Miss You Shayari in Hindi : “Miss You Shayari” उन भावनाओं को व्यक्त करती है जब कोई अपने प्रियजन या गर्लफ्रेंड से दूर होता है और उसकी याद आ रही होती है। यह शायरी उन पलों की खूबसूरती को उजागर करती है जब हम किसी के बिना नहीं रह पाते हैं।
जब हम किसी अपने से दूर होते हैं, तो दिल में एक खास तरह की खालीपन और उदासी छा जाती है। यह शायरी उसी खालीपन और यादों को शब्दों में पिरोने का एक तरीका है। हर शब्द, हर लाइन उस प्रेम की गहराई को और अधिक प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करता है जो हमने किसी खास व्यक्ति के साथ बिताए हैं।
“Miss You Shayari” हमें उन पलकों की याद दिलाती है जब हम अपने प्रियजन के साथ होते हैं। यह शायरी केवल शब्दों का खेल नहीं है, बल्कि यह दिल की गहराइयों से निकली हुई भावनाओं का एक संग्रह है। जब हम इस शायरी को पढ़ते हैं या लिखते हैं, तो यह हमारी आत्मा को एक राहत देती है और हमें उन भावनाओं के करीब ले जाती है जो शायद शब्दों में नहीं आ पातीं। यह शायरी न केवल व्यक्तियों के बीच के रिश्ते को और मजबूत करती है, बल्कि अंदर से सुकून महसूस करवाती हैं। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं Miss You Shayari in Hindi जिसे आप अपने स्टेटस या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह Miss You Shayari in Hindi अच्छा लगे तो अपने दोस्त या प्रियजन के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
True Love Miss You Shayari | Miss You Shayari | Miss You Shayari in Hindi | Heart Touching Miss You Shayari in Hindi | Best Miss You Shayari in Hindi | Miss You Maa Shayari | Miss You Bhai ke Liye Shayari | Miss You
अब मुकम्मल कुछ भी नही,
बिना तेरे मेरा साया भी अधूरा है..!!!
तेरी यादों का कितना हसीन एहसास है,
लगता है जैसे तू हर वक्त मेरे पास है।
सोचा था भूल जाएंगे तुझे पर ये मुमकिन न हो सका,
तेरी यादों में अब भी मेरा दिल उलझा रहता है।
तुम सिर्फ मेरी खुशियां ही नहीं हो,
मेरा नसीब भी हो मैं जितना तुमसे दूर हूँ
तुम उतना ही मेरे करीब भी हो
आपकी यादों के सहारे जिए जा रहा हूँ
घुट के जुदाई का जहर पिए जा रहा हूँ
रात दिन बस तेरा ही ख्याल रहता है
न जाने मै ये क्या किये जा रहा हूँ ।।
याद तो रोज आते हो पर आज,
बहुत ज्यादा याद आ रहे हो।
फिर उसी मोड़ से शुरू करनी है जिंदगी अपनी,
जहां सब अपने थे और तुम पराए..!!!
रातें भी हैं कितनी उदास अब,
तेरी यादें सुलाने नहीं देती।
आँखों में तुझसे मिलने की चाहत,
नींदों को आने नहीं देती।
यादों का सिलसिला गुजर क्यों नही जाता
तेरा जिक्र दिल से उतर क्यों नही जाता
ये मोहब्बत में हम किस कदर पागल हो गए
तेरे सिवा कोई और नजर क्यों नही आता
दिल चाह कर भी तुमको भूल पाता नहीं है
तुम्हारे सिवा और कुछ नजर आता नहीं है
उदासियों की समा रहती है हरदम
खुशियों के पल में भी मुस्कुराता नहीं है।
हम तो वैसे भी अकेले थे,
क्या हुआ जो लोगो ने एहसास दिला दिया..!!!
