Flirt Shayari In Hindi : रोमांस की दुनिया में, शब्दों की ताकत को कम नहीं आंका जा सकता। जब आप किसी लड़की को आकर्षित करने की सोच रहे होते हैं, तो सिर्फ सामान्य तरीके हमेशा काम नहीं आते। यही वह जगह है जहां फ़्लर्ट शायरी आपकी मदद कर सकती है।
फ़्लर्ट शायरी, या प्रेम भरी शायरी, आपके दिल की भावनाओं को व्यक्त करने का एक सुंदर तरीका है। यह न केवल आपके प्यार को व्यक्त करती है, बल्कि आपको अपने प्यार की प्राप्ति के एक नए तरीके से जोड़ती है। तो आज के इस पोस्ट में फ़्लर्ट शायरी की खासियतों पर बात करेंगे और यह जानेंगे कि यह कैसे आपकी बातों को खास और यादगार बनाती है। अगर आप रोमांस के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हों, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Flirt Shayari In Hindi लाये हैं जिसकी मदद से आप दूसरों के दिलो पर राज कर सकते हैं।
तो आइए, फ़्लर्ट शायरी के इस दिलचस्प सफर पर निकलें और जानें कि कैसे शब्दों के इस खूबसूरत खेल के माध्यम से आप एक खास छाप छोड़ सकते हैं। दोस्तों अगर आपको यह Flirt Shayari In Hindi अच्छा लगे तो अपने प्रियजन के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
Flirty Shayari Lines in Hindi | Flirt Shayari In Hindi | Flirt Shayari | Flirting Lines in Hindi | Pick Up Lines in Hindi | Flirting Day 2024 Wishes | Cute Flirty Shayari Lines in Hindi | Flirt Shayari To Impress A Girl | Romantic Flirt Shayari In Hindi
अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद.
तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है।
आँखो मे आँसू, चेहरे पर हँसी है,
सांसो मे आहें, दिल मे बेबसी है, प
हले क्यूँ नही बताया की,
दरवाजे में उंगली फाँसी है
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे।
उन्हें नही थी मेरे प्यार की खबर,
उन्हें नही थी मेरे प्यार की खबर,
शायरी ग़लत हो गयी रब्बर दो रब्बर
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते,
और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना देख कर,
तूने याद भी ना किया और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा।
आंसू तेरे निकले और आंखें मेरी हो,
दिल तेरा धड़के और धड़कन मेरी हो,
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
कि नौकरी तुम करो और सैलरी मेरी हो.
याद है हम पहले कहाँ मिलते थे..
ट्रेन रुकी, खिड़की खुली,
नज़रो से नज़रे मिली और आपने कहाँ..
अल्लाह के नाम पे कुछ दे दे बाबा!!!
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी।
उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का।
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नजर आई,
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज इस दिल की आई.
आती है तेरी याद देर तक आती है,
जब तू आस पास से गुज़र जाती है,
मैं तो नाहटा हूँ रोज़,
क्यूँ तू कभी कभी नहाती है.
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।
हम हो गए तुम्हारे तुम्हें सोचने के बाद,
अब न देखेंगे किसी को तुम्हें देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें छोड़ने के बाद,
खुदा माफ करे मुझे इतना झूठ बोलने के बाद.
नींद आती है तो खाब आता है
खाब में एक लड़की आती है,
लड़की के पीछे उसका बाप आता है
फिर ना नींद आती है ना खाब आता है.
इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।
आँखों के इंतज़ार का दे कर हुनर चला गया,
चाहा था एक शख़्स को जाने किधर चला गया,
दिन की वो महफिलें गईं रातों के रतजगे गए,
कोई समेट कर मेरे शाम-ओ-सहर चला गया।
लोग इश्क करते हैं बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया बड़े ज़ोर के साथ,
लेकिन अब करेंगे बड़े गौर के साथ,
क्योंकि कल देखा उसे किसी और के साथ.
