Pyar bhari shayari In Hindi : प्यार भरी शायरी वह माध्यम है जिसके जरिये हम अपने दिल की बातों को बेहद खूबसूरती से बयां कर सकते हैं।
प्यार भरी शायरी का अपना एक अलग ही जादू होता है। यह सिर्फ शब्दों का खेल नहीं है, बल्कि दिल से निकले हुए वो एहसास हैं जो किसी के दिल को छूने की क्षमता रखते हैं। जब हम किसी से प्यार करते हैं, तो हमारे दिल में उमड़ते भावों को व्यक्त करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में शायरी हमारी भावनाओं को संप्रेषित करने का सबसे खूबसूरत तरीका बन जाती है।
प्रेमी और प्रेमिका के बीच की वो मधुर बातें, वो छोटी-छोटी नाराजगियाँ, और वो अनमोल पल जिन्हें वे साथ बिताते हैं, शायरी में बखूबी बयां किए जाते हैं। प्यार भरी शायरी न केवल प्रेमियों के दिलों को जोड़ती है, बल्कि उन्हें एक-दूसरे के और करीब लाती है। यह एक ऐसा पुल है जो दो दिलों के बीच की दूरी को मिटा देता है और उन्हें एक-दूसरे के और करीब ला देता है।
प्यार भरी शायरी में अक्सर इश्क़, मोहब्बत, और जुनून की बातें होती हैं। यह शायरी हमें उस दुनिया की सैर कराती है जहां प्रेम एकमात्र सच्चाई होती है। प्रेम भरी शायरी में अक्सर दिल के टूटने और बिछड़ने के दर्द का भी जिक्र होता है, जो शायरी को और भी भावुक और प्रभावशाली बना देता है।
आज की डिजिटल दुनिया में भी, शायरी का जादू कम नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर, व्हाट्सएप पर, और अन्य प्लेटफार्मों पर लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शायरी का उपयोग करते हैं। प्यार भरी शायरी न केवल हमारे दिलों को छूती है, बल्कि इसे पढ़कर और सुनकर हमें यह अहसास होता है कि हम अकेले नहीं हैं; हमारे जैसे और भी लोग हैं जो हमारे जैसे ही महसूस करते हैं।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं Pyar bhari shayari In Hindi जिसे आप अपने स्टेटस या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह Pyar bhari shayari In Hindi अच्छा लगे तो अपने दोस्त या प्रियजन के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
Pyar bhari shayari | Pyar bhari shayari in hindi | Love Shayari in Hindi | Pyar Ki Shayari Images | Pyar Wali Shayari | Hindi Pyar Shayari | Best Pyar Bhari Shayari in Hindi | 2 Line Pyar Shayari in Hindi | Pyar Shayari Hindi 2 Line | Pyar Bhari
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती
तुमसे मोहब्बत लाजवाब है सनम
हजार दफा दिल तोड़ोगे तब
भी तुमको ही चाहेंगे..!!
इश्क तुझसे है मेरे यार रहने दे
दिल में तड़प बेसुमार रहने दे
बस आज चाहत की बात करने दे
कल के लिए ये तकरार रहने दे।।
दिल की हर जवाँ धड़कन में तुम मोहब्बत की तरह समाये हो,
हमने जब भी साँस ली है सिर्फ़ तुम ही तुम याद आये हो।
तू मुझमें इस कदर बसी है कि तुझे अलग करूं तो मैं भी टूट जाऊं,
तू गैर हो भी जाए कभी तो भी गैरों में ना आऊं।
आज तुझे एक बात बताऊं
दिल की बात तुम्हे सुनाऊं
पास रहूँगा तेरे
तू कहे तो तेरी धड़कन बन कर
तेरे सीने में ही रह जाऊ
ओ मेरी जान तेरे बिना रहना अब दुश्वार है
तू मेरा सातों जन्म वाला प्यार है..!!
बहुत खूबसूरत है तेरे दीदार के पल
जी चाहता है बस तुझे निहारता रहूँ
नजरों से एक पल ओझल होने न दूं
शामो सहर बस तुझे ही पुकारता रहूँ।।
लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम से कि,
जिसने तुम्हें देखा भी नही उसने भी तेरी तारीफ कर दी।
कभी कभी मोहब्बत में वादा तोड़ना पड़ता है,
दिल तोड़ना पड़ता है,
रूठने वाला बहुत प्यारा होता है,
लेकिन उसे मनाना पड़ता है।
ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है ।।
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
में जवाब बनता अगर तुम सवाल होती
सभी जानते है की
मैं नशा नहीं करता
फिर भी पी लेते अगर तुम शराब होती
प्यार है तो जाएगा कहां
कितना भी दूर रहो
रहेगा वहीं हो तुम जहां..!!
