Feeling Shayari In Hindi : अगर आप किसी को अपनी भावनाएँ बताने में संकोच करते हैं या अपने दिल की बात सही ढंग से नहीं कह पाते हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए लाए हैं खास “Feeling Shayari” जो आपकी भावनाओं को सही शब्दों में व्यक्त करने में मदद करेगी।
हम सभी जानते हैं कि कभी-कभी शब्दों को सही तरीके से व्यक्त करना मुश्किल हो जाता है, खासकर जब बात दिल की होती है। इसलिए, हमने आपके लिए हिंदी में कुछ बेहतरीन फीलिंग शायरी तैयार की है, जिसे आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ शेयर कर सकते हैं।
इसके अलावा, हमने फीलिंग शायरी की कुछ खूबसूरत इमेजेज़ भी शामिल की हैं, जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने खास लोगों को भेज सकते हैं। ये शायरी और इमेजेज़ आपकी भावनाओं को बेहतर तरीके से प्रकट करने में मदद करेंगी और आपके संदेश को और भी प्रभावशाली बना देंगी।
तो, चाहिए बिना किसी देर के, इन फीलिंग शायरी को पढ़ें और अपने दिल की बात शेयर करें। हमें उम्मीद है कि ये Feeling Shayari In Hindi आपके दिल की गहराइयों को सही तरीके से व्यक्त करने में सहायक साबित होगी और आपके रिश्तों में एक नई मिठास लाएगी।
Feeling Shayari | Feeling Shayari In Hindi | Feeling Shayari In Hindi 2024 | Best Feeling Shayari In Hindi 2024 | Best Feeling Shayari | Feelings Alone Status | Heart Touching Shayari 2 Line | Love Feeling Shayari | Sad Feeling Shayari
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है !
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
चेहरे पर हंसी छा जाती है
आँखों में सुरूर आ जाता
जब तुम मुझे अपना कहते हो
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
कांटे तो नाम से बदनाम है वर्ना
चुभती तो निगाहे भी है और,
काटती तो जुबान भी हैं।
जिसके आने से मेरे ज़ख्म भरा करते थे !!
अब वो मौसम मेरे ज़ख्मो को हरा करते हैं !!
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं !
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया..!!
“ना तुझ में कोई खुशबु है, ना तुझ में नमी।
फिर कैसे मैं तुझे, हवा में भी Feel करता हूँ।”
भुलना भुलाना दिमाग का काम है,
तुम दिल मे रहती हो बेफिक्र रहो।
काश तुम भी मुझे एसे चाहो,
जैसे तकलीफ में इन्सान सुकून चाहता है !!
आँखों से भी लिखी जाती है दास्तानें !!
हर कहानी को कलम की जरूरत नहीं होती !!
मुझे भेजा था रब ने दुनियां देखने को
और मैं एक ही चहरे को तकता रह गया !
चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं!
अब मत खोल मेरी ज़िंदगी की पुरानी किताबों को,
पहले जैसा मैं रहा नहीं, नया हूँ वो मिलूंगा नहीं।
“कुछ हफ्ते पहले दिल मांग कर गया था,
मैं दिल हाथों में ले कर खड़ी हूँ कुछ हफ्तों से।”
जहर दिल में है जुबां गुड़ की डली है यारों
ये जो दुनिया है बस ऊपर से भली है यारों
झुक के तेरे आगे ये इकरार करती हूँ मैं !!
तुमसे मेरी जान बहुत प्यार करती हूँ !!
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है
जब तुमसे दिल की बातें होती है !
अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो,
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो..!!
अंधे निकालते है नुक्स मेरे किरदार में,
और बहरो को ये शिकायत है कि हम झूठ बोलते है।
“तुम्हारे लिए जो मेरी Feeling है,
कभी भी किसी और के लिए हो नहीं सकती।”
और कितना दूर जाऊ मैं अपनी यादों से,
अब तो अपना अक्स भी मुझे अनजाना सा लगता है।
जानते पहचानते लोग किसी काम के नहीं निकले,
अंजान लोगों ने उम्मीद से ज्यादा मदद की..!!
