Suvichar In Hindi : नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए सबसे प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में लेकर आए हैं, जो आपके दिन को सकारात्मकता से भर देगा। सुविचार हमारे जीवन को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करते हैं। ये विचार मन को शांति और उत्साह से भर देते हैं। सुविचार, जिनका शाब्दिक अर्थ है “सुप्रसिद्ध विचार” या “उत्तम विचार,” हमारे जीवन में सकारात्मकता और प्रेरणा का संचार करते हैं। ये विचार न केवल हमें दैनिक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि हमारे मन और आत्मा को शांति और संतोष भी प्रदान करते हैं।
सुविचार हमें जीवन के गहरे अर्थ और मूल्यों को समझने में मदद करते हैं। ये हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं और हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। जब हम किसी कठिनाई का सामना कर रहे होते हैं, तब एक अच्छा सुविचार हमें नई ऊर्जा और हिम्मत देता है।
आज की भागमभाग भरी जिंदगी में प्रेरणा की बेहद जरूरत होती है। हिंदी सुविचारों की मदद से आप खुद को और अपने प्रियजनों को प्रेरित कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे ये सुविचार आपको जरूर पसंद आएंगे।
Suvichar In Hindi | Aaj Ka Suvichar | Motivational Suvichar In Hindi | Good Morning Suvichar | Hindi Suvichar On Life | Life Suvichar | Aaj Ka Suvichar In Hindi | Good Morning Suvichar In Hindi | Inspirational Quotes | Motivational Quotes | Positive Thought in Hindi
आसान नहीं है मंजिल को पाना कामयाबी अभी दूर है,
पर मेहनत की डगर पर चलकर मंजिल मिलती जरूर है।
अगर ये सोच ले के लोग क्या कहेंगे, तो आप कुछ नही कर रहे
तो आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गये।
इंसानियत है तो कभी किसी को धोखा मत देना,
अगर आपको वह व्यक्ति पसन्द नही है
तो उससे बात आगे मत बढ़ाओ।
अगर मेहनत आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।
बदलते वक्त से इंसान को घबराना कैसा
कल किसी और का था आज किसी और का है ।।
उम्मीद रखना ऊँची उड़ानों की छांव में ना खो जाना तुम,
ठोकरों से सीख लेना ज़रा सफर जारी रखना तुम।
इंसान अगर आपको केवल जरूरत पड़ने पर ही याद करता है तो उस बात का बुरा मत मानो,
क्योंकि जब अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद आती है।
अन्न के कण और
आनंद के क्षण,
कभी व्यर्थ न जाने दें,
दोनो अमूल्य हैं.!
नसीबों को कोसने से क्या फायदा
हुनर पाने के लिए हाथ की लकीरें घिसनी पड़ती हैं ।।
बैठना है तो थक कर बैठो, हार कर नहीं
हो सकता है एक बाजी हारे हो, लेकिन ज़िन्दगी नहीं.
उम्मीदों की साख पर ही खिलता है फूल जीवन का
सफलता उनके ही चूमती है कदम जो छोड़ते नहीं हैं दामन आस का।
नफरत को हजार मौके दो
कि वो प्रेम में परिवर्तित हो जाए,
लेकिन प्रेम को एक भी मौका मत दो,
कि वो नफरत में बदल जाए।
जीवन के अनमोल खजाने को संभाल के रखो
वक्त के चोर की नियत बदलने में देर नहीं लगती है।
आप कभी भी सर्व गुण संपन्न नहीं हो सकते
ऐसा बनने की कोशिश भी आपके दुखों का कारण बनती है..
समय का पहिया जब चलता है सब रौंद जाता है
कुछ सबूत बचे तो हिसाब कर लेना
हर किसी से खुला कर मिलना मुमकिन नहीं
इस लिए खुद को खुली किताब कर लेना।
कुछ दूरी चलना ही तो है
लक्ष्य तक पहुंचना ही तो है
रास्ते में मुश्किलें भी हैं
पर साथ में हिम्मत भी तो हैं।
तेरे हक़ में काफी कुछ रखा है तेरे रब ने,
तू थोड़ी कोशिश तो कर बाकी वो सब संभाल लेगे!
