One Sided Love Shayari In Hindi : दोस्तों अगर आप किसी से गहरा प्यार करते हैं, लेकिन उसे अपने दिल की बात नहीं कह पाते, तो इसे एकतरफा प्यार (One Sided Love) कहते हैं। यह एक ऐसी स्थिति होती है जहां आप अपने प्यार को पूरी तरह से महसूस करते हैं, लेकिन सामने वाले को इसके बारे में बताने का साहस नहीं जुटा पाते। ऐसे में, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शायरी बहुत अच्छा माध्यम हो सकता है।
हम आपके लिए एकतरफा प्यार की शायरी लेकर आए हैं, जो आपको अपनी भावनाओं को खूबसूरत शब्दों में प्रकट करने में मदद करेगी। इस पोस्ट में आपको एकतरफा प्यार से जुड़ी शायरी, और इमेज मिलेगी, जो आपके दिल की बात को सुंदर तरीके से पेश करेगी।
हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी और आपकी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करेगी। तो दोस्तों चलिए One Sided Love Shayari In Hindi के सफर पर चलते हैं और अगर आपको One Sided Love Shayari In Hindi पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
Best One Sided Love Shayari | One Sided Love Shayari In Hindi | One Sided Love Shayari | One Sided Love Shayari 2 Line | One Sided Love Shayari In Hindi With Images | Best Shayari For One Sided Love In Hindi | One Sided Love Sad Shayari | One Side Love Shayari For Lovers
अगर मोहब्बत उनसे न मिले जिसे आप चाहते हैं !!
तो मोहब्बत उसको ज़रु देना जो आपको चाहते हैं !!
दूरी और बेरुखी का जब उनसे!!
जवाब माँगा गया!
तो हमें बेवफा बना के हमसे!!
रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया !
जैसे कोई चोर उसका धर्म नहीं चुरा सकता
यह वही है जो हम आपके लिए मानते हैं
दिन हुआ है तो रात भी होगी
मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी
वो प्यार है ही इतना प्यारा
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी
डर लगता है की तुझे कही खो न दू ,
फिर याद आता है की तू तो मेरी है ही नहीं….
“अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें,
एकतरफा इश्क़ है झेलना ही पड़ेगा।”
तू पसंद है मुझे बस ये कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ।
इकतरफा प्यार की अलग ही खासियत है,
न किसी को खोने का डर,
और न किसी को पाने की चाहत है।
तूने छोड़ा था जहां मेरा वो हाथ अभी भी है वही,
चलना तो चाहता हूं आगे बरसात तो है ही नहीं।
तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
मुद्दा ये है के भुलाया नही जा रहा..!!!
फुरसत में याद कर लेती थे हैं हमे,
और हम उसे प्यार समझ बैठा था।
कभी मुझको हसाए कभी!!
मुझको रुलाए मुझे !
कितना सताती है !!
वो लड़की बहुत याद आती है!
मैंने स्वीकार किया है कि प्यार एकतरफा था
अब मुझे पता है कि यह कौन है
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे|
केवल एक प्रार्थना स्वीकार करें
क्या तुम मुझसे शादी कर सकते हो”
“उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,
कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क़ तुमसे दोतरफा हो जाए।”
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है।
इकतरफा प्यार की कोई उम्मीद नहीं है,
इश्क़ तो बेशक है,
पर कोई इश्क़ करने वाला नहीं है।
वो मेरी ऐसी मुस्कान थी,
जिसे देख कर मेरी मां को मुझपर शक होता था..!!!
बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे,
जब मैने भी करली तो उन्होंने शोक बदल लिया..!!!
मेरी लाखो टेंशन के बीच तेरा एक कॉल आना,
मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ला देता है।
दुआ में कमी रह गई या मेरे इश्क़ में शायद,
तभी मेरी मोहब्बत का तुझे एहसास तक ना हुआ।”
देखा उसे जब पहली बार!!
हो गया दीवाना मैं यार!
कर के अंजना इकरार!!
ले गए दिल का चैन करार!
जिस दिन मैं तुम्हें देखूंगा
मुझे लगता है
यह दुनिया खूबसूरत है
लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबां प्यार का |
“इश्क़ भले ही एक तरफा था मेरा,
मगर पहल तुम्हारी नजरों ने भी किया ही था।”
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
अजीब ही होता है इकतरफा प्यार,
न ये तुम्हारा होता है,
और न ही तुम किसी और के हो सकते हो यार।
चांद का मिजाज भी तेरे जैसा है,
जब देखने की तमन्ना होती है नजर नहीं आता..!!!!
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है।
उनकी ना थी कोई गलती हमने ही कुछ गलत समझ बैठे
वो मोहब्बत से बात करती थी,और हम उसे मोहब्बत समझ बैठे!