माना कि सब के सामने मिलने से है हिजाब
लेकिन वो ख़्वाब में भी न आएँ तो क्या करें
चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !
इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं..!!
कुछ किरदार से निकलती है वफादारी की महक,
वक्त का मारा हर इंसान बेईमान नही होता।
“तुम बस बदल जाओ,
मेरी Feeling भी तुम्हारे लिए बदल जायेगी।”
समंदर तो नाकाम रहा मुझे डुबाने में,
अब तेरी आंखों की बारी है।
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश।
सारी दुनिया की मुहब्बत से किनारा कर के !!
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा कर के !!
जुबान लड़ाना मूर्खी का काम है
तुम तो समझदार हो आओ नैन लड़ाए !
गरीबी खुद के सिवा औरो पे असरदार नहीं होती,
शायद इसलिए भूखो की कोई सरकार नहीं होती..!!
पहली बरसात गिरी और कानों को बस इतना कह गयी।
गर्मी किसी की भी हमेशा नही रहती।
“तुम नहीं होती तो,
मेरी Feelings का क्या होता।”
फितरत थी उसकी धोका देना,
धोके से हर बार धोके दिए।
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे।
चाहत में हमने उनको बस बेवजह ही चाहा !!
लेकिन वो हमेशा हमें चाहने की वजह पूछते रहे!!
गिले भी हैं तुझसे शिकायतें भी हजार हैं
फिर भी जाने क्यों मुझे तुझसे ही प्यार है !
कभी रो के मुस्कुराए,कभी मुस्कुरा के रोए,
जब कभी तेरी याद आयी , तुझे भूला के रोए।
तेरे नाम को न जाने कितनी बार लिखा हमने।
जितना लिख के खुश हुए,उतना मिटा के रोए।।
“ज़िंदगी तुम्हारी है,
अपने Feel के साथ जिओ।”
गलतफहमी मैं थे वो के हम,
धोके मैं है जो इतने हमे धोके दिए।
आदत हो गई है तन्हाई काटने की
हिम्मत नहीं होती अब किसी से
दिल लगाने की..!!
पतझड़ में केवल पत्ते गिरते है।
नजरों से गिरने का कोई मौसम नही होता ।
रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो
गाल आपका हो और किस हमारा हो !
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं..!!
लोहे की बेड़ियों से ज्यादा असर रखता है सिंदूर।
दो दिल बिना मर्जी के पूरी जिंदगी गुजार देते हैं।
“कहाँ मन्नत मांगू,
कि तू मेरी हो जाए।”
ये तो बस वोही जान सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने ज़िंदगी में किसी को पाने से पहले खोया हो।
जाया ना कर अपने अल्फ़ाज़ हर किसी के लिए
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है।।
तुम्हें देखकर मैं खुद को भूल जाता हूँ
तन्हाई में अक्सर ग़ज़ल गुनगुनाता हूँ ।
इश्क़ हो गया है या कोई और बला है,
बेवजह यूँ हर घड़ी अब मुस्कुराता हूँ ।।
मुझे कबूल ये भी नही तुझे आइना देखे,
तुझे बस मैं देखू, या फिर मेरा खुदा देखे !
तेरे पहलू मे जो वक्त हमने था गुजारा,
लाख कोशिशें की पर बहुत मुश्किल था उसे भुलाना..!!
अच्छा है ये दिल अंदर होता है,
बाहर होता तो हमेशा पट्टी में लिपटा रहता !!
“ज़िंदगी की दरिया में,
जो बेखौफ तैरते है वही पार कर पाते है।”
हर कोई नहीं समझ सकता दर्द हर किसी का,
रोटी की अहमियत सिर्फ भूखे को पता होती है।
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो
हसीं चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो !
दर्द जब हद से ज्यादा बढ़ जाए,
तो वो ख़ामोशी का रूप ले लेता है।
इस बारिश में गर तू साथ हो तो फिर क्या बात हो,
भीग जाऊ तेरे इश्क़ में, तो कुछ और बात हो।
“फिर एक दिन वो लोग भी सो जाते है,
जिनको रात भर नीद नही आती…”
“तू तो साथ नहीं रही,
तेरी आदतें अभी भी मेरे साथ रहती है।”
मुझे तो आज पता चला की मैं किस कदर तन्हा हूँ,
पीछे जब भी मुड़ कर देखूं तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है।
ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है,
तो हकीकत ने सिखाया चुप रहकर जीना कैसे है!
