Top Best Sorry Shayari : हेलो दोस्तों, अगर किसी गलती की वजह से कोई नाराज हो जाता है तो दिल में बहुत दर्द होता है। ऐसे में माफी मांगने के लिए शायरी एक अच्छा तरीका हो सकता है। जब कोई हमारे दिल के करीब हो और वह हमसे बात करना बंद कर दे, तो सारी समस्याएं यहीं से शुरू होती हैं। हमें इस स्थिति से उबरने के लिए ईमानदारी से माफी मांगनी होगी।
यहां में सभी के लिए बहुत सारे सॉरी शायरी लिखें है, जो आप अपने दोस्त या गर्लफ्रेंड को भेज सकते हैं अगर वे आपसे नाराज हैं तो । उम्मीद है, यह शायरी आपके रिश्ते को फिर से ठीक करने में मदद करेगी। और अगर आपको यह सभी शायरी पसंद आता हैं तो आप अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
Top Best Sorry Shayari | Maafi Shayari in Hindi 2024 | Sorry shayari | Hurt Sorry Shayari | Sorry Shayari In Hindi | Love True Love Sorry Shayari | Feeling Sorry Shayari | Sorry Shayari For gf | Sorry Massage Hindi | Sorry Shayari English
रूठने का हक है तुझे ,पर वजह बताया कर
ख़फ़ा होना गलत नही ,तू खता बताया कर
दिल से कहता हूँ, ग़लती हो गई मेरी,
माफ़ कर दो मुझे यारों।
तू नाराज़ है इस बात का अफसोस है,
मेरे दिल में हर लम्हा तेरा एहसास है।
गलतियां हो गईं मुझसे जो माफ़ कर दे,
तेरे बिना ये ज़िन्दगी उदास है।
“माफ़ करना मुझे मैं तुम्हारे जैसा नहीं,
जो मैं हूँ उसे समझना तुम्हारे बस का नहीं।”
जो रूठ गए तुम, तो हम पल भर में मना लेंगे
दूर जाओगे जो हमसे तो पास ले आएंगे
कह कर तो देखो ए-मेरी-जान हमसे तुम
तुम्हारे लिए इस दुनिया को भी दुश्मन बना लेंगे
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे
खता हो गई तो सज़ा दे देना,
दिल चाहे तो जुर्म बता देना।
अगर दर्द हो दिल में तो,
रो कर बता देना,
“जाने क्यों खो चुके हैं तुझमे,
तेरे हल्के से मुंह बनाने पे तुझसे माफ़ी माँग लेता हूँ।”
अपनी सांसों की गहराइयों में पनाह दे दो
हमें भी जीवन जीने की एक वजह दे दो
मानते हैं कि गलती हुई है हमसे
सुधरने का तो एक मौका और दे दो
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ, की गई
गलतियों की माफ़ी लिखना चाहता हूँ।
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,
मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है।
गलती हो गई मुझसे माफ कर देना,
यादों में ना रखना नाराज कर देना।
तू खुश रहे इसी दुआ के साथ,
तेरे हर ग़म को खुद पर सह लेना।
“कभी तो याद आउंगा तुम्हे मैं,
तब तुम पछताओगे बहुत ये सोच कर के,
काश माफ़ी मांग ली होती।”
गलती हुई हमसे मान हमने लिया
गलत हम थे जान हमने लिया
अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको
अब ये दिल में ठान हमने लिया
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो मेरी जान,
बस यही सोच कर तुम को ख़फ़ा रखा है.
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ।
माना की गलती मेरी थी,
पर इरादा गलत न था।
मुझे अपनी भूल का एहसास है,
प्लीज मुझको माफ़ कर दे।
“हर शख्स यहाँ मुजरिम है,
बस अंतर ये है की कुछ माफ़ कर दिए जाते हैं
और कुछ नफ़रत किए जाते हैं।”
मुझे अब माफ़ कर दो
अब तुम मुझे आज़ाद कर दो
मैं अभी भी उलझन में हूँ
उन्हीं पलों में तुमने अपनी आत्मा खो दी
अब मैं आपकी माफ़ी का इंतज़ार नहीं कर सकता.
मुझे लगता है मुझे बस “धन्यवाद” कहना चाहिए।
अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता,
सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें ” थैंक यू “।
दिल से माफ़ कर दे गलती हो गई,
तेरे बिना ये ज़िन्दगी सज़ा हो गई।
तेरे बिना कैसे जियेंगे हम,
तेरे बिना ये ज़िन्दगी ग़म हो गई।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हमसे तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया
छोटी-छोटी बातों पर क्रोध न करें।
यदि कोई गलती हो तो क्षमा करें.
तुझे मनाऊँ कि अपनी अना की बात सुनूँ,
उलझ रहा है मेरे फ़ैसलों का रेशम फिर।
तेरे बिना अधूरा हूँ मैं,
तेरे बिना अकेला हूँ मैं।
कर दे माफ़ अगर हो सके तो,
तेरे बिन बहुत टूटा हूँ मैं।
मुझे आपकी रातों की नींद हराम
करने के लिए खेद है मुझे हर लड़ाई के लिए
खेद है मुझे आपके दर्द और पीड़ा
के लिए खेद है मुझे सद्भाव खोने के लिए खेद है
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता न तेरी इम्पोर्टेंस,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हंस के कहा होता.
