Shayari For Wife In Hindi : पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही प्यारा और अनमोल होता है। लेकिन इस रिश्ते में कभी-कभी नोकझोंक और बहस भी होती रहती है। ये छोटी-मोटी नोकझोंक कभी-कभी बड़े झगड़े का रूप ले लेती है, जिससे पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे से नाराज हो जाते हैं। अगर आपके रिश्ते में भी ऐसा होता है और आप अपनी नाराज पत्नी को मनाना चाहते हैं, तो कुछ खास मैसेज आपके काम आ सकते हैं। इन मैसेज को पढ़कर आपकी पत्नी यकीनन खुश हो जाएंगी और आपका रिश्ता फिर से मधुर बन जाएगा।
दोस्तों पत्नी जीवन की सबसे महत्वपूर्ण और खास इंसान होती है। उनकी मुस्कान दिल को सुकून देती है और उनका प्यार जिंदगी को खुशियों से भर देता है। वो हमेशा पति के साथ खड़ी रहती हैं, चाहे कैसी भी मुश्किल आ जाए। उनकी समझदारी और धैर्य सबके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
वो हर किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं और उनकी सहानुभूति और समर्थन हर किसी के दिल को छू जाता है। उनके साथ बिताए हर पल में एक विशेष खूबसूरती होती हैं, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
दोस्तों आज Shayari For Wife In Hindi का एक ऐसा संग्रह लाया हूँ जिससे आपकी पत्नी यकीनन खुश हो जाएंगी और आपकी नाराजगी दूर हो जाएगी। आपके रिश्ते में फिर से प्यार और समझदारी की भावना जागेगी और आप दोनों एक-दूसरे के और करीब आ जाएंगे। दोस्तों अगर आपको यह Shayari For Wife In Hindi अच्छा लगे तो अपने प्रियजन के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
Husband Wife Shayari in Hindi | Shayari for Wife in Hindi | Shayari for Wife | Romantic Shayari for Wife in Hindi | Love Shayari for Wife | Heart Touching Shayari for Wife | Romantic husband wife shayari
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो.
ना मैं तुझे खोना चाहता हूँ..
ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक है साँसे मेरी इस जिंदगी की..
मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूँ..!!
कितना प्यार करते हैं तुमसे
हमे कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिना
रहना नहीं आता।
जब से तेरा हुआ हूं मै,
दो हिस्सा कर दिया तूने,
एक तेरा हो कर रह गया है,
एक तुझमें ही खोकर रह गया है।
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है
कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में हमारा
साथ भी सिर्फ वही देती है
तेरी मुस्कान मेरी जीवन की चाँदनी है,
तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी।
जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं ||
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं ||
और कितना करीब लाऊं तुम्हे,
ये दिल मेरा होकर मेरे पास नहीं रहता,
ये ज़िन्दगी भी तो तेरे नाम कर दिया है,
अब तो शिवा तेरे मेरा कोई ख़ास नहीं होता।
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं.
तेरी यादों में खोने का मन है,
प्यार की अदायें तुमसे ही सीखी।
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।
परछाई आपकी हमारे दिल में है..
यादें आपकी हमारी सांसों में है,
कैसे भुलाए हम आपको..
प्यार आपका हमारी सांसों में है..!!
जरूरत नहीं
फिक्र हो तुम
कर ना पाऊं कहीं भी
वह जिक्र हो तुम।
पता होता तेरी चाहत ऐसी है,
तो इश्क़ बेपनाह ना करता,
मालूम होता की खो जाऊंगा यहां मै,
तो इश्क़ बेइंतहां ना करता।
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो
तेरे प्यार की रोशनी में,
मेरा दिल बहक गया है।
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
खुशबू बनकर तेरी सांसों में समा जाएंगे..
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए..
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएंगे..!!
कोई चांद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं जो
हमसे मोहब्बत करते हैं।
लोग कहते है मेहंदी सूखने के बाद रंग दिखाएगी,
अजी सुनते हो कहने वाली तू कब आएगी।।।
पति के लिए जो छोड़ देती है दुनिया अपनी
लोग उसे कहते हैं पत्नी
तेरी बातों में कुछ ऐसी मिठास है,
जो मेरे दिल को बहुत भाती है।
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो.
यूँ तो मोहब्बत अमर नही होती
जब तक एक दूसरे की फिकर नही होती
यूँ तो आपसे शिकवे हज़ारों हैं
मगर आप बिन ज़िंदगी बसर भी तो नही होती
खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं..
इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं,
जान कैसी नाराजगी है मेरी उनसे..
खोना भी चाहते हैं और पानी की दुआ भी करते हैं..!!
कैसी लत लगी है,
तेरे दीदार की,
बात करो तो दिल नहीं भरता,
ना करो तो दिल नहीं लगता।
ना लगाओ मेरे दिल पर इतने पहरे,
इस दिल में कुछ नहीं सिवाय तेरी तमन्ना के।
माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है
पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है
तेरा नाम लूँ जुबां से,
तेरा रूप देखूँ इन आँखों से।
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है ||
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है..
उसकी आंखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वह सपने में यारों..
बस यही उम्मीद हमें रोज सुला देती है..!!
कैसे संभाल लेती हो तुम इतने सारे रिश्ते,
हमसे तो फकत ज़रा सा दर्द नहीं संभलता।
मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में.
तेरे बिना मेरी साँसों का कोई मोल नहीं,
मेरे जीने की वजह तुम ही हो।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
सब मिल गया आपको पाकर..
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
संवर गई है जिंदगी हमारी हर लम्हे के साथ..
आपको अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर ..!!
किसी ने पूछा तुम उन्हें याद करते ही क्यों हो,
जो तुमको याद नहीं करते,
तड़प कर दिल बोला रिश्ते निभाने वाले मुकाबला नहीं करते।
तेरे इश्क़ का हकदार भले ही कोई हो पर,
तेरे मांग का सिंदूर तो हम ही रहेंगे।
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है
तेरे आगे ये दुनिया है फीकी सी,
तेरे बिना क्या वजूद मेरा।
यूँ तो मोहब्बत अमर नही होती
जब तक एक दूसरे की फिकर नही होती
यूँ तो आपसे शिकवे हज़ारों हैं
मगर आप बिन ज़िंदगी बसर भी तो नही होती
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!
हजारों से बात नहीं करनी,
हजारों बात करनी है सिर्फ तुमसे।
माना कि नखरे बहुत है,
मैंने है चढ़ा रखा है,
मगर यह एहसान भी तो चुकाना है,
तुमने मेरे लिए अपना घर छोड़ा है।
पति-पत्नी ने गर अपने रिश्ते को नहीं सींचा,
तो घर बन जाएगा बिना फूलों का बगीचा
तेरे साथ गुजरे हर लम्हे में,
जीने की खुशी मिलती है।
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है ||
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.
जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं ||
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं |
आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया
आपसे की हर सांस में
बस तेरा नाम है।
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
मुझे तेरा साथ,
जिंदगी भर नहीं चाहिए बल्कि,
जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए।
ख्वाहिस इतनी है की कुछ भी
मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हो।
आपके साथ रहेंगे हम आपकी ख़ुशी बनकर,
आप भी ख़ुश रहना साथ मेरे हमेशा ज़िन्दगी बनकर।
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश
तू मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत ख्वाब है,
तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी है।
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
काश मेरी याद में तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहां मैं तुम्हारे बारे में सोचो और वहां तुम समझ जाओ।
मत ले इम्तेहान मेरी मोहब्बत का,
यह दिल तेरा ही है,
मेरे दिल को जीत सके,
ऐसी अदाएं सिर्फ तुझमें है।
पत्नी को इज्जत वही देता है जो
पति पत्नी के रिश्ते का महत्व समझता हो
तेरे होंठों की लाली से प्यार करता हूँ,
तेरे आँखों की चमक से महकता हूँ।
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन,
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे
तेरा हर ख्वाब मेरा है,
तेरे हर ख्याल में बसता हूँ।
Husband Wife Shayari in Hindi | Shayari for Wife in Hindi | Shayari for Wife | Romantic Shayari for Wife in Hindi | Love Shayari for Wife | Heart Touching Shayari for Wife | Romantic husband wife shayari
कहां मिलेगा तुम्हें मुझसा ऐसा कोई,
तो तुम्हारे सितम बिछाए और तुमसे मोहब्बत भी करें।
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.
हर पति-पत्नी की होती है यही कहानी
तू देता है सुकून और तुझमें है मस्ती रूहानी
जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल,
ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल।
वो ख़ुद ही अपनी नज़रों में एक दिन गिर जाता है
जो पति अपनी पत्नी को महत्व नहीं देता
तेरे साथ गुजरे हर पल मेरे लिए अनमोल है,
तुम्हे खोने का ख्याल भी डर लगता है।
काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए ..!
उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है,
अब मैं उसे कैसे समझाऊं
मेरे पास कोहिनूर है।
पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने,
मांग लेनी चाहिए माफी, गर भूल हो जाए अनजाने
तेरी आँखों की चमक मेरे दिल को बहुत भाती है,
तुम्हारे बिना मेरी दुनिया वीरान है।
ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है ||
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,शायद इसी लिये वो,
नज़र झुका कर मिलते है ||
कुछ रिश्ते बनाए नहीं जाते,
वह बिना बताए दिल के पास आकर थम जाते हैं।
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं.
तेरे साथ बिताई हर रात अनमोल है,
तेरे बिना हर सवेरा अधूरा।
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा.
हजारो महफिल है,लाखो मेले है,
पर जहां तुम नही, वहां हम नही
तेरे होंठों की मीठास मेरे जीवन का स्वाद है,
तेरे बिना मेरा जीवन सुनसान।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं,
ना तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक जिंदगी है,
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं।
जब मैं रूठ जाऊं
तो मुझे मना लेना
कुछ ना कहना बस होठों से
होठ मिला देना।
तेरी खुशबू से महकती है मेरी साँसें,
तेरे बिना मुझे जीने का नहीं।
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो.
कहानी नहीं जिंदगी चाहिए,
तुझसा नहीं तू चाहिए।
तेरी आँखों की चमक से मेरी रातें रोशन होती हैं,
तेरे बिना मेरी दुनिया अंधेरी।
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!
एक बेनाम सी मोहब्बत,
मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी।
अंदाजा मेरी मोहब्बत का
सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर
हम मुस्कुरा देते हैं।
तेरे साथ बिताई हर शाम अनमोल है,
तुम्हारे बिना हर सुबह अधूरी।
जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं ||
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं ||
मुकम्मल इश्क तब होता है,
जब इश्क की बाहों में खुद इश्क होता है।
तेरी मुस्कान से मेरा दिन शुरू होता है,
तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी।
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
जिंदगी की राहें तब आसान हो जाती हैं,
जब परखने वाला नहीं समझने वाला हमसफर हो।
तेरी आवाज से मेरा दिन बन जाता है,
तेरे बिना मेरा दिन अधूरा।
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
मेरे प्यार की हद ना पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते हैं पर,
तुम्हें प्यार करना नहीं।
तेरी बातों में जो मीठास है,
वो मेरे दिल को बहुत भाती है।
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।
तेरा हाथ पकड़ते ही चेहरे पर,
मुस्कुराहट आ जाती है,
वो जितनी भी तकलीफ है
सब तुरंत गायब हो जाती है।
तेरे साथ वो लम्हे जो बिताए,
वो मेरे दिल के सबसे खूबसूरत पल हैं।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
किसी का दिल ना तोड़ो
उसके दिल में बस जाओ
किसी की जान ना लो उसकी जान बन जाओ।
मैं कैसे समझाऊं कि आप मेरे क्या हो
आप ही मेरी जमीन हो और
आप ही मेरे आसमान हो।
तेरे बिना मेरी दुनिया सुनसान है,
तेरे साथ हर पल खुशबूदार है।
यूँ तो मोहब्बत अमर नही होती
जब तक एक दूसरे की फिकर नही होती
यूँ तो आपसे शिकवे हज़ारों हैं
मगर आप बिन ज़िंदगी बसर भी तो नही होती
अगर आपको याद करने का कोई मीटर होता,
तो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही आता।
तेरी हँसी से मेरा दिन रोशन होता है,
तेरे बिना मेरी दुनिया वीरान।
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है ||
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.
मोहब्बत भी कितना प्यारा शब्द है
पूरा कहने से पहले ही एक होठ दूसरे होठ को चूम लेती है।
तेरी प्रेमलीला से मेरे दिल को बहुत खुशी मिलती है,
तेरे बिना मेरी दुनिया उदास।
कितना अजीब शख्श है बीवी पे फिदा है,
उस पे ये कमाल है कि अपनी पे फिदा है।
सब कहते हैं बीवी केवल तकलीफ देती है
कभी किसी ने यह नहीं कहा कि
तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है।
तेरी बातों की गहराई से मेरा दिल बहक जाता है,
तेरे बिना मेरी दुनिया परेशान।
मेरी जिंदगी में सारी खुशियां,
तेरे बहाने से आई है
कुछ तुझे सताने से कुछ तुझे मनाने में।