Gulab Shayari In Hindi 2024 : दोस्तों, जब किसी लड़की को प्रपोज़ करने की बात आती है, तो हम लड़के अक्सर गुलाब या रोज़ देकर अपने दिल की बात कहने की कोशिश करते हैं। गुलाब की मिठास और उसकी खूबसूरती का जादू ऐसा होता है कि लड़कियाँ इसे पाकर जल्दी ही हाँ कह देती हैं। खासकर अगर आप रोज़ डे के दिन गुलाब देकर अपनी भावनाओं का इज़हार करते हैं, तो इसका असर और भी खास हो जाता है।
और अगर उस गुलाब के साथ एक खूबसूरत शायरी भी कह दी जाए, तो बात ही कुछ और होती है। शायरी का जादू दिल को छू लेने वाला होता है, और जब यह गुलाब के साथ जुड़ जाता है, तो इसका असर और भी गहरा हो जाता है।
तो आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आये हैं Gulab Shayari In Hindi 2024 | इन शायरियों के जरिए आप अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोकर अपने दिल की बात अपने प्रियजन तक पहुंचा सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको हमेशा नई और दिल को छू लेने वाली शायरियाँ मिलती रहेंगी, जो आपकी हर बात को और भी खास बना देंगी।
तो चलिए चलते हैं Gulab Shayari In Hindi के एक मजेदार सफर पर जो आपको जरूर पसंद आएगी।
Latest Best Gulab Shayari In Hindi 2024 | Rose Day Shayari | Gulab Shayari In Hindi | Best Gulab Shayari In Hindi | Gulaab Shayari | Happy Rose Day Shaya | Happy Rose Day Shayari For Wife | Latest Gulab Shayari
तितली से दोस्ती न गुलाबों का शौक़ है
मेरी तरह उसे भी किताबों का शौक़ है
गुलाब टहनी से टूटा ज़मीन पर न गिरा,
करिश्मे तेज़ हवा के समझ से बाहर हैं!
आज रोज़ दिन पे, तुम्हें गुलाब देते हैं,
प्यार भरी शायरी के संग सुनाते हैं।
तुम्हारी हर मुस्कान के लिए, यह गुलाब हैं,
तुम्हारे साथ बिताए हर पल के लिए, यह गुलाब हैं।
फूल है गुलाब सा कितने कांटों से चुबोगी
तुम मिलो या ना मिलो पर हमेशा मेरे दिल में रहोगी।
आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।
लो हमारा जवाब ले जाओ
ये महकता गुलाब ले जाओ
जिन्दगी कुछ यूँ उलझ कर रह गई
जैसे काँटों के बीच उलझे हो गुलाब
सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे,
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चलेगा!
गुलाब की खुशबू सी बिखरी हैं हवाओं में,
तुम्हारी यादों के इशारों में।
हैं ये रोज़ दिन, मेरी ज़िन्दगी के लिए,
तुम्हारे प्यार के हर पलों के लिए।
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करँ
वो खुद गुलाब थी उस को गुलाब क्या देता
हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
Happy Rose Day
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूँ
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता
आशिक़ों के महबूब के पैरो की धुल हूँ
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूं,
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता!
रोज़ दिन पर तुम्हें ये गुलाब देते हैं,
तुम्हारी मोहब्बत को यह इज़हार करते हैं।
तुम मेरे जीवन का हर अस्तित्व हो,
प्यार की दुनिया में तुम्हीं मेरा लिए अरमान हो।
बीते साल के बाद फिर से रोज डे
आया हैं मेरी आँखों में सिर्फ
तेरा ही सुरूर छाया हैं जरा तुम आकर तो देखो
एक बार तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या प्यारा सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
Happy Rose Day Baby
दिल का गुलाब मैंने जिसे चूम कर दिया
उस ने मुझे बहार से महरूम कर दिया
सात फरवरी को साथ तेरा पाने को
दिल से तेरे दिल मिलाने को
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को
आ जा गले से लगा ले अपने इस दीवाने को
नए दौर के नए ख़्वाब हैं नए मौसमों के गुलाब हैं,
ये मोहब्बतों के चराग़ हैं इन्हें नफ़रतों की हवा न दे!
हर रोज़ दिन का एहसास तुम्हारे साथ हैं,
मेरी धड़कनों की तारीफ तुम्हारे साथ हैं।
तुम मेरे लिए संसार हो, मेरी ज़िंदगी की कहानी हो,
रोज़ दिन के इस मौके पर, तुम्हें यह गुलाब देते हैं।
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो.
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है
Happy Rose Day
गुलाब लाए हैं तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हीरा है कि
कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।
Happy Rose Day
काँटों में गुलाब की तरह खिलना है जिन्दगी,
गैरों से भी अपनों की तरह मिलना है जिन्दगी।
दिन में आने लगे हैं ख़्वाब मुझे,
उस ने भेजा है इक गुलाब मुझे!
