300+ Maa Shayari in Hindi [New] | माँ के लिए शायरी हिंदी में

Maa Shayari in Hindi : माँ, इस दुनिया में सबसे प्यारी और महान अस्तित्व का नाम है। माँ वह है जो हमारी हर खुशी, हर दुख, और हर दर्द को अपनी आत्मा में समाहित कर लेती है। माँ का प्यार, देखभाल और उसका समर्पण और बलिदान अपने बच्चों के प्रति बेमिसाल होता है। वह हमारे जीवन की प्रथम शिक्षक, मार्गदर्शक और संरक्षक होती है।

माँ की गोद वह प्रथम स्थान है जहाँ हम सुरक्षित और संरक्षित महसूस करते हैं। माँ की लोरी हमें सुलाती है, उसकी कहानियाँ हमें जीवन के महत्वपूर्ण पाठ सिखाती हैं। माँ की ममता और स्नेह की तुलना किसी भी अन्य रिश्ते से नहीं की जा सकती। उसकी आँखों में हमें हमारे अस्तित्व का सच्चा परछाई दिखता है, उसकी मुस्कान में हमें हमारी हर खुशी मिलती है।

माँ का हृदय समुद्र की तरह विशाल होता है, जो अपने बच्चों के लिए अनंत प्रेम और करुणा से भरा होता है। माँ का हाथ हमारे सिर पर छाया की तरह होता है, जो हर तूफान से हमें बचाता है। माँ के बिना जीवन अधूरा होता है, और उसकी उपस्थिति से ही हमारा जीवन पूर्ण होता है। वह अपने बच्चों के भविष्य के लिए अपनी खुशियों और सपनों को त्याग देती है। माँ का हर आँसू, हर मुस्कान, और हर साँस हमारे लिए होती है। इसलिए माँ के आँखों में कभी भी आंसू न आने दे।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं Maa Shayari in Hindi जिसे आप अपने स्टेटस या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह Maa Shayari in Hindi अच्छा लगे तो अपने दोस्त या प्रियजन के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।

Best Maa Shayari Collection in Hindi | Maa Shayari | Maa Shayari in Hindi | Maa Ke Liye Shayari | Maa Par Shayari | Beti Maa Shayari | Maa Baap Emotional Shayari | Maa Baap Shayari | Maa Papa Shayari

Maa Shayari

सिर्फ खोने वाला ही जनता है,
मां को खोने के बाद वो हर रोज किस दर्द से गुजरता है…!

मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को होता!

मां सबकी जगह ले सकती है,
पर मां की जगह कोई नही ले सकता…!

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।

तेरी मुस्कुराहट से रोशन है मेरा जहाँ,
माँ, तेरी ममता से है सुकून दिल का।

घर कैसा भी हो,
पर मां के बिना अधूरा लगता है..!!

Maa Shayari

माँ के लिए क्या लिखूं यारों,
मै खुद माँ की लिखावट हूँ!

मां का दिन नही होता,
मां से हर दिन होता है…!

मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता

हर ख़ुशी है तेरी मुस्कुराहट में छुपी,
माँ, तेरी दुआओं से है हर मुश्किल को पार किया।

सब लड़ते रहे मकान दुकान और जायदाद के बटवारे में,
वो शातिर निकला जो बिना लड़े हिस्से में मां ले गया…!

मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है,
रोटी एक माँगता हूँ लाकर दो देती है!

Maa Shayari

दिल तोड़ना कभी सीखा ही नही मैने
क्योंकि प्यार करना मां से सीखा है…!

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा

तेरी आँखों में है मेरी खुशियाँ बिखरी,
माँ, तेरी गोदी में है मेरी राहत बसी।

सब छोड़ जाते है गलतियां गिनवाकर,
क्या बात है मां, तुझे मैं बुरा नहीं लगता..!!!

जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मै खुद से पहले मेरी माँ को जानता हूँ!

जब दवा काम नही आती,
तब मां की दुआ काम आती है…!

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है

चाँद से भी सुन्दर है तेरी मुस्कुराहट की रोशनी,
माँ, तेरी ममता में है सुकून का जहाँ।

मां तो मां होती है, जो जानती है,
आंखे सोने से लाल हुई है, या रोने से..!!!

मेरी माँ का आशीर्वाद वो टिका है,
जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द फीका है!

सुकून लिखूं या “मां” !
बात तो एक ही है…!

मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,
मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।

तेरी यादों से है भरा मेरा हर पल,
माँ, तू ही तो है मेरी जिंदगी का सार।

मेरे माँ बाप अनपढ़ हैं मगर वो
मेरे चेहरे को पढ़ना जानते हैं

जितना हो सके इसे संभाल कर रखना,
क्योंकि ये मां का प्यार है, बाजारों में नही मिलता..!!!

जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है!

जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हु,
मैं खुद से पहले अपनी मां को जनता हु…!

मेरी ख्वाहिश है की मै फिर से फरिश्ता हो जाऊ,
माँ से इस तरह लिपटु की बच्चा हो जाऊ।

बाप ज़ीना है जो ले जाता है ऊँचाई तक
माँ दुआ है जो सदा साया-फ़गन रहती है

जहां सब कुछ माफ हो जाता है,
वो जगह है मां का दिल..!!!

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती!

मां के बगैर घर सुना होता है,
और बाप के बगैर जिंदगी…!

मां के लिए मैं क्या लिखूं यारो,
मैं खुद मां की लिखावट हु…!

इस जीवन में सबसेबड़ा मां का ही प्यार है
वही मंदिर वही पूजा और वही सारा संसार है..!

Maa Shayari Photo

कभी फुर्सत मिले तो मां का हाल पूछ लिया करो,
क्योंकि उनके सीने में दिल की जगह तुम रहते हो..!!!

मैंने कभी भगवान को नहीं देखा, लेकिन मुझे इतना
यकीन है की, वो भी मेरी माँ की तरह होगा!

मुस्कुराती मां हैं,
और सुकून हमे मिलता है…!

हजारों गम हो जिंदगी में फिर भी खुशी से फूल जाता हूं
मैं जब हंसती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं

अज़ीज़-तर मुझे रखता है वो रग-ए-जाँ से
ये बात सच है मिरा बाप कम नहीं माँ से

घुटनों से रेंगते रेंगते जब मैं पैरो पर खड़ा हो गया,
मां तेरी ममता की छांव में कब मैं बड़ा हो गया..!!!!

सब बदल जाते है यार भी प्यार भी,
बस एक मां की मोहब्बत नही बदलती…!

बिना ज़िक्र ही मेरी फिक्र है तुझे,
बड़ी अजब है तेरी ये अदा मेरी मां…!

यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ

खिलौनों की तरफ़ बच्चे को माँ जाने नहीं देती
मगर आगे खिलौनों की दुकाँ जाने नहीं देती

समस्या बड़ी है,
पर मां खड़ी है..!!!

माँ सबकी जगह ले सकती है लेकिन कोई
माँ की जगह नहीं ले सकता!

Maa Shayari Photo

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन माँ तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा!

मां की दुआ बाप का प्यार,
बाकी दुनिया मतलबी यार…!

घर जाते ही सबसे पहले,
मां को ढूंढना यही प्रेम है…!

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।

कमाता हूँ मैं कितना सोच लेना बाद में ये सब
अभी तो बस यही काफ़ी है माँ के पास रहता हूँ

मेरी बस इतनी सी कहानी है,
बाप मेरा राजा है और मां मेरी रानी है..!!!

जब तकलीफ हो जीने में तब,
माँ को बसा लेना सीने में!

ये जिंदगी है जनाब,
मां नही जो हर वक्त प्यार दे…!

मां ने एक बात ये भी कही थी,
उसी से प्यार करना जो मेरे जितना प्यार दे…!

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है

मां की दुआ वक्त तो क्या,
नसीब भी बदल देती है..!!!

पेट पे लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है!

Maa Shayari Photo

बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी मेरा दिल,
मै अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ!

मेरा हाथ तो पकड़ो,
मैं साबित करूंगा हर कोई छोड़ कर चला जाता है सिवाय मां के…!

सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,
माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।

घर लौट के रोएँगे माँ बाप अकेले में
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते न थे मेले में

तसल्ली देने वाला ये ज़माना,
और साथ देने वाली सिर्फ मां..!!!

अब भी चलती है जब आंधी कभी गम की,
माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है!

होगा कोई जिसे सारा जहाँ चाहिए,
मुझे तो बस मेरी माँ चाहिए!

अगर किसी से मोहब्बत की जाए,
तो मां की राय जरूर ली जाए…!

और कितना पराया करेगी ये दुनिया मुझे,
काश ऐसे वक्त में मेरी मां मेरे साथ होती…!

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।

माँ की दुआ न बाप की शफ़क़त का साया है
आज अपने साथ अपना जनम दिन मनाया है

मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है,
मां के पैरो में ही तो जन्नत होती है..!!!

Best Maa Shayari Collection in Hindi | Maa Shayari | Maa Shayari in Hindi | Maa Ke Liye Shayari | Maa Par Shayari | Beti Maa Shayari | Maa Baap Emotional Shayari | Maa Baap Shayari | Maa Papa Shayari

Maa Shayari Photo

लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती,
एक माँ ही है जो हमसे कभी खफा नहीं होती!

हां ठीक हु… इतना कहने पर कहा मानती है मां,
क्योंकि धड़कने उसी की है, सब जानती है मां…!

वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।

माँ मुझे देख के नाराज़ न हो जाए कहीं
सर पे आँचल नहीं होता है तो डर होता है

जितना ख्याल बचपन में हमारी मां रखती है ना,
उतना पूरी लाइफ में कोई नहीं रख सकता..!!!

चलती फिरती आँखों से अंजा देती है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखि लेकिन माँ देखि है!

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है!

मां की आवाज दिल को सुकून देती है,
चाहे फोन पर ही क्यों ना हो…!

आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की,
अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की !!

कौन कहता है बचपन वापस नहीं आता,
जनाब दो घड़ी मां के पास बैठकर तो देखो..!!!

जिंदगी की पहली शिक्षक माँ, जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि, जिंदगी देने वाली भी माँ!

मां को पूजने वाली भीड़ ने देखा ही नहीं,
के भीड़ में एक मां भी भूली खड़ी है…!

माँ शायरी 2 लाइन

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

हमने जिस मासूम परी को अपने दिल की जाँ बोला था
उसने हमको धोखा देकर और किसी को हाँ बोला था

भटके हुए मुसाफिरो को जैसे राह मिली,
टूटा जब जब मैं, तो मुझे मां मिली..!!!

जो दर्जा माँ का था वो माँ को दिया है,
मैंने बटुए में कभी महबूब की फोटो नहीं रखी!

मेरे सामने कहा वो उदास होती है,
वो एक मां है सबसे छुप के रोती है…!

अपनी जुबान की ताकत उन माता पिता पे कभी मत
आजमाओ, जिन्होंने तुम्हे बोलना सिखाया है

खुद को संवारने की कहां उसे फुर्सत होती है,
फिर भी वह बहुत खूबसूरत होती है..!!!

जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता, कौन मेरे खिलाफ है!

हार जाता हु मै जब जिंदगी की रेस,
मां हौसला बढ़ा देती है सर पे हाथ रखकर…!

हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।

वो मेरी हार पर भी रोई नही है यारो,
जाने कबसे मेरी मां सोई नहीं है यारो…!!!

हम खुशियों में माँ को भले भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ!

माँ शायरी 2 लाइन

सीधा साधा भोला भला में ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ मै आज भी तेरा छोटा बच्चा हूँ!

अगर सच्चा प्यार तलाश रहे हो,
तो एक बार मां के अंचल में सर रखकर देखो…!

जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !

खुद की हो या किसी और की,
मां तो मां होती है..!!!

माँ हमें अच्छी जिंदगी जीने की राह बताती है,
और माँ के बिना जीवन नीरस हो जाता है,
माँ के बिना इस सारी दुनिया की कल्पना करना भी मुश्किल है!

कोई उम्र भर किसी का सहारा कहा बनता है,
कितनी भी कोशिश करले मां से प्यार कहा बनता है…!

जिन्हे तुम ठोकरें खाने पर मजबूर करते हो दुनिया वालो,
वो भी किसी मां का लाल है…!

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तो,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था

जख्म हजारों होंगे, तो भी चलेगा,
बस मां का हाथ सर पर होना चाहिए..!!!

किसी को सफलता तो किसी को प्रोपटी मिली,
पर मै खुश हूँ क्योंकि मुझे भगवान के रूप में माँ मिली!

ना कोई मंजिल होती है ना ही कोई राह दिखाने वाला,
बच्चे दर बदर हो जाए है बस एक मां से बिछड़ कर…!

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।

अकेले होने पर मां, और जेब खाली होने पर पापा
बहुत याद आते हैं…!!!

एक माँ अपनी बेटी की सबसे बड़ी ताकत होती है,
जब माँ साथ होती है तो ही बेटी कामयाब होती है!

कितना भी दर्द देती रहे ये जिंदगी हमे
मां एक बार गले लगा ले तो सुकून मिल जाता है…!

मां वो हस्ती है,
जिसकी दुआओं में रहमत बस्ती है…!

एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ,
औरो की तो शर्ते बहुत है

पता है मोहब्बत क्या होती है,
मां खाना नहीं खाती जब रोटी कम होती है..!!!

मेरी गलतियों पर डालती है पर्दे, मुझे माफ एक बार नहीं हर बार करती है,
सिर्फ एक मा ही है जो मुझे बिना किसी चाहत के बेशुमार प्यार करती है..!!!

कभी गुलाब तो नही दिया मैने उसे,
मां फिर भी प्यार करती है मुझे…!

मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है,
कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है

फर्क नही पड़ता की दुनियां क्या कहती है,
मैं खूबसूरत हु ये मेरी मां कहती है..!!!

दुनिया में सबसे न्यारी होती है बेटी,
माँ के लिए सबसे प्यारी होती है बेटी!

माँ शायरी 2 लाइन

ज़ख्म जब बच्चे को लगता है तो माँ रोती है,
ऐसी निस्बत किसी और रिश्ते में कहाँ होती है।

Scroll to Top