लोहे की बेड़ियों से ज्यादा असर रखता है सिंदूर।
दो दिल बिना मर्जी के पूरी जिंदगी गुजार देते हैं।
अकेले जीना सीख जाता है,
इंसान जब उसे पता लग जाता है
की अब साथ देने वाला कोई नहीं है।
हर पीछे पड़ने वाला शख्स,
आशिक नही होता।
मेरी ज़िंदगी के खास पल वो है,
जो तुम्हारे साथ बिताएं।
दवाई सस्ती कर दो साहब,
अब बेटे से पैसे मांगने में शर्म आ रही है।
वक्त और दुनिया किसी के लिए नहीं रूकती,
मैं बस तुम्हारे इंतज़ार में अपनी दुनिया रोक के बैठा हूँ।
तेरी कारीगरी भी अब पहले सी न रही,
तू हर शख्स को इंसान बनाता क्यों नहीं।
गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ या आवाज हूँ,
जो भी हूँ मैं, बस तुम बिन उदास हूँ!
तेरी हर ख़ुशी में मैं खुद को पाता हूँ,
तेरे बिना हर दर्द को सहता रहता हूँ।
ज़हर भी खा लो और मौत भी न आए !!
ऐसी चाहत है अगर तो इश्क कर लो !!
सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है !
कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं वो लोग,
जिन्हें हम जिंदगी समझ कर कभी खोना नहीं चाहते।
उम्मीद है कि एक दिन बदलेगी जिंदगी।
बंजर जमीन पर भी घास उग आते है।
आज भी तुम्हें महसूस करता हूँ,
ज़िंदगी के सफर में।
क़सूर उनका नहीं जो मुझसे दूरियाँ बना ली हैं,
रिवाज़ ही है ज़माने में पढ़ी किताबें ना पढ़ने का।
अपने ही दुख महसूस नहीं होते,
मुझे इस दुनिया ने पत्थर बना दिया।
दोस्ती में दिल की हर बात समझ जाते हो तुम,
बिना बोले हर दर्द को चुपके से बयां कर जाते हो तुम।
Feeling Shayari | Feeling Shayari In Hindi | Feeling Shayari In Hindi 2024 | Best Feeling Shayari In Hindi 2024 | Best Feeling Shayari | Feelings Alone Status | Heart Touching Shayari 2 Line | Love Feeling Shayari | Sad Feeling Shayari
हर ख्वाहिश अधूरी है आपके बिना
हर गुजारिश अधूरी है आपके बिना
अगर जिंदगी मिली कई बार भी हैं
तो जिंदगी अधूरी है आपके बिना
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं !
मज़ा तब है रिश्ते में जब तू भी उतना ही डरे मुझे खोने से,
जितना मैं डरता हूँ तुम्हे खोने से..!!
कभी तो खर्च कर दिया करो , खुद को मुझ पर।
ये तसल्ली तो रहे कि मामूली नही है हम।
Feeling का पता नहीं लेकिन जब से तुम मिले हो,
सब अच्छा लगने लगा है।
दर्द का कहर बस इतना सा है,
आँखें बोलने लगी आवाज़ रूठ गयी।
तेरी मुस्कान भरी हर बात समझ जाता हूँ
तेरी ख़ामोशी में छुपे दर्द को बयां करता हूँ।
बदल जाते है वो लोग भी वक़्त की तरह !!
जिन्हे हम हद से ज़्यादा वक़्त देते है !!
