Best 190+ Motivational Shayari | मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में। जुनून मोटिवेशनल शायरी

Motivational Shayari : दोस्तों, हम आपके लिए लेकर आए हैं शानदार मोटिवेशनल शायरी का, जो आपको नई ऊर्जा से भर देगी। जीवन में सफलता और असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हम सभी अपने जीवन में सफल बनने के लिए निरंतर संघर्ष करते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी हमारी उम्मीदों के अनुरूप सफलता नहीं मिल पाती। ऐसे में निराश न होकर मेहनत जारी रखनी चाहिए, क्योंकि सफलता एक दिन मेहनत करने वालों के कदम अवश्य चूमती है।

हमारे जीवन में कई बार मुश्किलें आती हैं, और हमें उन्हें पार करने के लिए धैर्य और संकल्प की आवश्यकता होती है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद, लगातार प्रयास करते रहने से यह समस्या भी दूर हो जाती हैं। हमें कभी भी खुद को निराश नहीं करना चाहिए। इसके लिए मोटिवेशनल शायरी, और सकारात्मक विचारों को पढ़ना बेहद महत्वपूर्ण होता है। ये हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करते हैं और हमें हमारे लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल शायरी लेकर आए हैं, जो न केवल आपके हौसलों को ऊंचा रखेंगी, बल्कि आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करेंगी। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी साझा की गई यह मोटिवेशनल शायरी आपके दिल को छू जाएगी और आपको प्रेरित करने में सहायक सिद्ध होगी।

तो आइए इस बेहतरीन मोटिवेशनल शायरी के माध्यम से अपने सपनों की उड़ान भरें। याद रखें, सफलता की राह में मेहनत, धैर्य, और संकल्प सबसे महत्वपूर्ण हथियार होते हैं। आपकी मेहनत एक दिन जरूर रंग लाएगी, बस हौसला बनाए रखें और आगे बढ़ते रहें।

Self motivational shayari in hindi | Hindi motivational shayari | Shayari motivational hindi | Shayari in hindi motivational | Motivational shayari 2 line

Motivational Shayari

यकीन कर तू बदल सकता है,
अपनी किस्मत की लकीरों को ।
लिखने वाले खुद ही लिखते हैं,
आजकल अपनी तकदीरों को ।

सफलता की राह में, जुनून बना रहे हैं,
हर कदम पे आगे बढ़ते, मंजिल की ओर बढ़ते हैं।

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है।

खेल ताश का हो या जिंदगी का
अपना इक्का तभी दिखाओ जब सामने बादशाह हो!

हर मुश्किल को आसान बना दे हौसला,
ठोकर खा कर भी मंजिल को पा ले हौसला।
हारने वालों का साथ छोड़ कर चल,
जीत की राह पर बस चलता ही चल हौसला।

पापा की मेहनत को एक नहीं पहचान देनी है
कैसे हार जाऊं मुश्किलों से
अभी तो मां के हाथों में पहले कमाई देनी है..!!     

तू अपने हुनर को अपना हथियार बना
अपने इरादों और भी धार दार बना
जो ख्वाब हकीकत में परेशां करते हो
उन्ही ख्वाबों टू अपना शिकार बना ।

दिल ना-उम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है।

जो शोर मचाते हैं भीड़ में,
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता 
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं। 

जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !

जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन

जिसका लक्ष्य बड़ा होता है,
उसके क़दमों में सारा जहाँ होता है!

संघर्ष की राह में मत घबराना कभी,
हर कठिनाई से लड़ कर ही तो मिलेगा सब कुछ।
मेहनत की आग में जल कर खुद को बना,
कामयाबी की रोशनी में खुद को सजा।

Motivational Shayari

जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते

किस्मत की लकीरों से टकरा के निकल
अपने हुनर पर तू भी इतरा के निकल
तुझमे जूनून है बदलदे ख्वाब हकीकत में
सबसे पहले तू अपने इरादे को बदल ।।

जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते।

मुश्किलें हैं रास्ते में, पर सफलता का इरादा है,
हौंसला बुलंद है, मैं अपने सपनों की बातें करता हूँ।

मुश्किलों के रास्ते जो भी चलता है ,
बस वही इस दुनिया को बदलता है।

कदम-कदम पर प्रेरणा की ज्योत जलाना,
हर पल को सहेज कर मंजिल पाना।
हार मान कर ना बैठना कभी,
जीत की खुशी में खुद को पाना।

जुनून मोटिवेशनल शायरी 4 line

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है।   

दर्द में और तू खुल के मुस्कुराना सीख ले
अपनी हसरतों को सबको जाताना सीख ले
अपनी कमियों को तू अपना हथियार बना
इस तरह जिदगी का कर्ज चुकाना सीख ले।।

जीतूंगा मैं यह मेरा वादा है,
कोशिश मेरी सबसे ज़्यादा है,
हिम्मत भी टूटे तो भी नही रुकूंगा,
मजबूत बहुत मेरा इरादा है। 

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है,
इम्तेहान भी उनके जबरदस्त होते है!

