Happy Diwali Wishes : दीपावली, जिसे रोशनी का त्योहार कहा जाता है, हिंदू धर्म का सबसे प्रमुख और खास पर्व है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत और अंधकार पर प्रकाश के विजय का प्रतीक है। इस दिन लोग अपने घरों को दीयों, मोमबत्तियों और चमचमाती रोशनी से सजाते हैं, जिससे पूरा वातावरण खुशियों और सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है। और हम एक दूसरे को मिठाईयां खिलाते हैं और स्वादिष्ट पकवान इस पर्व की मिठास को और बढ़ा देते हैं।
दिवाली के मौके पर परिवार और दोस्तों के साथ खुशियां मनाने का अलग ही माजा होता है। यह दिन नए साल की शुरुआत के साथ-साथ, पुराने गिले-शिकवे भुलाकर स्नेह और सम्मान का इजहार करने का अवसर भी है। इस दिन लोग एक-दूसरे को उपहार देकर अपने रिश्तों को और मजबूत करते हैं।
दिवाली की शुभकामनाएं भेजने की परंपरा भी खास है। चाहे फोन हो, सोशल मीडिया या व्यक्तिगत मुलाकात, लोग एक-दूसरे को “शुभ दीपावली” कहकर अपने दिल की भावनाओं को दूसरे के सामने प्रकट करते हैं। यह त्योहार सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि हमारे जीवन में नई ऊर्जा और उम्मीदों की रोशनी भी लाता है। तो आज के इस पोस्ट में हम Happy Diwali Wishes शायरी का संग्रह लाया हूँ। हमें उम्मीद हैं की आपको ये शुभकामनाएं जरूर पसंद आएगी।
आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपावली का ये शुभ त्योहार,
जीवन में भर दें खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके घर द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
दीपावली कुछ नहीं बस नाम है रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा सलाम रोशनी का,
घर आंगन में जलता हुआ वो दिया आया है,
लेकर पैगाम खुशियों की रोशनी का।
शुभ दीपावली!
इस दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बारिश हो,
धन और समृद्धि का वास हो।
शुभ दीपावली!
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो दिवाली.
शुभ दिवाली!
दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार।
रंगोली और दीयों से सजे घरों में,
भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,
और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की बहार आए।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
बम पटाखे का आनंद लीजिये |
इससे डेंगू चिकनगुनिया के मच्छर मरेंगे यह स्वास्थ्य वर्धक है
जिसे प्रदुषण की बहुत चिंता है
वो सबसे पहले अपनी गाडी बेचे और साइकिल का इस्तेमाल करे !
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली!
दीपों की रोशनी से आपका जीवन जगमगाता रहे,
और आपकी हर मुराद पूरी हो।
शुभ दीपावली!
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
आपको दीपावली ढेरो शुभकामनाएं!
दीपावली का शुभ त्यौहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं
दिन से मोबाइल में
इतने दीये इकटठे हो गए हैं कि
चार्जिंग पॉइंट से तेल निकल रहा है
Happy Diwali
दिये की रौशनी से सब ॲंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये.
शुभ दिवाली!
दिवाली के इस पावन पर्व पर आपके जीवन में
सुख, शांति, और समृद्धि का वास हो। शुभ दीपावली!
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
दीपक की रोशनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।
शुभ दीपावली!
दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली!
दीपावली का ये त्यौहार आपके जीवन को नई रौशनी और खुशियों से भर दे।
आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएँ!
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!
सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई
दीपक की रोशनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।
शुभ दीपावली!
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे।
हैप्पी दिवाली!
रोशनी का ये पर्व आपके जीवन में नया सवेरा लेकर आए
और आपके हर सपने को साकार करे।
शुभ दीपावली!
फूल की शुरुआत कली से होती है..
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..
अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
आपको व आपके परिवार को
मेरी व मेरे परिवार की और से
दीपोत्सव पर्व की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
Happy Diwali
दीपों का ये उजाला आपके जीवन में नई ऊर्जा
और खुशियों का संचार करे।
शुभ दीपावली!
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपावली!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है
रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली ,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली
Happy Diwali
याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना,
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना,
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार,
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना
प्रकाश व खुशियों के महापर्व ‘दीपावाली’
में आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि आये।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
शुभ दिवाली!
दिवाली के दीप आपके जीवन में उजाला करें
और आपका हर दिन खुशियों से भरा हो।
शुभ दीपावली!
