300+ Shayari Status Hindi | दमदार शायरी स्टेटस | 2024 नई शायरी स्टेटस हिंदी

Shayari Status Hindi : दोस्तों आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। हर कोई अपने भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने के लिए विभिन्न प्लेटफार्म्स पर स्टेटस और शायरी शेयर करता है। क्या आप भी उन्हीं में से एक हैं जो इंटरनेट पर यहां-वहां बेहतरीन शायरी और स्टेटस की इमेजेज ढूंढते रहते हैं? अगर हां, तो आप सही जगह पर आए हैं।

इस पोस्ट में, हम आपके लिए कुछ चुनिंदा और मनमोहक शायरी स्टेटस हिंदी में लेकर आए हैं, जो न केवल आपके दिल को छूएंगी बल्कि आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल को भी खास बना देंगी। यहां पर हम आपको Facebook Shayari Status , Hindi Shayari Status और Two Line status hindi के शानदार संग्रह से रूबरू कराएंगे।

हमारी कोशिश है कि आपको सबसे बेहतरीन और दिल को छू जाने वाली शायरी मिले, जिसे आप अपने दोस्तों, परिवार या किसी खास शख्स के साथ शेयर कर सकें। तो चलिए, बिना समय गंवाए, इस पोस्ट के माध्यम से हिंदी शायरी की इस खूबसूरत दुनिया में डूब जाते हैं

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद, आपको न केवल बेहतरीन शायरी मिलेगी बल्कि आपके सोशल मीडिया स्टेटस में भी चार चाँद लग जाएंगे। चाहे आप अपने दिल की बात कहना चाहते हों या किसी खास मौके पर अपने भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हों, यहां आपको हर प्रकार की शायरी मिलेगी।

तो, चलिए इस अद्भुत शायरी संग्रह का आनंद लें और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को खास बनाएं और हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी और आपके जीवन के हर खास पल को और भी खास बनाएगी।

Shayari Status Hindi | Shayari Status | Life Status Shayari | Fb Status Shayari | Whatsapp Status Shayari | Dosti Status Shayari | Attitude shayari in hindi | 2 line shayari in hindi

अगर लड़की को नई मर्द से इज्जत मिलने लग जाए
तो वह अपनी 5 साल पुरानी मोहब्बत को भी भूल सकती है..!!

हम बस दबे जा रहे है तेरी यादों के बोझ तले,
ना तुझे पा सकते है, ना भुला सकते है…!!!

मेरे भाई शेर को जगाना 
और हमे सुलाना मित्र 
किसी के बस की बात नही है 
और हम वहाँ खड़े होते हैं 
जहाँ पर मैटर बड़े होते हैं 

एक ईश्वर राजी रहे
बाकी दुनिया तो ऐसी भी
किसी की नही..

वो शख्स एक रोज बड़ी खामोशी से सो गया,
जिसे मोहब्बत रात भर अकेले रुलाया करती थी..!!!

चाहने वाले तो लाखो है जनाब
एक समझने वाला मिल जाए
तो ही लाइफ खुशनुमा है..!!

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते

हम अपने अंदाज मे जीते है,
ये अपना ज्ञान,
कही ओर जाके दो..

ये दिलो का खेल है जनाब,
यहां रानी बेवफा हुई तो सीधी मात होती है…!!!

Shayri in Hindi

दिल की गहराईयों से निकलती है आवाज
तेरे बिना जीना लगता है बेहद बकवास..!!

Attitude उतना ही दिखाओ
जितना तुम्हारे सकल पे सूट करें

मेरे पास जुनून है तभी तो
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में !

में झुक जाता हु और मसला हल हो जाता है,
लेकिन ऐसे हर बार मेरे किरदार का कतल हो जाता है…!!!!

इंसान का अगर मन बेचैन हो ना तो
फिर उसे खुद के घर में भी सुकून नहीं मिलता..!!

