200+ New Jalan Shayari In Hindi | दुश्मनों की जलन शायरी | कामयाबी से जलन शायरी

Jalan Shayari In Hindi : आज के समय में जलन की भावना बहुत आम हो गई है। लोग अक्सर किसी न किसी कारण से एक-दूसरे से जलते रहते हैं। कोई किसी की कामयाबी से जलता है, तो कोई इस बात से कि किसी के पास उसकी पसंदीदा चीज़ है, जैसे कि एक अच्छी नौकरी, नई कार, या यहां तक कि एक सुंदर गर्लफ्रेंड।

यह जलन की भावना, चाहे हमें पसंद हो या न हो, हमारे समाज में गहराई तक बस गई है। हर इंसान कभी न कभी इस भावना का अनुभव करता है। कभी हम अपने दोस्तों की तरक्की देखकर जलते हैं, तो कभी किसी और की खुशियों को देखकर। यह एक ऐसी भावना है जिसे हम चाहकर भी नज़रअंदाज़ नहीं कर पाते।

इसी जलन की भावना को लेकर हमने आपके लिए कुछ शानदार शायरी और इमेजेस तैयार की हैं। ये शायरी और इमेजेस आपको अपने दिल की बात बयां करने में मदद करेंगी। आप इन्हें अपने इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हैं, ताकि आपकी भावनाएं और सोच दूसरों तक आसानी से पहुंच सके।

तो दोस्तों, अब देर किस बात की? Jalan Shayari In Hindi और इमेजेस का आनंद लें, उन्हें शेयर करें और अपनी भावनाओं को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करें।

New Jalan Shayari In Hindi | Jealous Quotes In Hindi | New Jalan Shayari | Jalan Shayari | Kisi Ko Jalane Wali Shayari In Hindi | Jalne Wali Shayari Status In Hindi | Jalne Wali Shayari Status In English | Jalne Wali Shayari Status

Jalan Shayari In Hindi

कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वालें,
महफिलें खुद की सजाते हैं,और चर्चे हमारे करते हैं।

समय बर्बाद न कर,
अपने संग खिलवाड़ न कर,
ईष्या किसी से करके,
अपनी जिंदगी उजाड़ न कर।

जो मुझसे जलते है
वह मुझे बहुत बुरे लगते है।

जलने वाले जलते रहो जलना 
तुम्हारा काम है हम भी तुम्हे भुजने 
नहीं देंगे क्योंकि यह हमारा काम है।

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में !!
वरना पूरी ज़िन्दगी गुज़र जाएगी रोने में !!

तेरी नज़रों का असर देख रहे हैं,
किसी और के साथ तेरा हंसना सह नहीं रहे हैं।

 दूसरों की बातों पर तू ध्यान मत दे
अपने बाप को मत सिखा चल तू ज्ञान मत दे 

“ईर्ष्या प्यार के साथ पैदा होती है,
मगर हमेशा उसी के साथ मरती नहीं।”

छाप अपनी वो छोड़ जाएंगे,
कभी भूला व मिटा नही पाओगे।

कलेजे में जलन, आंखों में पानी छोड़ जाती हो,
मगर उम्मीद की चुनर को धानी छोड़ जाती हो,
सताने कि तुम्हारी ये अदा भी कम नहीं जाना,
कि घर में अपनी कोई एक निशानी छोड़ जाती हो।

किसी से न ईर्ष्या है,
किसी से नहीं है होड़,
अपनी मेरी मंजिल है,
और अपनी मेरी दौड़।

जिन्हे केवल अपने बारे में बात करनी है
वह स्वयं से बात करें मुझसे बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

जलने लगा हैे जमाना सारा
क्योकि चलने लगा है अब 
टाइम हमारा।

वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है,
हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी,
वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है !