दर्द का ही दिल दुखा !!
दिया मैंने उसी पे हस के!
मेरा दिल तुम्हारे साथ हो
प्रभु आपको भी प्यार करें
पलकों की इस लुक-छुपी को दिल कहते है,
मैं प्यार मान लू,
न कह के तुम हंस देती हो,
कैसे मैं इंकार मान लूँ !!….
“मैं नहीं जानता हूँ तुम्हारी रातें कैसे काट रही है,
मेरा तो हर पल तेरी यादों में गुज़रता है।”
वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,
एक तरफ़ा ही सही पर मैं उससे प्यार करता हूँ।
बड़ा ही बेदर्द होता है इकतरफा प्यार,
एक पूरी तरह इश्क़ में डूबा रहता है,
और दूसरा इस बात से अंजान रहता है।
जिसकी ना सुनकर वो उस दिन रोनें लगा था,
आज पता चला वो उसकी लिस्ट का तीसरा इश्क़ था।
“यकीं हुआ की दिल का साफ़ हूँ मैं,
तभी तो शायद ठुकरा दिया तुमने मुझे।”
आंखे ही देख कर फना हो गए उनकी,
पर्दा ना किया होता तो पर्दा कर गए होते..!!!
एक तरफा प्यार इस कब्र की तरह है
जिसका कोई वारिस न हो
नसीब का तो पता नहीं
पर दुआओं में हर वक़्त लबों पर
तेरा ही नाम आता है |
“इश्क़ में तुमने मुझे समझना तो दूर,
गलत समझने के लायक भी नहीं समझा।”
प्यार में मौत से डरता कौन है,
प्यार हो जाता है करता कौन है,
हम क्या आप पे तो सारी दुनियां फिदा है,
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।
बेहद मोहब्बत थी उनसे,
पर वो यह बात जान न पाई।
हम उनके इंतज़ार में तड़पते रहे,
पर उसको हमारी तड़प नजर न आई।
हर चलती फिरती लड़की पर लाइन मारू,
इतने भी सस्ते शोक नही रखता..!!!
झेल रहा था एकतरफ़ा इश्क को मैं,
झेलते झेलते अब आदत बन गई है वो।
मुझे ये यकीं है तुम्हारी
ये दुआ कभी कबूल ना होगी,
की मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगी
आजकल वो मुझे इग्नोर करने!!
लगी है लगता है बाते कही!
और करने लगी है!!
उसने प्रेम की सजा को अद्वितीय दिया
वह दुखी होने की आदत में पड़ गया
कुछ खुशबू सा लिखना था
क़िरदार से ज़्यादा क्या लिखूं
सुनो अब ज़िंदगी लिखनी है
दोस्त और रिश्तों से ज़्यादा क्या लिखूं |
“मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं।”
वो इस कदर रूठ गए हमसे,
बात तो दूर,
राह चलते नज़र भी चुरा लेते हैं हमसे।
हाथो की लकीरों के फरेब में मत आना यारो,
ज्योतिषियों की दुकानों पर मुकद्दर नही मिलते..!!!
जिस्म का दिल से अगर वास्ता नहीं होता !!
क़सम खुदा की कोई हादसा नहीं होता !!
वे लोग जायें कहाँ बोलिये खड़े हैं जो !!
उस हद के बाद जहाँ रास्ता नहीं होता !!
सिवा तेरे कहीं खोया नहीं मैं
घनी जुल्फों तले सोया नहीं मैं
कोई चुभती हुई तू बात तो कह
बहुत दिन हो गए रोया नहीं मैं
इश्क़ हम दोनों ने किया,
हमने उनसे इकतरफा इश्क़ किया,
उन्होंने हमें छोड़ गैरों से इश्क़ किया।
“झूठ कहते है लोग दुआएं कबूल होती है,
हमने तो हर दुआ में हमें ही माँगा था।”
तुम्हारी दुनियां में हमारी कीमत कुछ भी ना हो मगर,
हमने हमारी दुनियां में तुम्हे रानी का दर्जा दे रक्खा है..!!!
उसकी एक झलक पर दिल हार गए,
उससे मिलने के बाद एक तरफा प्यार जान गए।
तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
मेरे दिल को करार तब आएगा !!
जब वो हमारी आशिक़ बन जायेगे !!
मैं आपको चंद्रमा बताऊंगा, यह संभव है लेकिन
मुझे परवाह नहीं है अगर लोग आपको पूरी रात देखते हैं
अक्सर रोज सपने देखते हैं लोग
थोड़ी देर के लिए ही सही पर खुश होते हैं लोग
बेशक सपने पल दो पल के लिए ही आते हैं
पर इन पलों में जन्नत को जी लेते हैं लोग
तेरे इकतरफा प्यार में कुछ यूं बर्बाद हुए हम,
तेरी एक झलक पाते ही खुशी से आबाद हुए हम।
अब मैं थक गया हु,
हवा से कह दो, मुझे बुझा दे..!!!
उसकी आँखों में मैं हर पल खो जाता हूँ,
उसके ख्वाबों में खुद को ढूँढता हूँ।
कभी-कभी लगता है वो मेरी तरफ़ देखती है,
पर क्या ये सच है या बस मेरी बेवक़ूफ़ी है ?
अपना प्यार उसे दिखाना चाहता हूँ,
उसकी हसीं पर मुस्कुराना चाहता हूँ,
क्यो दुआ करूँ कि वो मेरा हो जाये,
पूरी उम्र उसके संग जीना चाहता हूँ।
मत कर इतना घमंड इस खूबसूरती!!
पर नहीं तो बहुत शर्मिंदा होना पड़ेगा!
अभी वक्त है संभल जाओ नहीं तो!!
रोना भी पड़ेगा!
कहा जाता है कि हर चीज का एक अंत होता है
फिर यह प्रेम किसी के लिए इतना तीव्र क्यों है?
तुम्हें देखकर कुछ बोल नहीं पाता हूं,
तुझे देखे बिना मैं चैन से रह नही पाता हूं|
हर एक सच्चा प्यार एकतरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है
Best One Sided Love Shayari | One Sided Love Shayari In Hindi | One Sided Love Shayari | One Sided Love Shayari 2 Line | One Sided Love Shayari In Hindi With Images | Best Shayari For One Sided Love In Hindi | One Sided Love Sad Shayari | One Side Love Shayari For Lovers
अचानक से हर ख्वाहिश दफन हो चुकी है कहीं,
जब से हमारा प्यार एकतरफ़ा हुआ है।
उसकी सारी पिक्स मैं सेव करता हु,
अंदर ही अंदर उसकी तरीफ़े भी करता हु,
मुझे पता नहीं मिलने वाली मोहब्बत मुझे,
फिर भी उसी से प्यार करता हु।
मेरी ज़िन्दगी ही बन जाएगी,
अगर तू मेरी ज़िन्दगी बन जाएगी।
आंखे पढ़ो और जानो हमारी रजा क्या है,
हर बात लफ्जों से हो तो फिर मजा क्या है..!!!
रोज तेरा इंतजार होता है,
रोज ये दिल बेकरार होता है, काश तुम समझ सकते की
चुप रहने वालो को भी किसी से प्यार होता है !
बदलते लोगों को उगते सूरज को!!
सलाम करते देखा है, मैंने तो वक़्त को!
भी अपना ‘बयान’ बदलते देखा है.!!
इस व्यक्ति को समझाना कितना कठिन है
जो न तो क्रोधित हो और न ही बातूनी
एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया,
दिल एक बार फिर मोहब्बत में जख्मी हो गया|
दिल ने सोचा कि इसे तोड़ना चाहेगा
मानो या न मानो, भले ही वह टूट गया हो, यह बहुत चाहता है
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह जो झुक जाए !
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए !
काश वह आकर बोलता
सुनो, वे अपने बारे में परवाह नहीं करते
मेरी लाखो टेंशन के बीच तेरा एक कॉल आना,
मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ला देता है।
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है।
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।
इस दुनिया की परवाह नहीं करते हम,
अगर तू साथ दे,
तो इस दुनिया से भी लध लेंगे हम।
ख्वाहिश भले ही छोटी हो,
मगर उसे पूरा करने के लिए,
दिल का होना बहुत जरूरी है
तेरी याद में देर रात तक जग लेता हूं,
तेरी गोद समझकर तकिए पर सर रख लेता हूं,
तू भी तो जी रही है ना मेरे बिना,
बस यही सोच कर मैं भी हर रोज जी लेता हूं।
दिल को जैसे तैसे बहला रक्खा है,
तू आएगा यही वहम दिला रक्खा है..!!!
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है.
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा !
जिसकी ना सुनकर वो उस दिन रोनें लगा था,
आज पता चला वो उसकी लिस्ट का तीसरा इश्क़ था।
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा
बड़े अदब से उन्होंने मुझे इश्क़ में इंकार किया,
कहा के मुझसे अच्छी और मिल जायेगी।
एक खता हम दिन-रात किया करते है,
उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है।
हमारे रिश्ते में अलग ही खूबसूरती है,
न किसी को बन्धन,
और न किसी को छोड़ने की मज़बूरी है।
उनसे मिलने से पहले अपनी ज़िन्दगी में
खुश थे हम,
इकतरफा प्यार में मिले हैं सिर्फ
दुःख ओर गुम।
साफ दामन का दौर अब खत्म हुआ,
लोग अपने धब्बों पर गुरुर करने लगे..!!!
दिल की बातें दिल से न कह पाऊं,
तेरी यादों में हर पल जलती रहूं।
तेरी ख़ुशबू सा है तेरा ज़िक्र,
तेरी हर बात में है मेरा धड़कना।
अपनी पहली मोहब्बत को हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर,
कि जब चाहकर भी दिल से निकाल न सके।
ऐसा लगता है कि आक्रोश अभी भी है
उसने अपना हाथ पकड़ रखा था लेकिन उसे दबाया नहीं था
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
जब जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है|
हरदम तेरा ही ख्याल आता है,
क्या तुझे भी इश्क है ये सवाल आता है,
थक ना जाऊं अकेले ही इश्क करने में,
अब दिल तेरा साथ चाहता है।
एकतरफा प्यार में यह तय होता है
जिससे इश्क करो
वो इश्क़ कभी मुकम्मल नहीं होता है।
उतार कर फेंक दी उसने तोहफे में मिली पायल,
उसे डर था छनकेगी तो याद बहुत आऊंगा मैं..!!!
कभी तू मेरे दिल की बातें समझ पाएगी,
ये ख़्वाब मेरा सच होगा किसी दिन या नहीं।
पर तब तक, जीता रहूँगा मैं तेरी यादों में,
एक तरफ़ा प्यार की ये कहानी, जो हर पल जीता हूँ मैं।
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना
लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम.
यही अंजाम है इकतरफा इश्क़ में,
जिससे इश्क़ हो ,
वो कभी नहीं होता नसीब में।
उसकी डोली कोई और ले गया,
हम तो परदेश में कमाते रह गए…!!!
तेरे बिना जीना भला कैसे बताऊं,
जिंदगी के हर मोड़ पर तेरा ही इंतजार करता हूँ।
कभी-कभी मन में ख्याल आता है,
क्या तू भी मेरे दिल की धड़कन सुन पाती है।
उसकी एक प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है,
उसकी प्यारी आंखे दुनियाँ भुला देती है,
आएगी फिर आज वो ख्वाबों में यारों,
बस यही उम्मीद मुझे रोज सुला देती है।
इश्क़ की गहराई को समझना है अगर,
तो डूबने के डर को भर फेंकना होगा
शुकून गिरवी है उसके पास,
मोहब्बत उधार ली थी जिससे..!!!
न कोई किसी के पास होता है न कोई किसी से दूर होता है,
प्यार खुद चल के आते है जब कोई किसी के नसीब में होता है!
अब मौत को हमसे नाराज होने से रोकें
यह बहुत बदल गया है जिसके लिए हम जीवित थे
हर एक सच्चा प्यार एकतरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है |
वो परी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ,
एक-तरफा ही सही पर मैं उसी से प्यार करता हूँ।
जिसे हमने चाहा जरूरी नहीं,
की वो हमें भी चाहे।
इकतरफा प्यार अलग ही चीज़ है,
हम उस चाहे और वो किसी और को चाहे।
ये तेरे बिना जीना मुश्किल है,
पर तेरी यादों में ही खुद को खो जाता हूँ।
अपने प्यार की दास्तान तुझसे कह नहीं पाऊं,
बस एक तरफ़ा प्यार की इस कहानी को जिया जाता हूँ।
वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,
एक तरफ़ा ही सही पर मैं उससे प्यार करता हूँ।
एक तरफा प्यार शायरी
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं !
उसकी आँखों में मैं हर पल खो जाता हूँ,
उसके ख्वाबों में खुद को ढूँढता हूँ।
कभी-कभी लगता है वो मेरी तरफ़ देखती है,
पर क्या ये सच है या बस मेरी बेवक़ूफ़ी है?
अच्छा लगता है
जब मेरे बिना कुछ कहे तुझे देखकर
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है|
अगर इश्क़ न था तो साफ कह देते,
हम तुम्हारी यादों के सहारे सपने तो न बुनते।
मत भागो उनके पीछे,
जिनको तुम्हारे आगे और भी लोग नजर आते है..!!!
तेरी यादों में बसा हूँ, तेरे ख्वाबों में खोया हूँ,
हर पल तेरी यादों से अपनी रूह को भर लिया हूँ।
तेरे बिना जीना मुश्किल है, पर तेरे साथ नहीं हूँ,
मेरा दिल हमेशा से तेरी तलाश में बेकरार है।
मंजूर है हमें उनका नज़रअंदाज़ भी करना,
बस वो दिखते रहें शहर में हम जिंदा रहेंगे।