जब जेब में रूपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है,
और जब जेब में रूपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है!
रिश्तों कि डोरी में गाँठ न पड़ जाने देना
कभी खुलती है तो कभी काटनी पड़ती है,
अगर मिठास चाहते हो जिन्दगी में तो
हर किसी से मिठास बाटनी पड़ती है ।।
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते हैं
पर गलती पर समझा कर
साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते हैं
अपनी नजर सिर्फ उसी चीज़ पर रखो जिसे
तुम पाना चाहते हो, उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो!
ख़ुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए
वरना दूसरों की शिनाख्त में तो हर शख़्स माहिर है।
जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नही,
कठिनाइयों से बढ़कर कोई परीक्षा नही
और समय से बड़ा कोई शिक्षक नही।
ये दुनिया है यहाँ सबको सब कुछ नजर आता है,
सिवाय अपनी गलतियों के!
कल्पना जीवन शक्ति है मगर लोग आज कल इसे सिर्फ
अपनी राय बनाने के लिए ही उपयोग कर रहें है।
शेर हमेशा पीछे होकर छलांग लगाता है,
वैसे ही जिन्दगी भी हमें पीछे करती है ताकि हम और आगे बढ़ सकें।
अपने जीवन में उस काम को करना चाहिए
जो हमे बहुत पसंद हो और हम उस काम को करने की इच्छा रखते हो,
फिर हमे जीवन भर काम करने की जरूरत नही पड़ती।
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
अभी तो असली मंज़िल पाना बाक़ी है
अभी तो इरादों का Exam बाक़ी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर ज़मीन,
अभी तो तोलना आसमान बाक़ी है।
जिंदगी में जिसने समय को मान लिया,
उसने अपने आप को जान लिया!
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
हम जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, अक्सर
हमे वही लोग सबसे ज्यादा धोखा देते है।
हमारे पास बचपन से ही दो रास्ते होते हैं
या तो हम सही रास्ता चुन लें,
नही तो कठिनाइयाँ हमारा रास्ता चुन लेंगी।
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो!
जीवन में जानना चाहते हैं कि सफलता कितनी आगे तक जाती है,
तो आपको असम्भव को मात देकर आगे आना होगा।
अपनी उर्जा को चिंता करने में
खत्म करने से बेहतर है, इसका
उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।
अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।
जो बाहर की सुनता है वो बिखर जाता है,
जो भीतर की सुनता है वो संवर जाता है!
जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच
रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक,
नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।
बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नहीं होती
मिले जो प्यार तो कदर करना
किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती
क्यों हारता है गैर साथ नहीं है,
क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है,
तो एक अकेला काफी है।
उबाल इतना भी ना हो की खून सुख कर उड़ जाए,
धैर्य इतना भी ना हो की खून जमे तो खौल भी ना पाए!
देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है,
जब तक व्यक्ति अपना पसीना नही बहाता है।
जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।
जिंदगी एक शिक्षक की तरह होती है जो,
समय समय पर सबकी परीक्षा लेती है !
दूसरों से अपनी
तुलना मत करो,
जो आप दूसरों के सोशल मिडिया
देखकर प्रभावित होते हो,
वो केवल उनकी जिंदगी की हाइलाइट्स हैं,
असल जिंदगी कुछ और ही होती है
समय बहाकर ले जाता है
नाम और निशां
कोई ‘हम’ में रह जाता है
तो कोई ‘अहम’ में
जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।
सीढियों की जरुरत उन्हें है जिन्हें छत तक जाना है,
मेरी मंजिल तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है!
क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा
कुछ ना होगा तो तज़रूबा होगा
सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है।
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की,
जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है!
पंछी कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसले बनाकर नहीं देते,
वे तो बस उन्हें ‘उड़ने’ की कला सिखाते हैं
पंछी कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसले बनाकर नहीं देते,
वे तो बस उन्हें ‘उड़ने’ की कला सिखाते हैं
खुद से जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक ज़माना है।
जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो वह कभी किसी
का नही हो सकता, चाहे वह समय हो या इंसान!
