NEW MATLABI SHAYARI IN HINDI
MATLABI SHAYARI /मतलबी शायरी : आज हम आपके लिए मतलबी शायरी लेकर आए हैं। मतलबी शायरी वह होती है जो रिश्तों में मिले धोखे और दिल टूटने के एहसास को बखूबी बयां करती है। यह शायरी उन क्षणों को उजागर करती है जब किसी पर विश्वास टूट जाता है और सच्चाई की असली तस्वीर सामने आती है। मतलबी शायरी लोगों को अपने अंदर की भावनाओं को व्यक्त करने और कुछ शब्दों के माध्यम से सांत्वना पाने का अवसर देती है।
यह पोस्ट उन कठोर दिल वाले लोगों के लिए है जो किसी को धोखा देना गलत नहीं समझते और दूसरों के विश्वास का फायदा उठाकर अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ जाते हैं।
इस पोस्ट में MATLABI SHAYARI , MATLABI SHAYARI Messages, MATLABI SHAYARI Images, MATLABI SHAYARI Status के माध्यम से आप अपने अंदर के दर्द को महसूस कर सकेंगे और दूसरों को भी समझा पाएंगे। आप इन्हें अपने व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने दोस्तों और जानने वालों को भी भेज सकते हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे जरूर शेयर करें।
NEW MATLABI SHAYARI IN HINDI STATUS
मैं मतलब के लिए किसी से
मतलब नहीं रखता..!!
दुनिया के सारी बात तुम रखो लेकिन
दुनिया तुम्हारी एक भी बात नहीं रखेगी..!!
नफरत हो गई है
अब मुझे इंसानों से
मतलबी जमाने से
और फरेबी लोगो से ..!
मतलब का जमाना झूठा इजहार है
हमारी पीठ पीछे उनका एक और प्यार है.!!
मत कोशिश करो किसी को समझने की
जो प्यार करता है वह बिना समझे भी समझ जाता है.!!
मतलबी रिश्तों की लगभग एक सी ही कहानी है ,
अच्छे वक्त में खूबियाँ ,
और बुरे वक्त में कमियां गिनानी है |
घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है ,
कौन है यहां जो मतलबी नही है ।
अगर कोई अकेला है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे कोई पसंद नहीं करता,
बल्कि वो अकेला इसलिए है क्योंकि उसने दुनिया की औकात जान ली है।
निबाह रहे हैं सब यहाँ अपने मतलब की यारियां,
मोहब्बत दिल से हो भी तो कैसे हो भला।
दुनिया की भीड़ में एक तन्हा सी रूह हूँ ,
चेहरे कई है मेरे जनाब
तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ ..!!
बिना मतलब के कोई मुझे ढुंढे शायद,
ऐसा कोई इंसान हीं नहीं है।
दोस्त हम भी उनके प्यारे ही थे ,
जब तक हम उनके काम आते थे ।
ज़िन्दगी का मतलब मेरे लिए वही है,
जिसमे तेरी ख़ुशी सबसे पहले हो।खुशनसीबी का मतलब मेरे दिल से पूछो,
दर्द भी कभी कभी, मीठा एहसास दे जाता है।
वो मतलबी हैं, जो अपना काम निकलने तक ही साथ देते हैं,
जब जरूरत पूरी हो जाती है, तो रिश्ते तोड़ देते हैं।
दिल टूटने पर हमें एहसास हुआ,
मतलबी लोगों का साथ कभी सच्चा नहीं होता।
वो कहते हैं, दोस्ती निभाएंगे उम्रभर,
पर असलियत में मतलबी निकलते हैं अक्सर।
धोखे की दुनिया में कोई भी सच्चा नहीं,
हर कोई अपने मतलब की सोचता है बस।
दिल से प्यार किया था मैंने,
और उसने मतलबी होकर दिल तोड़ दिया।
वो कहते थे कि हम साथ हैं हमेशा
पर उनका मतलब सिर्फ जरूरत तक था।
दिल का क्या कसूर जब वो मतलबी निकले।
जब जरूरत थी तो साथ थे, अब जरूरत नहीं तो पराए हो गए।
रिश्ते निभाने की बात करते थे, और पीठ पीछे वार करते थे।
मतलबी लोग सामने से मीठे होते हैं, और पीठ पीछे जहर उगलते हैं।
मतलबी लोगों का साथ छोड़ देना ही बेहतर है।
जब मतलब निकल जाता है, तो लोग बदल जाते हैं।
मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है,
ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती हैं जहर।
वक़्त , मौसम और लोग
सबकी एक सी फितरत होती है
कौन , कब कहाँ बदल जाये
पता ही नहीं चलता .
