Father Daughter Quotes In Hindi : बेटियां हमेशा से ही पिता के दिल की धड़कन और उनके जीवन का गर्व रही हैं। पिता और बेटी के बीच का यह संबंध बहुत ही खास और अनमोल होता है। बचपन से ही, पिता को इस बात का एहसास रहता है कि एक दिन उनकी बेटी अपने नए घर चली जाएगी। लेकिन इसके बावजूद, पिता अपनी बेटी को हमेशा अपने दिल में संजोकर रखते हैं, जैसे वह उनकी आंखों की रोशनी हो।
वे अपनी बेटी को जीवन की हर खुशी देना चाहते हैं, चाहे वह छोटी सी बात हो या बड़ी। पिता के लिए, उनकी बेटी का हर सपना पूरा करना उनकी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि उनके प्यार का एक रूप है। यह भावनात्मक जुड़ाव इतना गहरा होता है कि शब्दों में इसे बयां कर पाना मुश्किल है।
अगर आप भी अपने पिता के बहुत करीब हैं और इस विशेष संबंध को और भी मजबूती से महसूस करना चाहते हैं, तो ये Father Daughter Quotes आपके लिए हैं। ये कोट्स न सिर्फ आपके दिल को छू लेंगे, बल्कि आपको अपने पिता के साथ बिताए हर पल को और भी खास बना देंगे। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये हैं Father Daughter Quotes In Hindi का संग्रह , अगर आपको यह Father Daughter Quotes पसंद आये तो अपने पिता के साथ शेयर जरूर कीजियेगा और यह कोट्स आप अपने इंस्टाग्राम या फेसबुक पर भी डाल सकते हैं।
Father Daughter Quotes | Father Daughter Quotes In Hindi | Beti Papa Quotes In Hindi | Beti Papa Quotes | Father And Daughter Quotes In Hindi | Best Papa Beti Quotes In Hindi | Heart Touching Papa Beti Shayari In Hindi | Father Daughter Shayari | Father Daughter Shayari In Hindi
पापा ने ही सिखलाया,
मुश्किलों से न घबराकर,
मुश्किलों को आसान बनाकर,
जीवन जीना क्या होता है।
एक बेटी अपने पिता की गोद से बाहर जरूर निकल सकती है,
लेकिन वो कभी पिता के दिल से बाहर नहीं निकल सकती है।
दुनिया मे लोग हज़ारो है
पर मेरे पिता सा कोई नही
Love you papa
इस जग में आपसा प्यारा,
दूसरा नहीं जग में हमारा,
हर पल मेरा साथ निभाते,
हमारे लिए कुछ भी कर जाते।
मेरी कामयाबी के पीछे,
पापा की वो अनकही दुआएँ हैं,
जो हर मुश्किल में मेरी ताकत बनी।
सही दोस्त की पहचान करवाने वाले मेरे पापा,
मुझे मुझ से अच्छा समझने वाले मेरे पापा,
मेरी पसंद को अपना कहने वाले मेरे पापा,
इसी तरह से मेरे साथ रहना, मेरे पापा।
जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है,
तब मुझे हैरानी होती है कि क्या वो इस बात को समझती है कि मुझे उसकी,
उससे कई गुना अधिक जरूरत है।
सारी दुनिया मे सबसे खूबसूरत है मेरे पापा
आप सदा खुश रहो मेरे पापा
मुश्किलों से न घबराकर,
मुश्किलों को आसान बनाकर,
जीवन जीना क्या होता है।
पापा की वो डांट,
पापा का वो प्यार,
हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन और आधार है।
जिंदगी की हर राह लगती है आसान,
जब पापा आप मेरे साथ होते हो,
जिंदगी खुशियों से भर जाती है,
जब पापा आप मेरे साथ होते हो।
वो मेरे पिता थे जिन्होंने मुझे खुद को महत्व देना सिखाया।
