300+ Good Night Shayari In Hindi | खूबसूरत गुड नाईट शायरी 2 लाइन | गुड नाईट शायरी इन हिंदी

Good Night Shayari In Hindi : दोस्तों हम जानते हैं कि आप अपने प्रियजनों को गुड नाइट कहने के लिए नई और दिल को छूने वाली शायरी की तलाश में हैं। इसलिए, हमने आपके लिए “गुड नाइट शायरी” का एक खजाना तैयार किया है। यहाँ आपको कई खास और नई शायरियाँ मिलेंगी, जिन्हें आप अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं।

आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी में किसी के पास समय नहीं है। लेकिन अगर आप किसी को एक प्यारा सा गुड नाइट मेसेज भेजते हैं, तो आपके रिश्तों में एक नई ताजगी आ जाती है। हमें पूरा विश्वास है कि आपको हमारी ये “गुड नाइट शायरी” बहुत पसंद आएगी।

दोस्तों, अगर आप हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई शायरी को पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें। हम आपके लिए हमेशा नई और रोमांचक शायरी लाते रहेंगे, ताकि आप अपने प्रियजनों के साथ हर रात एक नए अंदाज में गुड नाइट कह सकें।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा तैयार की गई यह “गुड नाइट शायरी” आपके दिल को छू लेगी और आपको सुकून देगी। तो चलिए बिना किसी देर की शुरुआत करते हैं।

GOOD NIGHT SHAYARI | GOOD NIGHT SHAYARI MESSAGE | GOOD NIGHT SHAYARI IMAGES | GOOD NIGHT SHAYARI STATUS | NEW GOOD NIGHT SHAYARI STATUS IN HINDI

Good Night Shayari In Hindi

रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी
देखना ये है चरागों का सफर कितना है।

चांदनी बिखर गयी है तुम्हारी चाहत में
बस रातों का इन्तजार अभी बाकी है
मेरे ख्बोंवा में आकर फिर से मुस्कुरा दो
हो जाने दो अभी जो प्यार बाकी है।

हम वो नहीं जो तुम्हे ग़म में छोड़ देंगे
हम वो नहीं तुझसे नाता तोड़ देंगे
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो
अपनी साँस तोड़ देंगे…!!!
गुड नाईट मेरी जान

सितारों से भरी इस रात में,
हर एक सितारा आपके सपनों को सजाए।
आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहे,
और सुबह होते ही, सारे दुख दूर हो जाएं।
गुड नाइट।

हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख़यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये.

याद किया करता हूँ अक्सर तन्हाई में
नींद नहीं आती है रातों को,
तेरे ख्यालों में उलझा रहता हूँ रात भर,
जी भरके करना चाहता हूँ दिल की बातों को।
गुड नाईट माई स्वीट हार्ट

Good Night Shayari In Hindi

उजालो ने मिल ही जाएगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी रखो जो अंधेरो में भी साथ दे!

रिश्ता वह नही होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है, जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नही होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है…

चाँद को बैठाकर पहरों पर
तारों को दिया निगरानी का काम
कर गई ये रात सुहानी
सुनहरे सपने आपके नाम…!!!
गुड नाईट मेरी जान

रात की चुप्पी में, एक प्यारी सी आवाज हो,
तेरे ख्वाबों में भी प्यारी सी बात हो।
कहने को तो एक हसीन रात हो,
पर इस रात की यही दुआ हो,
कि आपके सपनों में हसीन मुलाकात हो।
शुभ रात्रि।

हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ.

देख कर दिल को चैन मिलता है
तुमसे मिलके नजरों को सुकून,
तुम ही मेरी चाहत हो आशिकी हो
तुम ही मेरे दिल का जूनून।

Good Night Shayari In Hindi

चहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बातों में,
कुछ तो राज जरुर है इन काली काली रातों में!

जीवन के हर मोड पर सुनहरी
यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो…

बिखर गयी है आज चांदनी तेरे आने से
चाँद भी सरमा गया तेरे मुस्कुराने से
आ बैठ मेरे मेरे पहलू में दीदार करलूं
रात भर कोई बात करनी है दीवाने से ।।

रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब
हर दिन आप की खुशी का ख़याल रखे…!!!
Good Night Dear Love

सितारों से सजी रात, हो आपके लिए खास,
चाँद की रोशनी करे आपके सपनों का एहसास।
हो आपके सपनों में खूबसूरत अहसास,
यही है मेरी दुआ, की हो आपकी हर रात कुछ खास।
गुड नाइट।

देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी.

रात का इंतज़ार बड़ी बेसब्री से होता है,
क्योंकि सपनों में हमारा इंतज़ार कोई बड़ी बेसब्री से कर रहा होता है!

