Janmashtami Shayari In Hindi : जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्म और भक्ति से भरा पर्व है। यह त्योहार हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखता है और हमें भगवान कृष्ण के जीवन, उनकी बाल लीलाओं और उनके अद्भुत व्यक्तित्व की याद दिलाता है।
इस पवित्र अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएँ भेजते हैं, तो इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आये हैं Janmashtami Shayari In Hindi। ये शायरियाँ भक्ति, प्रेम और श्रीकृष्ण की लीलाओं का सुंदर वर्णन करती हैं। और ये शायरियाँ हमें एक-दूसरे से जोड़ती हैं और जन्माष्टमी के पर्व को और भी खास बना देती हैं।
Janmashtami Shayari के माध्यम से लोग अपने मन की भावनाओं को शेयर करते हैं और श्रीकृष्ण के प्रति अपनी भक्ति को प्रकट करते हैं। तो चलिए बिना देर किये Janmashtami Shayari In Hindi के एक और सफर पर चलते हैं
Janmashtami Shayari In Hindi | Janmashtami Shayari | Janmashtami Shayari In Hindi 2025
गोकुल में मची है धूम आया कृष्ण का जन्मदिन
बांसुरी की मधुर तान से हुआ हर दिल रंगीन |
राधा के दिल में कृष्ण,
राधा के साँसों में कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण,
लोग तो बस यही कहेंगे – “राधे कृष्ण राधे कृष्ण”
कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
श्री कृष्ण की कृपा आप पर सदा बनी रहे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
तुम क्या मिले की साँवरे,
मेरा मुकद्दर सवंर गया,
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया,
जय श्री कृष्णा।
जग में कलयुग का हाहाकार है,
बंसी बजैया तेरे आने का इंतजार है।
आपके द्वार पर ठाकुर जी आएं,
आपका आँगन सदा खुशियों से महकता रहे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्यार,
खुशी और हंसी आए। आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
माखन चुराकर जिसने खाया।
बंसी बजाकर जिसने नचाया।।
खुशी मनाओ उनके जन्मदिन की।
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
हैप्पी जन्माष्टमी
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको “जन्माष्टमी“ का त्यौहार
कान्हा की मुस्कान में छिपा है संसार का सार
जन्माष्टमी के दिन आज करें उनका जयकार
मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत
हटती नहीं दिल से उसकी प्यारी सूरत
यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार
मुबारक हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्योंहार…
माखन की होटों पर रास रचाई,
बधाई हो जन्माष्टमी की सबको बतलाई।
राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में,
प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में।
जिनके कान्हा के साथ रिश्ते गहरे होते हैं,
उनके आज और कल दोनों सुनहरे होते हैं,
!! जय श्री कृष्ण !!
कान्हा आपके सारे संकटों को आपसे दूर करें,
यही मेरी मंगल कामना है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
आपके आँगन खुशियों की बारात आए,
इस जन्माष्टमी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
पलके झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए।।
ऐसी नजर कहां से लाऊ,
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं।
आप खुशियों के दीप जलाएं।।
परेशानी आपसे आंखे चुराए।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के दीप जलाएँ ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.
हर संकट दूर हो जाए
रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को कन्हैया जी ने,
पल भर में हल कर डाला है!!
हैप्पी जन्माष्टमी
नटखट नंद के लाला सबके दिलों के उजाला
जन्माष्टमी के अवसर पर याद करें गोपाला
भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,
आप ख़ुशी से दिए जलाये,
इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ,
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
हैप्पी जन्माष्टमी
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
गोविन्द का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
बांके बिहारी के नाम से सहारा मिलेगा.,
!! जय श्री कृष्ण !!
तुम्हारी दहलीज पर नकारात्मकता का नाश हो,
सकारात्मकता ऊर्जाओं का इस जन्माष्टमी संचार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
छोटी-छोटी बातों में, बड़े-बड़े खेल दिखाएं।
बाल गोपाल की शरारतें, सबको खूब भाएं।।
गोकुल के गलियों में, बाल गोपाल की धूम।
जन्माष्टमी पर नटखट नंदलाला की, सबके दिलों पर धूम।।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार श्री कृष्ण नाम का जप कर ले.
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा,
सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती
राधा रानी के संग में नाचे श्याम सलोना
जन्माष्टमी की रात को यमुना तट पर होना
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो |
कृष्ण का नाम लो सहारा मिलेगा,
यह जीवन ना तुमको दुबारा मिलेगा।
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन खास,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास।
माखन का स्वाद और गोपियों का रास।।
सब मिलके बनाते हैं, जन्माष्टमी का दिन खास।।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया.
शुभ जन्मआष्ट्मी!
राधा की कृपा, श्याम का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम ,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं…
Wishing you a Happy and Blessed Janmashtami
राधा सच्चे प्रेम का मिलता यह ईनाम,
कान्हा से पहले लिया जग ने तेरा नाम,
जय हो राधा श्याम।
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया।,
शुभ जन्मआष्ट्मी!
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।।
जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा..
जय श्री कृष्ण
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना हे,
मेरी नाव चल रही है, बस होता रहे हमेशा,
जो कुछ भी हो रहा हैं
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
गोपियों के संग रास रचाए मुरली की धुन सुनाए
कृष्ण जन्म के उत्सव में सब मिलकर झूम जाएं
आज मोहे दर्शन से कर दो निहाल,
आओ आओ आओ आओ यशोदा के लाल।
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
Happy Krishna Janmashtami
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
क्या नींद क्या ख्वाब,
आँखे बन्द करू तो,
तेरा चेहरा आंख खोलू तो,
तेरा ख्याल मेरे कान्हा।
वादे इरादे सब धरे रह गए,
बदलने वाले सभी बदल गए,
एक शाश्वत सत्य तुम ही हो कान्हा,
तुम थे तुम हो तुम ही संग रह गए।,
जय श्री कृष्ण।
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ॥
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ॥
नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो,
जो नन्द के घर गोपाल आयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हिया लाल की
Happy Janmashtami 2025
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि,
श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
माखन की चोरी करके गोपियों को सताया
फिर भी सबके दिल में प्यार का दीप जलाया
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
विष कैसा होता है भोलेनाथ से पूछो,
मीरा से पूछोगे तो अमृत ही कहेगी,
प्रेम तो प्रेम होता है। जय श्री कृष्ण।
सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तू,
लोग तो पत्थर पूजते है, मेरी तो पूजा है तू,
पूछे जो मुझसे कौन है तू ,
हँसकर कहता हुँ, जिंदगी हुँ में और साँस है तू।
कालिया नाग को नचाया पूतना को मार गिराया
बाल रूप में ही कृष्ण ने अपना पराक्रम दिखाया
मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम,
ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम.
Happy Krishna Janmashtami
यमुना के तट पर घुमे मेरा चंचल कान्हा
उसका मेरा प्यार जाने ये सारा जमाना
मैं हूँ उसकी सदा से वो तो है मेरा मीत
सुन ले आज चारों दिशाएं ख़ुशी के गीत.
सबको कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें…
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार,
राधे राधे। जय श्री कृष्ण
बहुत खुबसूरत है मेरे ख्यालो की दुनिया,
बस कान्हा से शुरू और कान्हा पर ही खत्म।,
!! जय श्री कृष्ण !!
भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि कभी भी किसी काम को टालना नहीं चाहिए.
निश्चित समय पर अपने काम को पूरा कर लेनी चाहिए
अगर आप कोई व्यक्ति ऐसा करता हैं तो वो हमेशा सफलता को प्राप्त करता है।
हैप्पी जन्माष्टमी
द्वारका के राजा बने फिर भी रहे गोपाल
जन्माष्टमी पर याद करें उस नटखट नंदलाल
मेरा कृष्ण कन्हैया बड़ा नटखट है
मतवाला गोकुल का रखवारा है
कोई कहे इसे कृष्णा कन्हैया
कोई कहे धेनु चरैया.
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई हो सबको…
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी।
कान्हा तेरी मुरली कानों में घुल जाती है,
ये टेढ़ी सी चाल तुम्हारी हमको खूब लुभाती है।
।। जय श्री कृष्ण ।।
डर लगने में कोई बुराई नहीं है,
लेकिन उस डर को कभी भी खुद पर हावी न होने दें.
खुद पर काबू रखकर ही सफलता को पाना संभव है।
हैप्पी जन्माष्टमी
पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि
आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए
जय श्री कृष्णा
मुरली मनोहर की धुन पर थिरके सारा संसार
जन्माष्टमी के अवसर पर करें कृष्ण का श्रृंगार
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा.
Happy Janmashtami
आपके घर में भी हो शोर,
जब माखन खा ले, माखन चोर.
