Female Attitude Shayari : क्या आप भी अपनी प्रोफाइल को आकर्षक और दमदार बनाना चाहते हैं? अगर आपका जवाब “हां” है, तो आप सही जगह पर आए हैं। आजकल के डिजिटल युग में, सोशल मीडिया पर आपकी प्रोफाइल आपकी पहचान बनती है। अगर आपकी प्रोफाइल साधारण है, तो लोग आपको नजरअंदाज कर सकते हैं। लेकिन, एक खास और बेहतरीन प्रोफाइल सबका ध्यान खींचती है।
इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं “Female Attitude Shayari” जो आपकी प्रोफाइल को एक नया अंदाज देगी। चाहे वह इंस्टाग्राम हो, या फेसबुक हो या व्हाट्सएप, इन शायरी का इस्तेमाल करके आप अपनी छवि को और भी मजबूत बना सकते हैं।
आजकल हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन अलग दिखने के लिए कुछ खास होना जरूरी है। अगर आप हमारी दी गई “Attitude Shayari For Girls In Hindi” का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी प्रोफाइल को खास और दूसरों से अलग बना देगी।
हमें पूरा विश्वास है कि हमारी ये “Attitude Shayari For Girls in Hindi” आपको जरूर पसंद आएगी। और इन्हें अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ भी जरूर शेयर करें। अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं तो चलिए बिना किसी देरी के “Female Attitude Shayari” के दुनिया में खो जाए।
Attitude Shayari For Girls In Hindi | Female Attitude Shayari | Girl Attitude Shayari In Hindi | Attitude Shayari For Girls | Female Attitude Shayari In Hindi | Attitude Shayari | Attitude Shayari For Female
हम उनको कुछ नही समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते है..!!!
खुद को शहजादा समझने वालो,
तुम्हे तो अपना मोबाईल नंबर भी ना दू…!
हमारा स्टाइल और एटीट्यूड ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे!
तेरे जाने का गम नही है मुझे,
ये तेरी बदनसीब था जो मुझे पा ना सका…!
हमें किसी ने क्या कहा सब याद हैं कुछ टाइम रुक जा,
बस अपने वक्त का इंतजार हैं
हम उनको कुछ नही समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते है..!!!
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है..!!
हमें किसी ने क्या कहा सब याद हैं
कुछ टाइम रुक जा
बस अपने वक्त का इंतजार हैं !!!
राज तो हमारा हर जगह है
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में
हमारे जलवों का जमाना भी अहतराम करता है
जिस गली से गुजरते हैं तेरे जैसा सलाम करता है
मेरी नजर से तू नजर मिलाने की कोशिस नहीं
वरना हमारा पलकें भी उठाना जीना हराम करता है ।।
नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी..!!!
में लड़की समझ कर हल्के में मत लेना
चलता फिरता बारूद हूं मैं..!!
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा!
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है…!!
जिद पर आ जाऊँ तो मिटा दूँ खुद को भी ,
तुमने अभी मेरा पागलपन देखा ही कहाँ हैं
जितनी इज्जत करती हु उतनी उतार भी सकती हु,
इसलिए कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे..!!!
एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है..
जिद पर आ जाऊँ तो मिटा दूँ खुद को भी
तुमने अभी मेरा पागलपन देखा ही कहाँ हैं !!!
किसी के ख्वाबों की सहजादी नहीं बनना मुझे
मै अपनी दुनिया की अकेली ही हकदार हूँ
तेरे जैसे हजारों फिरते हैं इश्क की गलियों में
मै अपने ख्वाबों की खुद ही पहरे दार हूँ।।
आप नखरों की बात करते हैं
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं।
जितनी इज्जत करती हु उतनी उतार भी सकती हु,
इसलिए कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे..!!!
मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी, !!
आदत हूँ, बस लग जाउंगी !!
Attitude तो बहुत हैं मुझमे,
पर बिना वजह बताती नहीं,
और वजह मिलने पर गवाती नहीं
वहम निकाल देना ये अपने दिमाग से,
हम डरने वाले नही है किसी के बाप से…!!!
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है..!!
Attitude तो बहुत हैं मुझमे
पर बिना वजह बताती नहीं
और वजह मिलने पर गवाती नहीं !!!