उन्होंने मुझे बताया कि मैं अतुलनीय रूप से खूबसूरत हूं
और उनके जीवन की सबसे अनमोल चीज हूं।
मेरी दौलत और सोहरत जो भी है
जो मेरे पिता की देन है।
पापा आज भी रातों को आपकी प्यार की थपकी मुझे सुला देती हैं,
मुश्किलों में आज भी आपकी उंगलियों की छुअन रास्ता दिखा देती हैं।
पापा की वो उंगली थामे चलना,
फिर से सीखा देता है जिंदगी में हर कदम पर आगे बढ़ना।
पापा आपकी गुड़िया रानी,
दुनिया के सारे जख्म झेल लेती है,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आपकी तस्वीर देखकर रो लेती है।
मुझे यह कहने में बिल्कुल शर्म नहीं है कि
मैं कभी किसी ऐसे मर्द से नहीं मिली जो मेरे पिता के जैसा हो
और न ही कोई ऐसा मिला जिसे मैं अपने पिता के जितना प्यार कर सकूं।
पापा तेरे बिन मै नही
पूरा नही ये जहां
तुम हो तो मै हू वरना बेकार ये संसार।
सही दोस्त की पहचान करवाने वाले मेरे पापा,
मुझे मुझ से अच्छा समझने वाले मेरे पापा,
मेरी पसंद को अपना कहने वाले मेरे पापा,
इसी तरह से मेरे साथ रहना, मेरे पापा।
बेटी के लिए पापा का प्यार,
वो मीठी धूप की छाँव जैसा है,
जिसमें हर दुख सहने की ताकत है।
चाहे हो कितना भी कठिन रास्ता,
शहर हो कि कितना भी अनजान,
पापा तुमने कभी अपनी गुड़िया को,
अनजानों में तन्हा नहीं रहने दिया।
मैं अपने पिता से बेहद प्यार करती हूं,
मेरे पिता मेरे लिए सबकुछ थे।
मुझे उम्मीद है कि मैं एक ऐसा इंसान अपने लिए तलाश कर सकूंगी,
जो मुझे मेरे पिता की तरह मुझसे पेश आ सकेगा।
पिता के बिन जीवन बेकार है
सफर तन्हा और राह चलना बेकार है
मेरे पिता मेरी जमी
और वही मेरे जमीदार है।
पापा आपकी गुड़िया रानी,
दुनिया के सारे जख्म झेल लेती है,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आपकी तस्वीर देखकर रो लेती है।
पापा का वो कहना
मेरी बेटी मेरी राजकुमारी
जैसे हर बेटी के लिए एक सुरक्षा कवच हो।
क्यों पापा, छोड़ दिया मुझे तन्हा,
अब कौन कहेगा मुझे गुड़िया,
क्यों हो गए सदा के लिए दूर,
यादों के सिवा अब रहा क्या बचा।
पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं,
आप अब नहीं हो, लेकिन आपकी याद की छोटी सी झलक,
आपकी मुस्कान ही मेरे मुश्किल दिनों को आसान करने के लिए काफी है।
तुझको ना देखू तो चैन ना आये मुझे
जब देखू तुझे तो चैन आ जाये
जब परेशानियों को सुलझा नहीं पाती,
तब पापा की याद है मुझे बहुत आती,
फिर याद आती है पापा की कही बात,
कि परेशानियों से डरना है बुरी बात।
मेरे पापा मेरे लिए सबसे खास हैं,
जो अपनेपन का पाठ सिखाते हैं,
मेरी नफरत को प्यार में बदल देते हैं,
हमेशा बस प्यार की बात वो बताते हैं।
पिता की उंगली थाम के चलना सिखा है,
बेटी ने जीवन के हर सफर को पहचाना है।
उनकी डांट में प्यार छुपा, उनकी बात में इकरार,
ये रिश्ता है अनमोल, बेटी के लिए पिता का प्यार।
जब परेशानियों को सुलझा नहीं पाती,
तब पापा की याद है मुझे बहुत आती,
फिर याद आती है पापा की कही बात,
कि परेशानियों से डरना है बुरी बात।
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है।
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।