माना की किसी से ज्यादा नाराज नहीं रहना चाहिए,
लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नही होती
तो जबरदस्ती के रिश्ते रखने से कोई मतलब ही नही।
मतलबी लोग दोस्तों की तरह नज़र आते हैं ,
जैसे भेड़िये कुत्तों की तरह |
पहले लोगों से सुना करते थे
लेकिन तुमसे मिलकर जान गए
कि प्यार मतलब से भी होता है !!
अपने मतलब के लिए लोग
भूखे इंसान को रोटी खिला देते हैं ..
फोटो निकालकर अपनी महानता की
फिर मतलबी दुनिया को दिखा देते हैं ..
कितनी छोटी बातों में कितने बड़े मतलब छुपे होते हैं,
जैसे एक छोटे से बीज में एक विशाल बरगद।
हर गुनाह यहां माफ़ हो रहा हैं
इस दुनिया का चेहरा बदल रहा हैं ..
मतलबी हैं यहां का हर शख्स
पैसों से यहां का काम चल रहा है ..
भरोसे की आड़ में उन्होंने मुझे बहुत सताया है ,
मतलबी लोगों की तरह शायद ,
मतलब के लिए उन्होने मुझे अपना बनाया है ।
पीड़ा तो तब हुई , जब लोग अपने दिलो में
गिले शिकवे रखकर
माफ़ी मांग चले गये ,
सिर्फ अपने मतलब के लिए |
मुझमें लाख बुराइयां सही लेकिन एक खूबी भी है,
मैने कभी किसी से रिश्ता मतलब के लिए नही रखा।
कोई नहीं किसी का यहाँ सबको फाएदे की लगी बीमारी हैं,
स्वार्थ से चल रही ये दुनिया सब मतलब की रिश्तेदारी हैं।
यहाँ तारे की टूटने की फ़िक्र किसे है,
सब अपनी दुआओं से मतलब रखते हैं।
वक्त ही नही रहा किसी से वफा करने का जनाब,
हद से ज्यादा चाहो तो लोग मतलबी समझते है।
इस मतलब की दुनिया में कोई किसी का खास नहीं होता,
लोग तभी याद करते हैं जब उन का टाइम पास नहीं होता।
मुझे रिश्तों की लंबी कतारों से मतलब नहीं,
कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफ़ी है।
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो,
तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं |
सम्भल के चलना दोस्त
इस मतलबी दुनिया के मखमली रास्तों पर ,
बर्बाद करने के लिये
प्यार का सहारा भी ले लेते है लोग ।
रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को,
वरना मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो कोई भी नही रूला सकता।
इस मतलबी दुनिया में हर कोई
बदल जाता है जब उनको कोई
आपसे बेहतर मिल जाता है।
दिल का हाल क्या समझाएं तुम्हें,
तुम तो आए ही मेरे जिंदगी से सिर्फ अपना मतलब पूरा करने।।
रिश्ते तोड़ना हमारे लिए आसान नहीं है, कोई समझाये उन स्वार्थी लोगों को,
अभी तो हम रिश्ते निभा रहे हैं तो गम सह रहे हैं, वरना हम भी तो इसी ज़माने में ही रह रहे हैं।।
जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू कर दे
तो समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी होगी है