Best 300+ Life Is Short Quotes | बेस्ट लाइफ कोट्स इन हिंदी | Life Quotes in Hindi

Life Is Short Quotes : जीवन, जिसे हम सभी जीते हैं, एक ऐसी यात्रा है जिसमें उतार-चढ़ाव, खुशियाँ और चुनौतियाँ शामिल होती हैं। लेकिन, जब हमें कठिनाईयाँ आती हैं, तो अक्सर हम हिम्मत हारने लगते हैं और अपनी जिंदगी को नकारात्मक दृष्टि से देखने लगते हैं। कई बार हमें लगता है कि हमारी जिंदगी में कोई मूल्य नहीं है, और हम खुद को दोषी समझने लगते हैं। ऐसे समय में, यह समझना बेहद जरूरी होता है कि जीवन की असलियत क्या है और इसे सही तरीके से कैसे जिया जाए।

जीवन की वास्तविकता को समझने का मतलब है कि हम यह स्वीकार करें कि खुशियाँ और दुख जीवन का हिस्सा हैं। जैसे दिन के बाद रात आती है, वैसे ही खुशियों के बाद कठिन समय भी आते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जीवन बेकार है या हम असफल हैं। असल में, ये कठिन समय हमें मजबूत बनाते हैं और हमें सिखाते हैं कि हम जीवन में कैसे आगे बढ़ सकते हैं।

इसलिए, जब भी आपको लगे कि आपकी जिंदगी में सब कुछ गलत हो रहा है, तो उस समय को जीवन का एक हिस्सा समझकर स्वीकार करें। इससे आप न केवल अपने मन को शांत रख पाएंगे, बल्कि उस समय को सकारात्मक दृष्टिकोण से भी देख सकेंगे। आपको ये बात हमेशा याद रखना हैं की जीवन का हर पल महत्वपूर्ण है, चाहे वह अच्छा हो या बुरा।

यही वजह है कि मैं आज आपके लिए यह पोस्ट लेकर आया हूँ जिसमें जीवन से जुड़े कुछ बेहतरीन और प्रेरणादायक कोट्स शामिल हैं। इन कोट्स को पढ़कर आप जीवन के प्रति अपने दृष्टिकोण को बदल सकते हैं और अपने कठिन समय को धैर्य और सकारात्मकता के साथ सामना कर सकते हैं। अगर आपको ये Life Is Short Quotes पसंद आये तो आप अपने दोस्त या प्रियजनों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।

Life Is Short Quotes | Life Is Short Quotes In Hindi | Life Quotes In Hindi | Life Quotes Hindi Images | Life Quotes In Hindi Two Line | Reality Life Quotes In Hindi | Life Quotes | Reality Life Quotes | Heart Touching Hindi Life Quotes

Life Is Short Quotes

बुरे लोगो से घृणा न करे,
क्योंकि में अक्सर कुछ अच्छा तजुर्बा दे जाते है!

ज़िंदगी मे कुछ लोगो के अहसान कभी
मत भूलना, माँ, बाप और गुरु इनको कभी दुख मत देना।

लोगों की सुने इतनी फुर्सत कहां
हमारी खुद की जिंदगी हमसे मुंह फुलाए बैठी है..!!

कोई भी व्यक्ति हमारा मित्र या शत्रु बनकर संसार में नहीं आता,
हमारा व्यवहार और शब्द ही लोगों को मित्र और शत्रु बनाता है।

तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से हैं.

समय अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है,
समय खराब हो तो मजाक भी गलती बन जाती है!

हर वह इंसान धनवान है
जिसकी जुबान पर राधा राधा नाम है..!!

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती और बद्दुआ कभी कभी पीछा नहीं छोड़ती।
जो दोगे वही लौटकर आएगा, चाहे वह इज्जत हो या धोका…

इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं,
इसलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं.

ज़िंदगी में सफल वहीं हो पाता हैं,
जो टूटे को बनाना और रूठे को मनाना जानता हैं!

एक समय आता है,
जब कामयाबी आपके ज़िंदगी के
दरवाज़े पर दस्तक देती है।
या तो आप दरवाज़ा नही खोलते,
या फिर आप वह समय नही पहचान पाते।

इंसान की जैसी सोच होती है
वह लोगों को वैसे ही जज करता है..!!

जीवन हमें दूसरा मौका जरूर देता है,
जिसे कल कहते हैं…

सपने वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं,
यह तो एक ऐसी चीज़ हैं जो आपको
नींद ही नहीं आने देती.!

जिंदगी जिन्हें खुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है!

ज़िंदगी सबको मौका देती है,
किसी की ज़िंदगी संवार देती है,
किसी की ज़िंदगी बिखेर देती है।

इंसान की वैल्यू होनी चाहिए
ना कि पैसे की ना गाड़ी की..!!

पाप निःसंदेह बुरा है;
लेकिन उससे भी बुरा है पुन्य का अहंकार।

स्कूल तो बचपन में जाते थे,
अब तो बस जिंदगी सिखाती हैं.

यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!

ज़िंदगी मे किसी को इतनी अहमियत मत दो,
की वो आपकी अहमियत तक समझे न।

जिंदगी के इस खेल में वही पास होंगे
जो जिंदगी को हर मुश्किल में
खुलकर जिया करेंगे..!!

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता हैं,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता हैं…

राहे मुश्किल भरी हों या हों आसान
हंसते रहो हमेशा ना हो कभी परेशान..!!

जीवन केवल एक अनुभव है,
ना कुछ उससे अधिक और ना कुछ उससे काम…

दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं.

मुश्किल वक्त में सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद,
जो यह विश्वास दिलाती है कि सब अच्छा होगा!

कोई फैसला सोच समझकर लेना,
फैसले का तुम्हारे भविष्य पर
क्या असर होगा,
यह भी सोच लेना।

जीवन मर्यादाओं से चलता है
मर्यादा ही इंसान के जीवन को सुचारू बनाती है..!!

घाव ठिक हो जाने से,
हादसे नही भूले जाते..

कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,
सच बोलने वाले लोग,
की वो खुद टूट जाते है,
मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते.

जिस दिन ज्यादा सोचना बंद कर देंगे,
उसी दिन जिंदगी खूबसूरत लगने लगेगी!

ज़िंदगी के हर कदम सम्भलकर चलना,
गिरकर खुद उठ सको इतनी हिम्मत
तुम रखना।

सुना है शरीर में सबसे पवित्र
स्थान हृदय होता है
बस वही रहते हैं आप..!!

समय अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है,
समय खराब हो तो मजाक भी गलती बन जाती है।

ऐसा कौन हैं,
जिसके साथ आप अगले जन्म में भी
वही रिश्ता रखना चाहोगे,
जो इस जन्म में था.

दीवारें मेरे संग रोती रही,
और लोग समझे कि मकान कच्चा है!

ज़िंदगी मे हज़ार लोग मिलेंगे,
पर जो सच मे तुम्हारा हो,
बस वही तुम्हारे साथ रहेंगे।

खूबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करे वो कल था.

अपनी जिंदगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ,
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है!

किस्मत की लकीरें खुद बना लो,
ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
इसे रो कर नही हंस कर गुज़ार लो।

जिनके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं
ऐसे लोग अपने संकल्प नहीं निभा पाते हैं..!!

इंसान की जैसी सोच होती है
वह लोगों को वैसे ही जज करता है..!!

झूठ की खरीददारी ज्यादा दिन तक नही टिकती,
सच एक ही सही, अंत तक साथ देता है।

दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी.

खुशी वो नहीं है जो दिखती है,
खुशी वो है जो महसूस होती है!

हर किसी के लिये नही,
बल्कि सपने के लिये जियो।
ज़िंदगी मे सफलता का अमृत पीना है,
तो पहले असफलता का
विष भी पियो।

कोई भी काम ठंडे दिमाग से करो क्योंकि
शांत रहना ही विजेताओं को बाकियों से
अलग करता है..!!

सबसे शक्तिशाली पद हासिल उतना कठिन नहीं होता
जितना उस पर बने रहना होता हैं.

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.

सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते,
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है!

छोटी छोटी चीज़ों मे ख़ुशी ढूँढना सीखो,
ज़िंदगी के कठिन समय मे
भी मुस्कुराना सीखो।

जीवन में चाहे कितनी भी दुविधा आए
अगर आपको विश्वास है कि
ईश्वर आपके साथ है
तो इस चिंतन से चिंता धीरे-धीरे घटती है..!!

यादें ही तो ज़िन्दगी का खज़ाना हैं.
बाकी तो सबको खली हाथ ही जाना हैं…

दीवारें मेरे संग रोती रही,
और लोग समझे कि मकान कच्चा है.

अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी!

जितना वक़्त हम किसी के साथ बिताते है,
उतना ज्यादा हम उसको जान जाते है।
पर ज़िंदगी का तो यही उसूल है,
कोई साथ रहता है तो कोई तन्हा छोड़ जाते है।

पीड़ा देने वाला कितना भी बलवान क्यों न हो,
लेकिन ईश्वर की कृपा-दृष्टि से
बलवान कभी नहीं हो सकता..!!