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली
लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज।
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
इस दिवाली आपके घर में सुख, समृद्धि, और शांति का वास हो।
आपको और आपके परिवार को शुभ दीपावली!
झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली!
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ,
दीवाली की शुभकामनायें।
पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…
दिवाली का ये पर्व आपके जीवन में रंग, खुशियाँ और आनंद भर दे।
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएँ!
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!
शुभ दीपावली!
दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी,
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी.
एक दीया मेरे नाम का जला लेना
अगर तुम्हे याद आये हमारी…
दीपावली की शुभकामनाएं
जम के पटाखे छुड़ाइये, दिवाली है,
कोई ” नवाज़ शरीफ” का अंतिम संस्कार नही है जो
मातम मनाएं, बाकि के 364 दिन है पर्यावरण के लिए…
सभी ज्ञानचंद रायचंद. खामोश रहे।
Happy Diwali
दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे.
शुभ दीपावली!
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
हैप्पी दिवाली इन एडवांस
दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली।
शुभ दिवाली 2024
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई.
दिये की रौशनी से सब ॲंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये।
शुभ दिवाली
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
शुभ दीपावली!
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!
दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी आप
चाँद की तरह जगमगाते रहे.
शुभ दीपावली!
देख तुम्हारी आँखों में,
हर ख़ुशी भुला देने का दिल करता है,
बस सिमट के तुम्हारी बाहों में
दीपक की भांति जगमगाने का मन करता है.
दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली
माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो.
शुभ दीपावली!
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
यह दिवाली बस खुशियों से मनाना
दिवाली की शुभकामनाएं!
दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार.
शुभ दीपावली!
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं
इक दीया दिवाली पर मोहब्बत के नाम का जलाएंगे,
जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ उसे जी भर के मनाएंगे,,
मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं आप से कुछ इस तरह
सारे गमों को भुलाकर हम तुम में खो जायेंगे
पटाखे जलाना वातावरण का नुकसान;
मिठाई खाना सेहत का नुकसान;
तोहफे देना पैसे का नुकसान;
इसीलिए सिर्फ दिल से शुभ कामनाएं भेजी हैं;
स्वीकार करें मेहरबान!
Happy Dipawali
चमके जैसे चांद और तारा,
ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा।
सदा आप मुस्कुराते रहें,
ऐसा दिल का है अरमान हमारा।
शुभ दीपावली!
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना.
शुभ दीपावली!
अँधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा देता है,
बढ़ते रहें लगातार कदम तो हमें मंजिल पर पहुंचा देता है,
दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिए
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए ये दिल दुआ देता है।
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
शुभ दिवाली
पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!
शुभ दीपावली!
कुमकुम भरे कदमों से
आये लक्ष्मी जी आपके द्वार
आपको मिले सुख सम्पति अपार
दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार.
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हँसी ही हँसी हो.
शुभ दिवाली!
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये!
शुभ दीपावली!
राहें कितनी भी कठिन हों
तुम अपनी हिम्मत यूँ ही बनाये रखना,
हार जाओ तुम चाहे हजार दफा
जीत की उम्मीदों के दिये जलाये रखना।
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
सुख समृद्धि मिले आपको इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माॅं लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियां मिलें इस दीवाली पर..!
शुभ दीवाली !
धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो.
शुभ दीपावली!
जला है दीप हुआ उजाला रौशनी ने है रात में डेरा डाला
लक्ष्मी जी हैं आने वाली फूलों की सजा रखी है माला,
हो गयी है सब साफ सफाई रंगोली भी है घर में सजाई
ऐसा आया त्यौहार है कि हर कोई बना हुआ मतवाला।
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हँसी ही हँसी हो।
शुभ दिवाली
पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योंहार
दिवाली की शुभकामनाएं!
खुशियां हो overflow
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।
धन धान्य से भर जाये घर, हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित, हो सारा संसार
आंगन बिराजे लक्ष्मी, आओ करे सत्कार
आंगन मे भर दे उजाला, यह दीपो का त्योहार.
शुभ दिवाली!
सुख समृद्धि मिले आपको इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माॅं लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियां मिलें इस दीवाली पर
|| शुभ दीवाली ||
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाएं खुशियां
हर घर मे हो दिवाली.
शुभ दिवाली!
आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से.
शुभ दीपावली!
दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे.
शुभ दिवाली !
