Dhokebaaz Shayari In Hindi : अगर आपने किसी से सच्चा प्यार किया है और उसने आपको धोखा दिया है, तो यह स्थिति बहुत ही दर्दनाक हो सकती है। ऐसे में, अपनी भावनाओं को सही तरीके से व्यक्त करना कठिन होता है। तो दोस्तों ऐसी स्थिति में शायरी आपकी मदद करेगी। शायरी एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने दिल की गहराइयों को सुंदर और भावुक शब्दों में बयां कर सकते हैं।
जब आप किसी को सच्चे दिल से प्यार करते हैं और वह व्यक्ति आपको धोखा दे जाता है, तो शायरी आपकी भावनाओं को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका बन जाता हैं। इसलिए, अगर आप अपनी भावनाओं को सरल और असरदार तरीके से व्यक्त करना चाहते हैं, तो शायरी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह आपके दिल की बातों को एक खास तरीके से पेश करेगी, जिससे सामने वाले लोग आसानी से समझ सकें।
तो दोस्तों चलिए Dhokebaaz Shayari In Hindi के एक और सफर पर चलते हैं। और अगर आपको Dhokebaaz Shayari In Hindi पसंद आये तो अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा। हम ऐसे ही शायरी shayariba.in पर लाते रहते हैं।
Dhokebaaz Shayari In Hindi | Bewafa Dost Dhokebaaz Shayari In Hindi | Dhokebaaz Shayari | New Dhokebaaz Shayari | Hindi Dhokebaaz Shayari | Dhokebaaz Shayari Status | Dhoka Shayari | Dosti Me Dhoka Shayari | Matlabi And Dhokebaaz Dost Status In Hindi
मोहब्बत भी इतनी शीद्दत से करो कि,
वो धोखा दे कर भी सोचे के वापस जाऊ तो किस मुंह से जाऊ।
इंकार करते करते इक़रार कर बैठे,
हम तो एक बेवफा से प्यार कर बैठे।
धोखे की गहराई में गुम हैं हम,
पर अब तक समझ नहीं पाएं हम कि वफ़ा क्या है।
न जाने कौन-सी साजिश में दिन गुजरा गया,
मैं दुश्मनों से बच गया, पर दोस्तों में मारा गया।
धोखा बहुत मिल गया है,
अब मुझे मौके की तलाश है।
तुमसे प्यार तो ना मिला ये धोखा ही निशानी है,
बरसों गुजर गए पर अधूरी हमारी कहानी है !
वो ज़हर देता तो सब की निगह में आ जाता
सो ये किया कि मुझे वक़्त पे दवाएँ न दीं !
मेरी जुबां पर हर वक्त सिर्फ दोस्त का ही नाम आया,
लेकिन, मेरे बुरे वक्त में उस दोस्त ने साथ नहीं निभाया।
उम्मीदों के सहारे जी कर खुदको धोखा देता हूँ,
कोई माँगे अग़र नफरत भी तो मोहब्बत बेशुमार देता हूँ।
मोहब्बत जिंदगी बदल देती है,
मिल जाए तो भी और न मिले तो भी।
सिख गए हैं धोखे से प्यार करना,
अब जिंदगी को बेहतर तरीके से जीने का वक्त आ गया है।
मेरी यारी का अच्छा सिला दिया उसने,
मुसीबत में मेरी मुझको ही भुला दिया उसने।
दिल करता हैं धोखे से जहर दे दूँ,
सभी ख्वाहिशो को दावत पर बुलाकर।
इंसान तो आधा तभी मर जाता है
जब वो अपनों से धोखा खाता है !
साथ मेरे होकर भी वो किसी और के करीब था,
जिसे अपना मान बैठे थे हम वो किसी और की तकदीर में था !
मुझको बड़ा अभिमान था मेरे उस जिगरी यार पर,
धोखा दिया उसने विश्वास था जिस गद्दार पर।
उनके प्यार में अधूरे रह गए हम कैसे बताए हम सबको कि,
प्यार में धोखा खा गए हम तु निकला छुपा रुस्तम।
इश्क कहता है मुझे इक बार कर,
के देख, तुझे मौत से न मिलवा दिया तो।
मेरा नाम बदल देना।
दिल से खेल कर तुमने, बेवफाई की हदें पार की,
धोखा देकर तुमने, मोहब्बत की सच्चाई पर वार की।
बदलते देखा है किस्मत को मैंने,
बदलते देखा है मौसम को मैंने,
देखा है दुश्मनों को दोस्ती निभाते हुए,
दोस्तों को भी दगाबाजी करते हुए देखा है मैंने।
उम्मीदों के सहारे जी कर खुदको धोखा देता हूँ,
कोई माँगे अग़र नफरत भी तो मोहब्बत बेशुमार देता हूँ।
ज़िंदगी में जितने धोखे मिलते हैं,
उतने मौके कभी नहीं मिलते।
जनाब अकेला रहना ही बेहतर है
क्योकि धोखेबाज बहुत है इस दुनिया में.
दिल तो रोज़ कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए
फ़िर दिमाग़ कहता है क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए !
दोस्ती का मेरी अच्छा सिला दिया उसने,
मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने।
इस जहां में कोई नहीं बचा ऐतबार के काबिल,
दोस्त धोखा दे जाते हैं अब तो झूठे प्यार के खातिर।
खुद के अलावा किसी और से आस नही,
धोखा खा चुकी हूं बहुत अब किसी पे विश्वास नहीं।
धोका तूने ऐसा दिया.मेरी जिंदगी का ,
हर मकसद मुझसे छीन लिया।
तुम्हारी नजरों में जो चमक थी, वो सिर्फ धोखे का नशा था,
मोहब्बत के नाम पर, बस तुम्हारा एक धोखा ही बसा था।
काम बनते ही दास्तों ने अपना रंग दिखा दिया,
मुसीबत आने पर हर एक ने मुझे धोखा दिया।
मैंने दोस्ती पर विश्वास रखना छोड़ दिया है,
जब से दोस्तों ने बुरे समय में धोखा दिया है।
धोखा देती है मासूम चेहरों की चमक अक्सर
हर कांच के टुकड़े को हीरा नहीं समझते
उनके प्यार में अधूरे रह गए हम कैसे बताए हम सबको कि,
प्यार में धोखा खा गए हम तु निकला छुपा रुस्तम।
धोका तूने ऐसा दिया मेरी जिंदगी का ,
हर मकसद मुझसे छीन लिया।
तू भी सादा है कभी चाल बदलता ही नहीं
हम भी सादा हैं इसी चाल में आ जाते हैं !
विश्वास टूट जाएगा दोस्ती पर ज्यादा ऐतबार न करना,
मुश्किल हो जाएगा जीना, दोस्तों से इतना प्यार न करना।
धोखा देने के हजार तरीके हो मगर सबसे घटिया,
मोहब्बत और हमदर्दी का दिखावा करना होता है।
दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है,
धोका खा कर बताना बड़ा मुश्किल है।
धोखा खाकर हम संभल गए हैं,
अब किसी बेवफा के प्यार में नहीं मचलते हैं।
दगाबाजी करना तो हम खुद दोस्तों से सीखे हैं,
अब दोस्तों के लिए ही हम दगाबाज सरीके हैं।
कोई जान भी ले ले हराकर मुझको तो मंज़ूर है,
धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देती।
तुमसे प्यार तो ना मिला ये धोखा ही निशानी है,
बरसों गुजर गए पर अधूरी हमारी कहानी है !
कितनी आसानी से दूसरों को धोखा दे देते हैं लोग,
खुद पर आए तो मुंह फेर लेते हैं लोग !
