Self Love Shayari In Hindi : हम सभी को अक्सर यह सिखाया जाता है कि हमें अपने बड़ों का सम्मान करना चाहिए और अपने से छोटे लोगों के प्रति स्नेह और प्यार दिखाना चाहिए। ये हमारे जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से हैं जो हम दूसरों के प्रति आदर और प्रेम को दर्शाता हैं। लेकिन एक महत्वपूर्ण बात है जो अक्सर हमें नहीं सिखाई जाती, और वह है खुद से प्यार करना। हमें यह समझने की जरूरत है कि दूसरों को प्यार करने से पहले, खुद से प्यार करना बेहद जरुरी है।
जब हम जीवन में कभी अकेलापन महसूस करते हैं या ऐसा लगता है कि कोई हमारा ख्याल रखने वाला नहीं है, तो खुद से प्यार करने की कला ही हमें सहारा देती है। इन शब्दों और शायरी की मदद से आप न केवल खुद से प्यार करना सीखेंगे, बल्कि अपने आत्मसम्मान को भी बढ़ावा दे सकते हैं। खुद से प्यार करने का यह सफर आपको आत्म-समर्पण और आत्म-संतोष की ओर ले जाएगा, और जीवन में हर पल को सकारात्मकता और खुशी से भर देगा। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं Self Love Shayari In Hindi जिसे आप अपने स्टेटस या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह Self Love Shayari In Hindi अच्छा लगे तो अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
Self Love Quotes In Hindi | Self Love Shayari In Hindi | Self Love Shayari | Self Love Caption | One Sided Love Quotes In Hindi | Self Love Shayari | Self Love Quotes | Love Quotes In Hindi | Self Love Shayari 2 line | 2 line Shayari
“आदतें कुछ बुरी भी है मेरी,
पर मैं उन बुरी आदतों का गुलाम नहीं हूँ।”
तुम कौन हो उसके लिए खड़े रहो।
अपने आप का सम्मान करें
और अपने भीतर दिव्य चिंगारी को प्रज्वलित करें।
जिंदगी हसीन है, खुल के जी कर तो देखिए,
बरसों से लगी इस धूल को हटाकर तो देखिए।
“स्वयं की खोज में हूँ, शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मै सत्य पथ का, मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ!”
“अपने आप से प्यार करना सबसे बड़ा धन है,
क्योंकि जब तुम अपने आप से प्यार करोगे,
तो दुनिया भी तुमसे प्यार करने लगेगी।”
जब आप कोई गलती करते हैं,
तो आत्म-शर्मनाक तरीके के बजाय,
अपने आप को प्यार से जवाब दें।”
तुझे छुना तो दूर की बात है,
तुझे कोई देखे यह भी बर्दाश्त नहीं मुझे!
कोशिश हमेशा जारी रखो,
किस्मत रूठे पर हिम्मत ना टूटे।
मजबूत इतना इरादा रखो.
“जिस इंसान को खुद से नफरत हो जाए,
उसे किसी और से मोहोबत नहीं हो सकती।”
“हमें इस बात की चिंता क्यों करनी चाहिए,
कि दूसरे हमारे बारे में क्या सोचते हैं,
क्या हमें अपनी राय से ज्यादा उनकी राय पर भरोसा है ?“
खूबसूरती ना ही सुरत मे है और ना ही कपड़ों मे,
निगाहें जिसे चाहें हसीन कर दे…
हौसला मत हार गिरकर,
ऐ मुसाफिर
अगर दर्द यहां मिला है |
तो दवा भी यही मिलेगी ||
गमों को कुछ यूं भी हराया करों,
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करों!
“नहीं बनना मुझे किसी और के जैसा,
क्योकि मेरे रब ने बनाया ही नहीं कोई मेरे जैसा।”
दूसरों की राय बदलने की कोशिश में अपनी ऊर्जा बर्बाद मत करो …
अपना काम करो, और अगर वे उसे पसंद नहीं करते हैं ,
तो उनकी परवाह न करें।”
जो साथ रहकर भी,
किसी और का हो,
वो दूर ही रहे तो अच्छा है।
अपनापन,परवाह,आदर और समय
ये वो दौलत है.
जो हमारे अपने हमसे चाहते है ।
काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती न किसी से प्यार होता!
“हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं!
लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाजा लगा सकतें हैं!”
“जब आप अपना ख्याल रखते हैं,
तो आप दूसरों के लिए एक बेहतर इंसान होते हैं।
जब आप अपने बारे में अच्छा महसूस करते हैं,
तो आप दूसरों के साथ बेहतर व्यवहार करते हैं।”
हिम्मत कर, सब्र कर, बिखर कर भी
एक दिन सवर जाएगा।
यकीन कर वक्त ही तो है,
जो गुजर जाएगा।
“तलाश में निकला हु अब मैं खुद की,
एक अरसे से खुद को कही खो चला था मैं!”
समेटे रखा है खुद को इतने सालों से,
बस एक बार बिखरना है तेरे सीने से लग के ।
किसी को डर है, की ईश्वर देख रहा है..
और किसी को भरोसा है, की ईश्वर देख रहा है।
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता!
“जिंदगी में चाहे जो करों, लेकिन खुद को भुलाकर
और ज़मीर को गिराकर, कुछ भी मत करना।”
जिसका मिलना किस्मत में नही होता,
उनसे मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है |
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं!
“ऐतबार है मुझे खुद से खुद के इश्क़ पर,
ये कभी भी अधूरा नहीं रहेगा।”
याद रहेगा ये दौर भी,
उम्र भर के लिए कितने तरसे हैं।
जिंदगी में एक शख्स के लिए..
किसे मालूम था,
इश्क़ इस कदर लाचार करता है
दिल जानता है,
कि वो बहुत दूर है फिर भी प्यार उसी से करता है।
तारीफ दिन बनाती है,
और ताने जिंदगी…
तुम किसी के भी बनकर रहो पर,
मेरे लिए तुम हमेशा मेरे ही रहोगे!
“जिंदगी बड़ी खूबसूरत है गले लगाकर देखिये,
उदासी की धूल हट जाएगी, मुस्कुराकर देखिये।”
तुम लड़ कर भी सो जाओ,
फिर भी तुम्हारा सर चुमुंगा |
तुम से मोहब्बत एक तरफ,
और झगड़ा एक तरफ।
कपट और पाप उतना ही करना चाहिए,
जितना भुगतने का सामर्थ्य हो,
क्योंकि कुदरत किसी को नही छोड़ता है।
कागज़ पर तो अदालत चलती हैं,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए हैं!
अगर मगर काश में हूँ, मैं खुद की तलाश में हूँ,
खो गया हूँ न जाने कहाँ खुद को, पाने की आस में हूँ।
काश खुदा सुनता हमारी भी दुआ,
हमने बड़ी शिद्दत से मांगा था उसे।
आग लगती है पानी में और
मौत हुई जवानी में,
इश्क तो तुमने खूब किया
पर प्यार नहीं था कहानी में ..
लोग अक्सर महान बनने के चक्कर में
शायद इंसान बनना भूल जाते हैं….
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं, पर हकीक़त तो ये है की
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं!
“बहुत ज़रूरी है, जिंदगी में थोड़ा खालीपन,
क्योंकि यही वो समय है, जहाँ हमारी मुलाकात ‘हमसे’, होती है।”
छुपाते है लोग
मोहब्बत को बदनाम समझ इस तरह
वो इश्क़ ही क्या
जो पैरों में घुंघरू बांध कर नाच न सके मीरा की तरह।
वक्त से पहले बोले गए शब्द,
और मौसम से पहले तोड़े गए फल दोनो ही व्यर्थं है।
तू पूछ लेना सुबह से ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से!
“जब तक आप खुद को महत्त्व नहीं देंगे।
तबतक लोग भी आपको महत्त्व नहीं देंगे।।”
तू जानता है,
कितनी राते जागी हूँ…
सिर्फ तेरी आहट की उम्मीद में।
इस दुनिया में आदमी की
जान से
बड़ा कुछ भी नहीं है
ना ईश्वर, ना ज्ञान…
इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे!
“जब खुद को पता होता है कि मैं सही हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है।”
अगर लोग आपको कुबूल नही करते है,
तो कभी मायूस मत होना |
कि वे लोग अक्सर वो चीजें छोड़ देते है,
जिनकी कीमत वो दे नही सकते ।
तैरते रहने से ही समुंदर पार होता है,
कोशिशों के दम पर ही हौसला तैयार होता है।
वो मेरे होना नही चाहते,
और हम पागल उन्हें खोना नही चाहते!
“अगर आपको अपनी काबिलियत का अंदाज़ा नहीं होगा,
तो दूसरे इसका फायदा उठाएंगे।”
चार दिनों का इश्क़ हम करते नही,
हम गांव के आशिक है,
जनाब हर किसी पे मरते नही है।
यह फूल विरासत में नहीं मिले हैं..
