300+ Shayari on life in Hindi | जीवन की गहराइयों को उजागर करने वाली लाइफ शायरी

Shayari on life in Hindi : जीवन एक यात्रा है, जिसमें सुख और दुख, आशा और निराशा का अद्भुत खेल होता है। ये भावनाएँ हमें जीवन की गहराइयों को समझने में मदद करती हैं और हमें एक बेहतर इंसान बनने की दिशा में मार्गदर्शन करती हैं।

सुख वह स्थिति है जब हम अपने जीवन में शांति और संतोष अनुभव करते हैं। यह एक अंदरूनी खुशी का अहसास है जो अक्सर हमारे परिवार, दोस्तों या किसी विशेष उपलब्धि से जुड़ा होता है। जब हम किसी प्रिय के साथ समय बिताते हैं, किसी लक्ष्य को प्राप्त करते हैं, या छोटी-छोटी खुशियों का आनंद लेते हैं, तब हम सुख की अनुभूति करते हैं। सुख हमें जीवन की कठिनाइयों से उबरने की ताकत देता है और हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

और दुख एक ऐसी भावना है जो हमें जीवन की कठिनाइयों का सामना करने पर मजबूर करता है। दुख की स्थिति में हमें मानसिक और भावनात्मक संघर्ष का सामना करना पड़ता है। यह हमें अपने भीतर की गहराई को समझने और अपनी भावनाओं को स्वीकार करने की क्षमता प्रदान करता है।

वही आशा एक सकारात्मक दृष्टिकोण है जो हमें भविष्य के प्रति विश्वास बनाए रखने में मदद करती है। जब हम किसी कठिन परिस्थिति का सामना करते हैं, तब आशा हमें उम्मीद देती है कि चीजें बेहतर होंगी। यह हमें संघर्ष करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं Shayari on life in Hindi जिसे आप अपने स्टेटस या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह Shayari on life in Hindi अच्छा लगे तो अपने दोस्त या प्रियजन के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।

Shayari on life | Shayari on life in Hindi | Best life shayari in hindi | Zindagi Shayari In Hindi | Zindagi Shayari | life shayari

Shayari on life in Hindi

बड़े ही अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें मगर बिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं!

जब भी सुलझाना चाहा,ज़िंदगी के सवालों को मैंने,
हर एक सवाल में जिंदगी मेरी उलझती चली गई।

सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है..!!!

समय अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है,
समय खराब हो तो मजाक भी गलती बन जाती है!

बड़े अजीब रंग हैं अय जिन्दगी तेरे
कब बदल जाते हैं  पता नहीं चलता
खुशियों की डगर  में दर्द के काटें
अक्सर मिल जाते हैं पता नहीं चलता ।।

कभी जो जिंदगी में थक जाओ,
तो किसी को कानो कान खबर भी ना होने देना,
क्योकि, लोग टूटी हुए इमारतों की ईंटो तक उठा कर ले जाते है!

Shayari on life in Hindi

जी भर कर जुल्म कर लो क्या पता
मेरे जैसा कोई बेजुबान तुम्हें फिर मिले ना मिले

एक ख्वाहिश थी के जिंदगी तेरे साथ गुजरे,
एक ख्वाहिश है कि तुमसे अब उम्र भर सामना ना हो..!!!

बुरे लोगो से घृणा न करे,
क्योंकि में अक्सर कुछ अच्छा तजुर्बा दे जाते है!

बुने थे जो ख्वाब अब बिखरने लगे है
मोती मेरे आख्नो से अब उतरने लगे हैं
बहुत अहसान हैं तेरा जिन्दगी मुझपर
जख्म अब भी गहरें हैं कहाँ भरने लगे हैं।

वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा!

अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है, 
और भरोसा खुद पर हो तो बेकार? बन जाता है.

Shayari on life in Hindi

जिंदगी से प्यार करो तो खूबसूरत हो जाती है,
खुशियों का इंतजार करो तो बदसूरत हो जाती है!

लगा था साथ तेरा मुझको हमसफ़र जैसा
तेरे अहसास की छाँव में था मै घर जैसा
तूने अपने इरादे न जाने कब बदल डाले
तेरा हर एक दर्द चुभता है अब ख़जर जैसा ।

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ़ सिमटी हुई यादो का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता लें,
जाने जिंदगी का कल क्या फैसला होगा!

लगता था जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा,
पर क्या पता था बदलता हुआ वक्त, जिंदगी बदल देगा।  

उजड़ी हुई दुनियां को तू आबाद ना कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर,
एक कैद परिंदे ने कहा हमसे,
मैं भूल चुका हु उड़ान तू मुझे आजाद ना कर..!!!

ज़िंदगी में सफल वहीं हो पाता हैं,
जो टूटे को बनाना और रूठे को मनाना जानता हैं!

तेरे गहरे राज और सवालों में उलझा हूँ
कैसी कटेगी बस इन्ही ख्यालों में उलझा हूँ
मेरे हिस्से की खुशियों का जाम लुट गया है
मै दर्द के मैखाने और प्यालों में उलझा हूँ ।

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं या जिंदगी हमारे मजे ले रही है!