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए
मंजिल मिले या तजुर्बा
चीज़ें दोनों ही नायाब हैं
ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।
अपनो का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है!
लाइफ में पापा का होना भी
किसी खजाने से कम नहीं
स्वयं की खोज में हूँ,
शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मैं सत्य पथ का,
मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ।
जैसे सूर्योदय होते ही अंधकार दूर हो जाता है,
वैसे ही मन की प्रसन्नता से सारी बाधाएं शांत हो जाती है!
जीवन में दो ही लोग
असफल होते हैं
एक वो जो सोचते हैं
लेकिन करते नहीं
दूसरे वो जो करते हैं
पर सोचते नहीं
मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं,
और ख्वाहिशें अधूरी हैं,
पर जिंदा रहने के लिए,
कुछ गलतफहमी भी जरूरी है।
छोटी सी जिंदगी है हर बात में खुश रहो,
आने वाला कल किसने देखा है, अपने आज में खुश रहो!
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है
तो सफलता आपकी गुलाम हो जायेगी
दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती
और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,
जो दोगे वही लौटकर आएगा,
चाहे वह इज्जत हो या फिर धोखा।
यदि परिस्थिति पर आपकी पकड़ मजबूत है तो,
जहर उगलने वाले भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते!
कलम, कसम और कदम,
हमेशा सोच समझकर ही उठाना चाहिए
जो दूसरे को इज्जत देता है,
असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरो को वही चीज देता है,
जो उसके पास होता है।
खामोश रहने का अपना ही मजा है,
नीवं के पत्थर कभी बोला नहीं करते!
दुःख भी बड़ी अजीब चीज़ है
जब खुद पर बीतती है तो सच लगता है
और दूसरों पर बीतती है तो ड्रामा
हुनर तो सब में होता है साहिब,
फर्क बस इतना होता है,
किसी का छिप जाता है,
किसी का छप जाता है।
झरनों से इतना मधुर संगीत कभी न सुनाई देता,
अगर राहों में उनके पत्थर न होते!
जीवन की अजीब विडंबना है…
जैसे प्यासे को पानी की एक एक बून्द की,
और भूखे को अन्न के एक एक दाने की कीमत का पता होता है
ठीक वैसे ही जिस इंसान के पास जो सुख नहीं होता,
वही उस सुख का सबसे बढ़िया वर्णन कर सकता है
कर्मभूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है।
जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनानी पड़ती है,
कुछ अंदाज से, कुछ नजर अंदाज से!
मेहनत
वो सुनहरी चाबी है
जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है
आप कब सही थे,
इसे कोई याद नहीं रखता,
इसी तरह आप कब गलत थे,
इसे कोई भूलता भी नहीं है।
जिंदगी में हर वक्त गिला शिकवा ही नहीं,
कभी तो छोड़ दीजिए कस्ती को लहरों के सहारे!
नादान इंसान की जिंदगी का आनंद लेता है
ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा ही रहता है
अपने हर एक कदम को सीक्रेट रखना चाहिए,
छोटा हो या बड़ा,
क्या पता कौन आपका अच्छा चाहता है
और कौन आपका बुरा |
ख़याल उन्ही के आते है जिनसे दिल का रिश्ता होता है,
हर शख्स अपना हो जाए सवाल ही पैदा नहीं होता!
चिंता इतनी करो कि काम हो जाये
इतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाये
जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
हौसला हमें अपने अंदर भरना है,
मुश्किलें हर एक इंसान पे आती है,
कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है l
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते है,
एक दिन उनके पीछे ही काफिले होते है!
दूसरों द्वारा की गयी गलतियों से सीखो
अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी
नसीब हर किसी का अच्छा नहीं होता,
अपना नसीब खुद बनाना पड़ता है,
जो अपना नसीब बनाता है,
वही इतिहास रचता है l
बहुत कुछ खोना पड़ता है जिंदगी में,
तब जाकर खुद से मुलाक़ात होती है!