नशीली आँखो से वो जब हमें देखते हैं,
हम घबराकर आँखें झुका लेयटे हैं,
कौन मिलाए उन्न आँखों से आँखें,
सुना है वो आँखो से अपना बना लेयटे है.
ये ठंडी हवाएं , काली घटाएं , मस्त फिजाएं ,
हर बार ही कुछ कहती हैं,
पर सुनाई जब देती हैं,
जब वो साथ मेरे होती है।
मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं।
चाँदनी ने कहा के तू प्यार कर
शमा ने कहा आँखें चार कर
गोरी को छेड़ा तो बोली मुस्काराकार..
अभी तू नादान है कुछ इंतेज़ार कर
खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।
ये आँखे कुछ तलाशती रहती हैं,
कोई तो है जिस का इन्हें इंतजार है।
नज़रे ना होती तो नज़ारा ना होता,
दुनिया मैं हसीनो का गुज़ारा ना होता,
हमसे यह मत कहो के दिल लगाना छ्चोड़ दे,
जाके खुदा से कहो के
हसीनो को बनाना छोड़ दे
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
रात भर जागते रहने का सिला है शायद,
तेरी तस्वीर सी महताब में आ जाती है।
आबे खजूर,ज़ू से भागे हुए लंगूर,
आबे सादे हुए केले के छिलके,
चूसे हुए आम, सर्कस के रिटाइर्ड बंदर,
ऐसा किसी को ना कहना, फील होता है!
हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।
निगाहों में कोई भी दूसरा चेहरा नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का।
वो रेशमी बालो वाली,
भूरी आँखो वाली,
कोमल हाथो ओर नरम परो वाली,
मटकी हुई अंधेरे मे,
तुम्हारे पास आएगी और धीरे से,
बोलेगी.., मियाओ
तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है।
ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती,
और मुझे उसकी पहचान होती,
खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।
अपनी इन नशीली आंखों को झुका लीजिए जनाब,
मेरा ईमान मुझे नशे की सहमति नहीं देता,
इश्क हो गया है बेइंतहा मुझे तुमसे,
ये इश्क तुमसे दूर जाने की इजाज़त नहीं देता।
एक दिन उसने मुझसे कयामत का मतलब पूछ लिया,
मैंने भी घबरा कर उससे रूठ जाना तेरा कह दिया।
तुमको देखा जब से, तो मोहब्बत समझ आ गई,
नहीं तो इस अल्फाज की सिर्फ तारीफ सुना करते थे,
मिला हूं तुमसे, तो जिंदगी मानो जन्नत बन गई,
नहीं तो इश्क से दूर और मोहब्बत से डरा करते थे।
हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रूठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।
जब भी रात हुई हर शाम के बाद,
तेरी याद आई हर नाम के बाद,
खत लिख कर तुझे देखा है हमने,
आवाज आती रही तेरे हर पैगाम के बाद।
प्यार का बदला कभी चूका न सकेंगे,
जिंदगी भर आपको भुला न सकेंगे,
आप ही हमारे होठो की हँसी हो,
अगर जिंदगी में न मिले तो,
चाह कर भी कभी मुस्कुरा न सकेंगे।
तेरे हसीन सपनों में बस खाेते चले गए,
तेरी हसीन यादों में मदहोश होते चले गए,
न जाने क्या कशिश है चेहरे में तेरे हमदम,
जब-जब देखा तुझे तेरे बस होते चले गए
चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में,
फिर कैसे ना कहूं मेरी जान हो तुम.
हमें उनसे इतनी मोहब्बत है,
मेरे ख्वाब पर बस उसकी हुक़ूमत है,
मिल जाए वो मुझे जिंदगी की कीमत पर,
मेरे खुदा से मेरी बस इतनी सी चाहत है।
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
करनी है खुदा से दुआ कि,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,
जिंदगी में मिले सिर्फ तू,
या फिर जिंदगी न मिले.