दिवाली पर्व है खुशियों का
उजालो का, लक्ष्मी का
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो
“हैप्पी दिवाली”
हर दुआ हो कुबूल,
न जाए कोई खाली,
लक्ष्मी माँ की कृपा रहे,
हो शुभ सबकी दिवाली।
आप सभी को दीपावली शुभकामनाएं।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां आपार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार..
हैप्पी दिवाली!
दीपक जैसे चमके भाग्य आपका,
फुलझड़ी जैसे खिले जीवन आपका,
फूलों जैसे महके जीवन आपका,
इसी दुआ के साथ दिवाली की शुभकामनाएं।
शुभ दीपावली!
लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज.
शुभ दीपावली!
धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो,
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दिवाली आपके लिए बहुत खास हो।
शुभ दीपावली!
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योहार.
शुभ दीपावली!
खुशियों का बाग़ लगे आँगन में
वो रात भी किस्मत वाली हो
दीपों से चमकता घर हो सारा
ऐसी मुबारक आपकी दिवाली हो।
सब मीठे मीठे पकवान खायें,
सेहत में चार चाॅंद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाॅंद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जायें,
दिवाली की शुभकामनाएं।
|| Happy Diwali ||
आई आई दिवाली आई
साथ मे ढेरो खुशियाँ लायी
धूम मचाओ मौज मनाओ
आप सभी को दिवाली की बधाई.
शुभ दीपावली!
लक्ष्मी आए इतनी कि हर जगह नाम होगा
दिन रात बढ़े व्यापार, इतना अधिक काम होगा
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज
ये ही हैं कामना हमारी आप के लिए
दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं!
देवी महालक्ष्मी की कृपा से,
आपके घर में हमेशा उमंग और
आनंद की रौनक हो।
शुभ दिवाली
मेरे दिवाली की रौशनी तुम हो,
इस रौशनी की लड़ी तुम हो
मेरे दिवाली की फ़ुलझड़ी तुम हो,
ऐसा लगता है सामने खड़ी तुम हो.
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।
शुभ दिवाली
दीप जगमगाते रहें
सबके घर झिलमिलाते रहें
साथ हों सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहें.
शुभ दीपावली!
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए
दीवाली के इस पावन अवसर पर
दीपक का प्रकाश हर पल
आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे.
शुभ दीपावली!
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।
हृदय से देते है आपको दीवाली की शुभकामनाएं,
हर इच्छा हो आपकी पूरी, ईश्वर से है ये मेरी दुआएँ।
Wishing you a very Happy Diwali
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।
शुभ दिवाली!
देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आप के घर में हमेशा
अमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार
आप सभी को दिवाली मुबारक
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो.
दीपावली की शुभकामनाएं!
कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपरमपार
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार.
शुभ दीपावली!
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चाँदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आयें ख़ुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले.
शुभ दीपावली!
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो
सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठकर जिसमे माॅं लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को, दीवाली की बधाई।
Shubh Diwali.
दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाख़ों की गूँज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आये यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो
शुभ दिवाली!
आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो,
और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे,
दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये !!!!!!
रौशनी से हो रौशन हर लम्हा आप का,
हर रौशनी सजे इस साल आपके आँगन में,
दुआ हम करते हैं आप सलामत रहें,
हर दुआ सजे इस साल आपके आँगन में।
Happy Diwali.
दीवाली के इस मंगल अवसर पर
माँ लक्ष्मी आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
सफलता आपके कदम चूमे,
इसी शुभकामना के साथ
आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई!
दीपों का त्यौहार दिवाली आई है,
खुशियों का संसार दिवाली आई है,
नए नए उपहार दिवाली लायी है,
खुशियों का संसार दिवाली लायी है।
शुभ दिवाली
देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से
आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर..
शुभ दीपावली!
आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।
दिए की रोशनी से
सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप
वो खुशी मंजूर हो जाये।
शुभ दिवाली!
हरदम खुशियाँ हो आपके साथ
कभी दामन ना हो खाली
आपको हमारी ओर से हैप्पी दिवाली.
आई आई दिवाली आई,
साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई.
शुभ दीवाली
हर दुआ हो कुबूल,
न जाए कोई खाली,
लक्ष्मी माँ की कृपा रहे,
हो शुभ सबकी दिवाली।
आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं!
मिले आपको सब-कुछ इस जहां में
दीप आपके घर सदा जगमगाते रहें
दिवाली के दीयों का ये पावन त्योंहार
पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की भार..!
शुभ दीपावली!
धेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी दिवाली