300+ Jay Shree Ram Shayari In Hindi | Ram Quotes in Hindi | जय श्री राम शायरी इन हिंदी स्टेटस

Jay Shree Ram Shayari In Hindi : जय श्री राम शायरी भगवान श्री राम के प्रति भक्तों की श्रद्धा और भक्ति को व्यक्त करने का एक सुंदर तरीका है। Jay Shree Ram की शायरी उनके जीवन, उनकी गुणों और उनकी महानता की महिमा को दर्शाती है। इस शायरी में भगवान राम के व्यक्तित्व, उनके साहसिक कार्यों और उनके भव्य जीवन की कहानियाँ अक्सर होती हैं, जो भक्तों के दिलों को छूती हैं और उन्हें प्रेरित करती हैं।

जय श्री राम शायरी में रामायण के प्रमुख प्रसंग, जैसे कि रावण का वध, सीता हरण, और लंका दहन, को भावपूर्ण और काव्यात्मक रूप में प्रस्तुत किया है। यह शायरी भगवान राम के चरित्र की महानता को उजागर करती है, जैसे उनकी ईमानदारी, साहस, और न्यायप्रियता। जय श्री राम शायरी भक्तों को भगवान राम के साथ एक गहरा आध्यात्मिक संबंध बनाने का अवसर प्रदान करती है और उन्हें जीवन के संघर्षों में मार्गदर्शन प्रदान करती हैं। और जय श्री राम शायरी न केवल धार्मिक आस्थाओं को प्रकट करती है, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण सच्चाइयों को भी उजागर करती है।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं Jay Shree Ram Shayari In Hindi। जिसे आप अपने स्टेटस या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपको यह Jay Shree Ram Shayari In Hindi अच्छा लगे तो अपने दोस्त या प्रियजन के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।

Jai Shree Ram shayari 2024 | Jay Shree Ram Shayari In Hindi | jai shree Ram shayari attitude | Ram shayari 2 line | lord Ram shayari in hindi | Ram shayari 2 line | Ram Shayari Status Quotes

जय श्री राम शायरी 2 लाइन

इतने सालो की तपस्या रंग लाई है,
अब जाकर सजी श्री राम की जन्मभूमि है।

राम नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ,
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ,
सदा ही तेरे चरणों में रहूँ ! जय श्रीराम

श्री राम जी की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।

खुद को कभी अकेला न समझें
आप सिर्फ विश्वास रखे श्री राम
आप के साथ होंगे।

जो तुम सोचते हो माना वो सही है
पर बात वो ही सही है , जो हमने कही है !

सजा दो घर को ,
फहरा दो भगवा।
इस बार बनेगी बड़ी धूमधाम से दीवाली,
क्यूंकि आ रहे हैं हमारे श्री राम प्रभु।

दिल तुमसे लगा बैठे है,
प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,
हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,
एक तू ही है श्री राम जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।

राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता हैं

यू तो कई मिले राहों में हंसाने को
उन से हमे दिखावटी हसी मिली खुशी नहीं
असली खुशी तो हमे श्री राम की भक्ति में मिली।

जिंदगी मौत तक जाती है
और मौत भी मेरे श्रीराम के चरणों में आकर झुक जाती है
श्रीराम

करने को तो बहोत कुच कर लू मेरे भाई
लेकिन मुझे और कुछ भी करना पसंद नहीं है
मैं श्री राम की भक्ति करता हूं और मस्त रहता हूं।

हमें बाकी रगों में दिलचस्पी नहीं है,
बस भगवा रंग ही हमारा पसंदीदा रंग है।

बगैर आप के जिंदगी अधूरी है
हे मेरे श्री राम आप जिंदगी में बहुत जरूरी है।

जय श्री राम शायरी 2 लाइन

राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें,
राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनायें,
त्याग कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें !
जयश्री राम…

सपनों का शहर सबका अलग होता है…
लेकिन श्री राम के भक्तों का अयोध्या ही होता है।

राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो,
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान..

राम का नाम सबसे बड़ा है,
जो भी ले यह नाम,
उसका बनता सब काम है।

मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो श्री राम के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे

लोग सारे देवताओं को देव बोलते है,
पर मेरे गुरूदेव को श्रीराम बोलते हैं
जय श्रीराम…

सब्र रखते हैं बड़े ही सब्र से हम,
श्री राम की भक्ति करते है
बड़ी ही लगन से हम।
मेरी खुशी की वजह
मेरे श्री राम है।

राम नाम की बात अलग है,
सबको कर देती मंत्रमुग्ध है।

हे श्री राम तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे श्री राम की भक्ति
उस का बेड़ा पार

आओं मिलकर करें साधना,
दिव्य शक्ति के तंत्र की…
गूँजे फिर जयकार धरा पर,
सत्य सनातन धर्म की…
जय श्रीराम

भगवा जय श्री राम शायरी

क्यों ना थोड़ा सा जी लूँ,
पहले मोहब्बत की थी किसी से
अब श्री राम की भक्ति कर लूं।

क्रोध को जिसने जीता हैं, जिनकी भार्या सीता है,
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता,
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला,
वो पुरुषोतम राम है,
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है..

हम उसकी कठपुतली है,
वो जो चाहे वही होता है।
तू निराश ना हो अभी,
वो सबका भला ही करता है।

हे मेरे प्रभु श्रीराम…
ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए…
ना ऊँची हस्ती चाहिए…
मुझे तो हे प्रभु आपके
दिवानेपन की मस्ती चाहिए…

मैंने हर कमरे में तस्वीर लगा ली हे श्री राम तुम्हारी
अब तो जन्नत से बढ़कर मेरा घर लगता है

वीरों की दहाड़ होगी
हिन्दुओं की ललकार होगी,
आ रहा है वक्त जब फिर
हिन्दुओं की भरमार होगी..!!!
जय श्रीराम

आंखों से मेरी अश्कों की बरसात होती
अगर श्री राम की भक्ति साथ न होती।

हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे, 
हम घर से दवा नही श्रीराम की दुआ लेकर निकलते है..

