500+ Safar Shayari in Hindi | अकेला सफर शायरी | सफर शायरी इन हिंदी | सफर पर खूबसूरत शायरी

Safar Shayari in Hindi : सफर, जीवन का एक ऐसा हिस्सा है जो हमें शांति और संतोष की अनुभूति कराता है। सफर के दौरान हमें नई जगहों को देखने, नए लोगों से मिलने, और नए लोगों के अनुभवों को जानने का मौका मिलता है। ये अनुभव हमारे जीवन में खास यादें बनकर रह जाते हैं, जो हमें हमेशा खुशी का अहसास दिलाते हैं। सफर का मजा लेने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कुछ लोग बस अपने आसपास के नजारों का आनंद लेते हैं, तो कुछ लोग सफर के दौरान मोबाइल पर गाने सुनते हैं या वीडियो देखते हैं, जिससे उनका सफर और भी यादगार बन जाता है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ खास सफर से जुड़े शायरी, कोट्स, और विचार बताने जा रहे हैं। ये शायरी और कोट्स न केवल आपके सफर को खुशनुमा बनाएंगे, बल्कि आप इन्हें अपने दोस्तों, परिवार वालों या किसी भी सफर पर निकले व्यक्ति को भेजकर एक खूबसूरत संदेश भी दे सकते हैं।

सफर के दौरान हमें अपने अंदर एक नई ऊर्जा का अनुभव होता है, जो हमें जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने में मदद करती है। इन सफर से जुड़े शायरी और कोट्स को पढ़कर आप अपने सफर का आनंद और भी बढ़ा सकते हैं, और इनसे प्रेरित होकर जीवन के सफर को भी खूबसूरत बना सकते हैं। तो आइए, इस पोस्ट के माध्यम से हम कुछ ऐसे खूबसूरत और प्रेरणादायक सफर से जुड़े विचारों को जानते हैं अगर आपको यह पसंद आये तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।

Safar Shayari in Hindi | Safar Shayari And Quotes in Hindi | Safar Quotes in Hindi | Travel Quotes in Hindi | Travel Quotes in Hindi | Safar Quotes in Hindi | Safar Shayari | New Safar Shayari in Hindi | Suhana Safar Shayari | Zindagi Safar Shayari

Safar Shayari in Hindi

“माना की ज़िंदगी में गम बहुत है,
कभी सफर पर निकलो और देखो खुशियां।”

सफ़र की यादें बन जाएँगी किस्से,
राहों में बिखरेंगे कई हिस्से।

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा

यू ही हाथ थाम मेरा साथ निभाना,
जिंदगी का सफर संग है तेरे बिताना।

अजीब होते है ये रास्ते सफर के
कैसे कटते है ये पता ही नही चलता।

हर सफ़र में कुछ सपने बुनते चलो,
मंज़िल से पहले अपनी पहचान चुनते चलो।

Safar Shayari in Hindi

“ज़िंदगी एक ऐसा सफर है ,
जिसकी राह ही इसकी मंज़िल है।”

किया बादलों में सफ़र, ज़िन्दगी भर
ज़मीं पर बनाया ना घर, ज़िन्दगी भर

ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है।

ये हसीन नज़ारे देखते चलो
क्या पता दुबारा मिले ही ना।

सफ़र का साथी मिल जाए तो क्या बात है,
वरना सफ़र अकेले ही सजीव बनाता है।

“मैं तो यूँ ही सफर पर निकला था,
एक अजनबी मिला और उसने अपना बना लिया।”

Safar Shayari in Hindi

इन अजनबी सी राहों में, जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक़्त, और हसीन सफ़र हो जाये

जिंदगी का सफर है ये कैसा सफर
कोई समझा नही कोई जाना नही।

मंज़िल से पहले शायरी का साथ पाया,
हर सफ़र को हमने एक नया अर्थ दिलाया।

तुझ तक आने का सफ़र इतना भी आसाँ तो न था
तूने फेरी है नज़र हमसे जिस आसानी से

रास्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंज़िल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ।