खफा होने से पहले
मेरी जिंदगी से दफा हो जाना

कोई सल्तनत नही है मेरे पास,
बस मेरा बाप ही मेरे लिये बादशाह है..

पागल बहाने बनाने की क्या जरूरत थी,
प्यार से बोल देती अब तेरी जरूरत नहीं है..!!!

महफिल तेरी मेरी रोशन ए शाम होगी
तू हां तो कर जान तेरी मांग मेरे नाम होगी..!!

रूठे हुओ को मनाना
और गैरो को हसाना हमे पसंद नही

मुझे इस दुनिया से कोई हमदर्दी नही है।
हम अपनी धुन में चलने वाले परिंदे हैं।

क्या उन्हे भी कहीं दफनाती है ये दुनिया,
जिन्हे मौत से पहले मोहब्बत मार देती है..!!!

कैसे हुआ तुमसे इतना क्लोज पता नहीं
पर अब अगर तुमने दूर किया तो
मै मौत के क्लोज हो जाउंगा..!!

ज़रा सा वक़्त क्या बदला नज़र मिलाने लगे
जिनकी औक़ात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे

जीवन में कुछ करना हैं न,
तो लड़की के होठों पर नहीं,
हज़ार के नोटों पर ध्यान दो..

साथ चलने की खुशी में, कभी ध्यान ही नही दिया,
की वापस अकेले लौटना हुआ, तो कैसे लोटेंगे..!!!

यह जो गम है ना BROTHER
मेहनत करोगे तो तुम्हारे हौसलो के
आगे कम है..!!

तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले पर
BABY मेरे STATUS के लाखो दिवाने

Shayri in Hindi

हम दुशमनों से बदला लेने वालों में नहीं,
हम उन्हें दिल से ही निकाल देते है…

जो मर्द ये कहता है, वो मजे में है,
फकीर है वो, या फिर नशे में है..!!!

सुनी सुनाई बातों और बीती विताई
घटनाओं में बहुत
फर्क होता है..!!

फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में
तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से

हमारी दुनियां अलग है साहेब,
यहां सिक्का नही,
हमारा नाम चलता है…

मैंने खुद को आईने में देखा, तब जाकर पता चला,
दिल दुखने से चेहरे की रंगत सच में उड़ जाती है…!!!

जिंदगी का हर अंदाज पसंद है हमें
फिर चाहे वह ढेरों खुशियां हो
या गम बेहिसाब..!!

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे
अगर अकड़ के बात की तो मेरी Block List में नज़र आओगे

तरक्की इतनी करो,
सासें चले या ना चले,
नाम चलता ही रहना चाहिएं…

काश एक किताब ऐसी भी होती, जिसमे लिखा होता,
अपना कोई बिछड़ जाए तो सब्र कैसे करते है…!!!!

पलपल मरते हैं यारों उसकी यादों में
और एक वो है जिसे खबर
तक नहीं..!!

अपना कोई क्या बिगाड़ सकता है
अपनी तो क़िस्मत उसने लिखी है
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

मशहूर होने का कोई शौक नहीं मुझकों,
बस यूंही कुछ लोगों का गुरूर तोड़ना हैं..

मालूम है हमे की ये मुमकिन नहीं,
मगर एक आस सी रहती है तुम याद करोगे..!!!

लाख कोशिश की पर तुम्हें बचा ना सकी
खोया है जबसे तुम्हें मैं मुस्कुरा ना सकी..!!

बहुत अच्छा लगता है उन लोगों से बात करना
जो अपने ना होकर भी अपनों से
अच्छा सोचते हैं..!!

जब चलना नहीं आता था तो लोग गिरने नहीं देते थे
जब से संभाला है खुद को लोग पैर-पैर पर गिराने की कोशिश करते हैं

हम ऐसे वेसे बातो में ध्यान नहीं देते,
बेटा बाप है तुम्हारे बेवजह ज्ञान नही देते…

वो लौटकर क्यों नहीं आते, जो दिन गुजर जाते है,
सिर्फ तस्वीरे रह जाती है, और लोग मर जाते है…!!!

