Dard Bhari Shayari in Hindi : दर्द भरी शायरी में कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी निजी जिंदगी से जुड़े होते हैं। हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई ये शायरियां आपके दिल को छू जाएंगी और आपकी भावनाओं को बयां करेंगी। जब कोई अपना बिछड़ जाता है और उसे भूलना मुश्किल हो जाता है, तो उसकी यादों के साथ दिल बहलाने का सबसे अच्छा तरीका होता है शायरी। आज हम आपके लिए दर्द भरी शायरी का एक संग्रह लेके आये है तो आप इसे पूरा जरूर पढियेगा।
हमारी शायरी सरल, प्रभावशाली और दिल से निकली हुई है। जब हम कोई शायरी लिखते हैं, तो उसमें एक गहरा एहसास छुपा होता है। ये एहसास अपनों से बिछड़ने या उनके करीब आने के लम्हों को बयां करता है। दर्द भरी शायरी में जिन भावनाओं को साझा किया जाता है, वे दिल को छू लेने वाली और कभी-कभी रुला देने वाली होती हैं। तो दोस्तों अगर आपको ये शायरी पसंद आती हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari in Hindi | Dard Bhari Shayari Collection in Hindi | Gam Bhari Shayari | Hindi Dard Bhari Shayari | Dard Shayari in Hindi Text | Shayari Dard Bhari
एक तो उसकी मोहब्बत झूठी है
ऊपर से मुझसे रूठी है..!!
उसने पूछा आजकल क्या करते हो,
बोल दिया, मोहब्बत के सिवा सब करता हु।
दिल टूटा तो एक आवाज़ आई,
मिट्टी के खिलौने की तरह हम बिखर गए,
चीर के निकला दिल से ये दर्द का धुआं,
बिन बोले, बिन आँसू, हम तर-बतर गए।
उसको किसी और के साथ खुश देख लिया,
दुख तो बहुत हुआ, पर वो खुश थी..!!!
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले.
ज़ख्म आज भी ताजा है
पर वो निशान चला गया,
मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है
पर वो इंसान चला गया।
मोहब्बत थी तो अब बदल क्यों गए
सीधा कहो ना कोई और तुम्हे मिल गए..!!
जो नींद चुराते है वो कहते है की सोते क्यों नहीं,
जब इतनी ही चिंता है तो हमारे होते क्यों नहीं।
मोहब्बत में कुछ ऐसे खो गए हम,
बन के धुआँ उड़ने की कोशिश में,
अपनी ही राख में सिमट गए हम।
मैं अब कैसी भी ज़िद नहीं करता किसी से,
मैं जानता हूं मेरी अहमियत कम हो गई है..!!!
हर पल यही सोचता रहा,
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में;
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए.
बहुत जुदा है औरों से
मेरे दर्द की कहानी
ज़ख्म का कोई निशां नही
और दर्द की कोई इंतहा नही।
एक ऐसा प्रेमी बनो जो साबित कर सके
की सभी प्रेमी एक जैसे नहीं होते..!!
बहुत दर्द होता है उस इंसान का याद आना,
जो हमें गलती से भी याद नहीं करता।
लम्हे ये जब दर्द के हों, तो कैसे जिया जाए,
बीते हुए पलों की कहानी, आंखों में रह जाए,
हर ख्वाब अधूरा सा, हर आस टूटी सी,
इस टूटे दिल की क्या हालत सुनाई जाए।
रात भर इंतजार किया उसके जवाब का,
सुबह एहसास हुआ, जवाब ना आना भी तो एक जवाब है..!!!
हम वो कश्ती हैं जिसका कोई किनारा ना हुआ,
हम सबके हुए मगर कोई हमारा ना हुआ।
एक ऐसा प्रेमी बनो जो साबित कर सके
की सभी प्रेमी एक जैसे नहीं होते..!!