छोटी छोटी बातों पर नाराज़ मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो।
तेरी दोस्ती का मोल ना चुका पाएंगे हम,
तेरी यादों को कभी भुला ना पाएंगे हम।
जो किया हमने उसे भूल जा यार,
तेरे बिना एक पल भी जी ना पाएंगे हम।
तुमसे ज्यादा देर दूर ना रह पाऊंगा
तुम्हे उदास करके कहाँ जाऊंगा
माफ़ी मांगू तो माफ़ कर देना मुझे
तुम्हारे बिना अब नहीं रह पाउँगा
I Am Really Very Sorry
तुम्हारा प्यार था मेरे लिए बस एक सफर
याद न आये मुझे वो गुजरा हुआ कल..!!
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।
गलती हो गई मुझसे, माफ कर देना मेरे दोस्त,
तेरी यारी के बिना क्या मायने रखता है ये जीवन।
तेरे बिना हर खुशी अधूरी सी है,
तेरे बिना हर खुशी का रंग फीका सा है।
“दुश्मनी तब तक खत्म नहीं होती
जब तक हम एक दूसरे से माफ़ी नहीं मांगते।”
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से मेरी जान,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से मेरी जान,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले मुझे,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
मुझसे जो भी हो गई है भूल,
तेरे दिल को पहुंचा जो भी उसूल।
मुझको माफ कर दे मेरे सनम,
तेरे बिना हर लम्हा है फिजूल।
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है
उनकी खुशी में ही हम खुश है इसीलिए
खामोश रहे हम तोडा जब दिल उसने तो दंग रह गए हम..!!
उनकी खुशी में ही हम खुश है इसीलिए खामोश रहे हम
तोड़ा जब दिल उसने तो दंग रह गये हम..!!
दिल से माफी चाहता हूँ दोस्त,
मेरी गलती को माफ कर दे।
तेरी दोस्ती का मुझे एहसास है,
तेरे बिना मेरा दिल उदास है।
यू ना रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर दो हमको ज़रा
गलती किए है मानते है हम
उस गलती की ना दो हमे ऐसी सज़ा
सुनो सनम इश्क करने वाले हर गलती को माफ कर देते है मेरी जान
अगर दिल्लगी हो सच्ची तो हर खता को साफ कर देते है मेरी जान
सुनो सनम इश्क करने वाले हर गलती को माफ कर देते है
अगर दिल्लगी हो सच्ची तो हर खता को साफ कर देते है..!!
तेरी दोस्ती का हिसाब नहीं मांगते हम,
तेरे बिना जीना नहीं चाहते हम।
माफ कर दे अगर हो सके तो,
तेरे बिना जीना नामुमकिन सा है।
कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बता दो
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो
उसकी खुशियों के लिए लादेन थे दुनिया से,
आज वो ही हमसे खफा बैठे हैं,
क्या गुनाह हो गया हैं हमसे,
हम सर झुकाए सजा पाने बैठे हैं.
फिर आ गयी बादलो की रात बिन मौसम की बरसात
कैसे होगी मेरी उनसे बात बैठी है जो नाराजगी लिये इस बार.!!
तू नाराज़ है इस बात का मुझे गम है,
तेरी यारी के बिना हर लम्हा बेरहम है।
माफ कर दे मुझे अगर हो सके तो,
तेरे बिना ये दिल अकेला सा है।
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
मुझे माफ़ कर दे मेरी जान,
तेरे बिना मैं हूँ वीरान।
तेरे बिना ये ज़िन्दगी अधूरी सी है,
तेरी यादें ही मेरी कहानी हैं।
सॉरी कहने का मतलब है
कि आपके लिए दिल में प्यार है
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम
सुना है आप बहुत समझदार हैं
खता हो गई तो फिर सजा सुना दो मुझे,
दिल में इतना दर्द क्यों है, वजह बता दो मेरी जान,
देर हो गई याद कराने में जरूर सनम,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
कैसे आपको हम मनाये बस एक बार बता दो
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो
तेरे हर दर्द का अहसास है मुझे,
तेरे बिना ये दिल उदास है मुझे।
माफ़ कर दे अगर हो सके तो,
तेरे बिना जीना अब रास नहीं मुझे।
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जायेंगे हम तुम्हें मनाने के लिए
कैसे आपको हम मनाये बस एक बार बता दो मेरी जान
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो मेरी जान
हुई है हमसे मोहब्बत में खता तो हमें माफ कर दो
चाहे हमें मारो पर अपना दिल साफ कर दो.!!
दिल से माफी मांगती हूँ तुमसे,
तेरी आँखों में आँसू ना देख सकूँ।
मेरी गलती को भुला कर,
फिर से मुस्कुरा दो, तुमसे दूर ना रह सकूँ।
हर वक़्त तुमको याद करता हूँ
हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करता हूँ
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो
मैं एक तुम्हीं पर तो मरता हूँ
हुई है हमसे मोहब्बत में खता तो हमें माफ कर दो मेरी जान
चाहे हमें मारो पर अपना दिल साफ कर दो मेरी जान