Instagram Bio Shayari Hindi : यदि आप भी Instagram पर अपनी प्रोफाइल को एक खास और प्रभावशाली शायरी से सजाना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। हमने आपकी इस इच्छा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष Instagram Bio Shayari Hindi का संग्रह तैयार की है, जिसमें आपको बेहतरीन Instagram Bio Shayari मिल जाएगी।
बहुत से शायरी प्रेमी Instagram पर अपनी बायो के लिए अनोखी और दिल छूने वाली शायरी लिखने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें कभी अच्छी शायरी नहीं मिलती। इस समस्या को देखते हुए, हमने आपके लिए Instagram बायो के लिए बेमिसाल शायरी तैयार की है। इस संग्रह में आपको अलग-अलग भावनाओं और स्टाइल की शायरी मिलेगी, जिसे आप अपनी प्रोफाइल पर लगाने के लिए पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमने इस पोस्ट में विभिन्न प्रकार की Shayari Bio को शामिल किया है, जैसे कि Attitude, Love, Sad, Cool, Funny, Motivational, और भी बहुत कुछ। यह शायरी आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एक नई पहचान दे सकती है और आपकी व्यक्तिगतता को बेहतरीन तरीके से दर्शा सकती है। आप इन शायरी को पढ़ें, समझें और अपने इंस्टाग्राम बायो के लिए सबसे उपयुक्त शायरी का चयन करें। हमें विश्वास है कि ये शायरी आपकी प्रोफाइल को खास बनाएंगी ,अगर आपको यह Instagram Bio Shayari Hindi अच्छा लगे तो अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
Best Instagram Bio Shayari | Instagram Bio Shayari 2024 | Instagram Bio Shayari Attitude | Instagram Bio Shayari Hindi | Instagram Bio | Instagram Bio Shayari | Shayari Bio For Instagram | Instagram Bio Shayari For Boys | Hindi Bio For Instagram
जो मेरे साथ बुरा करेगा
उसका मे कभी सही होने ही नहीं दूँगा…
संस्कार जाए तेल लेने…
मुझे शौहरत कितनी भी मिले
मैं हसरते नहीं रखता
सब भूल जाता हूँ
पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता
नवाबो के तो शौक गंदे होते हैं
अरे हम तो दिल के बादशाह हैं
जो सुनते भी दिल की है
और करते भी दिल की हैं…
राज तो हमारा हर जगह पे है
पसंद करने वालों के दिल में
और नापसंद करने वालों के दिमाग में
हमारी इज़्ज़त है लोगों में
औकात तो कुत्तों की होती है
मुझे शौहरत कितनी भी मिले
मैं हसरते नहीं रखता
सब भूल जाता हूँ
पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता
हम वो हे जो शेर को भी
कुत्तों की तरह घुमाते है
और कुछ लोग अपने आप को
शेर समझते हैं
सुन बे मेरी एक ही आदत है
मैं मस्ती में चूर रहता हूं
और लड़कियों से दूर रहता हूं
इस धरती से उस अंबर तक
दो ही चीज मशहूर है
एक तो दीवानापन दूसरा मेरा भोलापन…
घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे क्यूंकि
मनाना मुझे आता नहीं और
भाव में किसी को देता नही
जो गुरुर और रुतबा कल था
वो आज भी हे और आगे भी रहेगा
मेरा Attitude कोई Calendar नही
जो हर साल बदल जायेगा
शान से जीने का शौक है
वो तो हम जियेंगे
बस तू अपने आप को संभाल
हम तो यूहीँ चमकते रहेंगे
ब्रो ड्रम लगा दो घड़ा हटा कर
अगर पाप का घड़ा भर गया हो तो
ध्यान रहे यमराज को
पता ना चले
किसी के पास Ego है
तो किसी के पास Attitude है
और हमारे पास तो एक दिल है
वो भी बड़ा Cute है
मुझको पढ़ पाना
हर किसी के लिए मुमकिन नहीं
मै वो किताब हूँ
जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है…
खुद में दम हो
तभी चमत्कार होते हैं
दूसरों के तलवे चाटने से
कोई मशहूर नहीं बनता…
कदर होती है इंसान की
जरुरत पड़ने पर ही
बिना जरुरत के तो
हीरे भी तिजोरी में रहते है