रात मे जुगनू की झगमगाहट,
आसमाँ मे तारों की झिलमिलाहट,
ठंडी वादियों में हवाओं की सरसराहट,
इन सबसे भी खूबसूरत है
आपके चेहरे की मुस्कुराहट.

तुम दुआ हो मेरी, सदा के लिए
मै जिंदा हूँ तुम्हारी, दुआ के लिए
कर लेना लाख शिकवे हमसे
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए…!!!
Good Night Dear Love

रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है.

दिल चाहता है हद से गुजर जाने को
तुझसे मिलके तुझमे उतर जाने को
रातों की बातों से सुकून नहीं मिलता
दिल करता कुछ कर जाने को ।

फूलों की तरह महकते रहो, सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये जिंदगी खुद भी हंसों
और औरो को भी हँसाते रहो!

रात में भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।।

मेरे दिल का ख्याल वो रखने लगे हैं
अपने लवों पर सवाल वो रखने लगे
आने लगे हैं रोज मेरे ख्वावों में
दिल के किताब में वो गुलाब रखने लगे हैं

हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो…!!!
Good Night Dear Love

दुखों को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात.

तुझसे मिलते तो इतनी दूरी नहीं होती,
अगर हमारी भी मजबूरी नहीं होती,
मिलने की चाह फिर से जगी है दिल में,
मगर क्या करूं जानेमन तमन्ना पूरी नहीं होती

सितारों में अगर नूर न होता, तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड नाईट कहने जरुर आते,
अगर आप का घर दूर न होता!

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों में आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए.!

खामोश रात में चाँद-तारे मुस्करा रहे हैं
दिल के आँगन में जुगनू टिम-टिमा रहे हैं
मेरे दिल  के दरवाजे पर कुछ हलचल हुई है
लगता है  कि आप मेरे ख्वावों में आ रहे हैं।

ज़िन्दगी में दो चीज़ ख़ास है
एक वक़्त और दूसरा प्यार वक़्त किसी का नहीं होता
और प्यार हर किसी से नहीं होता…!!!
Good Night Dear Love

सितारों में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते,
अगर आप का घर दूर न होता.

शाम ढलते ही तेरी याद आती है,
रात ख्वाबों में कही खो जाती है,
तुम आधूरा है रातों का मंजर
तेरी याद में ही सुबह हो जाती है
गुड नाईट विथ स्वीट ड्रीम

सी हसीं आज बहारों की रात है,
एक चाँद आसमा पे है एक मेरे पास है,
देनेवाले ने कोई कमी न की
किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है

Good Night Shayari In Hindi

तुम्हारी ही चाहत में ये दिन गुजरा है
तुम्हारे चाहत की रात अभी बाकी है
तुम्हारी नजरों से बस ये नजरें  मिली हैं
चान्दिनी रात की मुलाकात अभी बाकी है ।।

रात जब किसी की याद सताए
हवा जब बालों को सहलाए
कर लो आँखे बंद और सो जाओ
क्या पता जिस का है ख़याल
वो ख्वाबों मे आ जाए…!!!
गुड नाईट

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है.

इंतज़ार रहता जिस तरह सितारों का
इस आसमान को उन हजारों का,
तेरी चाह में रात गुजारनी है मुझे
करना क्या इन टिमटिमाते तारों का

तेरे पैगाम के इंतजार में दिन गुजार दिया,
अब रहने देना ख़्वाबों में मिल जाउंगा रात में!

मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए।

अब तो ये हमारी आँखे भी हमसे सवाल करती हैं
अब तो बस ख्यालों में ही ये रात कटती है
जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे
ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है…!!!

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाओ रात हो गई है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी.

आशिकी का नशा चढ़ने लगता है
शाम ढलते ही बढ़ने लगता है
तेरा सुरूर उतरता है नहीं सुबह तक
दिल फिर से मिलने को तड़पने लगता है।

वो फूलो वाला तकिया मोड़ के सोना,
सपनों की रजाई ओढ़ के सोना,
रात को ख़्वाबों में हम भी आएँगे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना!

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है.

एक चाँद मेरे खावों का महल हो गया है
सूनी रातों का कोई गजल हो गया है
मुझसे मिलकर अभीतक मुस्करा रहा है
लगता है खिल कर कोई कँवल हो गया है

Good Night Shayari In Hindi

अपनी आँखों के अश्क़ बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना,
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे,
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना.

चाहत भरी एक नजर तो मिले
रात के ख़्वाबों को असर तो मिले
तुम मिलो तो सही मुस्करा के कभी
दिल कुछ मिले न मिले थोड़ी राहतभर तो मिले

देखो फिर सुहानी रात आ गई,
गुड नाईट कहने की घडी आ गई,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई!

