Hanuman Ji Shayari : हनुमान जी शायरी न केवल उनकी शक्ति और भक्ति को दर्शाती है, बल्कि भक्तों के दिलों को भी छूती है। हनुमान जी, जिन्हें शक्ति, समर्पण और भक्ति का प्रतीक माना जाता है, उनके महान कार्यों और उनके प्रति गहरी श्रद्धा की भावना स्पष्ट रूप से झलकती है। हनुमान जी की शायरी का मुख्य उद्देश्य उनकी महिमा को प्रकट करना और भक्तों को उनके प्रति असीम प्रेम और विश्वास से जोड़ना है।
हनुमान जी शायरी में भगवान हनुमान के बल और साहस की कहानियाँ वर्णित होती हैं, जैसे कि उन्होंने किस प्रकार राक्षसों का संहार किया और राम जी की सेवा में कितनी कठिनाइयाँ झेली। यह शायरी इतना प्रभावशाली होता है कि यह भक्तों को अपनी मुश्किलों का सामना करने और जीवन में धैर्य बनाए रखने की प्रेरणा देती है।
हनुमान जी की शायरी में उनके प्रति भक्तों का प्रेम और विश्वास बहुत सहज और सरल तरीके से व्यक्त किया गया है। यह शायरी भगवान हनुमान के गुणों की सराहना करती है और यह भी सिखाती है कि सच्ची भक्ति और समर्पण के साथ हम किसी भी कठिनाई को पार कर सकते हैं। हनुमान जी की यह शायरी भक्तों को अपने जीवन में उनके गुणों को अपनाने और आत्मसात करने के लिए प्रेरित करती है।
यह शायरी आम बोलचाल की भाषा में होती है, जिससे हर कोई आसानी से जुड़ सकता है और समझ सकता है। हनुमान जी की शायरी भक्तों को भगवान हनुमान की दिव्यता और उनके जीवन की शिक्षाओं से परिचित कराती है।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं Hanuman Ji Shayari In Hindi जिसे आप अपने स्टेटस या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह हनुमान जी शायरी इन हिंदी अच्छा लगे तो अपने दोस्त या प्रियजन के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
Hanuman Shayari | Hanuman Shayari and Status in Hindi | Hanuman ji Shayari in Hindi | Hanuman Ji Poetry | Hanuman Ji Quotes | Hanuman Ji Shayari Status Quotes
शौक करने की उमर में
हम हनुमान जी की भक्ति करना सिख गए।
!! जय हनुमान जी की !!
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे फिर वो तुम्हारे सब काम।
न रहेगी कोई पीड़ा बाकी ऐ मानव
करेंगे वो सब दुर्जनों का काम तमाम।।
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर हनुमान जी का हाथ हो
जिनके ह्रदय मे सिर्फ प्रभु राम है
ऐसे महावीर को कोटि – कोटि प्रणाम है
इश्क़ होने लगे तो पूजा-पाठ
किया करो दोस्तों
बजरंग बली की भक्ति किया करो।
मोहब्बत होगी तो मिल जाएगी
बला होगी तो टल जायेगी।
सौभाग्य से जो प्राप्त होता है,
उसे सात पीढ़ी भोगती है,
जो छीन कर हासिल किया जाता है,
उसे सात पीढ़ी भुगतती है।
मन उदास हो तो एक काम किया करो,
हनुमान जी का नाम ले लिया करो !!
!! जय हनुमान जी की!!
दुनिया रचने वाले को हम भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
मन उदास हो तो एक काम किया करो,
हनुमान जी का नाम ले लिया करो !!
दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिनको हनुमान जी पर भरोसा होता है
करने को तो बहोत कुच कर लू मेरे भाई
लेकिन मुझे और कुछ भी करना पसंद नहीं है
मैं बजरंग बली की भक्ति करता हूं और मस्त रहता हूं।
ना हथियार से मिलती है, ना अधिकार से मिलती है,
संकट मोचन हनुमान के दिल में जगह
अपने व्यवहार से मिलती है ।
सुन मेरे हनुमान जी वो एक तेरा नाम है
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।
चल रहा हूँ धूप में तो बजरंग बली की छाया है,
शरण है तेरी सच्ची, बाकी तो सब मोह माया है।
जब भी दुखी हो तू नाम ले हनुमान जी का
हनुमान जी का नाम देगा, तुझे बहुत आराम।
महक उठेगा मेरा चमन हनुमान जी के दर्शन से,
लौट आएगी खुशबू हनुमान जी के दर्शन से…!!