नाम बनाने के लिए
कभी कभी
अपना नाम भी
बदनाम करना पड़ता है
कभी बदतमीजी से पेशा आना हमसे
बता देंगे कि किस खून से
पाला पड़ा है तुम्हारा
पहचान तो सबसे है हमारी
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है
वो खुद पर गरूर करते है
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं
जिन्हें हम चाहते है
वो आम हो ही नहीं सकते…
मैं अपना स्वभाव
नहीं बदलता,
बदलती है दुनिया
इस बायो में है मेरी
अटीट्यूड की कहानी
किस्मत का तो पता नहीं
लेकिन बाजिया एक दिन
जरूर पलट देंगे
दो चीजों के पीछे मे कभी नहीं भागता
जो पतंग कट जाये और जो
लड़की छूट जाए
भाड़ में जाये लोग
ओर लोगो की बातें
हम वैसे ही जियेंगे
जैसे हम है चाहते
मुझमे खामीया बहुत सी होगी
मगर एक खूबी भी है
मे कीसी से रीश्ता मतलब के लीये नही रखता…
जिंदगी में कभी
हार नहीं मानता,
बस जीतता चला जाता हूं
देखो मेरे अंदाज को,
पढ़ो मेरी ये शायरी
कोई चाँद से मोहब्बत करता है
कोई सूरज से मोहब्बत करता है
हम उनसे मोहब्बत करते हैं
जो हमसे मोहब्बत करता है
जुबान मेरी कड़वी ही सही पर
मुह पर ही साफ़ बोलता हू
कोई मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकता है
मे ये भी जानता हू
थूक के चाटने की आदत नही हमारी
एक बार दिल से निकाल दिया
फिर वापस आने की औकात
नही तुम्हारी…
हजार गम मेरी फितरत
नही बदल सकते
क्या करू मुझे आदत हे मुस्कुराने की…
दरिया बनकर किसीको
डुबाने से बेहतर है की
जरिया बनकर किसीको बचाया जाए
कोई दिल की ख़ुशी के लिए
तो कोई दिल्लगी के लिए
हर कोई प्यार ढूंढता है यहाँ
अपनी तनहा सी जिंदगी के लिए
नज़रंदाज करना हे तो करले
जब मेरी बारी आएगी तो तू आसपास भी
नज़र नहीं आयेगा
आज तक एसी कोई रानी नही बनी
जो इस बादशाह को
अपना गुलाम बना सके
गुलामी तो हम सिर्फ
अपने माँ बाप की करते है
दुनिया के लिये तो
कल भी बादशाह थे और आज भी…
ज़िद समझना हैं तो ज़िद ही सही
पर आत्मसम्मान से बढ़ कर
कुछ भी नही..
सुन बे मेरी एक ही आदत है
मैं मस्ती में चूर रहता हूं
और लड़कियों से दूर रहता हूं
जो लड़की आज स्कूल मे
मुझसे मिलने से मना कर रही है
कल टोकन लेकर कर भी उसे
खड़ा रहना पड़ेगा मुझसे मिलने
के लिए
ना जाने कितनी दुआओं
का सहारा होगा
जब कोई हमारा
सिर्फ हमारा होगा।
शान से जीने का शौंक है
वो तो हम जियेंगे बस तूँ
अपने आप को संभाल
हम तो यूहीँ चमकते रहेंगे…
ज़िन्दगी बदलने के लिए
लड़ना पड़ता है और
आसान करने के लिए समझना पड़ता है
जो शौक सब पालते हैं
वो हम नहीं पालते
और जो शौक हम पालते हैं
वो सबके बस की बात नहीं
पगली सिर्फ तेरी ही बात नहीं है
आजकल टीचर भी मुझसे पूछ ने लगी है
की कल क्यों नहीं आये
तुमसे कई गुना महंगी है
जो पैरों में है धुल हमारे
जमाना बदलेगा मौसम बदलेगा
मगर वही रहेंगे उसूल हमारे
वो मंज़िल ही बदनसीब थी
जो हमें पा ना सकी
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे…
जिसको जो कहना है ????
कहने दो अपना क्या जाता है
ये वक्त वक्त की बात है
और वक्त सबका आता है
वापस आ गए हैं
अब भौकाल मचाएंगे
बेटा जितना तूने सोच रखा है
उससे भी आगे जाएंगे
इंसान की कहानी
तब तक नहीं लिखी जाती
जब तक चरित्र मे बर्बादी ना लिखी हो
तुम शायरी की बात करते हो
हम तो बातें भी
कमाल की करते हैं
डरते तो हम किसी के बाप से भी नही
बस Respect नाम की चीज
बीच मे आ जाती हे…
ये जो हालात है मेरे
एक दिन सुधर जाएगे
मगर काफी लोग
मेरे दिल से उतर जाएगे
सुन छोरी इतनी आसानी से
में तुझे नहीं मिलने वाला
मेरी माँ कहती है
बेटा लाखों में एक है तू
घर की फ्रिज मे पानी जग
बियर रखता हू कोई घंटा मेरी
बराबरी कर पाएगा
मैं तेरे नसीब की बारिस नहीं
जो तुज पे बरस जाऊ..