तुम बिन ये दिल उदास रहता है,
हर वक्त बस तेरा ही ख्याल रहता है।
काश तू कहीं से लौट आए,
तेरे बिना ये जहाँ वीरान सा लगता है।
मैं बहुत ख़ुश था कड़ी धूप के सन्नाटे में,
क्यों तेरी याद का बादल मेरे सिर पर आया।
आज तेरे न होने की कमी सी है
आँख भर आई है कुछ नमी सी है
चाँद भी फीका लगता है अबतो
जैसे कोई काली रोशनी सी है ।
काश तुम पास आओ और गले लगा कर कहो,
जान खुश तो मैं भी नही हु तुम्हारे बिना..!!!
तेरी यादों की खुशबू से महकता है दिल,
हर लम्हा तुझसे मिलने को तड़पता है दिल।
कैसे कहें कि कितना याद करते हैं तुझे,
तेरी यादों के बिना ये जहाँ सूना लगता है दिल।
ना तड़पता दिल ना रोती आँखे
ना लबों पर नाम कोई और होता
हम तेरी तमन्ना ही क्यों करते
अगर तेरे जैसा कोई और होता
आईने में तेरी ही सूरत निहारता हूँ
गुजरे हुए लम्हे फिर से गुजरता हूँ
मेरी सदायें तुझे सुनाई देती तो होंगी
याद आती तेरी दिल से पुकारता हूँ
तुम मुझे Miss करो या ना करो,
मैं तुम्हें हर वक्त Miss करता हूँ।
अपनी आंखों से देख लेना,
तुम्हारी बारात से जादा मेरा जनाजा खूबसूरत होगा..!!!
तेरी यादें आती हैं जब जब साँसें चलती हैं,
ये नज़रों में अक्सर धुंधली सी रह जाती हैं।
आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से,
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं
वो खूसूरत से पल फिर से मिले तो सही
चालों हम उन वादियों में चले तो सही
यादों का आना और मचल जाना दिल का
कुछ और भी है तुम में ये तो काफी नहीं
तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम,
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम।
बातें तो आज भी होती है उससे,
बस फर्क इतना है ख्वाबों में..!!!
तू ना हो तो ये दिल तड़पता है,
तेरी याद में हर वक्त ये दिल सुलगता है।
तुम्हारी एक झलक पाने को हम बेक़रार बैठे है
फलक का चाँद देखने आज, तेरे द्वार बैठे है
मोहब्बत है हमें तुमसे, नही डर अब ज़माने से
खवाबो में तुम्हे रख कर, दिलो जा हार बैठे है
किस बात की उदासी और बिरानी है
ये तेरी याद है इसे फिर आनी है
कैसे समझाऊँ इस नादान दिल को
वो याद ही आती है यही मेहरबानी है।
रूह के रिश्ते में जिस्म का क्या काम,
हवस क्यों पूरी करते हो लेकर इश्क का नाम..!!
तेरी यादों का हर लम्हा मेरे दिल में बसा है,
तू पास नहीं है फिर भी हर वक्त साथ है।
समझता तो है, पर
मानने को तैयार नही है..
दिल है जनाब,
दिमाग जैसा समझदार नही है
तेरी यादों का साया हरपल रहता है
मै उबरता हूँ कि फिर घिर जाता हूँ
खामोश नजरें और लव भी खामोश हैं
आईना देखता हूँ तो सिहर जाता हूँ ।।
दर्द तो सभी के पास हैं, फर्क बस इतना सा है,
कोई रोकर बता देता हैं कोई हंस कर छुपा लेता हैं।
बहुत लोग मिले थे जिंदगी के सफर में,
पर वो सबसे अलग थे, जो किस्मत में नही थे..!!!
दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं,
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है
लोग कहते थे मेरा दिल पत्थर का है,
मगर कुछ लोग इसे भी तोड़ गए..!!!
तेरी यादें हर वक्त मेरे साथ रहती हैं,
तेरे बिना ये रातें बहुत तड़पाती हैं।
जब भी कोई हद से ज्यादा याद आता है!