मैं अपने कमरे में अकेला रहते थक गया हूं
क्या तुम मेरे साथ रहने आओगी?
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो.
मैं धार्मिक तो नहीं हूं, लेकिन तुमको
देखकर लगता है मेरी दुआ कबूल हो गई है।
ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
मेरी यादों में तुम हो या मुझमें ही तुम हो,
मेरे ख्यालों में तुम हो या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे बार-बार एक ही बात,
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो.
आईना देख कर टूट जाता होगा तुमको,
इतनी सुंदर हो उसे भी बर्दाश्त नहीं होता होगा।
जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए।
आज मौसम में अजीब सी बात है,
बेकाबू से हमारे ख्यालात हैं,
जी चाहता है चुरा लूं आपको आपसे,
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है.
मन करता है बस सोता रहूं,
तुम मेरे सपनों में जो रहती हो।
तुमसे कभी पहले भी मिला हूं शायद,
हां तुम सपनों में तो मिली थी।
मुझे लगता है तुम्हारा फोन
खराब हो गया है। चैक करते हैं,
चलो मेरा नंबर डायल करके देखोगी।
सुनो जान…
वक़्त मेरा हो या न हो पर
मैं हर वक़्त तुम्हारा रहूँगा
मैं अपने सपनों का पीछा करता हूं,
क्या मैं तुम्हारे पीछे आ सकता हूं।
सुनो “जान”
एक “किस्सी” उधार दे दो
तुम्हारी “कसम”
बयाज साथ वापस दूंगा.
सांवला रंग, गरम मिज़ाज, मीठी आवाज, कडक तेवर..
तुम अपना नाम बदल के चाय क्यों नही रख लेते..
अब नींद नहीं आती अकेले
तुम आ जाओ न जान घर मेरे..
Flirty Shayari Lines in Hindi | Flirt Shayari In Hindi | Flirt Shayari | Flirting Lines in Hindi | Pick Up Lines in Hindi | Flirting Day 2024 Wishes | Cute Flirty Shayari Lines in Hindi | Flirt Shayari To Impress A Girl | Romantic Flirt Shayari In Hindi
उसे मेरी आँखें पसन्द है और मुझे
असकी आँखों में मेरे नाम का काजल.
सुनो न…
मैं तुम्हे किश देता हूँ
अगर पसंद न आये तो
वापस दे देना मुझे
खूबसूरत होने के अलावा,
तुम जीने के लिए और क्या करती हो.
तू मेरी COPY मैं तेरा PASTE
तेरी मेरी JODI सब से BEST.
कोई कमाल नहीं कि आसमां का रंग नीला है,
ये रंग तो तुम्हारी आंखों का भी है।
क्या तुम मेरा हाथ पकड़ोगी,
जिससे मैं अपने दोस्तों से कह सकूं
कि मुझे एक एंजेल ने छुआ है।
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है….!
Yes i am selfish,
क्योंकि मैं नहीं चाहता की
तुम्हे मेरे अलावा कोई उस नजर से देखे।
मुझे मैप चाहिए,
मैं तुम्हारी आंखों में कहीं खो गया हूं।
तुम्हें हर पल सोचने की..
एक आदत सी लग गयी है मुझे !!
जब तुम आईने के पास जाते हो?
तो आइना कहता है?
ब्यूटीफुल.. ब्यूटीफुल..
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चहरे पर मुस्कान आ जाती है !!
कॉफी वाले तो सिर्फ फ्लर्ट करते हैं,
मोहब्बत करनी हो तो चाय वालों से मिलना।
कोई और तुम्हें ना माँगे,
ये भी दुआ माँगते है हम..!