ना बनना महान ना बनना धनवान
बस प्रभु बना देना मुझे एक
अच्छा इंसान..!!

Love Shayari Status

अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखिए
यही हमारे जीवन को आकार देती हैं
और जीवन को आनंदमय
बनाती है..!!

जिन्हे हम जहर लगते हैं
वो कौनसा हमे शहद लगते हैं

मैने महंगे कपड़ो में घटिया लोग और,
सस्ते कपड़ो में महंगे लोग देखे है..!!!

मेरी अपने किस्मत से बनती
नहीं है इसलिए
खामोश रहकर बातो को
टालने का हुनर
सिख गया ..!!

रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो
हम तो वो खिलाडी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है

वो जिगर ही नहीं, जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है, तो हम भी कम नहीं…

अफसोस है मगर कोई शिकवा नहीं,
लाख कौसिसो के बाद भी उसने मुझे समझा नही

जमाना तब तक पूछता है यारो
जब तक तू आबाद है
बर्बाद होने पर सबसे पहले
करीबी ही पराये बनते हैं..!!

हम बुरे है इसमें कोई शक नहीं
पर कोई बुराई करे
इतना किसी को हक़ नहीं

मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते

ज़िंदगी अपनी अंदाज़ में जीनी चाहिए
दूसरों के कहने पर तो
शेर भी सर्कस में नाचते हैं

कुछ इस तरह टूटा हमारा रिश्ता,
वो झूट बोलते रहे और मुझे सच पता था..!!!

प्यार सच्चा हो तो आखिरी साँस तक
साथ निभाएगा और अगर झूठा हुआ तो
जरा सी नोक झोक पर साथ छोड़ जाएगा..!!

इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का
जितना तेरा दिमाग है, उतना तो मेरा खराब रहता है

हम भी औकात उसी को दिखाते हैं,
जो हमें औकात दिखाते हैं…

Love Shayari Status

उलझने क्या बताऊं जिंदगी की,
तेरे ही गले लगकर, तेरी ही शिकायत करनी है..!!!

सारा खेल समय का है हम तो बस
कठपुतली बनकर अपना
किरदार निभा रहे हैं..!!

आप होशियार है अच्छी बात है
पर हमें मुर्ख न समझे यह उससे भी अच्छी बात हैं

मंजिल पे जो मिला, तुम उसके हो गए,
जो रास्ते में तुम्हारे साथ थकता रहा उसका क्या..!!!

एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही

शरीफ इतना रहो
जितनी दुनिया रखे

आदत सी हो गई है हर वक्त तेरे बारे में सोचने की,
अब तो ऐसा लगता है तेरी यादें जान ले लेंगी..!!!

जहां खुद को साबित करना पड़ता है
उस रिश्ते को खत्म करना ही
ठीक होता है..!!

मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं

हम आग लगा देते हैं उस महफ़िल पर,
जहा बगावत हमारे खिलाफ होती हैं…

हंसकर गुजार लेता हु दिन अपना,
खुद से तो मैं शाम में बाद मिलता हु…!!!

कुछ टूटे हुए लोग पसंद करने लगे हैं
मेरे अल्फ़ाज़ मतलब मैं अकेला
बर्बाद नहीं हूं..!!

लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है
जिनके खुद के खाते ख़राब हैवो मेरा हिसाब लिए फिरते है

तू मुझे उस दिन क्यों नही मिला,
जब मुझे शोक थे सवरने के..!!!

इससे बुरा और क्या होगा की,
मन मेरा है और मेरे ही बस में नही..!!!

इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ

आज बहुत वक्त के बाद तुम्हारे पुराने मैसेज पढ़े,
उनमें लिखा था कि हम सब कुछ छोड़ देंगे,
मगर एक दूसरे का साथ नहीं..!!!

तुमसे इश्क है इस बात के चर्चे सारे आम हो गए
वास्ता रखा तूने रकीबों से और हम
बदनाम हो गए..!!

अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते

Shayari Status

विराशत से तय नही होते
किस्मत के फैसले,
ये तो उड़ान बतायेगी
आसमान किसका है…

नए परिवार के लोगो से दिल बहलाने वाला है,
अब मेरे रोने से भी वो कब लोट कर आने वाला है…!!!

इश्क से परहेज करना गलती है मेरी
बेवफाई की चादर ओढ़कर
तो तुम गए थे..!!

भले ही अपने ख़ास दोस्त कम हैं
पर जितने भी है Nuclear Bomb हैं

नफरतो के शहर में चालाकियों के डेरे है
यहाँ वो लोग रहते है
जो तेर मुँह पर तेरे है और मेरे मुँह पर मेरे है

वक़्त सब बता देता है,
लोगो का साथ भी,
उनकी औकात भी…

अगर वो रूठा होता तो कैसे भी मना लेते उसे,
मगर वो उस जगह जा बैठा है, जहा जज्बात नही पोहोचते..!!!

जो व्यस्त थे वो व्यस्त ही निकले
वक्त पर फ़ालतू लोग ही काम आये

अब न रिप्लाई चाहिए, न ही तेरा साथ,
तू प्लीज अपना ध्यान रख, मुझे नही करनी तुझसे बात…

वो समय की बात करते हैं,
किसी का जीवन बरबाद करके…!!!

वह जो मेरी आंखों में कभी वफा की दास्तां पढ़ते थे
आज खुद वह शख्स मुझ पर
बेवफाई का इल्जाम देते हैं..!!

ये हंसता हुआ चेहरा ही कुछ लोगों के
जलने का कारण है

मुझे परवाह नही कल की,
मैं हर दिन को,
आखरी समझ के जीता हूँ…

फिर एक दिन उसे हमारी जरूरत नहीं रही,
जिसकी हर जरूरत हम पूरी करते रहे..!!!

अक्सर ख्वाबों में आकर तू मुझे रातों को जगा जाती है
हां तू नहीं आती बेशक मगर तेरी हर
रोज याद आती है..!!

हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम

जो हमें समझ नहीं सका
उसे हक़ है की वो हमें बुरा ही समझे

किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर

Shayari Status

भगवान के फैसले यथार्थ होते हैं
वह उसे ही सजा देते हैं
जिसके गुनाह किए होते हैं..!!

बोला था ना की एंट्री भले ही लेट होगी लेकिन सबसे ग्रेट होगी
जिंन्दगी जीते हे हम शानसे. तभी तो दुश्मन जलते हे हमारे नाम से

अगर कोई नाराज है, तो नाराज ही रहने दो,
क्योंकि पैरों में गिरकर, जीना नही आता हमें…

तू चला गया है इसका यकीन किसी को नहीं,
ये लोग टूटे दिल से भी सबूत मांगते है..!!!

जिंदगी बहुत छोटी है इसे ऐसे लोगों के
साथ बताएं जो आपको हंसाएं
और आपको महसूस कराएं
कि आप उनके लिए जरूरी है..!!

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए

खुद में दम हो तभी चमत्कार होते हैं,
दूसरों के तलवे चाटने से कोई मशहूर नहीं बनता…

जिन लोगों के पास दिखाने का कुछ नही होता,
वे लोग अक्सर अपनी औकात दिखा देते है।

सब बोलते है तू बदल गया,
पर कोई ये नही पूछता क्या हुआ क्यों बदला..!!!

फिर कोई जुदा नहीं कर पाएगा हमे,
अगली बार आऊंगा तेरी जात का बनकर मैं..!!!!

मैं बैठुंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं
क्योंकि मेरा गम मिटा दे
इतनी शराब की औकात नहीं

हो सके तो समझना,
वरना गलत समझ,
मुझे भूल जाना…

Shayari Status

मुकम्मल कहा हुई जिंदगी मेरी,
हर बार कुछ खोता ही रहा कुछ पाने के लिए..!!!

Scroll to Top