ऐतबार करने का दोस्तों पर दौर बीत गया,
बदलने का हर दोस्त अब हुनर सीख लिया।
कैसे कह दूँ यार मेने मोहब्बत मे कुछ पाया नही है,
उस सफ़र में धोखा हम भी दे सकते थे मगर,
रगो मे दौड़ती वफा से बगावत ही नही होती।
आंखें बंद थी किसी कि याद में ,
और मौत धोखा खा गयी!
मौका पड़ने पर दोस्त भी अपना रंग दिखा देते हैं,
साथ देंगे या धोखा, इस बात का भी ढंग दिखा देते हैं।
दोस्ती में दोस्त धोखा दे जाते हैं,
अक्सर मतलब निकाल कर भूल जाते हैं।
जब हम दिल के हाथो मजबूर होकर एक मौका देते है
तभी तो दिलो में बसने वाले ही धोखा देते है !
इश्क की नासमझी में हम अपना सब कुछ गँवा बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी और हम अपना दिल थमा बैठे !
घाव मेरे दिल के जब भर जाएंगे,
आंसू मेरे बनकर मोती बिखर जाएंगे,
मत पूछना दुनिया वालों धोखा दिया किसने,
चेहरे कुछ दोस्तों के वरना उतर जाएंगे।
धोखा देती है मासूम चेहरों की चमक अक्सर,
हर कांच के टुकड़े को हीरा नहीं समझते।
जमाने को अच्छा समझा, लेकिन वो चालबाज निकला,
अपने को अपना समझा, लेकिन वो धोखेबाज निकला।
तुम्हारी यादें अब धुंधली हो गई हैं,
धोखे की सच्चाई से हम रूबरू हो गए हैं।
पल भर में दोस्ती भी दुश्मनी में बदल जाती है,
जब अपनी किस्मत दोस्तों से ज्यादा चमक जाती है।
धोखा देने वालो की कद्र करें,
ये भी उस्ताद का दर्जा रखते है।
आदत नही है मेरी यू
भावनाओ में बहने की
मगर कभी कभी मेरा दिल
खुद मुझे धोखा दे देता है..!
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें,
उनमें पराये कम, अपने ज्यादा मिलें !
बात को उनके दिल की हम समझ लेते हैं,
लेकिन हर बार वो हमें धोखा देते हैं,
क्या करें मजबूर हैं हम भी इस दिल से,
जानकर हर बात उन्हें बार बार मौका देते हैं।
अब मुझे ज़रूरत पड़ने लगी है चश्मे की,
लोगों के धोखे अब ठीक से नज़र नही आते मुझे
दिलों जान से चाहा था उसे,
लेकिन उसने मेरी मजबूरी को धोखेबाजी का नाम दे दिया।
बेवफाई का जख्म बड़ा गहरा होता है,
धोखे का दर्द हमें अब समझ में आता है।
जब भी दोस्तों की जरूरत को महसूस किया,
तब तब धोखा देकर उसने मुझे मायूस किया।
धोखा दे गया मुझे मेरा पसंदीदा शख्श,
जो लोग मेरे ना थे मुझे वही अच्छे लगे।
भरोसा जितना कीमती होता है
धोका उतना ही महंगा हो जाता है
ईमानदारी का दाम कोन जाने
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है … ।
जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में,
वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज बाजारों में !
