Motivational Shayari in Hindi : दोस्तों जीवन में हार-जीत एक सामान्य बात है, लेकिन मुश्किल तब आती है जब हम किसी महत्वपूर्ण लक्ष्य को पाने के लिए लंबे समय से मेहनत कर रहे होते हैं और अचानक हार का सामना करना पड़ता है या निराशा मिलती है। ऐसे में हमें अपने हौसले को बनाए रखने की जरूरत होती है। किसी को दिलासा देने से बेहतर है कि उसका हौसला बढ़ाया जाए, इसलिए हम आपके लिए सबसे बेहतरीन Motivational Shayari लाए हैं।
Motivational Shayari हमें नई उम्मीद और ताकत देती है, चाहे वह किसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए हो या किसी चुनौती को पार करने के लिए। Motivational Shayari और Motivational Quotes का महत्वपूर्ण काम तब होता है जब आप हार की कगार पर हों, तब आपको हौसला देकर एक नई चुनौती का सामना करने के लिए प्रेरित किया जाए।
याद रखें, Motivational Shayari का मुख्य उद्देश्य आपको सफलता की ओर ले जाना है तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में ऐसी ही Motivational Shayari का संग्रह लेकर आया हूँ तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा और अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI | MOTIVATIONAL SHAYARI | MOTIVATIONAL QUOTES | MOTIVATIONAL SHAYARI IN HINDI MESSAGES | MOTIVATIONAL SHAYARI IMAGES | MOTIVATIONAL IMAGES IN HINDI | MOTIVATIONAL SHAYARI STATUS
यूँ ही नहीं मिलती मंजिले
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़ियों से कैसे बनाया आशियाना,
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार बार
तिनका तिनका उठाना होता है!
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वहीं निकलता है!
चराग़ में रौशनी माना कम है
मग़र मिरे हौंसलों में भी दम है
जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है ।
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
बात करने का तरीका ही बता देता है कि
रिश्तों में कितनी गहराई और कितना अपनापन है!
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा
ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस
हमारी ख्वाइश बदल जाती है,
उसी तरह कोई बुरा नहीं होता
बस हमारी सोच बदल जाती है!
बिना महेनत के कुछ नहीं मिलता दोस्तों,
कुदरत चिड़िया को खाना जरुर देती है मगर घोसले में नहीं!
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है!
मंज़िलें क्या हैं, रास्ता क्या है
हौसला हो तो फ़ासला क्या है
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।
जब सोच में बिमारी लग जाए तो इंसान
होश में होकर भी बेहोश ही रहता है!
क्यूँ बोझ हो जाते है वो झुके हुए कंधे साहब,
जिन पर चढ़ कर कभी तुम दुनिया देखा करते थे!
सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें छत तक जाना हो,
हमारी मंजिल तो आसमान है,
और रास्ता हमें खुद बनाना है !
भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो
हमारा हौसला पूछो, तो फिर मझधार से पूछो
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं |
पता नहीं कैसे परखता है मेरा इश्वर मुझे,
इम्तिहान भी मुश्किल ही लेता है और फेल भी नहीं होने देता!
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं!
इसी उम्मीद से मैं देखता हूँ रास्ता उसका
वो आएगा ज़मी बंजर में इक दिन घर उगाने को
पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।
किसी अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो
यह आज का दिन जो आपको किस्मत से मिला है,
यही आपका अवसर है इसे जाया ना करो!
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !
जिंदगी में अँधेरे पन से कभी मत घबराना,
क्योंकि तारे अक्सर अँधेरे में ही चमकते हैं!
हम चाहते थे मौत ही हम को जुदा करे
अफ़्सोस अपना साथ वहाँ तक नहीं हुआ
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा तो आईने में देख लें!
तुम्हारी मौत मेरी ज़िंदगी से बेहतर है
तुम एक बार मरे मैं तो बार बार मरा
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है!
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
हर बात दिल पे लोगे तो रोते रह जाओगे,
अब जैसे के साथ वैसा बनना सीखो!
किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है,
उसे हम बनाते हैं,अपनी मेहनत से,
अपनी लगन से और अपने जुनून से!
माँ की आग़ोश में कल मौत की आग़ोश में आज
हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले
बहाने वे ही बनाते हैं जो ,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते
कितना भी पकड़ो फिसलता जरुर है,
ये वक्त है साहब बदलता जरुर है!
मै शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया,
वो चाल चलता गया और में दोस्ती निभाता गया!
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !
जिंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता,
लेकिन ज़िंदगी का सच ये भी है कि,
हम भी वही चाहते हैं जो आसान नहीं होता!
अब ज़िन्दगी से कोई मिरा वास्ता नहीं
पर ख़ुदकुशी भी कोई सही रास्ता नहीं
भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !!
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
धुप में तो कांच के टुकड़े भी चमकने लगते है!
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये !
मौत का भी इलाज हो शायद
ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है ..
सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है !
जिंदगी में कठिनाइयां आये तो उदास ना होना,
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते है!
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
मिरी ज़िंदगी तो गुज़री तिरे हिज्र के सहारे
मिरी मौत को भी प्यारे कोई चाहिए बहाना
शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे !!
राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है !
जिंदगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो!
हम हैं ना! ये जो मुझसे कहते हैं
ख़ुद किसी और के भरोसे हैं
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !
जो सिरफिरे होते है वही इतिहास लिखते है,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते है!
रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !
यदि आपका जीवन दुखों और कठिनाइयों से भरा है,
तो आपका संगर्ष करना ज्यादा अच्छा है,
बजाए की पीड़ित बनके जिंदगी जीना!
मौत वो है जो आए सजदे में
ज़िन्दगी वो जो बंदगी हो जाए
जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं,
जो न बदले उसे ईमान कहते हैं,
ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये,
पर जो झुकता नहीं उसे इंसान कहते हैं।
छोड़ दो उससे वफ़ा की उम्मीद,
जो रुला सकता है वो भुला भी सकता है!
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।
गलती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,
खुदगर्जी जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है!
अपनी नज़रों में गिर चुका हूँ मैं
ये तरीक़ा भी ख़ुद-कुशी का था
अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो,
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।
चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी,
वो अब खुद से करते है !
अपनी खुशियों की चाबी कभी किसी को ना देना,
लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं!
ज़िंदगी और चल नहीं सकती
आने पे मौत टल नहीं सकती
अपने आप पर काम करना शुरू करो,
बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा II
विश्वास रखो उस भगवान पे, कभी ज्यादा मांगोगे नहीं,
कम वो कभी देगा नहीं!
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो !
डूबकर मेहनत करो अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे!
जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
तेरे सपनों की मंजिल एक दिन तुझे मिले,
इसके लिए रोज तुझे मंजिल की तरफ भागना है!
फर्क होता है खुदा और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में !
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती,
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती!
जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।
हजार बर्फ गिरे, लाख आंधियां उठे,
वो फुल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले है!
रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा!
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है !
दुनिया का सबसे अच्छा गहना है “परिश्रम”
और सबसे अच्छा जीवन साथी है “आत्मविश्वास”!
निकाल लाया हूँ एक पिंजरे से इक परिंदा
अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना है
यदि हार की कोई संभावना ना हो,
तो जित का कोई अर्थ नहीं है!
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है !
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की
एक ठोकर इंसान को बहुत मजबूत बनाती है!
इरादे बाँधता हूँ सोचता हूँ तोड़ देता हूँ
कहीं ऐसा न हो जाए कहीं ऐसा न हो जाए
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए
हम भी दरियां है हमें अपना हुनर मालुम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा!
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो !
धैर्य रखिए कभी कभी जीवन में कुछ अच्छा
पाने के लिए सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है!
आने वाले जाने वाले हर ज़माने के लिए
आदमी मज़दूर है राहें बनाने के लिए
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसले से तो बड़ी नहीं!
अपने हौसले बुलंद कर,
मंजिल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बड़ता जा,
यह मंजिल ही तेरा नसीब है !
जो बुरा लगे उसे त्याग दो
फिर चाहे वो विचार हो, कर्म हो या मनुष्य!
दुनिया का तो पता नहीं मेरा सिर्फ यही कायदा है
आज मेहनत कर लो
कल फिर फायदा ही फायदा है..!!
कौन कहता है की खुदा दिखाई नहीं देता,
एक वो ही तो दिखता है जब कोई दिखाई नहीं देता!
जिंदगी वो हिसाब है जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता,
इसलिए आज में ही सुधार करें
और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें!
जहाँ तक दिखाई दे वहां तक जाने की कोशिश जरूर करें,
जब आप वहां पहुंचोगे आप इससे आगे भी देख पाओगे!
हर सपने को अपनी सांसों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,
हर जीत आपकी है ए दोस्त,
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!
जो बाहर की सुनता है वही डर जाता है,
जो अंदर की सुनता है वह संवर जाता है!
हौसले के तरकश में ,
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख।
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ,मगर फिर से जीतने की –
उम्मीद ज़िंदा रख।
कभी कभी सफ़र ज्यादा
खुबसूरत होती है, मंजिल से!
कद बढ़ा नहीं करते, एडिया उठाने से,
ऊँचाइया तो मिलती है सर झुकाने से!
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता !
सब कुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं !
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं!
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते |
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये !
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी!
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी अभी पूरा आसमान बाकी है!
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए
जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए
यह आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए
सपने सच होंगे पर इसके लिए,
पहले आपको सपने देखने होंगे!
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं,
अगर सच्चे दिल से चाहत हो कुछ पाने की,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ!
मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है!