एक बेटी के पिता होने पर आप हर बात को अलग तरह से सोचते हैं।
मेरी एक बेटी है और मैं उसकी सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकता हूं,
मैं उससे जैसा व्यवहार करता हूं, वैसा ही वो मेरे साथ भी करती है और
मुझे इसका बुरा नहीं लगता, वो मेरी राजकुमारी है।
पिता के लिए प्यार की पहली पहचान होती है बेटी,
पिता के हर ख्वाबों को पूरा करती है उसकी बेटी,
पिता के दिल के दर्द की दवा होती है उसकी बेटी,
इसीलिए, तो पिता के दिल का टुकड़ा होती है बेटी।
जब मैं घर आता हूं, मेरी बेटी दौड़ कर आकर मुझे गले लगा लेती है
और फिर जो कुछ उस दिन मेरे लिए बुरा घटा होता है
वो एकदम से गायब हो जाता है।
जब तकलीफों का तूफान उठता है,
पापा आप मुझे बहुत याद आते हो,
पापा आप मेरे वह अनोखे जादूगर हो,
जो तकलीफों को गायब कर जाते हो।
बेटी के सपने, पिता के कंधों पर सजते हैं,
उसकी खुशियों के लिए, वो हर दर्द सहते हैं।
उनका ये प्यार, ना कोई कहानी है,
बेटी और पिता का रिश्ता, तो खुदा की मेहरबानी है।
जब भी दर्द हुआ,
बिना बताए ना जाने,
पापा को कैसे पता चल गया,
उनके प्यार के दो शब्दों ने,
सारे दर्द को दूर कर दिया।
बेटी होती हैं आंखों का तारा,
बिछड़ जाती हैं एक दिन, लेकिन
जीवन लुटा जाती है अपना सारा।
तुम हो तो हम है
तुम नही तो कुछ भी नही
Love you Papa
जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
पिता की डांट में भी प्यार बसता है,
बेटी की हर खुशी में उनका दिल हंसता है।
ये रिश्ता है खास, बेहद नायाब,
बेटी और पिता का प्यार, है सबसे अज़ीज़ ख्वाब।
जब भी मुझे पापा ने गोद में लिया,
मेरे दिल को बड़ा सुकून मिला,
जब-जब मेरे सपनों को उड़ान मिली,
पापा के दिल को तभी सुकून मिला।
बेटी अभिमान है पिता का,
नहीं उनके जैसा कोई खजाना,
बेटों ने जब मुंह मोड़ लिया तब,
यही बेटियां बनी हैं सहारा।
जो आनंद पिता के साथ है
वो आनंद स्वर्ग मे भी नही
पापा की वो उंगली थामे चलना,
फिर से सीखा देता है जिंदगी में हर कदम पर आगे बढ़ना।
बेटी के कदमों में, पिता के सपने सजते हैं,
उसकी हंसी में, उनके जहान के रंग बजते हैं।
पापा ने मुझे सिखाया बेटी बेटों के बराबर है होती,
बेटी पढ़ लिखकर बेटों से कभी कम नहीं होती,
इसीलिए, तो आज बेटी पिता पर भार नहीं होती।
अनोखा है रिश्ता पिता बेटी का,
नहीं दूसरा कोई इससे प्यारा,
दोनों एक दूसरे की जान हैं,
अलग रहते हैं, लेकिन बनते हैं सहारा।
महफूज होती है वो जिंदगी
जो पिता के कंधो पर रहती है।
बेटी के सपने, पिता के कंधों पर सजते हैं,
उसकी खुशियों के लिए, वो हर दर्द सहते हैं।
उनका ये प्यार, ना कोई कहानी है,
बेटी और पिता का रिश्ता, तो खुदा की मेहरबानी है।
बाप की दुआएं बेटी के सर पर एक ऐसी ढाल होती हैं,
जो जीवन की हर कठिनाई से उसे बचाती हैं।
इस जग में आपसा प्यारा,
दूसरा नहीं जग में हमारा,
हर पल मेरा साथ निभाते,
हमारे लिए कुछ भी कर जाते।
बेटियों से जुड़ा है संसार,
कौन करेगा उनसे ज्यादा प्यार,
वो हैं तो पूरा लगता है परिवार,
उनके आगे फीके महल-चौक-बाजार।
पिता के दिल में रहती हैं बेटियां,