अभी तो हमने सफर शुरु किया भी नही
और मंजिल पाने की सोचने लगे।

रूह के सफ़र में शायरी ने बिखेरा नूर,
हर लम्हा बना गीत, हर साँस बनी सरगम का शूर।

यही तो एक तमन्ना है इस मुसाफ़िर की
जो तुम नहीं तो सफ़र में तुम्हारा प्यार चले

कभी तो कोसते होंगे सफ़र को
कभी जब याद करते होंगे घर को

गले में उस के ख़ुदा की अजीब बरकत है
वो बोलता है तो इक रौशनी सी होती है

यात्रा एक एहसास है सकून का
जिसने किया उसे मिला, ना किया वो उलझा रहा।

सफ़र की मिठास शायरी में घुली हुई,
हर सफ़र की कहानी इसमें छुपी हुई।

“अब जाना मैंने ज़िंदगी क्या है, सफर में भी हूँ
लेकिन जाना कहीं नहीं है।”

सफ़र शुरू तो होने दे अपने साथ मेरा
तू ख़ुद कहेगा ये कैसी बला के साथ हूँ मैं

ज़िन्दगी के सफ़र में सबको साथ लेकर चलते रहो,
वरना ज़िन्दगी अफ़सोस से भरी रहेगी।

इस सफर को आसान बनाने के लिए
हमे अपने सफर के लिए सही रास्ता चुनना पडेगा।

सफ़र का आनंद शायरी के साथ आया,
हर रास्ता एक नई कहानी सुनाया।

सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो

अपनी मर्ज़ी से अपने सफ़र के हम हैं, 
रुख हवा का जिधर का है उर के हम हैं..!!

सफर का मज़ा तो तभी आता है
जब सफर अपना हो और पैसा किसी दूसरे का।

सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो,
सभी हैं भीड़ में, तुम भी निकल सको तो चलो।

“ज़िंदगी की खूबसूरती देखना है
तो कभी सफर पर निकलो।”

सफ़र के बाद भी ज़ौक़-ए-सफ़र न रह जाए
ख़याल ओ ख़्वाब में अब के भी घर न रह जाए

सफर शायरी दो लाइन Attitude

तेरी यादों की कोई सरहद होती तो अच्छा था,
खबर तो रहती सफर  तय कितना करना है…

हर कोई नही समझता सफर के महत्व को
जो समझता है वो कभी सफर से पिछडता नही।

राहों पे चलते रहे, मंज़िल से हम दूर रहे,
सफ़र में राह की लज़्ज़त का अहसास होता रहा।

“अगर अपने आप से ऊब जाए तो
जरूर सफर पर निकल जाय, हो सकता है
की आपकी ज़िंदगी संवर जाए।”

दुश्मनी का सफ़र इक क़दम दो क़दम
तुम भी थक जाओगे हम भी थक जाएँगे

जिन्दगी काँटों का सफ़र है,
हौंसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते है,
जो रास्ते बनाए वही इंसान है।

मैंने बहुत सुना है उस जगह के बारे मे
एक बार देखूंगा जाकर उस सफर के जहां मे।

सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहा,
जिन्दगी गर कुछ रही तो नवजावनी फिर कहा

आज फिर तेरी याद आई इस सफर मे
ना तुम मिले और ना खत्म हुई सफर की लडाई।

सफ़र में धूप तो होगी, मगर कोई तो होगा,
जो अपनी छाँव से हमें राहत देगा।

“ज़िंदगी एक सुहाना सफर है
अगर साथ एक मनचाहा हमसफ़र है।”

सफ़र में मुश्किलें आएँ तो जुरअत और बढ़ती है
कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है

सफर शायरी दो लाइन Attitude

मंजिल बड़ी हो तो, सफ़र में कारवां छूट जाता है,
मिलता है मुकाम तो,सबका वहम टूट जाता है…

क्या दिन थे वो जब तुम होते थे हर सफर मे
आज सोचता हू मैं क्यु ना गया तेरे संग मे।

सफ़र में न जाने क्या-क्या मिलेगा,
ग़म भी होंगे और खुशी के सिलसिले भी।

मंज़िल मिलेगी, भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं।

“आरज़ू थी मिले हमसफ़र मुझे भी
ज़िंदगी के सफर में, तलाश मेरी पूरी हुई
जब ज़िंदगी ने मिलाया मुझे तुमसे इस सफर में।”