जामने की इतनी औकात नही
कि हमको नजर अंदाज करे
हम उन परिंदों के पर कतर देते हैं
जो इजाजत के बिना परवाज करे ।।
जो सोच लिया वही करती हूं
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूं.!
वहम निकाल देना ये अपने दिमाग से,
हम डरने वाले नही है किसी के बाप से…!!!
हमें तुमसे कोई शिकायत नहीं है
क्योंकि मेरी शिकायत के भी तू लायक नहीं है
शाखों से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें!
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह…!!
चश्मा लगाने के दो फायदे हैं,
बंदी खूबसूरत भी लगती और मासूम भी
बहुत दिन हो गए आपके दर्शन नही हुए,
कहीं आप भाड़ में तो नहीं चले गए..!!!
मोबाईल की Setting होती नहीं
चले लड़कियों को Setting बनाने
अकड़ती ही जा रही हैं गर्दन की नसे …
आज तक सीखा ही नहीं हुनर सर झुकने का !!!
इस जमाने में बस हमारे ही चर्चे हैं
तुम्हारी औकात नहीं जितने हमारे खर्चे हैं
मुझसे टकराने की कोशिस मत करना
तुम्हारे जैसे हमको सलाम करते हैं ।।
बहुत दिन हो गए आपके दर्शन नही हुए,
कहीं आप भाड़ में तो नहीं चले गए..!!!
महंगी चीज हु मेरी जान,
सस्ते लोग जरा दूर ही रहे…!
सुन पागल…मेरी भीगी हुयी ज़ुल्फों की कसम,
मैं जहां बाल निचोड़ दूँ वहाँ मयखाने बन जाये !!!
एक दोस्त ऐसा भी होना चाहिए,
जो कहे तुम दोनो अभी तक साथ हो..!!!
अगर तुम वकील बदलने की बात करते हो,
तो जज खरीदने की औकात हम भी रखते है.!!!
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते..
मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानती हूं,
तय तुम्हे करना है कि आप कौन सी धुन पर नाचोगे..!!
सुन पागल…मेरी भीगी हुयी ज़ुल्फों की कसम
मैं जहां बाल निचोड़ दूँ वहाँ मयखाने बन जाये !!!
वो काम ही भला क्या काम हैं जो आसानी से हो जाए
और वो इश्क़ ही भला क्या इश्क़ जो आसानी से हो जाए !!!
यूं न समझ हमको कमजोर जमाने में
वर्ना तुम जैसे को लगा दूँगी ठिकाने में
अपनी दुनिया अपना अलग अंदाज है
इसीलिए इस जामने में अपना राज है।
जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे।
हम लडकिया बस मेकअप से नहीं,
अपने रुतबे से भी चमकती है।
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!
मुझे कुछ भी बटना पसंद नही है,
तू किसी और का है तो उसे मुबारक…!
शुरुआत में आप मुझे जज करोगे,
लेकिन अंत होने तक आप मुझे चाहने लगोगे।
रिश्ते बेशक कम टिकते है हमारे,
क्योंकि हमे हर बात मुंह पर बोलने की आदत है..!!!
हम गले लगाने से लेकर,
घर से उठाने तक का दम रखते है..!!!
मैं खुद ही अपने लिए Special हु
मुझे चाहने वाले तेरी Choice में दम है
चुप रहना ताकत हैं मेरी
कमजोरी नहीं, अकेले रहना आदत हैं,
मेरी मजबूरी नहीं !!!
हम जो अपने जिद पर उतर आयेंगे
फिर आप जैसे लोग किधर जायेंगे
हमसे टकराने की कोशिश बेकार है
कांच की तरह टूट के बिखर जाएंगे।
जिद्दी तो बहुत हूं मैं क्या करूं,,,
पापा ने कभी कोई ख्वाहिश
अधूरी ही नही छोड़ी
अगर तुम वकील बदलने की बात करते हो,
तो जज खरीदने की औकात हम भी रखते है.!!!
चाहे कितने ही दाग लगा लो हम पर,
हम चांद की तरह रोशन ही रहेगें।
इतना एटीट्यूड न दिखा जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है!
ऐटिटूड बस उन्हें दिखाती हूँ
जिन्हे तमीज समझ नही आती।
मुझे मालूम है कि मैं परफेक्ट नहीं हूं।
वैसे इस दुनिया में कोई परफेक्ट है भी नहीं।
रिश्ते बेशक कम टिकते है हमारे,
क्योंकि हमे हर बात मुंह पर बोलने की आदत है..!!!