दोस्ती ने तेरी दिया सुकून इतना,
बाद में तेरे बिन कोई अच्छा न लगा,
धोखा भी दिया तूने इस अदा से,
कि कोई भी तेरे बाद बेवफा न लगा।
हर किसी को आजमा कर बैठा हूँ,
मैं बेइंतेहा धोखा खाकर बैठा हूँ।
उसकी यादें सदाबहार है,
मगर अब वो मेरी पहुंच से बाहर है,
पाकर भी करूंगा क्या,
वो तो हमेशा से एक धोखेबाज है।
धोखे की इस दुनिया में, सच्चा प्यार किसे नसीब होता है,
दिल से खेल कर देखो, दर्द का एहसास खुद ही होता है।
तुम्हारे झूठे वादों की अब हमें परवाह नहीं,
धोखा खाकर हमने जीना सीख लिया है सही।
धोखा देने के हजार तरीके हो मगर सबसे घटिया,
मोहब्बत और हमदर्दी का दिखावा करना होता है।
Dhokebaaz Shayari In Hindi | Bewafa Dost Dhokebaaz Shayari In Hindi | Dhokebaaz Shayari | New Dhokebaaz Shayari | Hindi Dhokebaaz Shayari | Dhokebaaz Shayari Status | Dhoka Shayari | Dosti Me Dhoka Shayari | Matlabi And Dhokebaaz Dost Status In Hindi
सब लड़के धोखा नहीं देते,
मैं खुद एक लड़की केे लिए कई रातें रोया हूँ।
कितना गरीब हूं में उसने मुझे धोखा दिया,
और बदले में उसको कुछ नही दे पाया।
हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं,
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं।
ये शराब को जब चाढ़ता हूं हर रोज,
ताकी इसका नशा चढ़े,
और तेरे धोखेबाज इश्क़ का नशा उतरे
मेरी जेब में ज़रा सा छेद क्या हो गया,
सिक्के से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गए !
रिश्तों पर रुपयों की किश्ते जोड़ देते है,
खाली हो जेब तो अपने हर रिश्तें तोड़ देते है !
मेरे कुछ दोस्त बुरे वक्त में मेरी कमियां गिना रहे हैं,
होकर मतलबी वो अब दोस्ती के मायने बता रहे हैं।
तुम्हारी नजरों में जो चमक थी, वो सिर्फ धोखे का नशा था,
मोहब्बत के नाम पर, बस तुम्हारा एक धोखा ही बसा था।
इतना चाहने के बावजूद
हर पल खुश रहती हो
उस धोखेबाज के दर्द से
मुझे शापित रखती हो..!
धोखा खाकर हम संभल गए हैं,
अब किसी बेवफा के प्यार में नहीं मचलते हैं।
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ।
धोखे की राहों पर तुमने हमें छोड़ दिया,
दिल को टूटने का हर गम हमें दे दिया।
तुम्हारी यादें अब धुंधली हो गई हैं,
धोखे की सच्चाई से हम रूबरू हो गए हैं।
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ ,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
वो हंसती रही मेरे साथ, पर दिल में थी बेवफाई,
धोखा दिया उस मोहब्बत ने, जिसे माना था हमने सच्चाई।
जो दोस्त मुंह के आगे प्यार दिखाते हैं,
वही पीठ के पीछे खंजर घोप जाते हैं।
सबको लगता है खुश हूं मैं
सब के सब धोखे में हैं।
टूटा दिल मेरा बिखरे अरमान मेरे,
लगी ठोकर खाया धोखा बिखर गए आसमान सभी।
तेरी दोस्ती ने जो धोखा दिया,
उससे ज़्यादा तेरे जाने माने दुश्मन अच्छे थे।
पहले घर कच्चे, और रिश्ते पक्के हुवा करते थे,
अब घर पक्के और रिश्ते कच्चे हो गए हैं !
धोखेबाज दोस्तों की बस एक ही कहानी है,
जरूरत पड़ने पर धोखा देना उनकी निशानी है।
लोगों के सामने अच्छे और दिल में खराब हो गए हैं,
मतलबी दोस्त जिंदगी में बेहिसाब हो गए हैं।
अच्छे दोस्त भी अब आंखों में खटकने लगे हैं,
मतलबी लोग जब से दोस्त बनने लगे हैं।
बेवफाई का जख्म बड़ा गहरा होता है,
धोखे का दर्द हमें अब समझ में आता है।
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा।
वो हंसी चेहरे के पीछे, एक बेवफा दिल छुपा था,
धोखे की उस दुनिया में, मेरा प्यार तुझसे जुड़ा था।
कैसे कह दूँ यार मेने मोहब्बत मे कुछ पाया नही है,
उस सफ़र में धोखा हम भी दे सकते थे मगर,
रगो मे दौड़ती वफा से बगावत ही नही होती।
अपने जज्बातो को खुद में ही दबाये बैठे है
ये धोखेबाज दुनिया बहुत ही जालिम है
इन आंसुओं को अपने ही दामन में छुपाये बैठे है.!!
दो चेहरों का बोझ न उठाया कीजिये
दिल न मिले तो हाथ भी न मिलाया कीजिये !
लोग अब वक्त के साथ ही बदल जाते हैं,
दोस्त भी अब सच्चे मतलबी हो जाते हैं।
तुम्हारे झूठे वादों की अब हमें परवाह नहीं,
धोखा खाकर हमने जीना सीख लिया है सही।
क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो।
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता।
वो हंस कर मिलती रही, दिल में दर्द छुपा कर,
धोखे की आदत ने, हमें तन्हा कर दिया इस सफर में।
मुसीबत बता देती है कि कौन यार गद्दार है,
क्योंकि खुशी में तो हर कोई वफादार है।
हार जाते है अक्सर वो लोग जो उस इंसान से धोखा खाते है,
जिसके लिए उसने पूरी दुनिया को झूठा साबित कर दिया।
दिलों जान से चाहा था उसे,
लेकिन उसने मेरी मजबूरी को,
धोखेबाजी का नाम दे दिया !
कुछ दोस्तों की फितरत और मजबूरी होती है,
धोखेबाज दोस्तों से दूरी बहुत जरूरी होती है।
जब-जब जिंदगी में बुरा वक्त आता है,
मतलबी दोस्तों के चेहरे से नकाब उठ जाता है।
खड़े हैं दुनिया के मतलबी दोस्त हाथों में पत्थर लेकर,
बोलो मैं कहां जाऊं अपनी इस दोस्ती का मुकद्दर लेकर।
सपनों में जो खुशियां थीं, वो अब खो गईं,
धोखे की आग में हमारी मोहब्बत जल गई।
तेरे प्यार में मिली हमें, सिर्फ बेवफाई की निशानी,
धोखा देकर चली गई, छोड़ कर हमें इस वीरानी।
तेरे इश्क के हर लफ्ज़ में, बस एक धोखा ही था,
तूने अपने फरेब से, हमें अकेला छोड़ दिया।
तेरे इश्क के नाम पर, बस धोखा ही मिला,
तेरी झूठी मोहब्बत में, हमारा दिल ही जला।
कुछ दोस्त जरूरत के समय पहचानते ही नहीं,
संभालने के लिए हाथ बढ़ाया तो लगा,
वो मुझे पहचानते ही नहीं।
धोखा देती है मासूम चेहरों की चमक अक्सर,
हर कांच के टुकड़े को हीरा नहीं समझते।
अब मुझे ज़रूरत पड़ने लगी है चश्मे की,
लोगों के धोखे अब ठीक से नज़र नही आते मुझे।
दोस्ती में जो धोखा देते हैं,
उन्हें अकेलापन भी अच्छी तरह समझ आता है।
धीरे से इज़हार फिर प्यार और अब बेवफाई,
बड़ी चालाकी से उस धोखेबाज ने मुझे बर्बाद कर दिया !
जिंदगी को जीने का ऐसा कुछ अंदाज करो,
मतलबी दोस्तों को हरदम नजरअंदाज करो।
तेरे इश्क के हर लफ्ज़ में, बस एक धोखा ही था,
तूने अपने फरेब से, हमें अकेला छोड़ दिया
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।
धोखेबाजी करना आज आम बात हो गई,
सच्ची दोस्ती भी अब दगाबाज हो गई।
हम दोनो ही धोखा खा गए ,
मैंने तुम्हे औरो से अलग समझा और तुमने मुझे औरो जैसे समझा।
वो शख्स बड़ा मासूम था मोहब्बत से पहले
पता नहीं क्यू दिल में बसते ही
धोखेबाज़ हो गया !!
हर भूल तेरी माफ की हर खता को तेरी भुला दिया,
गम ये है कि मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया !