Papa Shayari in Hindi : अगर आप भी अपने पापा को दिल से प्यार करते हैं, लेकिन अपने भावनाओं को शब्दों में बयां करने से कतराते हैं, तो चिंता मत कीजिए। हम आपके लिए कुछ बेहद खूबसूरत और भावुक शायरियों का संग्रह लेकर आए हैं। इन शायरियों के माध्यम से आप अपने दिल की बात आसानी से अपने पापा तक पहुंचा सकते हैं।
ये शायरियां न सिर्फ आपके दिल की भावनाओं को व्यक्त करेंगी, बल्कि आपको एक खास तरीका भी देंगी, जिससे आप अपने पापा को ये दिखा सकें कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। आप Papa Shayari in Hindi का इस्तेमाल व्हाट्सऐप स्टेटस के रूप में कर सकते हैं, इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लगा सकते हैं, या फिर सीधे अपने पापा के साथ शेयर कर सकते हैं। इन शायरियों में वो सारे जज़्बात शामिल हैं जो अक्सर हम अपने पापा के लिए महसूस करते हैं, लेकिन कभी कह नहीं पाते।
शायरियों के साथ-साथ हमने कुछ शानदार इमेजेस भी शामिल की हैं, जो इन भावनाओं को और भी खूबसूरत तरीके से व्यक्त करेंगी। जब आप ये शायरियां अपने पापा के साथ शेयर करेंगे, तो यकीन मानिए, आपके शब्द उनके दिल तक पहुंचेंगे और आपके बीच का रिश्ता और भी मजबूत हो जायेगा।
तो चलिए खो जाते हैं शायरी की दुनिया में ,और अगर आपको Papa Shayari In Hindi पसंद आये तो इसे शेयर जरूर कीजियेगा।
Papa Shayari In Hindi | Papa Shayari | Father Quotes | New Papa Shayari In Hindi | New Papa Shayari In Hindi 2024 | Father’s Day Quotes | Papa Ke Liye Shayari | Father Shayari In Hindi | Papa Ke Liye Shayari In Hindi | Beautiful Shayari For Father
उनकी मुस्कान से सवर जाति है तबियत मेरी,
मेरे पापा हसकर मेरी तकलीफ कम कर देते है..!!!
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है।
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।
परिस्थितियों से लड़ते रहते हैं
पर कभी बताते नहीं
दर्द तो पिता को भी होता है
पर कभी जताते नहीं !
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है।
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।
क्या कहूँ उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे जिन्दगी भर दिया है
आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया
पापा का आदर करना सिखाया है,
उन्होंने ही हमें सही रास्ता दिखाया है।
उनकी हर सीख को हमने माना है,
उनके बिना ये जीवन अधूरा है।
हमें पढ़ाओ न रिश्तों की कोई और किताब,
पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियाँ हम ने।
रब से है बस एक ही दुआ
मेरे पापा रहे सदा खुश
दूर रहे उनसे हर बदुआ!
सफर सुहाना करते वो मेरी मां है,
और जो हर सफर आसान करते वो मेरे पापा है..!!!
मुझे छांव में बिठाकर, खुद जलते रहे धुप में।
मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे, मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।
तुम सफर में हर दम साथ रहे, तभी मुझको मंजिल मिली
पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान है
वही खुदा वही मेरा भगवान है !
यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।
पिता के बिना जिन्दगी वीरान होती है
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती है
जिन्दगी में पिता का होना जरुरी है
पिता के साथ से हर राह आसान होती है
पिता की मुस्कान में छुपा होता है प्यार,
उनके बिना लगता है जीवन बेकार।
उनकी दुआओं से हम सब सँभलते हैं,
पापा के बिना जीवन अधूरा सा लगता है।
कोई न पूछे कैसे आप हैं।
अगर घर में न मां बाप हैं।।
मैने उनका हाँथ थामना चाहा
चलते-चलते फ़िर देखा
पहले से ही मेरे पापा ने
मेरा हाँथ थाम रखा था!
कोई बाप गुस्से में बेटे से कुछ भी बोल दे,
पर वो अपने बेटे से बहुत प्यार करता है..!!!
यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।
कभी है धरती कभी आसमान है पिता
मेरी आन है और मेरी शान है पिता !
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
पिता की छांव में सुकून मिलता है,
उनकी दुआओं में हर सुख मिलता है।
वे होते हैं हमारे लिए भगवान समान,
उनके बिना अधूरी हमारी हर पहचान।
दूर कर दें हमारी जो सभी चिंता,
परेशानियों की जला दें जो चिता।
ख़ुद से ज्यादा हमें जो हर ख़ुशी,
देने के लिए तत्पर रहें वे हैं पिता।।
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने मेरे तक़दीर में क्या लिखा
अगर पिता का प्यार नहीं लिखा तो कुछ नहीं लिखा!
पिता आपका वो आसू है,
जो आंख में भर तो आया पर गिरा नही..!!!
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।
पैसे हो या ना हो पिता को मना करते नहीं देखा है
मैंने इस दुनिया में पिता से अमीर इंसान नहीं देखा है !
मन की बात जो पल में जान ले,
आंखों से जो हर बात पढ़ ले।
दर्द हो या खुशी,
हर बात को पल में जान ले।
पापा ही तो है,
जो आपको बेपनाह प्यार दे।
कभी है धरती कभी आसमान है पिता
मेरी आन है और मेरी शान है पिता
पिता बनाते हमारा जीवन चमन हैं,
जिससे मिलता हमें चैन व अमन है।
पिता के त्याग और तपस्या के लिए,
पिताजी को कोटि-कोटि नमन है।।
पिता बरगद का वह पेड़ है
जो सिर्फ देना जानता है!
मुझे मौत से इतना डर नही लगता,
जितना मां, बाप, के बिना इस दुनियां में जीने से लगता है..!!!
हाँ मां करती है बेहद प्यार बेशक
पर पिता का प्यार कम थोड़े ही है
हाँ मां से ही मिलती है ममता की छांव
लेकिन पिता की बरगद सी छांव कम थोड़े ही है !
मेरी पहचान आप हैं,
मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।
संघर्ष की बड़ी बड़ी व्याख्याएं लिख रहे थे सभी
मैंने पिता लिखकर सबको मौन कर दिया
पापा की मूरत दिल में बसी रहती है,
उनकी हँसी हमें हर ग़म से बचाती है।
उनके बिना है ज़िंदगी अधूरी सी,
उनकी मौजूदगी में हर खुशी छुपी रहती है।
परिस्थितियों से लड़ते रहते हैं,
पर कभी बताते नहीं।
दर्द तो पिता को भी होता है,
पर कभी जताते नहीं।।
जब तक पिता का रहता है साथ
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ!
कितनी दूर जाना होता है, पिता से,
पिता जैसा होने के लिए..!!!
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास !
मेरी किस्मत का सबसे बड़ा हिस्सा हैं मेरे पापा
सारी दुनिया से ऊपर हैं मेरे पापा !
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।
कन्धों पर झुलाया कन्धों पर घुमाया
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया
पिता का हाथ थामे, हर मुश्किल को पार किया,
उनकी हिम्मत ने हमें हर बार संभाला।
उनके बिना है जीवन अधूरा सा,
उनके साथ ही हर सपना साकार हुआ।
पिता का हमेशा होता यही भाव है.
कैसे दूर हो सकते सभी अभाव हैं।
पिताजी हमको हमेशा सिखाते हैं कि,
सदैव रखना सबके प्रति सदभाव है।।
जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले
कोई और नहीं पिताजी है मेरे!
पांव जलने लगे जब जिंदगी की राहों पर,
आपको हथेलियां याद आई होंगी अपने पापा की..!!!
मेरी पहचान आप हैं,
मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।
बोझ कितना भी हो, कभी उफ नही करता
कंधा बाप का है साहेब बड़ा मजबूत होता है !
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल रखते हैं
मेरे हर दर्द का अपनी बाँहों में इलाज रखते हैं
खरोंच मेरी उन्हें कई रातें जगा देती हैं
पापा भी ना दिल अपने पास और धड़कन
मेरे होटों की मुस्कान में रखते हैं
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं
मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं !
पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,
बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
बेमतलब इस दुनिया में वो ही हमारी शान हैं
किसी शख्स के वजूद की पिता ही असली पहचान हैं
मेरी रब से एक गुजारिश है
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है
पिता का सहारा है सबसे बड़ा,
उनकी दुआओं से होता है हर दर्द कम।
उनके बिना है जीवन वीरान सा,
उनके साथ ही हर दिन है खास और नम।
पिताजी को नहीं आता यह रास है,
कि कोई उड़ाए हमारा उपहास है।
इसलिए पिता हमेशा यह कहते हैं कि,
कुछ ऐसा करो कि बने इतिहास है।।
बोझ कितना भी हो, कभी उफ नही करता,
कंधा बाप का है साहेब बड़ा मजबूत होता है.!!!!
पापा का नारियल जैसा व्यवहार है
बाहर से सख्त अंदर से मुलायम आचार है
उनकी डाट में छुपा रहता उनका प्यार है
जो न चाहे अपने पिता को उसे धिक्कार है !
जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था,
वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।
अगर में रास्ता भटक जाऊ
मुझे फिर राह दिखाना पापा
आपकी जरुरत हर कदम पर होगी
नहीं कोई और आपसे बेहतर चाहने वाला
पिता का साया जैसे हो आसमां का तारा,
उनके बिना हर खुशी लगती है प्यारा।
उनकी मौजूदगी में मिलता है सुकून,
उनके बिना है हर दिन सुबकता सा जुनून।
हम सभी झुकाते पिता को शीश हैं,
पिता होते जैसे साक्षात जगदीश हैं।
पिता को हमेशा ही ख़ुश रखने से,
मिलता अजेय होने का आशीष है।।
पापा कहते है बेटा आसू आए तो खुद ही पोछना,
लोग पोछने आयेंगे तो सौदा करेगे..!!!
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर !
मेरी रब से एक गुजारिश है
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है !
जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में,
अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,
बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर,
शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।
जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
अजीब भी वो है नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी
क्योंकि खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है
पापा का बलिदान अनमोल होता है,
उनके बिना जीवन का हर पल खाली होता है।
उनकी हर कुर्बानी हमें आगे बढ़ाती है,
उनके बिना हमारी दुनिया अधूरी होती है।
पिता ने दिए हमें ऐसे संस्कार हैं,
जिससे हो सकते सपने साकार हैं।
हमें सही दिशा-दशा देने के लिए,
पिताजी को फिर-फिर नमस्कार है।।
Papa Shayari In Hindi | Papa Shayari | Father Quotes | New Papa Shayari In Hindi | New Papa Shayari In Hindi 2024 | Father’s Day Quotes | Papa Ke Liye Shayari | Father Shayari In Hindi | Papa Ke Liye Shayari In Hindi | Beautiful Shayari For Father
जिससे सब कुछ पाया है
जिसने सब कुछ सिखलाया है
कोटि नमन ऐसे पापा को
जो हर पल साथ निभाया है!
जाना ही छोड़ देंगे उन रास्तों पर,
जहां मां बाप की इज्जत खराब हो..!!!
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं !
पापा खुशियां हैं,
दुनिया हैं, संसार हैं,
बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिक्र बहुत है
मार डालती ये चुनौतियाँ कब की हमें
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है
हर दिन आपकी यादों में गुजरता है,
आपके बिना दिल उदास और तन्हा रहता है।
आपकी हंसी, आपकी बातें याद आती हैं,
आपकी कमी से दिल हर पल सिसकता है।
पिता को घेर लिया फ़िर इसी फ़िक्र ने,
मेरी बेटी दुनिया से कैसे लड़ी होगी।
गरीब हुआ तो क्या हुआ साहेब,
वो भी बाप हैं ऐक शहेजादी का।
घर से दूर रहने पर मां समझ आती है,
और नोकरी करने पर पिता..!!!
सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,
जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।
किताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सिखा है
और मुश्किलो में भी हसना मैंने अपने पापा से सिखा है !
मुझ को छाँव में रखा और ख़ुद भी वो जलता रहा
मैं ने देखा इक फ़रिश्ता बाप की परछाईं में !
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।
मुझे मुहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को
पकड़कर चलना सिखाया था
आपकी कमी को हम कैसे भुला सकते हैं,
आपके बिना हर खुशी अधूरी लगती है।
आपकी दुआओं का साया चाहिए,
पापा, आपकी बहुत याद आती है।
बेटियाँ बाप की आँखों में छुपे ख़्वाब को पहचानती हैं,
और कोई दूसरा इसे पढ़ ले तो बुरा मानती हैं।
बाप की दौलत नही,
साया ही काफी होता है..!!!
पिता वह कुम्हार हैं,
जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,
बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
हर उस आवाज का हिसाब रखना है अपने पापा की खातिर,
जो कहती है इनके परिवार में कामियाब है ही कौन..!!!
अपनी दुनिया में आकर पता चला,
मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।
इस दुनिया का हर रिश्ता स्वार्थ पर टिका है
केवल बाप बेटी का रिश्ता ही प्यार पर टिका है !