खुद पर काबु रखना एक परिपक्व इंसान की निशानी है;
वक्त से पहले खुद पर काबु खो देना अपरिपक्वता की पहचान है।

वो अपने ही होते है,
जो लफ्जों से मार देते हैं.

हुनर तो हर एक में है साहेब,
बस किसी का छिप जाता है और किसी का छप जाता है!

जो आपके सबसे करीब होता है,
वही आपको सबसे ज्यादा
दुःख देने का सोचता है।

सपने वो नहीं होते जो आप सोते समय देखते हैं,
सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते!

यहाँ लोगो की बोली बदल जाती है,
उनका ज़िंदगी मे अहमियत बदलना
कौन सी बड़ी बात है।

जिंदगी में उन्हें कभी मत भूलना
जो तुम्हें तब जानते थे
जब तुम कुछ भी नहीं थे..!!

अजीब तरह के लोग है इस दुनिया में,
अगरबत्ती भगवान के लिए खरीदते है
और खुशबू अपने पसंद की तय करते हैं।

मजाक बना लो अभी जब तक गमों की रात है
सबको औकात दिखाएंगे
बस कुछ दिनों की बात है..!!

गरीबों का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिये
क्योंकि गरीब होने में वक़्त नही लगता!!

चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

लगता है आज जिंदगी कुछ ख़फ़ा है,
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है!

ज़िंदगी उसके साथ बिताना,
जो आपकी ज़िंदगी को खूबसूरत बनाये।
न की सिर्फ खूबसूरत बातें बनाये।

हर पल में जिंदगी को जीना सीखो
कल का इंतजार करोगे
तो वक्त निकल जाएगा..!!

Life Is Short Quotes | Life Is Short Quotes In Hindi | Life Quotes In Hindi | Life Quotes Hindi Images | Life Quotes In Hindi Two Line | Reality Life Quotes In Hindi | Life Quotes | Reality Life Quotes | Heart Touching Hindi Life Quotes

हर किसी के पास अपने-अपने मायने हैं,
खुद को छोड़, सिर्फ दूसरों के लिए आईने हैं..

रूह से जुड़े रिश्तों पर
फरिश्तों के पहरे होते है,
कोशिशें कर लो तोड़ने की
ये और भी गहरे होते हैं.

पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं!

ऐ ज़िंदगी,
आज तूने भी हमे अनदेखा कर दिया।
हम खुशियो का इंतज़ार करते रह गए,
और तूने हमे गमो मे ढकेल दिया।

मृत्यु से डरता नहीं जिसे सत्य की पहचान है
मृत्यु ही है मंजिल तुम्हारी
जिंदगी तो बस कुछ दिनों की मेहमान है..!!

ज़िन्दगी ने सीखा दिया है अकेले जीना,
पर पता नहीं क्यों दिल हर बार,
लोगों के झांसे में आ जाता है.

जिंदगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है!

खुदा भी काफी महान है,
ज़िंदगी मे सिर्फ खुदा है,
और खुदा ही मेरा पूरा जहां है।

टेंशन उतनी लीजिये जितने में काम हो जाए,
उतनी नहीं की ज़िंदगी ही तमाम हो जाए!

जिनके लिये आधी ज़िंदगी बिता दी,
अब वो ही इस ज़िंदगी
मे अकेला छोड़ चले गए।

ए जिंदगी थक चुका हूं मैं
अब कोई ऐसा ही ख्वाब
दिखाना जो पूरा हो सके..!!

कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने,
मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो.

प्यार तो किस्मत से मिलता है,
किसी के लिए रोने से कोई अपना नहीं बन जाता!

ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही हैं.

ज़िंदगी बदलनी है अगर,
खुद का व्यवहार बदलो।
ज़िंदगी खूबसूरत बनाने के लिये,
खुद के नकारात्मक विचारो को बदलो।

फर्क नहीं पड़ता मेरा दिन कितना बुरा गुजरा,
तुम्हारी बस एक मुस्कान सब कुछ ठीक कर देती है!

जो चला गया,
वो वापस नही आता,
चाहे वो ज़िंदगी हो या लोग।

कोई याद नहीं करता,
जब तक मैं खुद न ककोईरुँ याद,
ऐसी हालत में कैसे कह दू,
कि मेरे अपने बहुत हैं.

संकट के समय में समस्याओं पर चर्चा नहीं,
बल्कि समाधान को खोजने का प्रयास करें!

कुछ बात लफ्ज़ो से बेहतर,
खामोशियाँ बयाँ कर दिया करती है!

बहुत कुछ पाने की इच्छा है हमको,
पर उसमे ही खुश हो जायेंगे हम,
ज़िंदगी जो भी तू हमे 
देने की रखती इच्छा है।

मुस्कुराहटें बयां करती है हकीकत-ए-जिंदगी
दिल में झांककर आंखों में उतरो
मिलेगी यहां सिर्फ प्यार की जमी..!!

हर किसी के पास अपने-अपने मायने हैं,
खुद को छोड़, सिर्फ दूसरों के लिए आईने हैं..

जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.

कैसे हो पायेगी अच्छे इंसान की पहचान,
दोनो ही नकली हो गए है आँसू और मुस्कान!

ज़िंदगी मे सोचते कुछ है 
पर होता बिलकुल
अलग है।

आदमी की कहानी बड़ी हो या ना हो
कुछ करने के
जज्बात बड़े होने चाहिए..!!

ए जिंदगी तेरी इस शान
और शौकत का क्या करना है
जब पता है आज नहीं तो कल सबको मरना है..!!

गलतफहमियों के सिलसिले आजकल इतने दिलचस्प है कि,
हर ईंट सोचती है कि दिवार मुझ पर टिकी है..

किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,
किसी को रुलाकर हंसे तो क्या हंसे.

जो अपने आप को रातों रात बदलते हैं,
वही दिन के उजाले में चमकते हैं!

कुछ लोगो के लिये
हमने ज़िंदगी जी ली,
और कुछ लोगो ने हमे ज़िंदगी जिन सीखा दिया।

तुम अगर किसी को रुलाओगे
तो एक दिन तुमको
उससे ज्यादा रोना पड़ेगा..!!

हर चीज में फर्क करना अच्छी बात नहीं,
कुछ चीजें अलग होकर ज्यादा खूबसूरत लगती है।

बच्चे को उपहार ना दिया जाए,
तो वह कुछ ही समय रोयेगा,
मगर संस्कार ना दिए जाए,
तो वह जीवन भर रोयेगा.

तुम्हारे खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह तो बस तुम हो!

सूखा हुआ पेड़ कभी छाया नही देता,
इन कमजोर कन्धों से अब ज़िंदगी का बोझ उठाया नही जाता।

जिंदगी जितना भी दे हमें कम ही लगता है
इसलिए जितना है उतने में खुश रहे..!!

गुणों के सहारे ही व्यक्ति सफल हो पाता है,
मगर विनय और विवेक साथ हो तो शिखर छू जाता है..

किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.

सफलता उन्हीं की दहलीज़ पर दस्तक देती है,
जो व्यक्ति परिश्रमी होते हैं!

ज़िंदगी मे हमने सबको आजमाया,
कुछ चले गए छोड़कर,
तो सिर्फ कुछ ने ही साथ निभाया।

खूबसूरत रिश्ते पानी की तरह बह जाते हैं
जब अपने ही
अपनों की जिंदगी से रूठ जाते हैं..!!

जब विश्वास जुड़ता है तो पराये भी अपने हो जाते है
और जब विश्वास टूटता है तब अपने भी पराये हो जाते है।

जिसके साथ आप हस सकते हो,
उसके साथ आप पूरा दिन बिता सकते हो,
लेकिन जिसके सामने आप रो सकते हो,
उसके साथ आप पूरी जिंदगी बिता सकते हो.

इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब है ना,
सारे खिलौने छोड़ कर जज़बातों से खेलते हैं!

काफी अँधेरे भरी ज़िंदगी थी,
फिर कुछ लोगो का साथ छोड़ दिया,
अब काफी रौशनी सी बिखरी है।

जिंदगी जख्म तो अनेकों देती हैं
लेकिन जिस जख्म को आप दिल में लेते हो
वहीं से एक नई कहानी लिखी जाती है..!!

सिर्फ वो लोग आपकी परवाह करते हैं,
जो आपको तब भी सुन सकते है,
जब आप चुप होते है।

शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर.

उनकी आदतें ख़राब हो जाती है,
जिनको हर चीज़ तैयार मिल जाती है!

ज़िंदगी की राह बहुत लंबी है,
अभी तो सिर्फ चलना शुरू किया है,
हिम्मत रख राह खत्म भी करनी है।

यह जिंदगी है साहब
यहां चमत्कार खुद की मेहनत से होते हैं
मंदिर में जाकर मत्था टेकने से नहीं..!!

टेंशन उतना ही लो जितने में काम हो जाएं,
उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाएं..!

जब भी जीवन में मुश्किल घड़ी आती है,
तो कायर पीछे हट जाता है,
और मेहनती डट जाता है.

जब तक आप आर्थिक रुप से मजबूत होते है,
तभी तक लोग आपका हाल चाल पूछते हैं!

Scroll to Top