धड़कन बनकर धड़कती हैं बेटियां,
बेटियां न हों तो सूना है संसार,
बेटियां न हों तो अधूरा है परिवार।
जो देते है बुरे समय मे साहस
गलत रास्ते जाने पर रोकते है हमे
दुखी क्षण को बना देते है सुखद
ऐसे है मेरे पापा
Love you Papa।
बेटी अपने बाप की वह ताकत होती है,
जो बिना कहे हर दर्द,
हर मुश्किल को बांट लेती है।
बेटी के लिए बाप, एक अटूट विश्वास की मिसाल होता है,
जो उसे खुद पर और अपने सपनों पर यकीन दिलाता है।
मेरे पापा ने ही बनाई मेरी पहचान,
इनसे ही मिला मुझे एक खास नाम,
हर मुश्किल में साथ हमेशा पापा रहे,
इसलिए मेरे पापा ही हैं मेरी पहचान।
कल्पना से परे है बेटियों का सुख,
उनके भाग्य से दूर रहता है परिवार से दुख,
बेटियां हों तो खुशियां बहती हैं,
बेटियां न हों तो दुश्वारियां रहती हैं।
मेरे पिता जैसा कोई नही
उनके जैसा ना कोई नाता
याद करेगी दुनिया मेरे पापा का प्यार करना।
रिश्ता बाप बेटी का, शब्दों से बयां नहीं हो सकता
खुदा ने बनाया है, किसी भी हाल जुदा नहीं हो सकता।
मैं अपने पापा की गुड़िया रानी,
मैं हूं बड़ी दिल की अभिमानी,
मैं पापा की दिल की रानी,
मैं नहीं करती कभी मनमानी।
पिता का मान है बेटी,
परिवार का अभिमान है बेटी,
एक घर की नहीं होती बेटी,
दो कुल की राजकुमारी होती है बेटी।
साहस है पिता, ताक़त है पिता
विश्वास है पिता, मेरा अभिमान है पिता
पिता जैसा कुछ नही ऐसा महान है पिता।
मेरे पापा मेरे हीरो हैं,
बाकी तो सब जीरो हैं।
कहीं नाजुक उंगलियां न चटक जाए,
इस डर से पापा गोद नहीं लेते थे,
पर आज मेरी उंगलियों को थाम,
हर राह में मेरा साथ देते हैं।
ये जीवन जितनी बार मिले
आप मुझे हर बार मिले।
मेरे पापा है नेचुरल कैलकुलेटर,
मुझे भी बना दिया है कैलकुलेटर,
अब मैथ्स सॉल्व हो जाता बिना कैलकुलेटर।
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी।
Father Daughter Quotes | Father Daughter Quotes In Hindi | Beti Papa Quotes In Hindi | Beti Papa Quotes | Father And Daughter Quotes In Hindi | Best Papa Beti Quotes In Hindi | Heart Touching Papa Beti Shayari In Hindi | Father Daughter Shayari | Father Daughter Shayari In Hindi
किसने कहा मेरी बेटी को मोटी रानी,
मेरी बेटी तो है मेरे दिल की रानी,
कसरत करके हो जाएगी दुबली रानी,
फिर कौन कहेगा मेरी बेटी को मोटी रानी।
एक परिवार को देकर खुशियां,
दूसरे घर को रोशन करने जाती है बेटियां,
पराया होकर बहुत दुख दे जाती हैं बेटियां।
हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाते है मेरे पापा
हर किसी के दुखो को अपनाते है मेरे पापा
मेरे पापा बहुत अच्छे है दिन भर लोगो को हसाते है मेरे पापा।
बुखार कहकर, पापा को ऑफिस से बुलाने वाली,
मैं ही तो हूं, उनकी सबसे प्यारी गुड़िया रानी।
हर शाम मेरे साथ खेलने वाला दोस्त,
मेरी नकल उतारने वाला दोस्त,
और कोई नहीं, वो मेरे पापा ही तो थे।
अपनी खुशियों को छोड़कर,
आपने मेरे सपने हैं सजाए,
खुशनसीब हूं मैं,
दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए।
पापा आपकी गुड़िया रानी,