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।

चमकती चांदनी में हसीन लगने लगी हो
मुझसे मिलके और भी कमसिन लगने लगी हो से
देखकर लगता है तुम्हारी आँखों के सुअन को
मेरी चाहत में सारी-सारी रात जगने लगी हो ।।

आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ
सोने का हुआ है वक्त अभी
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ…!!!

आप जो सो गए तो ख्वाब हमारा आएगा,
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
दिल के खिडकी दरवाजे खोलकर सोना,
वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहा से आएगा.

दिल चाहता है रात भर बात करू
तुझसे आज ख्वाबों में मुलाकात करूं
तू आके मुझमे अपना सुरूर भरदे
मै तुझमे अपने दिल के जजबात भरूं

होता है अंधेरा तो जलती है लाईट,
मेरी जान सो जाओ अब आपको गुड नाईट!

अगर आप दुनिया से अपने लिए सर्वसिष्ठ पाना चाहते है,
तो आपको दुनिया को अपना सर्वसेठ देना भी होगा।

चांदनी यूं मुस्करा के बुलाती हैं मुझे
तेरी ही कहानियाँ सुनाती है मुझे
हर रात तेरे लवों को छू कर
सबनम की बूंदे छु जाती है मुझे ।।

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है
पतझड़ बसंत मे बदल ही जाता है
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना
समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है…!!!

Good Night Shayari In Hindi

रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ.

रात सारी तेरे संग बिताना चाहता हूँ
हाल दिल का तुझे दिखाना चाहता हूँ,
आ बैठ जा दिल के आगोश में
दिल के धडकनों को सुनाना चाहता हूँ

हमें दूरियाँ की कुछ ऐसी आदत लगी है,
कोई पास आए तो डर सा लगता है!

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।

रात की कहानी अपने लवों से कह नहीं सकता
तुम्हारी तारीफ़ के बिना मै भी रह नहीं सकता
सुबह गुजर गयी है फिर शाम होने के लिए
यें भंवरा अब फूल से दूरी सह नही सकता ।।

मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए,
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए.

ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए,
हो आपके इतने प्यारे सपने यार,
की नींद में भी आप मुस्कुराएं.

शाम ढलते ही तु मुझमे उतर जाती है
एक जाम सा नशा तू कर जाती है,
दिन गुजर जाता है तेरे खयालों में
तुझसे बातें करते-2 रात गुजर जाती है।

सुखी जीवन का एक ही मूलमंत्र है,
जो हमारे पास है वही सबसे बेहतरीन है!

रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।

उसकी पलकों को थोडा झपकने तो दे,
उसके चेहरे पे शबनम की बूँद टपकने तो दे
उसके लावो को चूम कर मेरा अहसास दिला
ऐ चाँद मुझपे इतना अहसान तो करदे ।।

मै चाहता हूँ दिल बात रात तक चले
इन हसी लम्हों की मुलाकात रात तक चले
शाम ढलते ही तेरी नैनो से उजाला हो
सुरमई शाम की बारात रात तक चले।

चांद के लिए सितारे अनेक है..
पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।

तेरे ख्वाबों भरी रात का इन्तजार रहता है
दिल तुझसे मुलाकात को बेकरार रहता है
ये हसीन चांदनी भी तेरी राह निहारती है
तुझ बिन इस दिल को कहाँ करार रहता है।।

रातों मे भी आपके पास उजाला हो
सपनों में आये हर वो शख़्स जो आपको चाहने वाला हो
वक़्त गुज़र जाये आपका उनकी यादों के सहारे
जो आप के सपनों को सजाने वाला हो…!!!

हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे.

रात का मौसम हो,
नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो,
पर Kiss हमारा हो.

जिंदगी में उस इंसान का दिल कभी मत तोड़ना,
जो आप पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है!

GOOD NIGHT SHAYARI | GOOD NIGHT SHAYARI MESSAGE | GOOD NIGHT SHAYARI IMAGES | GOOD NIGHT SHAYARI STATUS | NEW GOOD NIGHT SHAYARI STATUS IN HINDI

हर कोई सो जाता है कल के लिए,
मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है,
वो सोया होगा या नही !

मेरे रातों का सिल-सिला तेरे ख्वाबों से है
मेरी मोहब्बत का सिला-सिला तेरे बातों से है
मै गुलाबो सा महकना चाहता हूँ तुझे मिलके
मेरा रिश्ता तेरे दिल की किताबों से है ।

कब उनकी आँखों से ईजहार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा.

काश शाम ढलते ही मुलाकात करते
रात भर हम दिल की बात करते
तुमको सितारों की शैर पर ले जाता
आज अगर तुम मेरे घर अपनी रात करते

ये रातें भी बड़ी अजीब होती है, नींद आए या ना आए,
पर किसी की यादें जरुर लेकर आती है!

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
कि शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।

Good Night Shayari In Hindi

नजरे गुजरे नजारों को याद करती है
चांदनी चाँद-सितारों को याद करती है
अक्सर रात में तन्हाईयाँ सताने लगी हैं
मेरी मोहब्बत तेरे बारे में याद करती है

फूलों की तरह महकते रहो
सितारों की तरह चमकते रहो
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो…!!!

जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है.

हो चुकी है रात बहुत अब सो जाइये,
जो है दिल के करीब उसके खयालों मे खो जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
हकीकत मे ना सही ख्वाबों मे तो मिल आइये.
Good Night !

इन मस्त नजरो से जाम छलका दो
अपनी जुल्फों से फिर रात करदो,
कबसे तेरे इन्तार में खोया हूँ जाने मन
आओ मरे ख्वाबों में मुलाकात करलो

हर सर झुकाने वाला कमजोर नहीं होता,
जिन्हें आपकी कद्र होती है वो झुक जाते है!

हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
आपका हर वक़्त गुज़रे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसे कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो।

सितारों से भरी इस रात में
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये…!!!

जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो.
शुभ रात्रि !

चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें,
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं.

हर-पल हर घडी तुझको प्यार करूँगा
शाम से रात तक तेरा इन्तजार करूँगा
आके मिल तो सही कभी मेरे ख्वाबों में
मै तुझसे अपने इश्क का इजहार करूंगा।

तुम सो जाओ अपनी दुनिया में आराम से,
मेरा अभी इस रात से कुछ हिसाब बाकी है!

Good Night Shayari In Hindi

मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे नींद से नफ़रत हो जायेगी!

रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है.

ए पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी

लगता है ऐसा कि कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रौशनी ऐ चाँद,
यार मेरा अब सोने जा रहा है.

तेरे पलकों में ख्वाब सा सजता रहूँगा
तुझसे आशिक बे-हिसाब करता रहूँगा
तू अपनी रातो का चाँद बना कर रखले मुझे
मै भी तेरे साथ रात भर जगता रहूंगा ।

भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ के भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमे ना भुला जाना।

मेरे आंसुओं को  आँख से गिला रहता है
हर वक्त मेरे जजबात से गिला रहता है
तुम्हे नीद नहीं आती इन चांदनी रातों में
पलकों को मेरे ख्वाब से गिला राहत है।।

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाबों में आ कर यूँ तडपाया ना करो।

रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे.

प्यार वो हम को बेपनाह कर गए,
इस जिंदगी में हम को तन्हा कर गए,
चाहत थी उनके इश्क में फनाह होने की,
पर वो लौट कर आने को भी मना कर गए!

हर रास्ता एक सफर चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को,
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है।

तुम्हारी याद की सुहानी सुबह को आने दे
थोड़ी देर रात  को ठहर तो जाने दे
तेरी आदत ने मुझे रात भर जगाया है
गुड नाईट बोल के अब तो सो जाने दे ।।

Good Night Shayari In Hindi

मेरे आँखों में  चमक सी आ जाती है
जब वो ख़्वाबों आके गुदगुदा जाती है।।

जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
होती है तसल्ली यह सोच कर हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना जो हर वक़्त याद आता है।

अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा,
तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे.

तेरी चाहत तेरी उल्फत की अदा काफी है,
ज़िंदा रहने के लिए तेरी वजह काफी है,
बे-वजह हाथ उठाने की ज़रूरत है,
दिल से मांगो तो बस एक दुआ ही काफी है।

फिर कोई चाँद आज तनहा लग रहा है
चादनी है जिसके पास फिर भी जग रहा है
जरा सा हाथ तुम रख दो मेरी धडकनों पर
मेरे दिल का अरमान कबसे सुलग रहा है।

ए पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी

ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
लाखो तारो की सजी महफ़िल संग रौशनी देना,
तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना.

साथ छोड़ने वालों को सिर्फ बहना चाहिए,
जो निभाना चाहते है वो मौत की दहलीज
तक साथ नहीं छोड़ते!

दिल की दिल से दूरी नहीं होती,
काश कोई मजबूरी नहीं होती,
मिलने की ताम्नां तो बहुत हैं,
लेकिन हर तमन्ना पूरी नहीं होती….

किसी सितारे की तरह रौशन है मुझमें तू
मेरी चाहत रात भर तू रहे बस मेरे रूबरू
जब भी पलके झपके सर तेरे बाहों में हो
ये चांदनी रात तेरे संग गुजरे है यही आरजू ।

मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना,
साथ गुज़रे पल को दिल में बसा लेना,
चाहे ना आओ दिल में,
मगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।

Good Night Shayari In Hindi

सोते हुए को जगाएंगे हम,
आप की नींदे चुराएंगे हम,
हर वक्त SMS करके सताएंगे हम,
आप को आएगा गुस्सा लेकीन,
उस गुस्से मे ही याद तो आएंगे हम.

Scroll to Top