राह से भटक गए हो शायद,
तुम चिंता न करो,
सिर्फ राम नाम जपना है,
फिर सारी राह दिखाई देगी तुमको।

हे श्री राम सब के दिलो में भर दो प्यार
और मिटा दो सबका अहंकार..!

बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने
अब मैं श्री राम जी की भक्त करता हूं।

राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो;
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान

उदास नही होता मैं
क्योंकी हर पल श्री राम मेरे पास है।
बस थामें रहना तुम हाथ” मेरा.
हे मेरे श्री राम तुम्हारे सिवा मेरा यहां कोई नहीं है।

भगवा जय श्री राम शायरी

दुश्मन बनकर मुझ से जीतने चला था, 
ऐ नादान मेरे श्रीराम से मोहब्बत कर लेता तो, 
मै खुद ही हार जाता

हर तरफ फैली नफरत है,
हर तरफ नकारातमकता हैं।
श्री राम का नाम ले बस,
फिर कट जाएगी सारी विपत्ति है।

माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
श्री राम की भक्ति को चाहने वाला
निखर जाता हे

हर ग़म के दो ही उपाय
पहला श्री राम की भक्ति और
दूसरा भी श्री राम की भक्ति।

कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो,
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवाँ को जगा दो..

हमेशा साथ देना हमारा,
जग से नाता टूट गया है।
बस तू ही मार्गदर्शन करना हमारा।

खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं श्री राम भक्ति में !

ना इश्क ना कोई राय चाहिए
हमे तो श्री राम के चरणों में जगह चाहिए।

राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी अभागा हैं,
जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता हैं..

केवट को तारा प्रभु ने,
अहिल्या को किया मुक्त प्रभु ने।
शबरी के खाए बेर,
इस दुनिया को नया अध्याय सिखाया प्रभु ने।

आज के युग में सब दोगले है,
पुराने युग ही बढ़िया था,
जहा सब एक दूसरे का भला सोचते थे।

माँ का हाथ और श्री राम
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास हे

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
जय श्री राम…

Ram Quotes in Hindi

ताज महल की बात पुरानी हो गई
अब यह दुनिया राम मंदिर की दीवानी हो गई।
रखना श्री राम पे यकीन
दिन जरूर आऐंगे हसीन

अयोध्या के वासी राम,रघुकुल के कहलाये राम,
पुरुषों में है उत्तम राम, सदा जपों हरी राम का नाम..

श्री राम जी के प्रिए भक्त है हनुमान,
सबके बना देते है वो बिगड़े काम।

मिलती है तेरी भक्ती
श्री राम बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है;
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है;
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है

श्री राम की भक्ति की गहराई मैं हम ऐसे डूबे है
जैसे समुद्र की गहराई में मछलियां।

काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ श्रीराम तेरी याद में,
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में…

मेरे राम सबका भला करते हैं,
जो करता है याद उनको,
वो व्यक्ति कष्टों से मुक्त होता है।

प्रेम से जय श्री राम का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
राम जी की आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी

कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करू प्रणाम
हर पल श्रीराम का ध्यान धर, सफल होवें सब काम… जय श्रीराम

मिल कर आप को सिर्फ आपका हो जाऊं
हे श्री राम आप से दूर कभी नही जाऊ।

ज़िन्दगी का क्या हैं, हर पल सताएगी,
राम भक्तों का चुनौतियां कुछ ना कर पाएंगी।

श्री राम की जय,
रघुनंद की जय।
हर कोई तर जाएगा प्यारे,
सच्चे मन से प्रभु की जय कह।

ना जीने की हे ख़ुशी
और ना हे हमें मौत का गम
जब तक हे दम
जय श्री राम के भक्त रहेंगे हम

गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्रीराम का नारा…
श्रीरामचंद्र की जय

Ram Quotes in Hindi

काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ श्रीराम तेरी याद में,
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में…
जय श्री राम…

उसकी ही भक्ति मैं डूबे रहे
तभी तो कुछ बड़ा काम करते समय
श्री राम दे देते है हमे शक्ति।

गूंजता रहेगा सदियो तक एक ऐसा अंजाम लिख देगे,
लहू के हर एक कतरे से जय श्री राम लिख देंगे ।

न कोई चिंता,
न कोई बैर।
जब श्री राम है साथ,
तो किस बात का है डर। 

राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता हैं

पढ़ रहा हूं भजनों की किताब दोस्तों
श्री राम की भक्ति में मन लग गया है दोस्तों।

काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ,
श्री राम तेरी याद में तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में।

सिया राम सिया राम बोलो,
सब अच्छा होगा।
अरे क्यों फिक्र करता है,
सब श्री राम के अनुसार होगा।

उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
मंजिल की फिक्र में नही करता
क्योंकी श्री राम का आशीर्वाद मेरे साथ में है !

निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी,

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम श्रीराम के चरणों के वासी है, वहाँ तेरी भी कोई औकात नही

चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा,
श्रीराम का भक्त हुँ
झुकना मैने सीखा नहीं

मेरे श्री राम सबके दुख़ हर लेंगे,
एक बार विनती तो कर।
कण कण में है वो,
एक बार सच्चे मन से मान के तो देख।

Ram Quotes in Hindi

चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,
सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से।

कर्ता करे न कर सके
मेरे श्री राम करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में
श्री राम से बड़ा न कोय

मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम, सिया राम, सिया राम जय जय राम

कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो…
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवाँ को जगा दो

Scroll to Top