सफलता का मंत्र है, खुद पर विश्वास रखना,
हर हाल में आगे बढ़ने का अभ्यास रखना।
हिम्मत और मेहनत को साथी बना कर,
अपने सपनों को साकार करना।

ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस
हमारी ख्वाइश बदल जाती है,
उसी तरह कोई बुरा नहीं होता
बस हमारी सोच बदल जाती है!      

बहते नीर को रोका नहीं जा सकता।
खुद से लिखी तकदीर को कोई क्या मिटाएगा।
अपनी तलवार की धार तेज करले
मिटाने वाला खुद ही मिट जाएगा ।।

Motivational Shayari

ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस
हमारी ख्वाइश बदल जाती है,
उसी तरह कोई बुरा नहीं होता
बस हमारी सोच बदल जाती है!

असफ़लता एक चुनौती हैं स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो। 

ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।

मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनक सपनो में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है!

जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी

खुद पर विश्वास रख, हर मुश्किल आसान होगी,
मंजिल की राह में, हर ख्वाब की पहचान होगी।
मेहनत को अपना साथी बना, आगे बढ़ता चल,
सफलता तेरे कदम चूमेगी, खुशियों की मुस्कान होगी।

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।    

हौसला है तुझमे उड़ान भर,
सारा आसमान तुझे निहारता है
गर बुलंद हैं इरादे तो बदल देगा,
मंजिल राही को ही पुकारता है ।

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।

परवाह मत कीजिये कि कोई क्या कहता है,
क्योंकि आपके घर के खर्चे आपको उठाने है, लोगों को नहीं। 

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन,
मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के,
सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।

मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गुरुर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे!

मेहनत की राह पर चल, थकान को भूल जा,
सपनों की दुनिया में, हकीकत को ढूँढ जा।
हार न मान कभी, हिम्मत से काम ले,
सफलता तुझसे मिलेगी, हर कदम पर नाम ले।

Motivational Shayari

जीवन में सफलता का राज है
संघर्ष को हर दिन
नई ऊँचाईयों की ओर धकेलना।

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं |

मेहनत मोटिवेशनल शायरी

अपनी जिदंगी से प्यार करो,
माना अंधेरा है लेकिन सुबह का इंतजार करो,
खुशी का समय भी आएगा एक दिन,
बस तुम उस रब पर एतबार करो।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नहीं!

संघर्ष की कहानी को, खुद ही लिखना पड़ेगा,
मेहनत की राह पर, हर कदम बढ़ाना पड़ेगा।
मंजिल मिलेगी जरूर, बस खुद पर यकीन रख,
सफलता का सूरज, एक दिन चमकना पड़ेगा।

पैसा तो सब कमाते हैं,दुआएं भी कमाओ,
क्योंकि दुआ वहां काम आती है,
जहां पैसा काम नहीं आता।।

समंदर की प्यास लेकर दरिया में उतरना कैसा
हुनर है तुझमे आँधियों में लौ जलाने की
रौशनी से ही चरागों का अहतराम होता है
आदत डाल लो दर्द में खुल के मुस्कुराने की।।

पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।

ना थके कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,
हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है।

हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है,
जहां से सफलता के हथियार मिलते है!

गिर कर उठना, फिर से आगे बढ़ते रहना,
हार न मानना, हमेशा हिम्मत से लड़ते रहना।
सफलता की राह में, मेहनत को अपना साथी बना,
हर मुश्किल को पार कर, मंजिल तक चलते रहना।

Motivational Shayari

समय ना लगाओ तय करने मेंआपको क्या करना है,
वरना समय तय करेगाआपका क्या करना है..।।

जो मिला है इससे बेहतर की तलाश करिए,
गर मिले दरिया तो समंदर की तलाश करिए।
मोती की तलाश में इतना मायूस न हो,
समंदर मिला है इसके अंदर तलाश करिए ।।

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।

Motivational Shayari in Hindi

सफलता सिर्फ सोचने से नहीं मिलती,
सफलता मिलती है दिन – रात मेहनत से ,
इसलिए आप मेहनत करे एक दिन कामयाबी
आपके कदम चूमेगी।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

हाथ थामे रखना दुनिया में, भीड़ भारी है,
खों ना जाऊ कही में, ये जिम्मेदारी तुम्हारी है!

सपनों की उड़ान को, हौसलों से सजाना है,
मेहनत की राह पर, हर कदम बढ़ाना है।
हार कर न बैठना, जीत को अपनाना है,
सफलता की ओर, अपने कदम बढ़ाना है।

बारिश बहुत हसीन होती है,लेकिन सिर्फ उनके लिए,
जिनके मकान पक्के होते हैं।।

खुद को मिटा कर जीने की चाह रखते हो,
समझो हर घड़ी खुद में  गुनाह रखते ।
मुस्कराने की वजह होती नहीं है जिन्दगी में,
मोहब्बत गर जिन्दगी से बेपनाह रखते हो ।।

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !!

हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !

Motivational Shayari

जिंदगी में कुछ ऐसे भी मंज़र हमने देखे है,
लम्हों ने खता की थी और सदियों ने सजा पाई!

हौसले से उड़ान भर, ऊंचाइयों को छूना है,
मेहनत की आग में तपकर, अपना नाम करना है।

नसीब तेरी हथेली पर है, तू अपना मुकुद्दार मत ढूंढ,
अरे सीख उस समंदर से,
जो टकराने के लिए पत्थरों की तलाश करता है। 

भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !

काम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और
महेनत से बड़ा कोई कर्म नहीं होता!

माचिस की तिल्लीएक जैसे ही होती हैं,
लेकिन कुछ दीये जलाती है,तो कुछ घर।।

अगर हसरत है तुझमे कुछ कर गुजर जाने की
तो फिर ख्वाब भी हकीकत में बदल जाते है
अपने हुनर पर भरोसा अगर करले कोई
तो आईने भी पत्थरों से बचके निकल जाते हैं ।।

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है ..
सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है !

मंजिल की तलाश में, सपनों का पीछा करता हूँ,
सफलता की ऊँचाई पे, आसमान का साथ पाता हूँ।

अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !

सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल पाने के लिए!

मेहनत का फल मीठा होता है, यह जान लो,
हर कदम पर हौसला रखो, और आगे बढ़ते जाओ।

जब परिस्थितियों को बदलना संभव ना हो
तो स्वयं को बदल लेना
ही उचित होता है..!!   

खींच अपने किस्मत की लकीरों को
तेरी अथेली इसका तलबगार रहेगी
छोड़ दरिया को समंदर तलाश कर
अबतो तेरी कश्ती भी उस पार रहेगी ।।

Motivational Shayari

जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !

अपने सपनो को सांसों में रखना,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखना,
जीत तेरी जरूर होगी एक दिन,
अपने लक्ष्य को अपनी नजरो मे रखना।

अगर मेहनत आदत बन जाती है ,
तो सफलता मुक़द्दर बन जाती है।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे!

हार को अपने मन से निकाल फेंक, जीत की तैयारी कर,
कदम-कदम पर मेहनत कर, सफलता की सवारी कर।

अगर तुम आज मेहनत के बीज बो रहे हो
तो एक दिन सफलता की
फसल जरूर काटोगे..!!

हर एक शीशा पत्थर से टूट जाता है
ऐसा शीशा तलाश कर जो पत्थर को तोड़ दे
मुस्किल के घड़ियों में खुद को संभाल इतना
हौसला देखकर तेरा मुश्किल आना ही छोड़ दे।।

जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं,
जो न बदले उसे ईमान कहते हैं,
ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये,
पर जो झुकता नहीं उसे इंसान कहते हैं।

खुद पर विश्वास करना एक जादू
जैसा है, अगर आप ये कर सकते
हो तो कुछ भी कर सकते है। 

आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!

मुश्किलें हार जाएगी आपको हराते-हराते
अगर आपने अपनी मंजिल
पाने की ठान ली तो..!!   

बुलंद हौसलों से आगाज कर जिंदगानी का,
खुद को जगा और लुफ्त उठा इस जवानी का।
तुझमे हुनर है तू बदल सकता है,
हर एक किरदार अपनी कहानी का।।

अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो,
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।

Motivational Shayari

ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता
एक नई शुरुआत की तरह सुबह
आपका इंतज़ार कर रही होती है |

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं |   

पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।    

मंजिल दूर नहीं अगर ठान लीजिये
अपनी ताकत को तुम पहचान लीजिये
आप भी बदल सकते हैं किस्मतों को
आप में हुनर है ये भी मान लीजिये।।

अपने आप पर काम करना शुरू करो,
बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा II

खुद पर विश्वास करना एक जादू
जैसा है, अगर आप ये कर सकते
हो तो कुछ भी कर सकते है। 

तुम्हारी कमजोरी ये है की
तुम कामयाबी सोच रहे हो,
गर मेहनत करते तो
कामयाबी कब की मिल गई होती।

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते है,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते है!

अपनी ख्वाहिसों को बदलने मत देना
ये हैं तो हुनर है आप में जीने के लिए
यूं मायूस हो कर आसु गिरे न जमी पर
दर्द होते ही हैं मुस्कुरा के पीने के लिए ।।

जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।

ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता
एक नई शुरुआत की तरह सुबह
आपका इंतज़ार कर रही होती है।

न पूछो के मेरी मंजिल कहा है,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
न हारूंगा हौसला उम्र भर ये मेने
किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

विदाई की घडी है, हर आँख नम पड़ी है,
हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है!

खुद की मदद और खुद के ख्वाब
खुद ही पूरे करने पड़ते हैं
दूसरों से आस तो हारे हुए लोग लगाते हैं..!! 

Scroll to Top