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए!
खुद को शहजादा समझने वालो,
तुम्हे तो अपना मोबाईल नंबर भी ना दू…!
चालाकी करो, मगर उसके साथ नही,
जिसके साथ रहकर चालाक हुए हो..!!!
सिस्टम के नीचे नही आने का,
सिस्टम को अपने नीचे रखने का…!!!
मुझे भले ही लाखों देखते हों,
पर जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा..!!
मायके के ताने कब तक सुनती रहू
अब ससुराल के ताने सुनना चाहती हु
तू इतना भी खास नहीं कि तेरे लिए मैं अपने,
मां बाप को भूल जाऊं…!
Attitude Shayari For Girls In Hindi | Female Attitude Shayari | Girl Attitude Shayari In Hindi | Attitude Shayari For Girls | Female Attitude Shayari In Hindi | Attitude Shayari | Attitude Shayari For Female
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर म्यूट नहीं !!!
मासूम न समझ आइना हूँ तो पत्थर भी हूँ
दरिया की तरह हूँ तो समंदर भी हूँ
इतना भी मुझे कमजोर समझे न जमाना
खुद की लिखी कहानी तो मुकद्दर भी हूँ।।
घमंड नही है बस जहां दिल
नही करता वहां बात नही करती।
हम गले लगाने से लेकर,
घर से उठाने तक का दम रखते है..!!!
“मेरी पर्सनालिटी पर लोग मरते हैं,
पर डायरेक्ट मुंह पर बोलने से डरते हैं”
तू मेरे साथ नहीं तो कोई बात नहीं,
शहजादी रोये तेरे लिये तेरी इतनी औकात नहीं !
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा,
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा!
अपनी लड़ाई हमें खुद लड़नी
पड़ती हैं क्योंकि,
लोग सिर्फ भाषण देते हैं
साथ कभी नहीं।
अगर बातचीत की शुरुआत मैंने की है,
तो ऐसा नहीं है कि मैं तुमसे बात करने के लिए बेताब हूं।
इक वफादार लड़की की निशानी है,
वो तुमसे वक्त मांगेगी, दौलत नही..!!!
दिखावे के शरीफ बनने की
आदत नहीं है हमारी
शब्द चाहे जैसे भी हो
खुलेआम बोलते हैं
पहनावा आदाब रखती हूँ
लहजा नर्म रखती हूँ
तूफानों का भी रुख मोड दूँ
मैं अपने अंदर वह हुनर रखती हूँ !!!
सराफत को हमारी कमजोरी न समझ
हम जिद पर आ गए तो रुला देंगे
तुम कौन हो क्या हमे इसका फ़िक्र नहीं
बस तुमको तुम्हारी औकात बता देंगे ।।
जो मुझसे जलें वो थोड़ा साइड से चलें,
अगर तब भी दिक्कत हो तो कहीं जाकर डूब मरें..!
जब किस्मत और हालत खराब हो,
तो बहुत कुछ सुनना भी पड़ता है..!!!
घायल करने के लिए लोग हथियार चलते है
मेरी तो स्माइल ही काफी है
जिन लोगों को आपकी जरूरत कुछ समय के लिए होती है,
उन्हें जिंदगी से हमेशा के लिए डिलीट कर देना चाहिए।
अगर कोई Ladka मुझे
Purpose करता है
उसे में Reject करती हु
लेकिन उसकी Choice को में Salute करती हु |
मुझे अपना कैरियर इतना सॉलिड बनाना हैं
की जिस चीज पर हाथ रखूँ
उसे खरीदने की औकात भी रखूँ !!!
झूठ पसंद नहीं मुझे
सच पर विश्वास रखती हूँ
आता नहीं है किसी को सताना मुझे
मैं सोच बड़ी और दिल साफ रखती हूँ !!!
मेरी खुशियों का एक ही राज है,
मैं किसी से कोई उम्मीद नहीं रखती।
ये दुनिया अगर खराब है,
तो जिम कौनसा सुधरे हुए हैं..!!!
मोहब्ब्त का भूत अब उतर चुका है,
अब एक बोलोगे तो चार सुनोगे..!!!
हमें तेवर दिखने की जरूरत नहीं पड़ती हैं
लोग तेवर देखने से पहले ही
हमारे फ़ेवर में बोलने लगते हैं !!!