तेरी बातों में अब वो मिठास नहीं,
किसी और से बात करते देख, दिल टूटता नहीं।

देख तेरा यह घमंड ही तुझे एक दिन हराएगा
मैं चीज क्या हूं यह तुझे आने वाला वक्त बताएगा

तुमने जो किया सब खबर है
अब तू सब के लिए बेखबर है।

तू हसीं इतनी और मुझे मोहब्बत तुझसे,
दुनिया को तो खिलना ही था,
जब सारा प्यार मिले जहाँ का चाँद को,
सूरज को तो जलना ही था।

पल भर में इंसान बदल ही जाता है,
ईर्ष्या की तेज आग में जल ही जाता है।

दुख तो बहुत है
मेरे नहीं मेरे दुश्मनों के।

वक़्त बदल चुका है अब हमसे 
जलने वाले कुत्ते गली में नही 
सोशल मिडिया पे भोकते है।

हम नफरत भी हैसियत देखकर करते है,
प्यार तो दूर की बात है !!!

तू मेरे पास हो, ये चाहत सच्ची है,
पर तुझे किसी और के साथ देख, जलन है मेरी सच्ची।

उन लोगों के सामने खुश रहिये जो आपको पसंद नहीं करते,
उन्हें जलाने के लिए काफी है यह।

दुख नहीं होता जब दो दुश्मन लड़ते हैं,
ईर्ष्या करके दोस्त भी दुश्मनों जैसे लड़ते हैं।

कुछ तो बात है मुझ मैं
यह जलने वाले मुझ से यूंही नही जलते।

हँसाने वाले भाई और
जलने वाले मेरी लुगाई लगते है।

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात 
जाकर कोने में वरना पूरी ज़िन्दगी 
गुज़र जाएगी रोने में।

गुरूर तोड़ देता हूंँ मैं उन लोगों का,
जो मुझे गुरूर दिखाते है।

लोग हम से जलने लग जायेंगे
हम इतना पैसा कमाएंगे।

तू है क्या तेरी औकात क्या है 
चल अकड़ मत दिखा बता 
बात क्या है।

चाँद भी पूरी रात जला था उन दोनों को साथ देखकर !!
सुना है दाग आज तक नहीं मिटा !!

तू हंसता है किसी और के साथ,
ये देख कर दिल में उठता है जलन का ज्वार।

मेरे हाल पर हंसने वाले शौक से हंसे
मेरी राह नापना आसान नहीं तुम लोगों को

मेरी काबिलियत से क्यों जलते हो साहब,
जलना है तो मोहब्बत करने वालों से जलो।

दिल से उतर जाने वाले लोग
इस दुनिया के सब से दोगले होते है।

बस कोशिश इतनी है कि कोई
मुझसे जलन महसूस न करे।

महसूस तब हुआ जब सारा शहर 
मुझसे जलने लगा तब समझ मे 
आया कि साला अपना भी नाम 
चलने लगा है।

जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम कदम वहा रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता !!

तेरे साथ की चाहत में, मैं जलता हूँ,
किसी और के करीब तुझे देख, मैं सुलगता हूँ।

मत देखो मुझे हजारों में
मैं बिका नहीं करता कभी बाजारों में

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
हम हमसे जलने वाले लोगों के बीच में रहते है।

पहले एक जामना था, जब तुम मेरे साथ चलने लगे,
हम थोड़ा आगे क्या बड़े तुम हमें देखकर जलने लगे।

दुख नहीं होता जब पतझड़ में पत्ते झड़ जाते हैं,
जलन में दुख होता है, जब दोस्त आगे बड़ जाते हैं।

हम मुस्कुराते है खुद खुश रहने के लिए,
लोगों को हमारे मुस्कुराने से भी जलन होती है।

दोस्त तुम्हारे खून में सिर्फ 
जलना लिखा है और हमारे 
खून में सिर्फ जलाना।

तुम बस अपनी मंजिल पे ध्यान दो
लोगो के तो लगती रहेगी
आगे आग और पीछे मिर्ची.