जिस दौर से माज़ी मिरा गुज़रा है ना
उस दौर से अच्छा है ये तन्हा सफ़र

जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता
मुझे पामाल रस्तों का सफ़र अच्छा नहीं लगता

ज़िंदगी में किसी की राय,
आपका सफर नहीं बदल सकता।

जीवन का हर पल एक सफर जैसा होता है
जो चला वो पहुंचा बाकी सब खडा ही रहता है।

सफ़र में मुश्किलें आएँ तो जुर्रत और बढ़ती है
अगर रास्ते आसान हों तो मंज़िलें डराती हैं।

“आज फिर तेरी यादों के सफर में खो गया,
ना मंज़िल मिली ना सफर पूरा हुआ।”

सिवा इसके कुछ अच्छा ही नहीं लगता है शामों में
सफ़र कैसा भी हो घर को परिंदे लौट जाते हैं

अकेला सफर शायरी

कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए क्यूंकि
किसी ने सच ही कहा है क्या पता कल हो ना हो

सफर के लिए राही सही हो तो बल्ले बल्ले
अगर ना हो तो सब कुछ खाली – खाली।

“ज़िंदगी के सफर में किसी के साथ का क्या
भरोसा, अकेले आये थे अकेले जाना है।”

मैं तेरे साथ सितारों से गुज़र सकता हूँ
कितना आसान मोहब्बत का सफ़र लगता है

खुद को पाना है, तो सफर जरूर कर मुसाफिर।
जीवन है एक सफर, इसलिए सफर जरूर कर।

हमने उनकी तलाश मे ना जाने कितने सफर कर लिए
पर हमे वो ना मिले, जिनके लिए हमने सारे रास्ते तय कर लिए।

“ज़िंदगी के सफर के पड़ाव कई बिता दिये,
पर किरदार हमारा है के कुछ बदलता नहीं।”

एक मुद्दत से हैं सफ़र में हम
घर में रह कर भी जैसे बेघर से

हर एक शख़्स की अपनी ही एक मंज़िल है, 
कोई किसी का यहाँ हम-सफ़र नहीं होता। 

सफर का क्या है आते जाते रहेंगे
बनाना हो तो हमसफर बनाओ।

उम्र का क्या करे ये तो कभी नहीं ठहरती,
बस हमेशा सफ़रमें रहती है ।

सफ़र में आख़िरी पत्थर के बाद आएगा
मज़ा तो यार दिसंबर के बाद आएगा

Safar Shayari in Hindi | Safar Shayari And Quotes in Hindi | Safar Quotes in Hindi | Travel Quotes in Hindi | Travel Quotes in Hindi | Safar Quotes in Hindi | Safar Shayari | New Safar Shayari in Hindi | Suhana Safar Shayari | Zindagi Safar Shayari

अकेला सफर शायरी

सफर करके ही जीवन में तनाव को कम करते है
यही मन और दिल को सुकून देते है.!!

अगर अनुभव की कमी हो तो सुखद यात्रा करो
मिल जायेंगे सारे अनुभव, एक यात्रा करो।

सबसे खूबसूरत यादें इस सफ़र कि हैं,
इससे खूबसूरत कुछ भी नहीं ।

सारे दुख सो जाएँगे लेकिन इक ऐसा ग़म भी है
जो मिरे बिस्तर पे सदियों का सफ़र रख जाएगा

न मंज़िलों को न हम रहगुज़र को देखते हैं
अजब सफ़र है कि बस हम-सफ़र को देखते हैं

मंजिल बड़ी हो तो सफ़र में कारवां छूट जाता है,
मिलता है मुकाम तो सबका वहम टूट जाता है.

जीवन का सफर बहुत कुछ बता जाता है
कैसे जीना ये जीवन सबकुछ सिखा जाता है।

मैं ज़िन्दगी भर सफ़र करता रहा और
मेरे सफ़र ने मुझे इन्सान बना दिया।

सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो

एक पत्नी भी अच्छा हमसफर होती है
रास्ता कैसा भी हो वो हमेशा साथ देती है।

लोग चाहे जितना भी करीब हो,
लेकिन हर कोई अकेला है
ज़िंदगी के इस सफर में।

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई!

अकेला सफर शायरी

जीवन मे सीख लेने के लिए यात्रा करते रहो
रुका हुआ जीवन अक्सर सूख जाता है।

ज़िंदगी के इस सफर में रिश्तों
का बोझ जितना कम हो,
सफर उतना आसान हो जाता है।

बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर अनजाने ने, 
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं, जो पढ़ाया सबक जमाने ने 

मै अकेले निकला था घर से सफर के लिए
किसी को निकलते ही मिल गयी मंजिल
और कोई पूरा जीवन चलता रहा मंजिल के लिए

ज़िंदगी के सफर में हूँ लेकिन मानो
कहीं गहरे पानी सा ठहरा सा हूँ।

दिल से मांगी जाए तो
हर दुआ में असर होता है,
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है

सफर मे जाना है तो रास्ते को तय करो
कहां जाना है ये पहले से तय करो।

ख्वाहिश इतनी है कि मंजिल
मिल जाए मौत से पहले।

“हो जायेगा सफ़र आसां आओ साथ चलकर देखें,
कुछ तुम बदलकर देखो कुछ हम बदलकर देखें..!!

चाहत है इस सफर मे कोई हमराही मिल जाये
खुद अपनापन दिखाये और मेरे अपनेपन मे समा जाये।

कितने दुख हैं इस जीवन में,
पर सफ़र पर निकल के देखो
कितनी खुशियां हैं।

इस जीवन में सब का सफर
और सब का रास्ता अलग-अलग है।

अकेला सफर शायरी

ये भी है कि मंजिल तक पहुंचे नहीं हैं हम,
ऐसा भी नहीं है कि सफर ख़त्म हो गया।

मैने इस तन्हाई को अपना साथी बनाया
क्योकि अक्सर मैंने सफर मे खुद को तन्हा पाया।

ज़िन्दगी के सफ़र में सबको साथ
लेकर चलते रहो, वरना ज़िन्दगी
अफ़सोस से भरी रहेगी।

चले थे जिस की तरफ़ वो निशान ख़त्म
हुआ सफ़र अधूरा रहा आसमान ख़त्म हुआ.

सफर मे मिलते है कुछ ऐसे अंजाने लोग
जो हमे अपनेपन का पाठ पढाके चले जाते है।

तू मुझे नजर सफ़र में आया था
और सफ़र तक हि हमारा साथ रहा था।

हिम्मत और जिद्द देख में कितनी रखता हूं
कठिन परिस्थितियो में भी मैं सफर करता हूं.!!

मंजिल उन्ही को मिलती है
जो सफर करते है।

ये तेरी संघर्ष कि जो कहानी है
ये एक शानदार सफ़र कि कहानी है।

जिंदगी एक ऐसा सफर है
जिसमें रुकावटें भी है और संघर्ष भी
खुशियां भी हैं और गम भी..!

इंसान सफर करते – करते थक जाता है
पर वो नही मिलता जिसके लिए वो घर से बाहर जाता है।

दुनिया कि दास्तान अजीब है
रास्ते में रहकर सफ़र की बात करता है।

अकेला सफर शायरी

अजीब सा सफर है ये ज़िंदगी,
मंज़िल मिलती है मौत के बाद।”

कारवा भी होगा नाम भी होगा
सफर करो तो जीवन जीना आसान होगा।

उम्र बिना रुके सफर कर रही है,
और हम ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं।

अब जाना मैंने ज़िंदगी क्या है,
सफर में भी हूँ लेकिन जाना कहीं नहीं है।”

ज़िन्दगी के सफर में सफर करते
रहना ज़िन्दगी को संवार देता है।

कुछ सफर मंज़िल से ज्यादा खूबसूरत होते हैं,
कुछ मोहब्बतों का अधूरा रह जाना ही मजा है।

कुछ सफर मंज़िल से ज्यादा खूबसूरत होते हैं,
कुछ मोहब्बतों का अधूरा रह जाना ही मजा है।

सफर भले ही अकेले कट रहा है, पर
जैसा भी कट रहा है क्या खूब कट रहा है।

Scroll to Top