दुनिया के सारे जख्म झेल लेती है,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आपकी तस्वीर देखकर रो लेती है।
किसने कहा मेरी बेटी को मोटी रानी,
मेरी बेटी तो है मेरे दिल की रानी,
कसरत करके हो जाएगी दुबली रानी,
फिर कौन कहेगा मेरी बेटी को मोटी रानी।
दो कुल बनाती हैं बेटियां,
दो परिवारों को सजाती हैं बेटियां,
सबके लिए सोचती हैं लेकिन,
अपने लिए सिर्फ सबकी खुशी चाहती हैं बेटियां।
हर दर्द सहकर जिसने मुझे सहारा दिया
वह कोई और नही बल्कि मेरे पापा है।
नहीं चाहिए कोई गाड़ी और नहीं चाहिए कोई फ्लैट,
बस पापा रहें सलामत, आप ही हैं लाइफ का एसेट।
हर शाम मेरे साथ खेलने वाला दोस्त,
मेरी नकल उतारने वाला दोस्त,
और कोई नहीं, वो मेरे पापा ही तो थे।
पिता के दिल का टुकड़ा है बेटी,
परिवार के आंचल में चमकते चांद सी बेटी,
बेटी पिता के हर दर्द की दवा है,
पिता की हर आरजू में अरदास है बेटी।
सोचे भी तो क्या सोचे तुम्हारे सिवा
मांगे भी तो क्या मांगे तुम्हारे सिवा
बिन मांगे सब कुछ पा लिया मेरे पापा।
मंजिल को पूरा करने का रास्ता आपने दिखाया है,
“तूम कर सकती हो”, यह कहकर हौसला बढ़ाया है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे पापा।
गर्मी की चिलचिलाती धूप में छाता हैं मेरे पापा,
उसी तरह जिंदगी की धूप से बचाते हैं मेरे पापा।
पापा की आइसक्रीम को जो शेयर कर सकती है,
वह एकमात्र अधिकार उनकी परी रानी का होता है।
अधूरी होती है ख्वाहिश बेटी के बिना,
पिता ने नहीं मांगा कुछ बेटी के बिना,
बेटियां हो जाती हैं पराई लेकिन,
चिंता में रहती हैं अपने पिता के बिना।
हर पल मुझे तेरी जरुरत है, बिन तेरे कुछ भी नही
मेरे पापा सबसे अच्छे पापा है, ये जानता है सब कोई।
पापा आप जियो हजारों साल,
बस यही दुआ है मेरी हर साल।
पापा की प्लेट से खाने का एक निवाला,
भर देता है मेरे पेट का हर किनारा।
पापा की वह डांट लगती है प्यारी,
जिसके बाद मिलती है चॉकलेट प्यारी।
जन्मदिन मुबारक हो पापा।
आज के दिन की आपको बहुत बहुत बधाई।
मैं आपको जितना बता सकता हूँ
उस से कहीं ज्यादा प्यार करता हूँ।
बिन तेरे जीना है मुश्किल, जहर ये पीना है मुश्किल
रहुंगा कैसे तेरे बिन, ये सब कहना है मुश्किल।
पापा का चश्मा पहनकर पूरा घर घूम जाती थी,
जब आती मम्मी मेरे पीछे, पापा के पीछे छुप जाती थी।
पापा से बढ़कर कुछ नहीं,
उनके प्यार से बड़ा कुछ नहीं,
जब नहीं होती है बाप-बेटी की बात,
उस दिन से बुरा फिर कुछ नहीं।
हर वक़्त यही अरदास करु प्रभु से
सलामत रखना मेरे पापा को हर गम से।
पापा भगवान करे आपके जीवन में
आपको और भी ज्यादा मुस्कान और आनंद मिले।
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
हर पिता के दिल में बेटी बसी होती है,
जिस तरह से चाय में चीनी होती है।
बेटी होती है शान पिता की,
उनसे बढ़ती है आन पिता की,
बढ़ाती हैं पिता का गर्व बेटियां,
सहेजती हैं परिवार का मान बेटियां।
मेरे जीवन रुपी साईकिल के पहिये हो आप
अगर आप नही तो मै भी नही।
आपने हमेशा मुझे बिना
शर्त के प्यार किया और मुझे हमेशा
सुरक्षित महसूस करवाया।
आपको जन्मदिन की ढेर ढेर सारी शुभकामनाएं..
जैसे चटनी के बिना समोसा अधूरा है,
उसी तरह पापा के बिना हर सपना अधूरा है।
पिता ने पेड़ बन दिया है सहारा,
बेटियों को कभी नहीं छोड़ते बेसहारा,
दोनों एक दूसरे के लिए हैं पूरे,
पिता-बेटी जैसा रिश्ता नहीं बनता दोबारा।
जिस बाप ने हमको चलना सिखलाया उस बाप को भूलु भला कैसे
जिस वक़्त मे अकेला हुआ उस वक़्त पिता ने दिया सहारा मुझे
ईश्वर ने अपनि प्रतिमूर्ति बनाया,धरा पर भेज दिया
हर जगह कैसे मौजूद हो, घर में पिता नाम दे दिया।
बिन बोले दिल की बात समझ जाता है पापा का दिल,
कब चाहिए चॉकलेट-पेस्ट्री समझ जाता है पापा का दिल।
जिस घर में नहीं होती बेटियां,
वहां नहीं बजती विदाई की शेहनाईयां,
वो घर खाली-खाली सा होता है,
जिस घर के नसीब में नहीं होती बेटियां।
लोगो ने कहा देखो उनका बेटा जा रहा है
ये सम्बोधन आप के लिए था पापा।
रिश्ता बाप बेटी का, शब्दों से ब्यां नहीं हो सकता
खुदा ने बनाया है, किसी भी हाल जुदा नहीं हो सकता।
जो रो रहे रोना सनम की बस जुदाई का
वो देख लें मंज़र कभी बेटी विदाई का
खुशियों का ताज है बेटी,
पिता का मान है बेटी,
बेटी है पिता की किस्मत की चाबी,
पिता के होंठो की मुस्कान है बेटी,
बाप की मुहब्बत है अनमोल खजाना,
बेटी के लिए वो है सच्चा मेहरबान।
उसकी हर नादानी पर मुस्कुराता है,
बेटी की खुशी में ही अपनी खुशी पाता है।
पापा के बिना अधूरी है मेरी हर पार्टी,
पापा लाते हैं गिफ्ट और खूब सारी टॉफी।
पिता मांगे खुशी तो मिले बेटियां,
बेटियां मांगे खुदा तो मिलते हैं पिता,
दोनों ने मांगी अपनी खुशी तो पूरा हुआ परिवार।
दुनिया भर का प्यार मिल जाए तो क्या,
बाप की एक नजर कायम रहे बस यही दुआ।
वो धरती पर भगवान का ही रूप है,
बेटी के लिए बाप का दिल ही सबसे सुन्दर स्थूप है।
पापा, इस बार आपके बर्थडे पर हूं आपसे दूर,
पर आप मेरे दिल से किसी पल भी नहीं हैं दूर,
मुझे याद करके आप इस बार केक से न रहना दूर।
पापा की लाडली बेटी, उनकी आँखों का तारा,
दुनिया भर का प्यार न मिले, पापा का प्यार ही न्यारा।
छोटी सी मासूम बेटी, बाप पर क्यों न होती फिदा,
उनकी हर बात पर करती, अपने दिल की सुन लेती सदा।