सिखा दिया है जहान ने हर जख्म पे हँसना,
ले देख जिंदगी, अब तुझसे नहीं डरते हम।

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए..!!!

जिंदगी जिन्हें खुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है!

हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो,
और दूसरा पसंद है उसे हासिल करना सीख लो!

क्या बेचकर हम खरीदे फुर्सत ए जिंदगी,
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है, ज़िम्मेदारी के बाजार में। 

थका हुआ हु थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है..!!!

यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!

हर रोज बड़ी मुशिकल से कटती है जिन्दगी
दर्द और खुशियों के बीच बटती है जिन्दगी
इन सवालों के बीच उलझ कर रह गए हम
क्यों रफ्ता रफ्ता आखिर घटती है जिन्दगी ।।

में तबा हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है!

मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!!

मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है..!!!

मुश्किल वक्त में सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद,
जो यह विश्वास दिलाती है कि सब अच्छा होगा!

दर्द के साये से अभी कहाँ निकल पाया हूँ
इस सफ़र में दो-चार कदम ही चल पाया हूँ
हमने जिसे अपना समझने की भूल करदी है
उस जिन्दगी ने कह दिया कि मै पराया हूँ ।।

इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है!

इस जिन्दगी के अरमान बहुत थे
इसके दर्द से हम अनजान बहुत थे
हम कैसे भुला देते इसकी दुनिया को
दर्द भी दिए हैं तो अहसान बहुत थे ।।

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!

लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन

हजारों ख़ुशियाँ कम है, एक गम भुलाने के लिए,
एक गम ही काफी है, जिंदगी भर रुलाने के लिए। 

जिंदगी तो सभी के लिए एक जैसी है,
फर्क इतना है कि कोई दिल से जी रहा है, तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है..!!!

जिस दिन ज्यादा सोचना बंद कर देंगे,
उसी दिन जिंदगी खूबसूरत लगने लगेगी!

न जाने हम कल कहाँ होंगे
इस जिन्दगी के फैसले से फ़ना होंगे
मेरे जाने के बाद खुश तो होगी ये
हमको छोड़ के बाकी सब खुदा होंगे ।।

वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं!

हर रोज ये जिन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है,
सही मायने में यही जिन्दगी को जीना सिखाती है !

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!

क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए, जो जिंदगी हुआ करते थे।  

मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है.!!!

दीवारें मेरे संग रोती रही,
और लोग समझे कि मकान कच्चा है!

हमारा भी तो कभी फ़िक्र करती ये जिन्दगी
अपने खामोशियों में जिक्र करती ये जिन्दगी
टूट कर हमारे बिखर जाने पर मुस्कुरा देती है
मेरे सब्र का कुछ तो क़द्र करती ये जिन्दगी ।।

मुस्कुराने की वजह न ढूंढो वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो आप के साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी!

लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन

आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।

मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है..!!!

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए,
बस जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए.!!!

अपनी जिंदगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ,
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है!

जिन्दगी की ख्वाहिशें कम नहीं हो रहीं हैं
दर्द की घड़ियाँ ख़तम नहीं हो रही हैं
हर लम्हा जी भर के जी नहीं सकते हैं
हम इन अशुओं को भी पी नहीं सकते हैं

ज़िंदगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो,
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो,
वो दिन भी जरुर आएगा जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं,
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो!

नही मांगता ए खुदा की जिंदगी सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हो की मगर कमाल की दे।

चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है..!!!

ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो,
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो..!!!

बचपन कितना खूबसूरत था,
तब खिलोने जिंदगी थे,
आज जिंदगी खिलौना है.!!!

खुशी वो नहीं है जो दिखती है,
खुशी वो है जो महसूस होती है!

और भी मुस्कुराने की वजह तलाशते रहे
बेवफा सितमगर में वफ़ा तलाशते रहे
जिन्दगी तू मुझे न काबिल समझती रही
और हम हैं कि तुझमे खुदा तलाशते रहे ।।

लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन

जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा!

ज़िन्दगी महज़ एक फूल हैं
यही सोचना तेरी भूल हैं…
हज़ार ठोकर खाके खुद ही संभलना हैं
ज़िन्दगी का तो यही उसूल हैं

बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर,
खुशी हमेशा पागल बनकर ही मिलती है.!!!

सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते,
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है!

गमो का बादल खुशियों पर से हट जाएगा
ये चंद लम्हों का किस्सा है सिमट जाएगा
जो मिला जी तुम्हे इस लम्हे को जीना सीखो
जिन्दगी का सफर कुछ पल में कट जाएगा ।।

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!

ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना
कभी किसी बात पर निराश मत होना
ये ज़िन्दगी एक संगर्ष है चलती ही रहेगी

खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है.!!!

अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी!

मिली है जो सौगात समझ जिन्दगी की
हर एक तू जज्बात समझ जिदगी की
सुहाने दिन हैं जी भरके जी लो इसे
कब आ जाए काली रात इस जिन्दगी की।।

मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर!

जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है,
मगर अच्छे दोस्त हमें अच्छी जिंदगी देते हैं 

ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा.!!!

शुक्र है जिंदगी,
ना मिलेगी दोबारा..!!

जिंदगी और तैराकी में एक चीज कॉमन है,
तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझदार!

हर एक लम्हे का दिल से अहतराम करलो
जिन्दगी को जी भरके जीने का इंतजाम करलो
गुजरे हुए वक्त का फिर अफ़सोस न हो कभी
वक्त के एक पल को तुम अपने नाम करलो।।

खेलने की उम्र में मैंने काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया!

जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं

हुनर तो हर एक में है साहेब,
बस किसी का छिप जाता है और किसी का छप जाता है!

मुझे किसी बेहतर पार्टनर की तलाश नही है,
बस कोई ऐसा हो जो मेरी खामोशियो को समझ सके!

जिंदगी की जंग में वही जीतता है,
जो हर परिस्थिति में चलना जानता है !

सपने वो नहीं होते जो आप सोते समय देखते हैं,
सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते!

मुझे किसी बेहतर पार्टनर की तलाश नही है,
बस कोई ऐसा हो जो मेरी खामोशियो को समझ सके!

ज़िंदगी हसने का नाम है, रोना किस काम का,
जाने वाले चले गये,
उनके लिए दिल दुखाना किस काम का

Shayari on life | Shayari on life in Hindi | Best life shayari in hindi | Zindagi Shayari In Hindi | Zindagi Shayari | life shayari

लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन

सता ले ए-जिंदगी जितना सताना है,
मुझे कौन सा मुझे कौन सा इस दुनिया में दोबारा आना है.!!!

पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं!

किसी की मज़बूरी का मजाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौक़ा देती है तो वही जिंदगी धोखा भी देती है.

ये ना पूछो, कि ये ज़िंदगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है,जिसे ये ज़िंदगी सब देती है। 

जानता हु वो बेवफा भी नही,
कुछ दिनों से मगर मिला भी नही..!!!

जिंदगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है!

याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको,
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए!

सब कुछ मिल जाये तो क्या मजा
जीने के लिए एक कमी जरूरी है”

अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है,
साँस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
ज़िन्दगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।

सुकून ढूंढना है तो खुद में ढूंढो,
लोगों में ढूंढोगे तो बेचैन रहोगे..!!!

अगर आसुओं की कीमत होती,
तो कल रात वाला तकिया अरबों का होता.!!!

टेंशन उतनी लीजिये जितने में काम हो जाए,
उतनी नहीं की ज़िंदगी ही तमाम हो जाए!

लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन

चुभ जाती हैं बातें कभी तो कभी लहजे मार जाते हैं,
यह जिंदगी है जनाब यहां हम गैरों से ज्यादा,
अपनो से हार जाते हैं!

ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए।

प्यार तो किस्मत से मिलता है,
किसी के लिए रोने से कोई अपना नहीं बन जाता!

छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाए तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत है!

डूबना ही पड़ता है उभरने से पहले
ग्रुब होने का मतला ज्वाल नहीं होता

तुम तो डरते थे मुझे खोने से,
फिर तुम्हारा ये डर किसने दूर किया..!!!

जिस व्यक्ति के जीवन में शिकायतें कम हैं,
वही अधिक से अधिक सुखी हैं!

सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो लेकिन धूल हो ही जाती है,
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो भूल हो ही जाती है!

ज़िंदगी की किताब में इतनी ग़लतियाँ ना करो,
की पेंसिल से पहले रबड़ खत्म हो जाए, 
और तौबा करने से पहले ज़िंदगी खत्म हो जाए।   

आप बुलाए हम ना आए ऐसे तो हालत नही, और तो कोई ब
एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं…!!!

फर्क नहीं पड़ता मेरा दिन कितना बुरा गुजरा,
तुम्हारी बस एक मुस्कान सब कुछ ठीक कर देती है!

ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी!

लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन

तुम तो दवा के बादशाह थे ऐ लुकमान हकीम
हेरत है फिर भी इश्क़ ला इलाज रह गया

किस्मत की लकीरों पर ऐतबार करना छोड़ दिया,
जब इंसान बदल सकते हैं तो किस्मत क्यों नहीं..!!!

संकट के समय में समस्याओं पर चर्चा नहीं,
बल्कि समाधान को खोजने का प्रयास करें!

जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए!

चन्द खोटे सिक्के जो कभी चले नहीं बाजार में,
वो भी कमियाँ खोज रहे हैं आज मेरे किरदार में !

कुछ पल का साथ देकर तुमने,
पल पल के लिए बेचैन कर दिया..!!!

कुछ बात लफ्ज़ो से बेहतर,
खामोशियाँ बयाँ कर दिया करती है!

बहुत थक गया हूँ जिंदगी में परवाह करते करते,
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ!

इंसान की किरदार की दो ही मंजिले है
या दिल में उतर जाये या दिल से उतर जाये

सहमी हुई थी झोपड़ी बारिश के खौफ से,
मेहलो की आरजू थी के बारिश जरा जम के बरसे..!!!

कैसे हो पायेगी अच्छे इंसान की पहचान,
दोनो ही नकली हो गए है आँसू और मुस्कान!

लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन

जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है!

Scroll to Top