जय हो नन्द के लाल की
हैप्पी जन्माष्टमी
कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण,
तेरे घर सबसे पहले आयेगा,
जय श्री राधेकृष्ण।
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
हार के श्याम को जीत गयी अनुराग का अर्थ बता गयी राधा,
पीर पे पीर सहीं पर प्यार को शाश्वत कीर्ति दिला गयी राधा.
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।
जय श्री कृष्णा
देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं,
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया
मुरली की तान पर झूमे ब्रज बाला
कृष्ण जन्म ने किया सबको मतवाला|
सांवरिया बंसीवाला है तू नंदलाला
तू है रंगीला, छेल-छबीला, मुरली बजैया
तू है अलबेला, मनमोहन, मतवाला
तेरी दीवानी हर इक ब्रिज बाला.
कृष्णा तेरी जय हो…
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाता हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास.
Happy Janmashtami
मत रख अपने दिल में,
इतनी नफ़रतें ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो,
उस दिल में मेरे श्याम नहीं रहते।
पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा।
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
श्री कृष्ण कहते हैं कि फल की अभिलाषा छोड़कर
कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद, गोपियों का रास,
इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास
गोकुल में हैं जिनका वास,
गोपियों संग जो करे रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया
आपके घर में भी हो शोर,
जब माखन खा ले, माखन चोर.
जय हो नन्द के लाल की
हैप्पी जन्माष्टमी
पल पल हर पल तुमको पुकारू,
जनम जनम से बाट निहारु,
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू,
अपने बाग का फूल समझ कर,
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा..
अष्टमी की रात को जन्मे गिरधारी
सारी दुनिया हुई उनपर बलिहारी|
नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,
हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
बड़ा मीठा नशा है कृष्णा तेरी याद का,
वक्त गुजरता गया और हम आदि होते गए।
।। जय श्री कृष्ण ।।
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं।
श्री कृष्ण कहते हैं कि मेरा तेरा,
छोटा बड़ा, अपना पराया, मन से मिटा दो,
फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो।
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान.
जो सबको राह दिखाते हैं और सबकी बिगड़ी बनाते हैं.
शुभ जन्माष्टमी.
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे.
जय श्री कृष्णा
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
बाल-गोपाल की मुस्कान प्यारी
जन्माष्टमी की शुभकामना हमारी
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
मैंने पूछा कान्हा से कैसे करूँ तेरी पूजा,
कान्हा बोले तू खुद भी मुस्कुरा औरो को भी,
मुस्कुराने की वजह दे, बस हो गई मेरी पूजा।
गाय का माखन यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
श्री कृष्ण कहते हैं कि मन की गतिविधियों, होश, श्वास,
और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है।
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
राधा की चाहत है कृष्ण,
उसके दिल की विरासत है कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण.
दुनिया तो फिर भी यही कहती है, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण.
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ-कामनाएं
लोगो की रक्षा करने एक उंगली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने जन्माष्टमी का पावन दिन आया
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मक्खन-मिश्री का भोग लगाएँ
कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई पाएँ
कान्हा तुम जो मिल गए तो
ये लगता है के खुदाई मिल गयी
साँसों में ऐसे राम गए हो
की जैसे फूलों में खुशबू मिल गयी.
हैप्पी जन्माष्टमी…
रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरती रहूँ,
जब तक ये सांसे चलती रहे,
मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ।
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।
खुश रहे आप सदा आपके यश का विस्तार हो,
जन्माष्टमी के रंगों में रंगा सारा संसार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ,
मैं आपके साथ जन्माष्टमी पर्व के रंगों को चुनती हूँ।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
कन्हिया की महिमा, कन्हिया का प्यार,
कन्हिया में श्रद्धा, कन्हिया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
नंदलाला के आगमन की खुशियाँ छाई
मथुरा में जन्माष्टमी की रौनक आई
अजीब नशा है, अजीब खुमारी है
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय श्री राधे कृष्णा,
राधे कृष्णा बोलने की बीमारी है।
मैंने पूछा कान्हा से कैसे करूँ तेरी पूजा,
कान्हा बोले तू खुद भी मुस्कुरा औरो को भी,
मुस्कुराने की वजह दे, बस हो गई मेरी पूजा।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो ,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी ,
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें.
Happy Krishna Janmashtami
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।,
।। जय श्री कृष्ण ।।
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