मोहब्बत इतनी थी कि उनको बताई ना गयी,
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई ना गयी।
काश तुम समझ पाते दर्द मेरा,
ये दिल बेजार हुआ पड़ा है,
तेरे बिन ये रातें काली,
तेरी यादों से ये दिल भरा पड़ा है।
कैसे कहूँ कि तेरी याद नहीं आती,
जब भी आती है, बिना आवाज़ के रुलाती है,
खाली पन्नों पे नाम तेरा बार-बार लिखता हूँ,
फिर भी कहने को दिल ये तरस जाता है।
तुम क्या जानो मैं खुद से शर्मिंदा हूं,
छूट गया है साथ तुम्हारा, फिर भी जिंदा हु..!!!
हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम;
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम;
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला;
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम.
दिल टूटा है मेरा और ख्वाब बिखर गए,
दर्द मिला इतना की जख्मों से हम निखर गए।
कोई प्यार कोई परवाह नहीं
हम तो बस टाइम पास के लिए तुम्हे मिले थे..!!
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना,
पर दूरिया इतनी थी की मिटाई ना गयी।
तेरी याद में हर रात उदास रहती है,
चाँदनी भी जैसे दर्द में लिपटी रहती है,
तू नहीं है तो कुछ भी नहीं है बाकी,
ये खाली खाली सी रातें बस गवाह रहती हैं।
मैं अंधेरों में हरगिज ना रहता,
मुझे धोखा दिया है उजालों ने..!!!
हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले;
ये सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले.
खुशियों से नाराज़ है मेरी जिंदगी,
प्यार की मोहताज है मेरी जिंदगी,
हँस लेता हूं लोगों को दिखाने के लिए
वरना दर्द की किताब है मेरी जिंदगी।
प्यार था तो जताया क्यों नही
हमसे गलती हुई तो हमे बताया क्यों नही..!!
जो अपना होता है वह चेहरे पर आने वाली
हंसी से जान लेता है इंसान सच में
हंस रहा है या एक्टिंग कर रहा है
जब से गये हो तुम, जिन्दगी थम सी गई है,
हर लम्हा तेरी याद में कटता है,
ये दर्द की लकीरें दिल पर खिंच गई हैं,
तेरी कमी ने हर खुशी को मिटा दिया है।
मैने उसको पाने की चाहत में उसे इतना तड़पाया इतना तड़पाया,
के आज उसे हमेशा के लिए खो दिया..!!!
न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता,
क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.
कितना दर्द भरा था उनका मुझे छोड़ के जाना,
सुना भी कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
कुछ इस तरह बरबाद हुए उनकी मोहब्बत में,
लौटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं.
खुशियों का ना मुझे मर्ज दो,
दर्द पसंद है मुझे दर्द दो।
जो अपना होता है वह चेहरे पर आने वाली
हंसी से जान लेता है इंसान सच में
हंस रहा है या एक्टिंग कर रहा है
प्यार था तो जताया क्यों नही
हमसे गलती हुई तो हमे बताया क्यों नही..!!
दर्द की ये दास्तां कहाँ से कहाँ ले जाएगी,
जिंदगी तूने ये कैसी आजमाइश रख दी,
हंसते हुए चेहरे पर, आंखों में नमी रख दी,
जब भी मांगी खुशी, तूने बस खाली हाथ दी।
मैं अगर सब जैसा होता,
तो यकीन मानो इतना परेशान नहीं होता..!!!
आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये,
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये,
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें,
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये
मेरी खामोशी में सन्नाटा भी है, शोर भी है,
तूने देखा ही नही…
आँखों में कुछ और भी है।
प्यार करके गलती कर दी गालिब
प्यार के शब्द से भी अब डर लगता है..!!
प्यार करके गलती कर दी गालिब
प्यार के शब्द से भी अब डर लगता है..!!
जिंदगी तेरे इम्तिहान कई,
हर मोड़ पर नई तकलीफ लायी है,
खुशी का पल क्या होता है?
ये दिल अब तक ना जान पाया है।
इस तरह याद आकार बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है पास नही हो तुम..!!!
न तस्वीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये,
न तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाये,
ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम,
न कुछ कहा जाये न तुम बिन रहा जाये.
शिकवा करूं भी तो किससे?
दर्द भी मेरा है, और
दर्द देने वाला भी मेरा है।
अच्छा होता हम मिले न होते कभी
ना हम मिलते ना प्यार होता
और न ही आज ये नोबट आती..!!