तब बच्चे की तरह रोने का मन करता है
जब भी आई है बस तेरी याद आई है
तू आई है तो यादों के बाद आई है
कुछ तो खबर लगे तेरे आने फिर से
तुझको पाने की होंठो पे फ़रियाद आई है।
उसने मुझसे पूछा मेरे बिना रह लोगे ?
सांस रुक गईं और उन्हे लगा हम सोच रहे हैं।
लोगो को जीने दो,
वो एक दिन खुद ही मर जाएंगे..!!!
दिल की धड़कन को भी तेरा ही एहसास है,
हर वक्त बस तेरा ही इंतजार है।
अपने गम में भी नायाब खजाना ढूंढ लेते हैं,
हम तुम्हें याद करने का बहाना ढूंढ लेते हैं
हर एक आहट पर दिल मचल जाता है
इन्तजार की हद से बाहर निकल आता है
दीदार को तरसती इन आँखों की कसम
टूट के बिखरता है फिर संभल जाता है।
ना अपने पास हूं ना तेरे साथ हूं,
बहुत दिनों से मैं यूं ही उदास हूं।
जब आयेगी समझ उसे मेरी वफाओं की,
तब वो रोएगा मेरा फिर से होने के लिए..!!!
तेरी यादों का बसेरा है मेरे दिल में,
तू ना हो तो ये दिल तन्हा तन्हा लगता है।
मेरी हर सांस में तुम हो मेरी हर खुशी में तुम हो ।
तेरे बिन जिंदगी कुछ नहीं,
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी ही तुम हो
उनकी नजरों को भी इन्तजार होगा
थोडा ही सही कुछ तो खुमार होगा
मेरे दिल की हालत से अंदाजा करलो
उनका दिल भी इतना ही बेकरार होगा।
दो ही हमसफर मिले जिंदगी में,
एक सब्र तो दूसरा इम्तिहान ।
कैसे करू भरोसा, गैरो के प्यार पर,
यहां अपने ही लेते है मजा, अपनो की हार पर..!!!
तुझे भुलाने की कोशिश रोज करते हैं,
पर तेरी यादें हमें हर पल रुलाती हैं।
कुछ खबर तो लगे उनके आने की
यादों के सहारे वक्त कटता नहीं है
इस तरह उनकी सूरत समाई है दिल में
कोई और दिल को अब जचता नही है।।
खुदा ने लिखा ही नहीं तुझे मेरी किस्मत में शायद,
वरना खोया तो बहुत कुछ था, तुझे पाने के लिए..!!!
तेरे बिना ये दिल तन्हा सा लगता है,
तेरी यादों में ये वक्त थम सा जाता है।
सब का प्यार सबके पास है।
और एक मेरा प्यार है जो
मुझसे बहुत दूर है
तेरी याद ने मुझको चैन से रहने न दिया
हाल-ए-दिल भी किसी से कहने न दिया
आइना जब भी देखा तेरी सूरत ही नजर आई
फिर भी मोतियों को सीप से बहने न दिया।
ना जाने कैसी चाहतें हैं उसकी,
साँसें तो थाम लेंगीं पर हाथ नही।
ज़िद ना करे हमारी दास्तान सुनने की,
हम अगर हंसकर भी सुनाएंगे, ना तो दुनिया रो पड़ेगी..!!!
तेरी यादें हर वक्त मेरे साथ होती हैं,
तेरे बिना ये रातें भी अधूरी लगती हैं।
ख्वाहिश बस इतनी सी है
जब भी मैं याद करूं तुम्हें
तुम महसूस करना मुझे
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो
जिक्र जब भी होंटो पर तेरा आया है
इस दिल ने फिर तुझे याद किया है
ख्वाबों में आने की इजाजत है तुझको
तमन्नाओं ने रब से फ़रियाद किया है ।
बस एक तेरा साथ चाहिये,
इसके अलावा कुछ नही चाहिये।
यूंही इस वक्त को बर्बाद बहुत करते है,
जान हम तुमको मगर याद बहुत करते है..!!!