प्यार के खूबसूरत से नजारे में आ गये हैं
चाहत भरी नजरों के इशारे में आ गए हैं
है तुमसे मोहब्बत खबर है जमाने को
आज दिल कह रहा है दिल की सुनाने को।
इन हसीन लम्हों का फिर से इन्तजार होगा,
इक घडी के बाद और भी ज्यादा प्यार होगा
इन हसीन वादियों में मेरे और तेरे सिवा,
बस प्यार और बस प्यार होगा ।।
तेरे ही क़िस्से, तेरी ही कहानियाँ मिलेगी मुझमें,
मै कोई अख़बार नहीं, जो रोज़ बदल जाऊँगा।
तुम्हारे बिना जीना मुश्क़िल है,
यह दिल हमेशा तुम्हें याद करता है,
तुम्हारे बिना दिल का हाल कैसा है,
यह बस वही जान सकता है।
तेरे बाद किसी को
प्यार से न देखा हमने
हमे इश्क़ का शौक है
आवारगी का नही।
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है
हम भी हार जाते हैं कई बार अपनों से
रख लेते हैं सबकी बातें हार जाते हैं सपनों से..!!
तुझसे अपने इश्क का इजहार कर लूं,
थोड़ा-थोडा ही सही प्यार कर लूं।
मोहब्बत में खुद को तेरे हवाले कर करके,
चाहत भरी भाहों में गिरफ्तार कर लूं।।
आँखें खुलीं तो जाग उठीं मेरी हसरतें तमाम,
उस को भी खो दिया जिसे पाया था ख़्वाब में।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा।
प्यार सिर्फ जताने का नहीं, निभाने का नाम होता है!!…
जो प्यार जता देते हैं, वह निभाने में कसर छोड़ जाते हैं!!..
पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी
दिल जिगर सब तुझ पर कुर्बान है
तू रूठा मत कर पगली तू ही तो मेरी जान है..!!
तुझसे मिलने का दिल बहाना चाहता है
तेरे नैनो के सागर में डूब जाना चाहता है
अब न पूछ मुझसे हल-ए-दिल हमारा
टूट कर तझको ये दीवाना चाहता है ।।
मेरी कशमकश का लफ़्ज़ों में कैसे इज़हार हो,
मेरी बेक़रारी जाने वो, जो खुद बेक़रार हो।
दिल ही तो है न संग-ओ-ख़िश्त, दर्द से भर न आए क्यूँ,
रोएंगे हम हज़ार बार, कोई हमें सताए क्यूँ।
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
जमाने की उलझनो से निकल
और चेहरे पर हंसी रखा कर
तू मेरी इकलौती जान है अपना ख्याल रखा कर..!!
इक नजर उनसे मिले तो कोई बात हो
दिल की तन्हाई में कोई मुलाकात हो
अब हसरते भी जवान होने लगी हैं
मेरे ख्वाबों में आ जाओ तो हंसी रात हो।।
फलक में अपनी जन्नत के सितारे नहीं,
हम उनके है पर वो हमारे नहीं.
छोटी सी नाव लेकर उस समुंदर मे उतर गए,
जिस समुंदर में दूर दूर तक किनारे नहीं।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था।
निभाने वाला सच्चा मिल जाए तो
जीने के लिए जिंदगी कम पड़ जाती है…!!
चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है
गुस्सा करना टेंपरेरी है पर प्यार
वो तो परमानेंट है ना बाबू..!!
लम्हा-लम्हा गुजर रहा है बस इन्तजार में
मुलाकात भी जरूरी होता है प्यार में,
मिलके दिल का हाल सुनाना है तुझे,
कब सम्भाल रखा है दिले बेकरार ने ।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
हर सुबह तेरी यादों में खो जाता हूं,
हर शाम तुझसे मिलने को जी चाहता है,
बसा है तू मेरे दिल की गहराई में,
यही कारण है कि हर वक्त तुझे देखने को जी चाहता है।
मिला था एक दिल जो तुम पर मार दिया,,,
हजारों भी होते तो भी तुम पर मार देते….!!!!
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको
मोहब्बत ही इकलौती वह सीमेंट है
जो दो अनजानो को आपस में जोड़कर रखती है..!!