तुमने मेरा काटो भरा बिस्तर नहीं देखा है ||
मोहब्बत कितनी रंगीन है किसी से सुनकर देखिए,
मोहब्बत कितनी संगीन है किसी से कर के देखिए!
“खुद से गिरे थे, खुद से उठेंगे,
अब न किसी का हाथ चाहिए न किसी का साथ!”
कुछ सोचती हूँ, तो तेरा Khwab आ जाता है,
कुछ बोलती हूँ, तो तेरा Naam आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं Dil की बात को,
तेरी हर साँस पर मुझे Pyaar आ जाता है।
इन्सान अपने रहन सहन का तरीका बदल सकता है |
बुद्धि नियत और तकदीर नहीं |
जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये,
आँखों की बातें भी इश्क़ जाहिर करती है!
“गुमराह मत होना इश्क में, खुद से इश्क करना,
रास्ते खुद ब खुद नज़र आएंगे।”
तुझ से गुजारिश है,
मुझ से दूर कहीं न जा…
इन धड़कनो मे बसे हो तुम,
आ मेरे गले लग जा ।
ज्ञान भी उन्हीं के पास होता है.
जो बांटना जानते है..
मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूं,
लेकिन जब तक हूं सिर्फ आपका हूं!
“खुद में खुद को ढूँढ़ना आसान कहाँ है,
जिंदगी की सफर में, परेशान सारा जहाँ है..!!”
वक्त से कुछ नही,
बस तेरा साथ चाहिए..
हर वक्त तू मेरे करीब रहे,
ये एहसास चाहिए ।
फ़र्क नहीं पड़ता हैं कि, कौन ?
आपको पाने के लिए मरता हैं ।
मायने तो ये रखता है, कि
आपको खोने से कौन डरता है ?
दुनिया की सच्चाई पैसा है,
तो दोस्त और प्यार आसानी से मिल जाते हैं.
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है!
“तलाश मेरी खत्म होती नहीं,
मैं हर रोज़ खुद में खुद को ढूंढता हूँ।”
हमारी पहली मुलाकात थी,
वो जुल्फे संभाल रही थी और मैं खुद को!
“मुश्किलों में कोई साथ न दे तो मायूस न होना,
इस जिंदगी में खुद से बढ़कर कोई हमराही नहीं।”
Self Love Quotes In Hindi | Self Love Shayari In Hindi | Self Love Shayari | Self Love Caption | One Sided Love Quotes In Hindi | Self Love Shayari | Self Love Quotes | Love Quotes In Hindi | Self Love Shayari 2 line | 2 line Shayari
बचा के रखा करो अपने रिश्ते को,
इस दुनिया की नजरों से |
मैंने देखा है, खूबसूरत रिश्ते
को नजर लगते हुए ।
हार कर बैठ गया तो क्या प्राप्त कर पाएगा.
उठ चल हिम्मत से ही मंजिल तक पहुंच पाएगा..
कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर
मेरे लिए बहुत खास हो तुम!
“खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार हो जायेगा,
खुशी का एहसास ही तो जीने का असली मजा लायेगा।”
तुम पूछ लेना सुबह या शाम से,
ये दिल धड़कता है,
बस तेरे नाम से…
तन्हा जिंदगी को फिर जीकर आया,
फिर उसके साथ उसकी जुठी चाय पीकर आया!
“जो लोग खुद से प्यार करते है,
वो दूसरों के दिल पर वार नहीं करते है…!!”
जिस दिन तुम्हारा साथ कोई नही दे तो,
मुझे याद कर लेना …
उस दिन पूरी दुनिया देखेगी कि,
तुमसे मोहब्बत किसने की थी ।
सूर्य और पिता की गर्मी को सहन करना सीखो,
क्योंकि यह दोनों जब डूबते हैं,
तब चारों ओर अंधेरा छा जाता है…
ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे!
“कभी भी दूसरों से तुलना कर के आप अपनी कीमत कम मत किया कीजिए,
आप अनमोल है हमेशा याद रखिये।”
तुम्हारी हँसी को देखना
मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत पल है
सुंदरता सस्ती है
लेकिन चरित्र महंगा है |
घड़ी सस्ती है
लेकिन वक्त महंगा है|
बहुत खास इंसान है वो,
जिसने मेरा हर दिन खास बना दिया!