अच्छा होता हम मिले न होते कभी
ना हम मिलते ना प्यार होता
और न ही आज ये नोबट आती..!!
हर राह पर बिखरे हैं कांटे,
जिंदगी के सफर में ये कैसे रास्ते चुने हैं,
मंजिलें भी रूठ गईं हैं हमसे,
जब भी चलना चाहा, गिरने के बहाने चुने हैं
कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे,
अचानक ही शुरू हुई,
और बिन बताए ही खत्म।
आज मेरी प्यार की दुनिया हुई अस्त है
मेरा चाहने वाले किसी और के साथ व्यस्त है..!!
तुमने जीते जी नही समझा हमको
मरने के बाद क्या खाक समझोगे..!!
जिंदगी ने दर्द का सबक ऐसा दिया,
खुशियों की महफ़िल में भी हंसी खोया हुआ।
दिल के टुकड़े करके बस मुस्कुराना सिखा दिया,
आँसू में डूबी ये आँखें बस खुदा से दुआ माँगा करती हैं।
जिसके लिए सब कुछ गवा दिया,
एक दिन वो भी मुझसे रूठ कर चला गया.!!!!
उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया,
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया,
आज भी रोती हूं उसे दूर देख के,
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया.
सोचा ही नहीं था, जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी ज़रूरी होगा, और आंसू भी छिपाने होंगे।
तुमने जीते जी नही समझा हमको
मरने के बाद क्या खाक समझोगे..!!
मरने वाले तो एक दिन बिना बताये मर जाते है,
रोज तो वो मरते है जो,
अपने से जायदा किसी और को प्यार करते है।
जिंदगी में दर्द ने कभी कमी नहीं की,
हर खुशी के पीछे एक आंसू छिपी है।
जिन राहों पे चलना था मुस्कुराकर,
उन्हीं राहों में जिंदगी ने खंजर छिपा रखी है।
मैं वो बरबाद लड़का हु जो हर किसी को खुश रखने के चक्कर में,
अपनी बेइज्जती करवा लेता हु..!!!
मेरा ख़याल ज़ेहन से मिटा भी न सकोगे,
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे,
तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे.
आदत बदल सी गई है
वक्त काटने की,
हिम्मत ही नही होती
अपना दर्द बांटने की।
दर्द के सिवा कुछ नहीं मिला मोहब्बत करके
हसी क्या होती है जीते जी कभी जी नही पायेंगे अब..!!
सफ़र भी तुमने कराया था मोहब्बत की कश्ती पे,
अब नज़रे ना फ़ेर, मुझे डूबता हुआ भी देख।
टूट गया अब दिल, बवाल क्या करे,
खुद ही पसंद किया था, अब सवाल क्या करे।
सीने से लगाकर सुन वो धड़कन मेरी,
जो हर वक्त तूझसे मिलने का इंतजार करती है..!!!
कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे,
आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी सोने देंगे,
आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए,
जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे.
एक आँसू भी गिरता है तो लोग हजार सवाल पूछते हैं,
ऐ बचपन लौट आ मुझे खुल कर रोना है।
गिला करू भी किससे हमे चाहे वाले
किसी और के दीवाने हो चुके है..!!
इतना परेशान ना कर ए जिंदगी,
हम कोनसा बार बार यहा आने वाले है।
जिंदगी में एक मुकाम पर इंसान बेबस हो जाता है,
जब किसीका हो कर भी उसका हो नहीं सकता।
टूटे हुए ख्वाबों के मंजर बहुत हैं,
इन हसीन आँखों में गम के असर बहुत हैं।
जिसे चाहा था खुदा से भी ज्यादा,
आज उसी की यादों के सिलसिले बहुत हैं।
थक गया था सबकी परवाह करते करते,
बड़ा सकून सा है जबसे लापरवाह हुआ हु..!!!
रोज़ उदास होते है हम,
और रात गुजर जाती है,
कहने को तो जी रहे है लेकिन,
हर पल हर लम्हा सांस निकलती जाती है.
जो चोट जिंदगी देती है
उस नासूर की दवा क्या है,
इतनी सजा दी मेरे मौला
आखिर मेरी खता क्या है!
टाइम पास मोहब्बत जिंदगी बर्बाद नही
इंसान को जिंदा लाश बना देती है..!!