तेरे प्यार से महकते हैं ये गुलाब,
तेरी हर मुस्कान से जगमगाती हैं रात।
तू मेरी जिंदगी का सहारा हैं,
तुझे याद करने का हर दिन मुबारक हैं।
किसी फूल में उतनी खूबसूरती नहीं,
जितना आपके चेहरे पर खूबसूरती है
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह..
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं |
Wish You Prosperous Rose Day
हर पल खूबसूरत लगता है आजकल,
गुलाब में एक चेहरा दिखता है आजकल।
किसी के लम्स की तासीर है कि बरसों बाद,
मिरी किताबों में अब भी गुलाब जागते हैं!
तेरा नाम लेते ही मेरे दिल की धड़कन तेज़ हो जाती हैं,
तेरे प्यार में सजी हुई मेरी दुनिया हंसी से भर जाती हैं।
रोज़ दिन के इस मौके पर, ये गुलाब तेरी यादों में तैयार हैं,
दिल मेरा तेरे लिए बहुत बेकरार हैं।
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं.
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता।
काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था
जली हैं धूप में शक्लें जो माहताब की थीं,
खिंची हैं कांटों पे जो पत्तियां गुलाब की थीं!
तेरे होंठों को चूमने का मन करता हैं,
तेरे आगे झुकने का जी मिलता हैं।
तू हैं मेरे जीवन की मिठास,
रोज़ दिन पर तुझे देते हैं ये गुलाब का सौगात।
फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको
Happy Rose Day
दिन में आने लगे हैं ख्वाब मुझे
उस ने भेजा है गुलाब मुझे
एक खूबसूरत ख्वाब हो आप,
दिल को छू जाने वाले अहसास हो आप
आपको क्या दें गुलाब हम,
गुलाबो में खूबसूरत गुलाब हो आप
Happy Rose Day
बुरी सरिश्त न बदली जगह बदलने से !!
चमन में आ के भी काँटा गुलाब हो न सका
इक शगुफ़्ता गुलाब जैसा था,
वो बहारों के ख़्वाब जैसा था!
तुझे पाकर हर दिल खुश हैं,
तेरे बिना ये जहां अधूरा हैं।
मेरा जीवन तुझ पे कुर्बान हैं,
रोज़ दिन पर तेरे लिए ये गुलाब हैं।
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं
गुलाब का दिन मुबारक हो
Happy Rose Day 2024
उनकी जुल्फों की खूबसूरती और बढ़ गई,
जब एक गुलाब उनके बालो में सज गई.
तेरे लिए सबसे प्यारी हैं ये चाँदनी रातें,
तेरे हर हंसी को सजाती हैं ये रातें।
तू मेरी ज़िंदगी का एक ख़ज़ाना हैं,
रोज़ दिन के मौके पर, तुझे देते हैं ये गुलाब की मला।
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया,
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया,
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आंखों में आया
Happy Rose Day Darling
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ
क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं!
तेरी आँखों में खो जाते हैं हम,
तेरी कसम में सो जाते हैं हम।
तू हैं मेरी रोशनी की किरण,
रोज़ दिन पर तुझे देते हैं इस गुलाब के बदले में जीवन भर की इबादत।
फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको
Happy Rose Day
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते !!
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ !!
आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे।
Happy Rose Day 2024 My Love
महक मोहब्बत की भरी है,
इसमें हमारे प्यार का अहसास है,
लाए सिर्फ आपके लिए,
ये गुलाब बेहद खास है।
हैप्पी रोज डे
मेरी बेचैनियों का कुछ यूँ हिसाब रखना,
कि हर हिचकी पर तुम इक गुलाब रखना.
तेरी मुस्कान से ही मेरे होंठों पर एक हंसी खिल उठती है,
तेरे होने का अहसास मेरी साँसों में बस जाता है,
ये सुंदर गुलाब तेरी यादों का हिस्सा है,
जिन्हें देखकर फिर से वह खुशियाँ जवां हो जाती हैं!
दिल की हर धड़कन कहती हैं,
तू मेरे लिए सबसे प्यारी हैं।
तेरी हंसी से सजती हैं ये दुनिया,
तेरे साथ हर पल बिताना चाहती हैं ये जिंदगी का रंगीन सफर।
नाजुक सही पर गुलाब प्यारा है,
समेट हम लाए प्यारा हमारा है,
अब सम्भालों तुम इसको
गुलाब पर ही नहीं हम पर भी हक तुम्हारा है।
आज भी वो गुलाब मेरी किताब में है
जो गुलाब तूने मुझे गिफ्ट में दिया था
तेरी यादों के गुलाबों में उलझी है ज़िन्दगी तू जब तक न लौटे,
तेरा इंतज़ार ही मेरी बंदगी।
रोज़ दिन की ख़ुशबू याद आती हैं,
तेरी यादों की मिठास छाती हैं।
तेरे बिना ज़िंदगी बेकार हैं,
रोज़ दिन पर तुझे देते हैं ये गुलाब की मदहोश ख़ुशबू।
सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चलेगा
तुम रखा करो कोशिश यूं ही गुलाब सा खिलने की,
इस दिल में रहेगी ख्वाहिश तुमसे बार-बार मिलने की।
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इनकार करने पर चाहत का इजहार क्यों है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में मैं शायद….