हाल-ए-दिल मुझ से न पूछो मेरी नज़रें देखो,
राज़ दिल के तो निगाहों से अदा होते हैं।
तू जब से मेरी ज़िंदगी में आई है,
मेरी खुशियों का नया सफर शुरू हो गया है,
तेरे साथ हर लम्हा अनमोल है,
तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी है।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर
कांटा चुभे तो सिर्फ दर्द होता है
दिल टूटे तो इंसान बेदर्द हो जाता है..!!
आज फिर उनसे मुलाकात होगी,
इशारों इशारों में चाहत भरी बात होगी।
हाल दिल का उनको सुनाना पड़ेगा,
इन्जार की तड़प दिखाना पड़ेगा।
मेरे अज़ीज़ ज़रा ऐतबार कर लेता,
मैं एक जश्त में दरिया को पार कर लेता,
मैं ज़िन्दगी के खराबे में खो गया वरना,
मैं अपने आप से मिलता तो प्यार कर लेता।
तेरे बिना ज़िंदगी से कोई शिकवा तो नहीं,
तेरे बिना ज़िंदगी भी लेकिन ज़िंदगी तो नहीं।
जो आपका गुस्सा सहन करके भी
आपका ही साथ दे ,
उससे ज्यादा प्यार आपको
कोई नहीं कर सकता।
अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा
तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी
तू मेरे दिल में उतर जा
मै तुझमे उतर जाऊंगा
यूं न देख इस तरह मुझको
आज मै हदसे गुजर जाऊंगा
आईने पर भरोसा नहीं करती थी वो,
सँवार कर मुझसे पूछती थी, कैसी लग रही हूँ?
Pyar bhari shayari | Pyar bhari shayari in hindi | Love Shayari in Hindi | Pyar Ki Shayari Images | Pyar Wali Shayari | Hindi Pyar Shayari | Best Pyar Bhari Shayari in Hindi | 2 Line Pyar Shayari in Hindi | Pyar Shayari Hindi 2 Line | Pyar Bhari
सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं,
सो उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं।
बात कोई स्यानी लिख दूं के,
तेरे पे कहानी लिख दूं के,
मैं खुद ने राजा लिखना चाहूं,
तन्ने मेरी रानी लिख दूं के
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है
दासता इश्क की सबसे निराली है
जो इश्क करे दिल से
यह हमेशा उसे ही रुलाती है..!!
मोहब्बत मुक़द्दर है कोई ख्वाब नहीं,
ये वह अदा है जिसमें सब कामयाब नहीं,
जिन्हें पनाह मिली उन्हें उँगलियों पर गिन लो,
मगर जो फना हुए उनका कोई हिसाब नहीं।
वो कहीं भी गया, लौटा तो मेरे पास आया,
बस यही बात है, अच्छी मेरे हरजाई की।
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं
दिल की धड़कन मेरे ख्वाबो का तू मौन है
मुझे छोड़ मत जाना तेरे सिवा मेरा कौन है..!!
सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं,
सो उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं।
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश कीजिये
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे
बात करना नहीं चाहते बस बनाते बहाने झूठे हैं
समझ नहीं आता किस बात पर हमसे रूठे हैं..!!
तुम आके मेरे ख्वाबों को सजाते रहना
मेरे साथ तुम भी ऐसे मुस्कुराते रहना
मेरी नजरों से कभी ओझल नहीं होना
दिल के नगर ऐसे ही आते जाते रहना ।।
माथे की शिकन हो या लबों की हसीं
रूहानी गज़ल सा है महबूब मेरा,
तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद
तुम पर आने वाली हर मुसीबत मेरे सिर आए
मेरी जान तुम्हें मेरी भी उम्र लग जाए..!!
इश्क तुझसे मेरे यार रहने दे
दिल की तड़प बेसुमार रहने दे,
आज बस चाहत की बात कर
कल के लिए ये तकरार रहने दे।
न मेरा किरदार बुरा था, न मेरी बातें बुरी थीं,
न जाने किस को ये कमबख्त शहर बुरा कह गया।
वो जो नहीं जानते कुछ भी,
कुछ लोग कहेंगें कहने देना,
बातें हैं जो बीच हमारे,
तुम बीच हमारे रहने देना।
अजब मौसम है, मेरे हर कदम पे फूल रखता है
मोहब्बत में मोहब्बत का फरिश्ता साथ चलता है
मैं जब सो जाऊँ, इन आँखों पे अपने होंठ रख देना
यकीं आ जायेगा, पलकों तले भी दिल धड़कता है
दर्द इतना बढ़ गया है ऐसा लग रहा है
जिंदगी तो बर्बाद हो गई है..!!
यूं भरके आगोस में मदहोश हो जाने दे,
तेरे चाहत में मुझको आज खो जाने दे ।
दिल की धडकनों को कुछ कहने दे ज़रा,
आज फिर मुझको तुझपे फ़िदा हो जाने दे।।
तुम आये हो न शब-ए-इंतज़ार गुज़री है,
तलाश में है सहर, बार-बार गुज़री है।
तुम हकीकत बनो मेरी
यह ख्वाब है मेरा
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो
इरादे अगर दोनों तरफ से पक्के हों तो
भगवान उन्हें मिलाने को
मजबूर हो जाते हैं..!!
तेरी निगाहों में डूब जाने को दिल करता है
तेरे हुस्न के पनाहों में आने को दिल करता है
मै टूट के बिखर न जाऊं कहीं तेरे बगैर
फिरसे तेरे बाहों में समाने को दिल करता है।।
ये न थी हमारी किस्मत कि विसाल-ए-यार होता,
अगर और जीते रहते यही इंतजार होता।
क्या चाहूँ रब से
तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार
तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान
लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना
इश्क़ करने के बाद,
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं
मोहब्बत से बनी जयमाला के पहना कर
सारी खुशी तेरे दामन में सजाऊंगा
तेरी मोहब्बत के सजदे में
खुद को नीलाम कर जाऊंगा..!!
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौबहार चले,
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले।
तुम मेरी बाहों का हार बनो
मेरे आँखो की चमक बनो
तुम इस दिल की धड़कन बनो
मेरे साँसों की महक बनो
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो
लोग क्या कहेंगे ये सब बाते बेकार है
एक पल भी तुमसे दूर न रह पाऊ
जान तू मेरा वो प्यार है..!!
तेरे इश्क का जादू मुझपे छाने लगा है,
अब और भी जीने में मजा आने लगा है
तेरे दीदार के बाद नजर हटती नहीं है,
हर सू में बस तू नजर आने लगा है।।
दिल ढूंढता है फिर वही फुर्सत के रात दिन,
बैठे रहें तसव्वुर-ए-जानाँ किए हुए।
उसने हर नशा सामने लाकर
रख दिया और कहा सबसे बुरी लत
कौन सी हैं मैने कहा तेरे प्यार की।
हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं
किसी दिन बैठेगे साथ में
और दूर कर देंगे सारी गलतफहमियां..!!
देखा भी उसने और नजर भी फेर ली
इस बदनसीब का दो बार कत्ल हुआ..!!
मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है,
सावन के कुछ भीगे-भीगे दिन रखे हैं,
और मेरे एक ख़त में लिपटी रात पड़ी है।
हर तरफ हर जगह बेशुमार आदमी,
फिर भी तन्हाइयों का शिकार आदमी।
मांग लूं जो मैं तुम्हें,
टुटते हुए तारे से…….
तो तुम मेरी हो जाओगी क्या…??
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता
मुलाकातों का दौर तो कभी हुआ नहीं आपसे
हमारा दिल कह रहा है एक ना एक दिन
तो आप मिलोगे हमसे..!!
आज फिर मिलके हाल-ए-दिल बताना है
तेरे करीब आके धड़कनों को सुनाना है
मोहब्बत का जादू इस कदर चढ़ गया है
तुझसे मिलके बस तुझमे उतर जाना है ।।
कैसे बयान करुँ
अपने मन के यह भाव प्यारे
कोई तो ऐसी भाषा बता
जो सिर्फ तुम और मैं जानें ।
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन
तुमसे मिलके दिल को राहत सी हो गयी है,
देखते ही तुझे, मुझको चाहत सी हो गयी है ।
अब सिकायत नहीं है किसी भी अजनबी से,
क्योंकि मुझको तुमसे मोहब्बत हो गयी है ।।
माना कि इस ज़मीं को न गुलजार कर सके,
कुछ खार कम तो कर गए गुजरे जिधर से हम।
उस औरत को कभी मत खोना ,
जिसने तुम्हारे सारे ऐब देखे हों
और फिर भी तुम से मुहब्बत करती हों।
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप
तू मेरी टाइमपास नहीं जो तुझे छोड़ दूंगा
तू मेरी मोहब्बत है और तुझे मैं
आखरी सांस तक चाहूंगा..!!
मैं तुम्हें लिखना नही ,
जीना चाहता हूँ
बस तुम मेरे साथ तो चलों…
मैं हम दोनो की अर्थी तक
साथ निभा जाऊंगा.!
नज़र से नज़र मिलाकर
तुम नज़र लगा गए,
ये कैसी लगी नज़र की
हम हर नज़र में आ गए!!!