चल निकल तेरे जैसों की यही ही औकात है
टूटी हूँ बिखरी तो नहीं कौन सी बड़ी बात है ।।
सिस्टम के नीचे नही आने का,
सिस्टम को अपने नीचे रखने का…!!!
मैं बिंदास सी लड़की हूँ,
अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी ?
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये!
सुन पगले दिल जितना सीख ले,
वर्ना जंग जितने मैं तो हम भी माहेर हैं।
घायल होना कहानी का अंत नहीं,
वारदात होगी क्योंकि हम शांत है, संत नही..!!!
एक दूसरे के जैसे होना जरुरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है
क्या पता था की मोहब्बत ही हो जाएगी,
हमे तो बस तेरा मुस्कुरुना अच्छा लगा था |
हम अपना वक्त बर्बाद नही करते
जो हमे भूल गए हम उन्हे याद नही करते.!
यहाँ नूर जो बिखर है फिजाओं में
हमारी ही खुशबू है इन हवाओं में
हमसे ही पहचान है नजाकत की
लोग अक्सर आ जाते हैं आदाओं में ।।
एक वफादार लड़की की निशानी है,
वो तुमसे वक्त मांगेगी, दौलत नही..!!!
मैंने कभी किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं की
मैं सबसे अच्छा हूं जो मैं हो सकता हूं
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा।
वो काम ही भला क्या काम हैं जो आसानी से हो जाए,
और वो इश्क़ ही भला क्या इश्क़ जो आसानी से हो जाए
वैसे तो हमारे अंदर atitude नहीं है,
पर लोग दिखाने पर मजबूर कर देते है..!!!
तुम लोट कर आने की तकलीफ मत करना,
हम एक मोहब्बत बार बार नही करते..!!!
ये न सोच के तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम…!!
इश्क की चाहत में फिरो न दर बदर
हमसे टकराने का अंजाम बुरा होगा
यूं न समझ कोई गुलाब की कली हमें
तेरे दिल की चाहत का इंतजाम बुरा होगा।
हम लड़कियां बचपन से ही रानी होती है,
हमे तो शादी के लिए दूल्हा भी खरीद के दिया जाता है…!!!
यूँ न इश्क का बाजार लगा हमारी गलियों में
तुम जैसे रोज इश्क का फरमान करते हैं
अपनी दुकान जल्दी से समेट कर निकल जा
तुझको बक्श दिया है समझो अहसान करते है ।
आग लगा दूंगी उन ख्वाहिशों को
जिनकी वजह से मेरे माँ-बाप को झुकना पड़े।
मोहब्ब्त का भूत अब उतर चुका है,
अब एक बोलोगे तो चार सुनोगे..!!!
मैं हर जगह पाए जाने वाले पथ्थरों की तरह नहीं !!
बल्कि हीरे की तरह हूँ. कीमती और दुर्लभ !!
ज़िन्दगी एक सफर है सुहाना.
यहां कब कौन
बईमान निकले किसने जाना
अपनी खुशी के मालिक खुद बनो,
यहां दिल दुखाने वाले हजारों है..!!!
हम खराब लोगो में एक खूबी है,
हम बुरे वक्त में काम आते है..!!!
आजकल कुछ लोग मुझे देखकर
बैंगन जैसा मुंह बना लेते हैं
भरता बना दूँ उनका..या रहने दूँ
मिजाज अभी बदला नहीं है जूनून बाकी है
हम जिसके फ़िराक में हैं वो सुकून बाकी हैं
इस तरह से इस दुनिया अपना राज है
हर तरफ हमारे चर्च हैं यही अंदाज है ।।
एक झटके में माहोल बदलने का दम रखते है,
और तुम औकात की बात करते हो..!!!
हमारे इश्क का अपने लबो से तू जिक्र न कर
हम कोई बच्चियां नहीं तू हमारी फ़िक्र न कर
फैसले खुद ले सकते हैं अपनी जिंदगानी के
हम खुद ही किरदार हैं अपनी कहानी के ।।
बोहोत गहरे में उतरकर देखा तो पाया की,
हर अपना पराया होता है…!
वैसे तो हमारे अंदर atitude नहीं है,
पर लोग दिखाने पर मजबूर कर देते है..!!!
हमे राजनीति मत सिखाओ,
हम बिना पद के पावर में रहते है…!!!