तेरी यादों में हम खो जाते हैं,
हर वक्त बस तुझे ही याद करते हैं।
आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है,
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है
हाल दिल का जरा सा पूँछ लिया होता
तुम्हारे इश्क के सिवा कोई काम नहीं है
बस ख्वाब ही सुकून देते हैं इन आखों को
वर्ना इन्जार ही रहा है कोई आराम नहीं ।
क्यों ना बेफिक्र होकर सोया जाएं,
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए।
वक्त थम सा गया उसके इंतजार में,
वो आकर चला गया दिल्ली-ए-एतबार में,
क्यों आकार करीब इतने दूर हो गए,
क्या कमी रह गई थी हमारे प्यार में…!
तेरी याद आ रही है, दिल को बेकरार कर रही है,
हर पल बस तुझे ही पुकार रही है।
बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है
याद इतनी आती है कि भुलाया नही जाता
हाल भी इस दिल का सुनाया नहीं जाता
निगाहों में बस सूरत बस गयी है आपकी
आईने से भी अब ये झुठलाया नहीं जाता।
True Love Miss You Shayari | Miss You Shayari | Miss You Shayari in Hindi | Heart Touching Miss You Shayari in Hindi | Best Miss You Shayari in Hindi | Miss You Maa Shayari | Miss You Bhai ke Liye Shayari | Miss You
एक तरफा ही सही, मगर बेमिसाल प्यार रहा,
आखिरी सांस तक मुझे तेरा इंतजार रहा.!!!
तेरी यादों के साये में जी रहे हैं हम,
तेरे बिना अब और कोई चाहत नहीं है।
हमको भी कभी यादों में बसा करके देखो
दिल की दीवारों का आइना बना करके देखो
तुम सब कुछ भुला बैठोगे मेरी चाहत में
दिल कभी हमसे भी लगा करके देखो।
तेरे ख्वाब मैं नहीं देखती कभी,
क्योंकि, तेरी यादें मुझे सोने ही नहीं देती कभी।
बिछड़ गए वो भी एक दिन हमसे,
जो कहते थे तुम हर रोज याद आते हो..!!!
तेरी याद आ रही है, दिल को बेचैन कर रही है,
तेरे बिना अब ये ज़िन्दगी अधूरी लग रही है।
सुबह हो या शाम हर वक्त होंठों पर है आपका नाम,
जल्दी-जल्दी आ जाओ आप, खत्म करके अपना काम।
कोई तो मजबूरी रही होगी उसकी,
जो मुझे बिना बताए इतना दूर हो गया…!
तेरी यादों में हर पल गुजरता है,
तेरे बिना अब कोई और नज़र नहीं आता है।
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं
आपकी मोहब्बत आज भी ताजा है दिल में
ये दिल भी तन्हा सा रहता है महफिल में
आपके चाहत की कोई दास्तान बन जाऊं
तू मेरी हसरत बन जा मै तेरी पहचान बन जाऊं।।
हर पल याद करती हूं तुम्हें,
कभी आप भी याद कर लिया करो हमें।
उसके दिल में उतरने का ख्याल था,
वो दिल से उतार देगा ये कभी सोचा नहीं था..!!!
तेरी याद आ रही है, आँसू छलक रहे हैं,
तेरे बिना अब ये दिल वीरान सा लग रहा है।
कभी कभी किसी इंसान से
इतना लगाव हो जाता है
जब उससे बात नहीं होती तो दिन क्या
जिंदगी भी अच्छी नहीं लगती
आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है,
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है।
रात भर जागता रहता हु बस रोने नही देती,
बता देना उसे यादें तेरी सोने नही देती..!!!
ना जाने कैसे मोड़ पर आ गई है जिंदगी आजकल,
मुकद्दर, मोहब्बत, और दोस्ती, तीनों नाराज रहते है..!!!