तू किसी और के साथ हंसी-खुशी मना रहा है,
और मैं यहाँ जलन में तड़प रहा हूँ।

हर किसी का वक्त आता है यह ध्यान में रखना
पर मेरा दौर आएगा और वह मैं खुद लाऊंगा आप देख लेना 

अकेला तूं नहीं बेटा….
तेरे जैसे बहुत से कुत्ते जलते है मेरे से।

बैचेन रहते हैं दूसरों को देखकर जलने वाले,
जो दूसरों का हम साया बनते हैं बड़ी चैन से रहते हैं।

उनको पता नहीं कि वो क्या गुनाह कर रहे हैं,
देखकर तरक्की ईर्ष्या की आग में जल रहे हैं।

दुनिया जलती है तो जलाना मेरा काम है।
अगर तुम भी जलते हो तो आज से जलनप्रसाद तुम्हारा नाम है।

वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी 
है भूल गए है कुछ लोग औकात 
अपनी वक्त रहते उन्हें उनकी 
औकात याद दिलानी है।

लगाम घोड़े को नही जुबान
पे लगाया जाता
जलने वालों को भडवा बुलाया जाता है।

कुछ न करने से उलझन होती है खुद को !!
और कुछ कर जाने से उलझन होती है दुसरो को !!

सिर्फ एक बार वक्त बदलने दो
आपने तो सिर्फ बाजी पलटी है
मैं तो पूरा खेल ही पलट दूंगा 

जलने वालो की तो अभी और जलानी है,
लगता है उन्हे जलने की प्यास है उन की प्यार बुझानी है।

हमारी कामयाबी से जिनका खून जल जाता है,
उन्हें और जलाने में हमें बड़ा माजा आता है।

खुशियों की जगह दुखों से झोली भर देती है,
जलन की भावना जिंदगी तबाह कर देती है।

कोई तो करता होगा
हम से भी नफरत।
किसी को हम से भी जलन तो होती ही होगी।

कमाल करते हैं हमसे जलन 
रखने वालें महफिलें खुद की 
सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं।

बेटे ये आंखे किसी ओर को दिखाना
अगर दम है तो परास्त कर
या फिर चूड़ियां पहन और बर्दाश्त कर.

किसी को नीचा दिखाना मेरी फितरत में नहीं
इसी बात को लोग मेरी कमजोरी समझ लेते हैं 

New Jalan Shayari In Hindi | Jealous Quotes In Hindi | New Jalan Shayari | Jalan Shayari | Kisi Ko Jalane Wali Shayari In Hindi | Jalne Wali Shayari Status In Hindi | Jalne Wali Shayari Status In English | Jalne Wali Shayari Status

तुम्हारे लिए इस दुनिया में रहने के लिए एक ही जगह अच्छी है।
वह है औकात। इस लिए औकात में रहना।

तुमसे जलने वाला शख्स जितना जलेगा,
उतना ही शहर में तुम्हारा नाम चलेगा।

जो वक्त लोगों ने छीना है
उन लोगो को मुश्किलों में अब जीना है।

ये वक़्त वक़्त की बात है जनाब
आज धुप में सुकून है तो कल 
इसी धुप से तुम्हे जलन होगी।

अगर वो तुमसे जलने लगे है तो 
समझ जाओ तुम वो बन चुके हो 
जो वो बनना चाहता था।

किसी ने दिल तोड़ा तो
किसी ने तोड़े मेरे सपने थे,
दुश्मन तो दूर की बात, जलनेवालों में
सबसे ज्यादा तो खुद मेरे अपने थे.

भाड़ में जाए कहने वाले और उनकी बातें
हम तो वैसे ही जी लेंगे जैसा हम जीना चाहते हैं

जलने वाले भी गज़ब का प्यार करते हैं मुझसे,
जब भी मिलते है कहते हैं कि तुझे छोड़ेंगे नहीं।

मेहनत करने वाली बाजी मार जाते हैं,
और ईर्ष्या करने वाले अक्सर हार जाते हैं।

मोह में हम बुराई नहीं देख 
पाते और जलन में हम 
अच्छाई नहीं देख पाते।

जलने वाले जलते रहो जलना तुम्हारा काम है !
हम भी तुम्हे भुजने नहीं देंगे क्योंकि यह हमारा काम है !

अभी वक्त ने दिए है तुझे मौके
खेल उतना जितनी तेरी औकात है
आने दे मेरा वक्त भी
फिर बताऊंगा खेल खत्म कैसे करते हैं 

बातों से तो सब किया आपने
मुझे लगता है सिर्फ बाते ही आती है आप को

जलवे बरकरार रखिए जनाब उनके लिए,
जो आपसे जलते है,
कम्बख्त यही तो वो लोग हे,
जो आपके हौसलों को नई उड़ान देते हे।

जिनके पास ज्ञान होता है, वो हर बार गिरकर संभलते हैं,
जिनके पास ज्ञान नहीं होता, वो जलन की भावना से जलते हैं।

अगर लोग तुम्हारी बुराई पीठ 
पीछे करते है तो समझ लो तुम 
उसने बहुत आगे हो।

जिंस दिन अपनी किमत का सिंक्कता
उछलेगा ना, उस दिन Head भी
अपना और Tail भी अपना !

अब जो हम पैरों पे खड़े हुए है।
इस दुनिया से बहोत लड़े हुए है
और तू हमें कहानियां मत सुना
हम छोटी उम्र में ही बड़े हुए है

किसने कहा तुमसे कि मैं बिखर गया हूं
आंखें खोल कर देख पागल
तेरे जाने के बाद निखर गया हूं

ना जाने कौन सा नमक है इन आँखों के पानी में,
बरसती तो चेहरे से है और जलन दिल में होती है।

संतोष रखने वाले थोड़े में ही सुख पाते हैं,
और लालची लोग उन्हें देखकर जल जाते हैं।

दूसरे से जलन आदमी को 
एक जगह स्थिर कर देती है 
आगे नहीं बढ़ने देती।

दुनिया में सिर्फ चार दिन के मेहमान है
तो आखिर इन्सान क्यो इतना परेशान 
है मिट्टी से बने है मिट्टी में मिल जाना 
हैं तो फिर किस बात का अभिमान है।

थोड़ी जलन बचा के रख ए दोस्त !!
असली उड़ान अभी बाकी है हमारी !!

उसने कहा मामूली सा शायर है तू कुछ बड़ा तो कर बताने को
मैंने कहा मेरे कुछ अल्फाज ही काफी है तेरे शहर को आग लगाने को 

बड़े ही कमजोर हैं दुश्मन सारे,,,
हम से सिर्फ जल ही सकते है
कुछ कर नही सकते

बातें अजीब सी खुद से करता है दिल,
एक पल भी सुकूँ में नहीं रहता है दिल,
पता नहीं चलता क्या माज़रा है इसका,
चाहता नहीं उसे तो क्यों जलता है दिल।

तुम आगे थे तो तुम्हें देखकर हम संभल गए,
हम आगे क्या हुए तुम तो देखकर ही जल गए।

चाँद भी पूरी रात जला था उन 
दोनों को साथ देखकर सुना है
दाग आज तक नहीं मिटा।

कोई नाराज है तो रहने दो,
पैरों में गिरकर जीना हमे नही आता.

वक़्त बदल चुका है, अब हमसे जलने वाले कुत्ते !!
गली में नही सोशल मिडिया पे भौंकते है !!

हमने खेल हमेशा बड़े-बड़े खेले हैं
इसलिए तेरे जैसे बहुत आज मेरे चेले हैं

जब वक्त मुनासिब नहीं इसलिए तुझे पता नहीं कौन हूं मैं
करवट बदलने दे वक्त को जल्दी बताऊंगा तुझे कौन हूं मैं 

जिसका हिसाब कोई रखता नहीं
वह खोटे सिक्के हो तुम।

भगवान ने हमें खुशियाँ ही खुशियाँ दी हैं, 
जलन और परेशानी हमारी अपनी खोज है…!!

जीतने वाले हर शख्स के अंदर जुनून होता है,
किसी से जलते नहीं दिल में बस सुकून होता है।

जलने वालों को ब्लॉक नही 
करता में आंखों में आंखे डाल 
के और भी ज्यादा जलाता हूं में।

ये दुनिया है कदम रखो यहां संभल के,
दुखी रहोगे तुम किसी से यूं ही जल के।

ज़िन्दगी जीते है शान से 
तभी तो दुश्मन जलते है 
हमारे नाम से।

अगर लोग तुम्हारी बुराई पीठ पीछे करते है
तो समझ लो तुम उसने बहुत आगे हो !!

तू इतना अकड़ कर मत चल जमीन पर
ना ही तो जमीन का कुछ बिगड़ पाएगा
और ना ही पहाड़ों की ऊंचाई को छू पायेगा

तुझ में बात ही कुछ ऐसी है,
मुझसे जलने वालों की ऐसी की तैसी है।

तरक्की होने बाद तुम इस कदर बदलते गए,
जब हम हुए आगे तो हमें देखकर जलते रहे।

धीमे से मुस्कराना ए ज़िंदगी !!
यहाँ जलने वाले तैयार बैठे है !!

लोग मुझे डुबाने का तरीका खोजते रह गए
और में तैरने का तरीका सीख गया 

फर्क उन मैं औऱ हम मैं एक ही हैँ ।
हम उन्हें जलाते है वह हम से जलते है।

किसी से ईर्ष्या करके आखिर किसको क्या मिला है,
कल छोड़कर चल देगा आज तो संग में काफिला है।

भले ही तुम अमीर बन गए होंगे धन से,
रहोगे गरीब यदि ईर्ष्या न गई तेरे मन से।

तुमसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले
हर बात पर कहते हे की
तुझे नहीं छोड़ेंगे।

पहचान तो है सबसे पर
सबसे ज्यादा भरोसा है खुद पर

हवा दुश्मनी की बांकि है
तुम मुझ से जलते हो इतना ही काफ़ी है

घमंडी लोग ही दूसरा की तरक्की से जलते हैं,
जो खुद पर यकीं रखें, वे हर राह पर संभलते हैं।

कोई आया तुमसे बेहतर, तो उससे तुम जलने लगे,
और तुम उसके जैसे नहीं बने तो ईर्ष्या करने लगे।

कमाल करते हैं हमसे जलन रखने
वाले भी महफ़िले खुद की सजाते
हैं और चर्चे हमारे करते हैं !!

आज कल लोग आग से कम !!
दूसरे के चेहरे पे ख़ुशी देखकर ज्यादा जलते है !!

जलने वालों का भी क्या कहना
अब मैं खामोश हूं तो मेरी खामोशी से भी जलने लगे हैं

वैसे तो मैं बहुत मासूम सी लड़का हूं,,
मुझ से जलने वालों के सपनों में
मैं रोजाना आता हूं।

करना है जीवन में तो सिर्फ तरक्की करो,
आगे बढ़ना है तो किसी से ईर्ष्या मत रखो।

जिंदगी बहुत अनमोल है इसे क्यों जाया कर रहे हो
दूसरों से ईर्ष्या करके क्यों खुद को जला रहे हो।

दुसरो पे जलने वाले हम 
नहीं और हम पे जलने 
वाली लोग कम नहीं।

दुश्मन प्यारा नहीं होता
वो एक ही इंसान ऐसा होता हे
जो हमारी कमजोरी और हमारी
ताक़त की परख रखता हे !!

अब आए हैं इस दुनिया में तो कुछ करके जाना है
हमसे जलने वालों को बहुत जलाना है 

तड़पते न थे आज तक वह
जो आज बहुत तड़प रहे हैं
जो हमारी खुशियों को आग लगाने निकले थे
उसी आग में जल रहे हैं

अब हर किसी के दिल में दूसरों के लिए जलन है,
किसी को क्या कहें साहब यही दुनिया का चलन है।

Scroll to Top