने के बाद भी तेरे नाम की चर्चा मेरे साथ होगी
वो पहली वाली मुलाकात की चर्चा मेरे साथ होगी
यूं ही नहीं मुझे भुला दिया होगा सफ़र में तुमने मुझे
तेरी नाजुक सी यें कलियाँ किसी के हाथ होगी ।।
तोड़ दिया उन्होंने दिल हमारा, ना जाने कैसे
होगा अब मेरे जिंदगी का गुजारा!
ऐब मुझमें तलाशना भूल जाएंगे लोग,
तोहफे में अगर उनको मैं आईना देदूँ !
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम
बड़ी मुश्किलों से दिल को संभाला
हर दर्द को अपने सीने में पाला
जख्म गहरे बहुत थे मगर
जख्मो को हमने सिंया ही नहीं ।
सामने से वार करते तो भी सहन हो जाता,
जालिम ने गले मिलकर छुरा घोपा!
दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया !
इस इश्क की किताब से
बस दो ही सबक याद हुए
कुछ तुम जैसे आबाद हुए
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए
उम्र भर का गम हमने खुद ही कमाया है
उस बेवफा शख्स को दिल से लगाया है.
मिलती रही वो हर मोड़ पर
हमले शिकायत किया ही नहीं
सुबह-शाम दर्द से गुजरा किये
अहसान उनका लिया ही नहीं।
तुमसे बिछड़ना एक पल भी गवारा ना था,
पर रोकते भी तुम्हे कैसे जब तू हमारा ना था!
एक रोज मौत भी तेरे दर पर रोएगी ऐ मोहब्बत,
तूने इतनी बेरहमी से मारा है हमको !
हमे तो सिर्फ जिंदगी से एक ही गिला है
क्यों हमे खुशियां न मिल सकी क्यों ये गम मिला है
हमने तो उनसे इश्क-ए-वफ़ा की थी
क्यों वफ़ा करने के बाद वेबफाई ही सिला है
कमाल की मोहब्बत है हमारी
मुकम्मल होने नहीं देती
और भूलना मेरे बस की बात नहीं.
हाल-ए-दिल हमारा हमसे न पूछों
मोहब्बत के बारे में हमसे न पूछों
गुजरे पलों ने दिए लाखों गम
पलकों को नम हमने किया ही नहीं ।
यहाँ कोई किसी का ख़ास नहीं होता,
प्यार करने वाला हर पल पास नहीं होता!
मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराजगी में आबाद कोई और था !
यारो जो कभी हमारी आंखों में
एक आंसू भी नही देखा करता था
अफसोस आज वही हमारी
बहते आंसुओं की बजह है
जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं.
भूल ही जाता उसकों पर भुला न पाऊं
बता मेरे दिल उसको कैसे भुलाऊं
उसके बिना मै कैसे जिऊंगा,
जिस बिन कोई पल अबतक जिया ही नहीं।
मैंने तेरे बाद किसी के साथ जुड़कर नहीं देखा,
मैंने तेरी राह तो देखि पर तूने मुड़कर नहीं देखा!
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए
कोई नहीं है इस जहां में समझने वाला मुझे
एक आस थी तुझसे वह भी टूट गई.
मैंने इश्क समझा जिसे वो कुछ और था
न जाने वो किस के रंग में सरोबोर था
नादानियों में कीमती पल जाया कर दिया
दर्द ही दर्द था न जाने कौन सा दौर था ।।
पता तो मुझे भी था की लोग बदल जाते है,
पर मैंने तुम्हे उन लोगों में कभी गिना ही नही था!
तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी
ये बात तो सच है,
जब किसी की जिंदगी में,
नए लोग आ जाते हैं तो पुराने लोगों की,
वैलयू कम हो जाती है.
बहारों का मौसम फिर न मिलेगा
शायद कोई गुल फिर से खिलेगा
अब भी अहसास दिल के मचल जाते हैं
तुझे सोचता हूँ तो आँसू निकल आते हैं ।
सितम तो ऐसा की हम उसको छू नहीं सकते,
बड़ी तमन्ना थी जिससे लिपट के रोने की!
ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के
पत्थर दिल बना गया उसका छोड़ जाना
अब मैं बिखर भी जाऊं
तो कोई मुझे समेट नहीं पाएगा.
पलकों में रख लूं आ मेरे ख्वावों में
तू तो बसी हैं अभी तक मेरे सासों में
कैसे बिछड़ के तेरे बिन जी रहा हूँ
घुट-घुट के वेफाई का जहर पी रहा हूं
भटकती फिरती है मोहब्बत हवस के नाम पर,
दो रूह का मिलन देखे ज़माना बीत गया!
वो रोए तो बहुत पर मुझसे मुंह मोड़ कर रोए
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोए
मेरे सामने कर दिए… मेरी तस्वीर के टुकड़े
पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए
मेरे रूठ जाने पर तेरा ना मनाना
कभी-कभी बहुत तकलीफ देता है.
एक नजर ही काफ़ी है मेरी नजर के लिए
मिलती है वो पलके झुका के निकल जाती है
इतनी बेरहम क्यूं हैं उसकी नजरें
मेरे दिल में खंजर सी उतर जाती है ।
Heart touching breakup shayari
उसको मुझपे तरस जाने क्यों नहीं आया
शायद किसी और से दिल लगा लिया होगा
मेरी तन्हाइयों में अबतक खामोश थी वो
आज जी भर के मुस्करा लिया होगा।
जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किसा बनाकर छोड़ दिया!
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल
उन्होंने तो हमें चाहकर भी छोड़ दिया लेकिन
हम तो उन्हें छोड़कर आज भी चाहते है!
किसी को पाने के लिए
हमारी सारी खूबियां कम पड़ जाती है
और खोने के लिए
एक गलतफहमी ही काफी है
हर पल यही सोचता रहा
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा
के आज तक नहीं संभल पाए
हसरतों के सिवा और कुछ भी न रहा
उसने जो चाहा वो हासिल कर लिया
मै हूँ कि मुकद्दर के सहारे जी रहा हूँ
खुदको उसने औरों के काबिल कर लिया।।
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे
आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे
देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से
इसलिए हम पलके झुका के रहेंगे
बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है.
छोड़ के जमाने को तुझे पाने की हसरत
तेरी बिना सब कुछ भूल जाने की हसरत
न जाने क्यों तुझे ये सब रास नहीं आया
मेरे दिल तोड़ के तुझे अहसास नहीं आया ।।
उसका मिलना तक़दीर में नही था,
वरना मैंने क्या कुछ नहीं खोया उसे पाने के लिए!
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा
तेरे आने का अब भी इंतजार करता हूं
कैसे कह दूं कि कितना प्यार करता हूं
तू बेवफा ही सही सबके नजरों ने मेरे लिए
फिर भी तेरा जिक्र जुबां पर सौ बार करता हूँ