फिर हर मोड़ पे उसी का इन्तजार क्यों है।
रोज़ दिन के इस मौके पर मैं क्या दूँ?
तू ही तो हैं जिसे सबसे प्यारे तुझे दूँ।
हर पल मेरी दुआ तुझे छू ले,
रोज़ दिन के मौके पर मैं तुझे बस चाहता हूँ।
तेरे लिए मेरे दिल में हर दिन गुलाब खिलता हैं,
तेरी हंसी में मेरी ज़िंदगी झुमती हैं।
मेरे दिल में सिर्फ तेरी ही यादें बसी हैं,
रोज़ दिन के इस मौके पर तुझे देते हैं
ये गुलाब के अलावा अपना पूरा प्यार।
बिछे थे राहों में फूल कितने
जो भा गया वो गुलाब हो तुम
आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं,
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ,
आकर तेरी जुल्फों के सायें में,
सारी दुनिया को भुला दूँ.,
हर रोज़ दिन पे ये रंग बदलते रहें,
हर क़दम पे तेरी खुशियाँ बने रहें।
तू हमेशा ऐसा बना रहेगी, मेरी हंसी का कारण,
रोज़ दिन पर तुझे देते हैं ये गुलाब के साथ मेरी जिंदगी की खुशियाँ।
आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ
आकर तेरी जुल्फों के सायें में सारी दुनिया को भुला दूँ
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी!
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूं
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता
ना जाने कितनी दिलो को जोड़ देगा आज,
डाली से टूटकर वो एक फूल गुलाब का।
आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे!
Latest Best Gulab Shayari In Hindi 2024 | Rose Day Shayari | Gulab Shayari In Hindi | Best Gulab Shayari In Hindi | Gulaab Shayari | Happy Rose Day Shaya | Happy Rose Day Shayari For Wife | Latest Gulab Shayari
रोज़ दिन पर ये गुलाब तुझे देना चाहता हूँ,
तेरी मोहब्बत को यह इज़हार करना चाहता हूँ।
तू हिम्मत बंद कर, ज़िंदगी के रंग में गुम हो जा,
मैं तेरे साथ हर पल को रंगीन बना दूँगा।
कभी गुलाब से आने लगी महक उस की
कभी वो अंजुम ओ महताब से निकल आया
तेरे बगैर किसी और को देखा नही मैंने,
सूख गया तेरा गुलाब मगर फेका नहीं मैंने।
इस रोज है पर हम यह ऐलान कर रहे हैं,
अपना दिल हम तम पर कुर्बान कर रहे हैं!
तेरी यादों में खो जाते हैं हम,
तेरी बाहों में सो जाते हैं हम।
तू हैं मेरे जीवन का सहारा,
रोज़ दिन पे तुझे देते हैं ये गुलाब की मला।
दिन में आने लगे हैं ख़्वाब मुझे
उस ने भेजा है इक गुलाब मुझे
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया
आपके होठों पर सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हें चाहे ओ सदा आपके पास रहे!
बेनकाब यूँ टहला ना करों गुलशन में तुम कभी जो देखेंगे
तुझे गुलाब ज़िन्दगी की दुआ देंगे..
फुलों जैसी लबों पर हंसी हो जीवन में
आपके कोई न बेबसी हो ले आए हम प्यारा सा गुलाब के लिए बस अब
गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो।
काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में,
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था.
लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे बनकर
महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे खुद को
कभी अकेला मत समझना हम तुझे
तेरे दिल में या तेरे ही ख्याला में मिलेंगे!
रोज रोज रोज डे आये फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये
इसी बहाने से सही तू मुझसे मिलने तो आये
अगर कुछ बच्चा है तो गुलाब के फूल बनो
क्योंकि ये फूल उसके हाथों में भी खुशबू छोड़ देता है जो
इसे मसल कर या तोड़ कर फेंक देता है!
जैसे गुलाब गुलाब के गुच्छे बगैर रह नहीं सकता
मेरा सच्चा प्यार आप हो जानेमन मैं आपके बिना रह नहीं सकता !