इश्क मोहब्बत सब कहने की बाते है
सबको साथ में बितानी राते है..!!
वो नज़रों से दूर हो गये तो क्या हुआ,
दिल के आईने में रोज नज़र आते हैं।
ये दिल तोड़ने वाले भी क्या याद करते होंगे,
हम जिन्हें अक्सर अपने ख्वाबों में बसाते हैं।
अंदर के हादसों पे किसी की नजर नहीं,
हम मर चुके हैं और हमें इस की खबर नही।
हम ही बुरे आप अच्छे हो
हम झूठे आप ही सच्चे हो..!!
जाने क्यों लोग जिस्म की आग को बुझाने के
लिए लोगो के दिलो को सुनसान कर जाते है..!!
मोहब्बत की राहों में ये जो बेवफाई मिली है,
इसे भी हम अपनी तकदीर मान बैठे हैं।
उनकी यादें और उनकी बातें ही सही,
अपने दर्द को भी हम नसीब समझ बैठे हैं।
जीता जाता खुशी इंसान भी टूट गया
जिससे मोहब्बत की थी जब वो हमसे रूठ गया..!!
अब आता नहीं मैं किसी के बहकावे में,
एक लड़की मुझे इतना समझदार कर गई…!!!
दिल के टूटने से नही होती है आवाज़,
आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़,
गम का कभी भी हो सकता है आगाज़,
और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास.
मैं ढूंढता हूं खुद में खुद ही को,
शायद मैं वो नही जो हुआ करता था।
इश्क मोहब्बत सब कहने की बाते है
सबको साथ में बितानी राते है..!!
सुकून की रात मुझे दर्द देने लगी
जब मेरी मोहब्बत किसी
और को मोहब्बत को लेने लगी..!!
जब दर्द और दीवारें एक साथ बढ़ी,
उस पार तुम थे और इस पार हम।
खुद से पूछता हूँ मैं बार-बार,
क्या खता हुई कि मोहब्बत में हार गए हम।
तेरे होकर भी तेरे ना हो पाए,
देख कितने बदनसीब है हम..!!!
इस पार हूं या उस पार हूं,
संभला हुआ हूं या तार तार हूं,
कुछ भी कहा नही जा सकता,
किसी काम का हूं या बेकार हूं।
जाने क्यों लोग जिस्म की आग को बुझाने के
लिए लोगो के दिलो को सुनसान कर जाते है..!!
जब तक हम लोगो की सुनते है हम अच्छे है
एक बार बोलकर देखो
बुरा बनने में टाइम नही लगता..!!
बस ये ही बात दिल को तोड़ गई,
जिसे माना था दिल की धड़कन उसने नज़रअंदाज़ किया।
दर्द इतना गहरा है कि बयान नहीं कर सकते,
बस चुप रहकर आंसू पी रहे हैं।
हम वो कश्ती हैं जिसका कोई किनारा ना हुआ,
हम सबके हुए मगर कोई हमारा ना हुआ।
टूटा हुआ दिल लेकर, बैठे हैं अकेले में,
वो बेवफा हमारी जिंदगी से चले गए,
जिन्हें समझा था अपना, वो किसी और के हो गए।
तुझे चाहा भी था तुझे पाना भी था,
तेरे साथ खुशी का गीत गाना भी था,
लेकिन तुमने मुझे कुछ इस तरह धोखा दिया,
फिर टूटे हुए दिल को समझाना भी था.
जीता जाता खुशी इंसान भी टूट गया
जिससे मोहब्बत की थी जब वो हमसे रूठ गया..!!
दिल टूटा है मेरा और ख्वाब बिखर गए,
दर्द मिला इतना की जख्मों से हम निखर गए।
तेरी यादों का सिलसिला भी क्या अजीब है,
जितना भुलाने की कोशिश करता हूँ,उतना ही याद आते हैं।
तेरा नाम लबों पे आते ही आँखें भर आती हैं,
ये दिल टूटने का दर्द सहने की क्षमता खो बैठा है।
ना जाने कैसे इम्तिहान ले रही है जिंदगी आजकल,
मुकद्दर, मोहब्बत और दोस्त तीनों नाराज रहते हैं।