“किसी से कोई उम्मीद करना मूर्खता है,
उम्मीदें आपको दुख के सिवा कुछ नहीं देतीं।”
इश्क वो नहीं
जो दुनिया को दिखाया जाए,
इश्क तो वो है जो दिल से निभाया जाए।
तेरी हर बाते
मेरे दिल को छू जाती है।
पीठ पीछे कोई बाते करे, तो शांत रहो.
क्युकी धूप चाहें कितनी ही डिग्री क्यू ना हो,
समुद्र को सुखा नही सकती ।
याद रखिये….
वक्त जो गुजर गया.
वह फिर ना आएगा।
कोई सोचता रह जाएगा।
कोई कर दिखाएगा।
दिल चाहे कितना भी तकलीफ मे हो,
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता हैं!
मोहब्बत करने चले हो तो एक बात याद रखना,
हसना एक साथ पड़ता है, पर रोना अकेले में!
नजरे भी हम पर औऱ
नाराजगी भी हम पर।
शहर ज़ालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर लोग दिल निकाल लेते है!
जो निरंतर करते रहते हैं प्रयास,
जो छोड़ते नहीं जितने की आस..
एक दिन अवश्य ही जीत,
स्वयं दौड़ कर चली आती है उनके पास..
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं,
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते!
मनुष्य को हमेशा काम के लिए,
समय नही ढूंढना चाहिए …
क्युकी जो आज है,
वही सबसे अच्छा मौका है…
बस चुप ही रहना है अब,
ज्यादा बोलो तो लोग बात करना बंद कर देते है!
कितने अजीब होते है लोग, “गलत” साबित होने पर .
भी माफी नही माँगते, बल्कि आपको “गलत” ..
साबित करने में अपनी पूरी, ताकत झोक देते हैं।
बस चुप हूँ मैं पत्थर न समझ मुझे,
दिल पे असर हुआ है किसी अपने की बात का!
भले ही जीवन भर,
अकेले रहना लेकिन|
जबरदस्ती किसी से रिश्ता,
निभाने की जिद मत करना||
बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोचकर रो दिया,
ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैने खुद को ही खो दिया!
लोग कहते है ,
कि पागल का कोई भरोसा नही होता है|
कोई ये समझाए की इस भरोसे ने ही पागल किया है..
किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है!
“जहां आपको मान सम्मान ना मिले,
वहां से हट जाना चाहिए,
चाहे वह किसी का दिल हो या घर।”
मतलबी दुनिया के लोग खड़े हैं,
हाथों में पत्थर लेकर
मैं कहां
कहा तक का जाऊ शीशे का मुकद्दर लेकर |
मुस्कुराते हुए इंसान को कभी जब देखना,
हो सकता है रूमाल गिला मिले!
“हर किसी के सामने झुकना सही नहीं होता,
और जो नजरंदाज करे उसके पास रुकना सही नहीं होता।”
अपने लक्ष्य को ऊंचा रखो,
और तब तक मत रुको.
जब तक आप इसे
हासिल ना कर लो..
राधा और कृष्ण जी का मिलन तो सिर्फ एक बहाना था,
उन्हें तो दुनिया को प्रेम का अर्थ समझाना था!
“सम्मान एक दो-तरफा रास्ता है,
यदि आप इसे पाना चाहते हैं,
तो आपको इसे देना होगा।”
जैसी हो भावना जिसकी
वैसे हो विचार..
संस्कार कुल बताते है
शिक्षा आपका व्यवहार….
किसी की सूरत बदल गयी किसी की नियत बदल गयी,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधे मेरी तो किस्मत ही बदल गयी!
“किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।”
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर ह्रदय में राधा कृष्ण का नाम नहीं होता!
“हर कोई अपने आप में एक आईने सा है,
लोग आपकी उतनी ही इज़्ज़त करेंगे
जितनी आप अपनी इज़्ज़त करेंगे।”
जिंदगी जब रुलाने लगे तो |
हमे अच्छे पलो को याद करके
खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए |
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता हैं!
“मैं अपनी तारीफ खुद ही कर लेती हूँ क्योंकि
जमाने को रोक ही नहीं सकता अपनी बुराई करने से।”
मां की दुआ हर कण में है ,
पिता जिसका हौसला है..
दोनों के विश्वास पर टिका घर
वह घोंसला है….
ख़ुशी देखकर चाहना आकर्षण होता है,
और खामियां जानते हुए भी चाहना प्रेम है!