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बीता हुआ पल यादें दे जाता है
हर शख्स का अपना अंदाज होता है
कोई जिंदगी में प्यार तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।
अगर मेरे पास आपके बारे में सोचने के लिए
हर बार एक गुलाब होता, तो मैं जीवन भर
आपके लिए गुलाब तोड़ता रहता।
जैसा कि गुलाब होता है,
वैसे ही, गुलाब के गुच्छे बिना रहना मुमकिन नहीं है,
मेरा सच्चा प्यार तुम हो, मैं तुमसे प्यार करता हूँ
तुम्हारे बिना, मैं रह नहीं सकता।
गुलाब की पंखुड़ियां भी आज तबाह हो जाएंगी
किसी के प्यार के खातिर फना हो जाएंगी
अपने प्यार का इजहार करना है
इस बार तेरे मिलने के बाद न रही तमन्ना
अब मुझे किसी और की मेरे यार, हैप्पी रोज डे !
मेरा प्यार दो हिस्सों में बंटे हुए गुलाब की तरह है,
पत्ते मैं दूसरों को देता हूं, लेकिन गुलाब मैं तुम्हें देता हूं।
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो !!
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है !!
जो इसे मसल कर फेंक देता है !!
फूलों जैसी लबों पर हंसी हो !!
जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो !!
ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए !!
बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो !!
बड़ी नाजुक से पली हो तुम !!
तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम !!
जिससे मिलने को बेकरार है हम !!
दिल मैं आने वाली खलबली हो तुम !!
मेरी जिन्दगी गुलाब की तरह खिल जाती,
अगर ‘मोहब्बत’ के बदले ‘मोहब्बत’ मिल जाती.
गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए !!
पर वो मुरझा गया तेरे नूर के आगे !!
तू ऐसा खूबसूरत हीरा है !!
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए !!
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं !!
तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं !!
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं !!
जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं !!
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह।
लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे !!
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे !!
खुद को कभी अकेला मत समझना !!
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे !!
गुलाबों की ये मिठी मोहब्बत की बूँदें !!
हमारे दिल को छू जाती हैं
खुशियों की बंदूक की तरह !!
रोज़ डे की खुशियों के साथ !!
आपके जीवन में खुशियों की बारिश हो !!
और प्यार की खुशबू हमेशा महकती रहे !!
गुलाब जैसी हो !!
गुलाब लगती हो !!
हल्का सा जो मुस्कुरा दो !!
तो लाजवाब लगती हो !!
मैं तुम्हारे लिए प्यार का गुलाब लेकर आया हूं,
और तुमने मुझे उनके कांटों के साथ ताज पहनाया है।
ये रोज डे रोज रोज आये !!
तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये !!
लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये !!
और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये !!
बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं !!
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं !!
जरा तुम आकर तोह देखो एक बार के !!
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं !!
गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे !!
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे !!
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम !!
यही भरे है प्यार से हमारे !!
आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं !!
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ !!
आकर तेरी जुल्फों के सायें में !!
सारी दुनिया को भुला दूँ !!
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये !!
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये !!
हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए !!
और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये !!
भेजा था चुपके से हमने एक गुलाब उसे कमबख्त
खुशबू ने शहर में हंगामा मचा दिया..!
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं !!
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं !!
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं !!
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं !!
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम !!
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम !!
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन !!
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम !!
गुलाब के फूल को तोड़ा नहीं जाता
और अपनी जान को अकेला छोड़ा नहीं जाता.
आप मिलते नहीं रोज रोज !!
आपकी याद आती हैं हर रोज !!
हमने भेजा हैं रेड रोज !!
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज !!
गुलाब गुलाब होता है !!
उसे रोज ना कहो !!
दोस्त दोस्त होता है !!
उसे दुश्मन ना कहो !!
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो !!
क्यूंकि ये फूल उस के हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है !!
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है !!
दिल की किताब में गुलाब उनका था !!
रात की नींद में ख्वाब उनका था !!
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा !!
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था !!
प्यार का तोहफा कुछ इस तरह दिया उसने !!
एक गुलाब में सब कुछ कह दिया उसने !!
उसका ये हुनर हम भी आजमाएंगे !!
देकर लम्हें प्यार के हम भी इश्क जताएंगे !!
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये !!
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये !!
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए !!
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये !!
रोज उनके लिए जो मिलते नहीं रोज रोज !!
लेकिन उनके लिए जो याद आते हैं रोज रोज !!
आपके ख्वाबों की राहों में फूल खिलते रहें !!
रोज़ डे के इस खास मौके पर गुलाबों से दिल मिलते रहें !!
रोज़ डे के इस मौके पर बढ़ाई जाती है दिल की बात !!
गुलाबों के साथ कहो आपके दिल की हर चुपी हुई बात !!