दुनिया में सबसे न्यारी होती हैं बेटी
पिता के लिए सबसे प्यारी होती हैं बेटी !
जब तकलीफों का तूफान उठता है
पापा आप मुझे बहुत याद आते हो
पापा आप मेरे वह अनोखे जादूगर हो
जो तकलीफों को गायब कर जाते हो !
पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,
तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।
थककर चूर हो जाते हैं पापा भी
ख्वाहिशों का बोझ ढ़ोते ढ़ोते
थकान को बीच आते हैं बाजार में
मेरी मुस्कान खरीदने के लिए
पापा, आपके बिना हर दिन वीरान है,
आपकी यादों में ही सुकून और आराम है।
आपका ममता और आपकी दुआएं चाहिए,
आपकी बहुत याद आती है, ये दिल हर पल कहता है।
खुदा के घर से एक फरिश्ता आया है,
धरती पर आकर जो पिता कहलाया है।
हमेशा हस्ता हु अपना गम किसी को बताता नही,
पर ऐसा कोई वक्त नही पापा,
जब आपकी यादों का साया मुझे सताता नही..!!!
मुसीबतों से बचाकर लड़ना सिखाते हैं
जीवन में शुभ मंगल की तरह होते हैं
गौर से सोचों तो पिता जिन्दगी में
कर्ण के कवच की तरह होते हैं
आपकी मुस्कान में छुपा था प्यार,
आपके बिना सब लगता है बेकार।
पापा, आपकी यादें बहुत तड़पाती हैं,
आपके बिना हर दिन हमें रुलाती हैं।
पिता की दुआओं में है सुकून,
उनके बिना हर खुशी है अधूरी।
अपने बाप की एकलोती बेटी थी वो..
और ससुराल वाले कहते हैं
तुम्हारे बाप ने दिया ही क्या हैं..
जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
बाप-बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे खास होता है
क्योंकि इसी रिश्ते में सच्चे प्यार का एहसास होता है !
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,
पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।
मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रुतबा मेरा मान हैं पिता
मुझे हिम्मत देने वाला मेरा अभिमान है पिता
पापा का हाथ थामा तो हिम्मत मिली,
उनके बिना हर राह है मुश्किल।
एक मर्द की कामयाबी के पीछे۔۔۔
उसके बूढ़े बाप की जवानी होती हैं।
मेरी आशा मेरा सम्मान भी है,
मेरे पापा मेरा अभिमान भी है,
बाप बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे अटूट है
क्योंकि इन दोनों के रिश्ते में
न होता कोई स्वार्थ और न होता कोई झूठ है !
चटनी के बिना समोसा अधूरा है
उसी तरह पापा के बिना हर सपना अधूरा है !
आपकी जिस सख्ती से थी नफरत,
आज उसी पर प्यार आता है,
काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट,
तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात।
आपकी ममता हमें हर ग़म से बचाती है,
पापा, आपकी दुआएं हमें संभालती हैं।
बच्चों को अपने पैरों पे खड़ा करना था..!!
बाप के “घुटने” इसी में जवाब दे गए..
पापा कभी डांटे तो सर झुका लेना,
पर उन्हें कभी आंखे मत दिखाना,
भले ही मिल जाए मुझे दुनिया की सारी खुशियां
पर पापा के प्यार के बिना बेकार है सारी खुशियां !
वो जमीं मेरा वो ही आसमान है
वो खुदा मेरा वो ही भगवान् है
क्यों में जाऊं कहीं उसे छोड़ के
पापा के क़दमों में सारा जहां है
पापा का प्यार है सबसे खास,
उनके बिना हर खुशी है निराश।
मां बाप की जितनी जरूरत हमे बचपन में होती है,
उतनी ही जरूरत उन्हे हमारी होती है..!!!
पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं,
संसार हैं, बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
नहीं चाहिए कोई गाड़ी और नहीं चाहिए कोई फ्लैट
बस पापा रहें सलामत, आप ही हैं लाइफ का एसेट !
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर,
औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
बड़े बेफिक्र बेपरवाह बेख़ौफ़ होकर चलते है
बंच्चे जब पिता की ऊँगली पकड़कर चलते हैं
कंधे पर झुलाया, कंधे पर घुमाया,
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया.!!!
आज मैं जो कुछ भी इस दुनिया में हु,
सब अपने पापा की बदौलत हु..!!!
मां बाप का हाथ पकड़कर रखिए,
लोगो के पाव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी..!!!