इतना प्यार हो चुका है तुमसे के
जहां पर भी प्यार की बात
होती है मुझे सिर्फ तेरी याद आती हैं
पूछो मत कैसे ये पल गुजरता है आपके बिना,
कभी बात करने, तो कभी एक झलक देखने की होती है तमन्ना।
तमाशा ना बना मेरी मोहब्बत का,
कुछ तो लिहाज कर, अपने करे वादों का..!!!
फिकर में भी तुम हो और
जिगर में भी तुम हो
बस एक ही कमी है जो
मेरे पास नहीं
वो तुम हो !
I Really Miss You
नई दोस्ती अच्छी होती है,
पर पुरानी दोस्ती सच्ची होती है।
मिस यू दोस्त
जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं
ए-दोस्त, खास है तू,
दूर होकर भी पास है तू,
हर पल मेरे साथ है तू,
मुझे हर गम और खुशी में याद है तू।
एक उसका चेहरा था जो बस याद रह गया,
बाकी सब कुछ जीवन में बर्बाद रह गया..!!!
तेरे दीदार का नशा भी अजीब है
तुम न दिखे तो दिल तडपता है
और तु दिखे, तो नशा और चढता है
वो कागज की कश्ती,
दोस्तों के साथ की मस्ती,
बहुत याद आती है,
वो स्कूल-कॉलेज की दोस्ती।
तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैने,
सुख गया वो गुलाब मगर फैंका नहीं मैने..!!!
गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी
पापा आप हो सबसे अच्छे,
पापा आप हो सबसे सच्चे,
आपके बिना हम हैं बड़े कच्चे,
याद करते हैं आपको हम बच्चे।
मैं खुद से हु फरार,
मेरा किया पता नही..!!!
माना कि तुझसे दूरियांकुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं।
पर तेरे हिस्से का वक़्त
आज भी तन्हा गुजरता है
मोहब्बत पक्की हो तो,
लड़ाई भी ज्यादा होती है..!!!
वो शख्स जादूगर था,
उसने माथा चूमा और किस्मत ले गया..!!!
तुझे याद करना न करना अब
मेरे बस में कहाँ दिल को आदत
है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की
जिन्दगी में एक ही चाहत है की,
आप मेरी जगह किसी को ना दें..!!!
मुझे मेरा कल वापस कर दो,
बात तो दूर शक्ल भी नही दिखाऊंगा तुम्हे..!!!
काश तू भी बन जाए यादों की तरह !
न वक्त देखना हो न बहाना हो, बस चली आये
खुदा की कसम मैने तुमसे वो मोहब्बत की है,
जिस मोहब्बत के लिए पूरी दुनियां तरशती है..!!!
ना जाने कैसी नजर लगी है ज़माने की,
कमबख्त वजह ही भी मिलती मुस्कुराने की..!!!
एक उम्मीद का दिया जल रहा था,
जिसे अश्कों की बारिश ने बुझा दिया,
तनहा अकेले ख़ुशी से जी रहा था,
आज फिर आपकी याद ने रुला दिया
गुरुर नहीं, यकीन है खुद पर,
जिसका भी साथ देंगे जान लूटा देंगे..!!!
देखा जो इश्क आंखो में तो कहने लगा हकीम,
अफसोस तुम इलाज के काबिल नहीं रहे..!!!
छोड़ दिया साथ तो कोई गम नहीं,
भूल जाएंगे आप हमें भुलाने वाले हम नहीं,
आपसे मुलाकात ना हुए तो कोई बात नहीं,
आपकी याद मुलाकात से कम नहीं।
नजर ना लगे तेरी मुस्कान को,
दुनियां की सारी खुशियां मिले मेरी जान को..!!!
उसके बिन अब तो जीना मुहाल हो रहा है
उसकी याद में मेरा बुरा हाल हो रहा है
अब तो उसके ख्वाबों का ही सहारा है
उसकी दिन -रातों पर बस हक हमारा है
मुझे नहीं पता तेरी याद मुझे क्यों आती है,
लेकिन जब भी आती है मुझे अच्छा लगता है।।
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।