आज मौसम में अजीब सी बात है,
बेकाबू से हमारे खयालात हैं,
जी चाहता है चुरा लूं आप को आपसे,
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है।
मेरे सबसे खूबसूरत एहसास हो तुम,
कभी तो समझो कितने खास हो तुम ।।
आंखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूं मेरी जान हो तुम।
एक आदत सी लगी है मुझे…
तुझे हर पल याद करने की…
सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो।
तू बिलकुल चाँद की तरह है,
नूर भी, गुरूर भी, और दूर भी ।।
काश मैंने तुझे बचपन में ही,
मांग लिया होता पगली।
क्योंकि बचपन में सिर्फ मेरे रो देने से
मेरे मां बाप मुझे सब कुछ ला कर दे देते थे।
ये जो मुझे पाने कि तलब है तुम्हारी,
मुझे हासिल करते ही, तुम बदल न जाना।
मेरी यादों मे तुम हो, या मुझ में ही तुम हो,
मेरे ख्यालों मे तुम हो, या मेरा ख्याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के पूछे, बार-बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो।
तुम्हारे दिल में मुझे उम्रकैद मिले,
थक जाए सारे वकील पर मुझे जमानत ना मिले।
मोहब्बत की गिनती दो से शुरू होती है,
और दो पर खत्म होती है,
अगर एक कम हो जाए तो पाओं के नीचे से जमीन निकल जाती है,
और अगर एक ज्यादा हो जाए तो
दिल से यकीन निकल जाता है।
हरकते उसकी इश्क़ वाली है,
नाम वो दोस्ती का देती है!!
जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो,
मेरी हर खुशी का नाम तुम हो,
कर लूंगा में जमाने से तुम्हारे लिए शिकवा।
जमाने की शिकवा का एहसास तुम हो।
शायद ख़ुदा की रहमत है,
उदास अगर तू हो तो मन मेरा भी नहीं लगता।
करनी है खुदा से दुआ की,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,
जिन्दगी में तू मिले सिर्फ तू,
या फिर जिन्दगी न मिले।
तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ ना तुम इश्क़ करते हो या इलाज़..!
लोग इश्क करते हैं बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया बड़े जोर के साथ
लेकिन अब करेंगे थोड़ा गौर के साथ
क्योंकि कल देखा उसे किसी और के साथ।
बहुत ज्यादा दूरियां है हम दोनों के बीच,
पर तुजसे ज्यादा कोई करीब नहीं मेरे..!!
उसके नैना जैसे नील कमल,
उसका चेहरा जैसे सुबह की किरण,
उस पर ये बाल घनेरी सी,
कर देता है पागल तन मन,
लगता जैसे मैं पिछले जन्म से ही उससे मुखातिब हूं,
शायद लोग तभी कहते ‘आवारा आशिक’ हूं।
मेरी सादगी से इश्क़ कर पाओ तो बताना,
मनता हूँ चेहरा कुछ खास नही है मेरा।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
तुम खुश हो कर मुस्कुराती हो…
मैं तुम्हे खुश देख कर मुस्कुराता हूँ…
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नजर आई,
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नजर आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज इस दिल की आई।
में तेरे इनकार से डरता हूँ,
इसलिए इजहार नहीं करता हूँ।
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यहीं शायद प्यार का पहला एहसास है।
ये इश्क़ का बुखार है मेरी जान
शादी करके ही उतरेगा !!
कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे एतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।
वो अल्फ़ाज़ ही क्या जो समझाने पड़े,
हमने मोहब्बत की है, कोई वकालत नहीं…!
शुक्र है तुम मेरी जिन्दगी में हो,
क्योंकि तुम्हारे साथ ही यह दुनिया,
मुझे खूबसूरत नजर आती है।
I believe in this line,
लाखों मिले मगर कोई भी तुमसा न मिला !
सुबह आंखे खुली तो समझ में आया,
वो ख्वाब था जिसमें मैं तेरे साथ था।
अगर तू वजह ना पूछे तो एक बात कहूं,
बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता।
तेरी खुशबू तेरी चाहत से दिल यूं महरूम रहा,
बनारस रहकर भी कोई जैसे गंगा से दूर रहा।