तुझे तक़दीर बदल नि होगी मुझे पाने के लिए…
हथियार तो सिर्फ
सोंख के लिए रखा करते हे
खौफ के लिए तो
बस Name ही काफी हे
वो शमा की महफ़िल ही क्या
जिसमे दिल खाक ना हो
मज़ा तो तब है चाहत का
जब दिल तो जले, पर राख ना हो
खून अभी वो ही है ना ही शोक बदले
ना ही जूनून सून लो फिर से
रियासते गयी है रूतबा नही
रौब ओर खोफ आज भी वही हें…
मेरी औकात
देखने के लिए
तेरी भी औकात
होनी जरुरी है
हाथ में खंजर ही नही
आंखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा
खानदानी चाहिए !
थोड़ी पगली
थोड़ी नादान हो तुम
पर जैसी भी हो
मेरी जान हो तुम !
मुझे हराकर कोई
मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है
लेकिन धोखा देने वालों को
मै दुबारा मौका नही देता…
हुकुमत वो ही करता है
जिसका दिलो पर राज हो
वरना यूँ तो गली के
मुर्गो के सर पे भी ताज होता है..!
तुम नहीं जानते मेरे लिए तुम क्या हो
बस ये जान लो जिससे जान चलती है
मेरी तुम वो हवा हो
ना नजर बुरी है ना मुँह काला है
अपना कोई क्या बिगाडेगा
अपने सिर पे तो डमरू वाला है…
कम बातें करती हूँ
लेकिन जब बोलती हूं
तो धमाका कर देती हूं
मेरी शायरी से जानो
मेरे अंदाज की खासियत
मे सांत हू संत नहीं
क्यों कि हम जिस टाइप के आदमी हे ना लाला
उसमे दिक्कत वहीं हे कि हम खुद
कब क्या करेंगे हमे खुद नहीं पता
अपनी कमजोरी का
जिक्र कभी ना करना
क्यूंकि लोग कटी पतंग को जमके लूटते है
मेरी ख़्वाहिश है
जिंदगी में हर किसी को हंसा दूं
पढ़िए मेरी शायरी और
जानिए मेरे अंदर का जज्बा
समन्दर की तरह जीता हूँ
ऊपर से शांत रहता हूँ
अंदर तूफ़ान रखता हूँ
मोहब्बत नहीं थी
तो एक बार समझाया तो होता
नादान दिल तेरी
खामोशी को इश्क समझ बैठा !
काश वो मुझे सीने से लगाकर
मेरी सारी शिकायत दूर कर दे
मैं सिर्फ उनका हो जाऊं
मुझे वो इतना मजबूर कर दे….
मेरी ख़ामोशी को
कमजोरी ना समझ ऐ काफिर
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है…
नहीं चाहिए वो जो
मेरी किस्मत में नहीं
भीख मांगकर जीना
मेरी फितरत में नहीं
हम मरेगें भी तो उस अंदाज से
जिस अंदाज में
लोग जीने को भी तरसते है…
वापस आ गए है
अब भोकाल मचाएंगे
बेटा जितना तूने सोच रखा है
उससे भी आगे जाएंगे..
मेरी कलम से निकलती हैं
भावों की रंगीन कहानियाँ
शायरी के ज़रिए पेश करता
हूँ अपनी दुनिया
मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है
जब हारने का रिस्क हो
जब दिल पर उसकी दस्तक हुई तो ये
अल्फ़ाज़ बगावत कर बैठे
वर्ना ठान लिया था मेने की
अब इश्क पर और नहीं लिखेंगे
मेरी जिंदगी के हिस्से की धुल हो तुम
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !
जीत हासिल करनी हो तो
काबिलियत बढाओ
किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है…
दिल की आहटों को
शब्दों में करता हूँ बयाँ
इस बायो में मिलेगी मेरी
अंदरुनी दुनिया की झांकी
अब तुम लौट कर आने की
तकलीफ मत करना
हमें एक मोहब्बत को
दो बार करने की आदत नहीं
मेरे बारे में इतना मत सोचना
दिल में आता हु
समज में नही
Best Instagram Bio Shayari | Instagram Bio Shayari 2024 | Instagram Bio Shayari Attitude | Instagram Bio Shayari Hindi | Instagram Bio | Instagram Bio Shayari | Shayari Bio For Instagram | Instagram Bio Shayari For Boys | Hindi Bio For Instagram
मेरी आँखों के जादु से
अभी तुम कहा वाकिफ हो
हम उसे भी जीना सिखा देते हे
जिसे मरने का सौक हो…
वो मंज़िल ही बदनसीब थी
जो हमें पा ना सकी
वरना जीत की क्या
औकात जो हमें ठुकरा दे…
सही वक़्त पर करवा देंगे
हदों को अहसास
कुछ तालाब खुद को
समन्दर समझ बैठे हैं
हुकुमत वो ही करता है
जिसका दिलो पर राज हो
वरना यूँ तो गली के
मुर्गो के सर पे भी ताज होता है..!
हम भी दरिया है
हमे अपना हुनर मालूम हे
जिस तरफ भी चल पडेंगे रास्ता हो जायेगा…
डरते तो हम किसी के बाप से भी नही
बस Respect नाम की चीज
बीच मे आ जाती हे…
जहाँ हतोड़ा चलना चाहिए
वहाँ हाथ थोड़ी चलेगा
अकेला ही ठीक हूँ
शेर अब कुत्तों के बीच थोड़ी चलेगा
ये मत सोचना के
आस छोड़ दी है
बस अब मैंने तेरी
तलाश छोड़ दी है
सही को सही
और गलत को गलत
कहने की हिम्मत रखता हूँ
इसलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ
हाथ में खंजर ही नही
आंखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा
खानदानी चाहिए !
शोख नही हमे मशहूर होने का
पर क्या करे इस चेहरे को
लोग देखते ही पहचान जाते हैं…
मैं तेरे नसीब की बारिस नहीं
जो तुज पे बरस जाऊ..
तुझे तक़दीर बदलनि होगी
मुझे पाने के लिए…
शकल देखकर
कमजोर समझने की गलती मत कर
क्योंकि ताकत खून में नही
जुनून में होता है
जिसको जो कहना है
कहने दो अपना क्या जाता है
ये वक्त वक्त की बात है
और वक्त सबका आता है
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही
वो अपनी आँखो का इलाज करवाये…
रात में आती हैं मुझे
अलग-अलग कहानियाँ
शायरी लिखकर उन्हें
दुनिया से शेयर करता हूँ
अगर हमसे मिलना हो तो
ज़्यादा गहरे पानी मे आना
बेशकीमती ख़ज़ाने
कभी किनारे पर नहीं मिला करते
फितरत में ही नहीं है
हर किसी का हो जाना
वरना न प्यार कि कमी थी
न प्यार करने वालों की !
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की
बात करो तो दिल नही भरता
ना करो तो दिल नही लगता
जुबान मेरी कड़वी
मगर दिल साफ है
कौन कब बदला सबका हिसाब है
भले नाम बड़ा नही है हमारा
लेकिन फिर भी आजतक
हमने कभी काम छोटे नही किये….
तेरी मोहब्बत का ये
कितना खूबसूरत एहसास है
अब तो मुझे लगता है
हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है
आज कर लिया खुदसे
ये वादा नहीं चाहेंगे
किसीको उसकी औक़ात से ज़्यादा.
ये ज़िन्दगी तेरे साथ हो यही आरज़ू
दिन रात हो
मै तेरे संग संग चलूँ
तू हर सफर में मेरे साथ हो…
जिंदगी में बडी शिद्दत से
निभाओ अपना किरदार
कि परदा गिरने के बाद भी
तालीयाँ बजती रहे
हमारी कदर उन्हें तब ही होगी
जब मतलब के रिश्ते
और रिश्तों का मतलब समझ आएगा…
सामने बैठे रहो
दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें
उतना ही प्यार आएगा
जैसे तुम सोचते हो
वैसे हम है नहीं और
जैसे हम है वैसा
तुम सोच भी नहीं सकते
गुलामी तो तेरे इश्क की हे वरना
ये दिल कल भी नवाब था
और आज भी हे…
वो कहती सोच लेना
मोहब्बत करने से पहले
अब उसे कैसे समझाऊँ
सोच कर तो साजिश की जाती है…
राज तो हमारा हर जगह पे है
पसंद करने वालों के दिल में
और नापसंद करने वालों के दिमाग में
जी भर गया है तो बता दो
हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं…
गिले भी हैं तुझसे
शिकायतें भी हजार हैं
फिर भी जाने क्यों
मुझे तुझसे ही प्यार है
कल रात चाँद बिल्कुल आप जैसा था
वो ही खूबसूरती, वो ही नूर, वो ही गुरुर,
और वैसे ही आप की तरह दूर…
बन्दा खुद की नज़र में
सही होना चाहिए
दुनिया तो भगवान से भी दुखी…
ऊंचा उड़ के इतना
इतराओ मत रे परिंदों
मैं औकात पर आ गया तो
आसमान खरीद लूंग