मैंने आज तक हर रिश्ते दिल से और सच्चाई से निभाये हैं,
लेकिन मिला कुछ भी नहीं आंसुओ के सिवा।
आखिर कह ही डाला उसने एक दिन,
इस कदर टूटे हो बिखर क्यो नही जाते।
कब तक निभाओगे ये दर्द भरी जिंदगी।
किसी रात खामोशी से मर क्यो नही जाते।
परेशानियां तो हर किसी की जिंदगी में है साहब,
उदासियां चेहरे पे दिखाई दे ये जरुरी नही।
तुम्हारी कसम,
Feel करते है तुम्हें सबसे ज्यादा हम।
मै फिर से गिरूँगा ये ग़लतफ़हमी दूर कर लो,
वो दिल की गलती थी की हम लड़खड़ा से गए थे।
दोस्ती में अनजान से रिश्ते भी बेहद करीब हो जाते है
बिन कुछ कहे हमारे सारे दर्द हमसे चुरा ले जाते है..!
सारी दुनिया की मुहब्बत से किनारा कर के !!
हमने रखा है फकत खुद को तुम्हारा कर के !!
तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ !
बिखरे हुए ख्वाबों को हम लौटा ना सके,
बिछड़े हुए दोस्तों को हम मिला ना सके।
कई रातें गुजरी हैं खोए हुए सपनों में,
अब तो बस अधूरी है ये ज़िंदगी, इसे पूरा ना सके।
तेरे हाथों पे मेरे नाम की मेंहदी तो लगा !!
तेरे सामने हाज़िर ना होऊं तो कहना !!
जिन्हें प्यार नहीं रुलाता,
उन्हें प्यार की निशानिया रुला देती है..!!
दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से,
वो हो गया वाकिफ मेरे हर ठिकाने से
अगर न लिखते हम तो कबके राख हो गए होते,
दिल के साथ साथ रूह में भी सुराख हो गए होते।
कुछ किरदार से निकलती है वफादारी की महक
वक्त का मारा हर इंसान बेईमान नही होता
जब तक असमान में सितारे रहेंगे,
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे !
बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है…!!
वो एक ख़त जो उसने कभी लिखा ही नहीं
मैं हर रोज़ उसका जवाब तलाश करता हूँ
प्यार या नफरत सिर्फ बच्चे करते हैं,
बड़े होकर आदमी सिर्फ व्यापार करते हैं।
हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो !!
जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे !!
तकलीफ तो जिंदगी देती हैं,
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं..!!
अगर तुझको मेरी मोहब्बत का एहसास नहीं,
टूट कर रोये तेरी याद में वो दिल मेरे पास नहीं.
हर दिन तेरा दीदार हो
फिर चाहे दुख हज़ार हो !
दूरियां तो बहुत है बीच हमारे पर,
तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे..!!
जब भी आंखें बंद होती है,
कसम से तू ही मेरी रूह के करीब होता है..!!
तरस गए हैं हम तेरे मुँह से कुछ सुनने को ,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दें|
काफी समझदार थी वो मगर मुझे समझ नहीं पाई,
डिग्री रद्दी के भाव बिक जाती है जब जिंदगी इंटरव्यू लेना शुरू करती है।
इस बारिश में गर तू साथ हो तो फिर क्या बात हो,
भीग जाऊ तेरे इश्क़ में, तो कुछ और बात हो।
होंठो पर हंसी आंखों में नमी है,
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है !
जो मेरे बिना खुश हैं,
मै उसे क्यों परेशान करू.!
तुमने समझा ही नहीं कभी और न समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा..!!
जिनके लिए हम हर रात जगते है,
वो किसी और की बाहों में आराम से सोते है।
दिल यह मेरा आपसे प्यार करना चाहता है
आपसे मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
धड़के अगर जितनी भी यह
हर बार आप का दीदार करना चाहता है
कुछ हो न हो सभी को ज़िन्दगी में
एक बार सच्चा प्यार जरूर होता है,
और वो कभी पूरा नहीं होता..!!
बहुत याद आते हो तुम,
दुआ करो मेरी चली जाए।
समझाने वाले तो लाखों हैं मेरे पास भी
पर मुझे समझने वाला मेरे पास एक भी नहीं है।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !
प्यार उससे नहीं होता जिसके साथ रहा जाए,
प्यार तो उससे होता है जिसके बिना ना रहा जाए..!!
मिजाज यार का बिच्छू सा है,
प्यार करना चाहो तो डंक मारता है।
जब तुम्हारे दिल की बातों को
कोई समझ ना सके तो…
देख कर अनदेखा करना ही बेहतर है!!
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