मुश्किलें जीवन की , सारी टल जायेगी
तू हनुमान जी की भक्ति कर, मंजिल जरुर मिल जाएगी।
जीवन दाता भाग्य विधाता तुमसे ज्यादा कोई नही भाता
दुख: को हरने संकट मिटाने आये है हनुमान
खुद को कभी अकेला न समझें
आप सिर्फ विश्वास रखे बजरंग बली
आप के साथ होंगे।
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते है
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते है ।।
भजन मंडली साथ हो हनुमान जी का नाम हो,
डरने की कोई बात नही, जब हनुमान जी पास हो…!!
भूत पिशाच कुछ निकट न आवे,
डर उसका कुछ बिगाड़ न पावे।
बजरंग बली का है ये आशीर्वाद,
स्वपन्न में मुझको श्रीराम बुलावे।
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में ,
गिरवी रखी हैं रातें हनुमान जी के इंतजार में …..ll
मेरे बाला मेरा गुजारा तेरे हाथ है
मेरे हनुमत मेरा सहारा बस आप हो
मेरी अर्जी यही है मेरे बाला
कृपा बरसाये रखना
मत छोडियो ना मेरा साथ
दया तुम बनाये रखना
सबने फेक दिया था मुझको पत्त्थर सा उछालकर
हीरे के जैसा रखा है मेरे हनुमान जी ने मुझे सम्भालकर
श्री सीताराम जय हनुमान
दुनिया का कोई भी शख्स
मुझे वो ख़ुशी नहीं दे सकता
जो खुशी बजरंग बली की भक्ति में मिलती है।
संतान को पालना किसी साधना से कम नहीं है,
इसलिए माता पिता की सेवा,
किसी आराधना से कम नही हैं ।।
मुश्किलें जीवन की, सारी टल जायेगी,
तू हनुमान जी की भक्ति कर, मंजिल जरुर मिल जाएगी…!!
भजन मंडली साथ हो हनुमान जी का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब हनुमान जी पास हो।
रख दो दया का हाथ प्रभु
हारा हू मै इस जग से प्रभु
दुनिया मे कुछ नही सिवा तेरे बाबा
हर वक़्त ये दिल रोता है प्रभु
जय हनुमान
होगा तेरे पास सब कुछ
मगर मेरे पास सिर्फ बजरंग बली है।
यदि मेरे हनुमान जी आप से ज्यादा इंतज़ार करवा रहे है
तो तैयार रहना,
वह उससे कई ज्यादा देने वाले हैं जितना तुमने उनसे मांगा है।
उम्र थका नही सकती, ठोकरे गिरा नही सकती,
और हनुमान जी में विश्वास हो तो परिस्थितियाँ हरा नही सकती।
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम…!!
अगर करनी है…..
तो हनुमान जी की भक्ति कर ,
बुराई करने से कुछ नही मिलता हैं|
तुमसा ना कोई बलवान प्रभु ना कोई है महान
प्रभु राम की भक्ति मे सदा करते है ध्यान
जय हनुमान
सब्र रखते हैं बड़े ही सब्र से हम,
बजरंग बली की भक्ति करते है
बड़ी ही लगन से हम।
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे हनुमान जी
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे हनुमान जी
डरने की का बात है जब राम भक्त अपने साथ है
मिटा देंगा वो सारे अंधियारे एक पल मे
ऐसे प्रभु हनुमान का हाथ मेरे साथ है
बजरंगबली जिनका नाम हैं,
सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा,
बारम्बार प्रणाम हैं।
जब – जब ठोकरे खाई तो मेरे बाला जी ने दिया सहारा
अब क्या डर इस जीवन का जब मेरा रखवाला है गदावाला
ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ
मैं अपने बजरंग बली की दिन रात भक्ति करता हूं।
अकेले रहने से मत डरना क्योकिं बाज़ हमेशा अकेले उड़ता है
और जिनके सर पर बालाजी महाराज का हाथ होता है,
वे कभी किसी से नहीं डरता है।
हनुमान का नाम है कलयुग में महान,
कोई भी संकट आए भारी,
हनुमंत कर देते तुरंत समाधान।
जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने हनुमान जी की याद आई,
हर समस्या का समाधान है मिलता यहा
हर मुश्किल का हो अंत जहा
ऐसे है वीर हनुमान जिनकी कृपा से चलता जहां
जिसके सिर्फ खयाल से चेहरे पर
मुस्कुराहट आ जाए
वह ख्याल हमे अपने बजरंग बली का आता है।
जय हनुमंत संत हितकारी,
सुन लीजे प्रभु अरज हमारी
जन के काज बिलम्ब ना कीजे
आतुर दौरि महा सुख दीजे
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं श्रीराम के नशे में चूर रहता हूँ।
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
Hanuman Shayari | Hanuman Shayari and Status in Hindi | Hanuman ji Shayari in Hindi | Hanuman Ji Poetry | Hanuman Ji Quotes | Hanuman Ji Shayari Status Quotes
लाये संजीवन प्राण बचाये
श्रीराम प्रभु के मन को भाये
दिया वरदान प्रभु ने तुमको
हनुमत तुमसा कोई भक्त नही
क्यों ना थोड़ा सा जी लूँ,
पहले मोहब्बत की थी किसी से
अब बजरंग बली की भक्ति कर लूं।
पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।
कभी संकट पडे तो याद करना
मेरा बाला बडा निराला है
सुबह सुबह लें हनुमान जी का नाम,
बाबा सिद्ध करे सब काम।
आता हूँ हनुमान जी तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को
1000 जन्म भी कम है बाबा, अहेसान तेरा चुकाने को।
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे हनुमान जी की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ
राम की भक्ति हनुमान की शक्ति
इनमे जो रमा उसकी हो गयी मुक्ति
मैंने हर कमरे में तस्वीर लगा ली हे बजरंग बली तेरी
अब तो जन्नत से बढ़कर मेरा घर लगता है
सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम और
सिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम “जय श्री राम”
झुकता नही हनुमान जी के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा हनुमान जी के आगे
बालरूप मे आये प्रभु
भक्तो का दुख हरने
हे संकटनाशक दुख विनाशक
कष्ट हरो मेरी यही है विनती
हाथ जोड़कर करूँ विनती
प्रभु रखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो
मेरे पालनहार।
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
हनुमान जी आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा हनुमान जी के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
आंखों से मेरी अश्कों की बरसात होती
अगर बजरंग बली की भक्ति साथ न होती।
मेरे लिए हर दिन मेरे हनुमान जी का वार है
क्यूंकि हनुमान जी ही मेरा आखिरी प्यार है।
सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दु
में हनुमान जी का भक्त हूं यह तुम को भी बता दु.
दुनिया चले ना श्रीराम के बिना
राम जी चले ना हनुमान के बिना
बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने
अब मैं बजरंग की भक्त करता हूं।
पहने लाल लंगोट,
हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।
लोग तो निकाह के बाद भी छोड़ देते हैं,
मेरे हनुमान जी, कष्ट दुखों को आधे रास्ते से ही मोड़ देते है।
महावीर हनुमान की अंजनी सुत बलवान की
प्रभु आरति कीजे आरति युगल सरकार की
बस थामें रहना तुम हाथ” मेरा.
हे मेरे बजरंग बली तुम्हारे सिवा मेरा यहां कोई नहीं है।
लंका जला माता सीता को छुड़ाया
यु ही नहीं महाबली बजरंग हनुमान कहलाया।
जय जय श्री राम।।
दुःख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता है !
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरे हनुमान जी की बदौलत है
मेरे लिये तो मेरे हनुमान जी ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
जिनकी कृपा से प्रभु मिल जाये
जीवन धन्य अभार है
ऐसी लीला हनुमत की
जो कृपा मिले आभार है
हुई कृपा जबसे हनुमत की
दुनिया जैसे बदल सी गयी
अकेलापन हट गया मेरा
ऐसी जिन्दगी हो गयी मेरी
हर ग़म के दो ही उपाय
पहला बजरंग बली की भक्ति और
दूसरा भी बजरंग बली की भक्ति।
लाल रंग है तन पर जिनके
श्री राम बस मन में उनके
राम गीत जो गाते है,
बजरंगी कहलाते हैं !
हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
हनुमान जी की भक्ति में, मतलबी दुनिया को बुला देंगे .!
हनुमान जी लोग हसते है मेरी भक्ति पर
उन्हे बता देना कि क्या है मेरा वजूद
अगर नही बताये लोगो को
तो मिट जायेगा का मेरा अस्तत्व
ये मोह माया एक सपना है
बजरंग बली का साथ ही अपना है।
हनुमान है राम को सबसे प्यारे,
वो तो है भक्तों में सबसे न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्री राम को माता सीता से मिलाया !
बड़ी बरकत है पवन पुत्र तेरी भक्ति में,
जब से की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!
सागर को लांध गये तुम सीता का पता लगाया
जब राम नाम का डंका लंका मे जाके बजाया
जो खेल प्राणो से श्रीराम के लिए
इक बार तो हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए
हनुमान जी की शायरी
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान.